रिंकू का फिर धमाका, राणा के साथ 10 छक्के लगाए लेकिन मैच हैरी ब्रूक उड़ा ले गए

Rinku Singh, रिंकू सिंह, IPL2023

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

इस मैच में वो सब कुछ था जो एक टी20 मुक़ाबले में क्रिकेट के चाहने वाले देखना चाहते हैं. आईपीएल के नए स्टार रिंकू सिंह का बल्ला गरजा, 22 छक्के लगे और कुल 433 रन बने, सीज़न का पहला शतक बना और तीन अन्य बल्लेबाज़ों ने 50 से ऊपर का स्कोर किया.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद ने 228 रनों का विशाल पहाड़ खड़ा किया जो इस सीज़न में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. उसके बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने आईपीएल के इस सीज़न का पहला शतक बनाया.

इन सबसे बढ़ कर क्रिकेट के नए चहेते बन गए रिंकू सिंह का बल्ला इस मैच में एक बार फिर चला.

जब पिच पर कप्तान नीतीश राणा के साथ रिंकू सिंह जमे हुए थे तब लग रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ कर लेगी.

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़े रन चेज़ का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम है. जिन्होंने 2020 में पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 223 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी.

लेकिन जैसा कि मैच के बाद कप्तान नीतीश राणा ने कहा कि, "(पांच छक्के वाली पारी) हर दिन करना मुश्किल होता है."

पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ आख़िरी ओवर में जीत के लिए 29 रन बनाने थे और रिंकू सिंह ने लगातार पांच गेंदों पर दनादन छक्के लगाकर जीत दिलाई थी.

Rinku Singh, रिंकू सिंह

इमेज स्रोत, ANI

रिंकू के कैप्टन क्या बोले?

रिंकू सिंह ने चार चौके, चार छक्के लगाए, अपने आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक भी जमाया. फिर भी शानदार खेल के बावजूद वो कोलकाता को जीत नहीं दिला सके. कोलकाता की टीम 205 रन बनाई और 23 रन से यह मुक़ाबला हार गई.

आख़िरी ओवर में 32 रन बनाने थे लेकिन इस बार रिंकू पिछले मैच वाला कारनामा नहीं दोहरा सके.

मैच के बाद रिंकू की एक और ज़ोरदार पारी पर कप्तान नीतीश राणा बोले, "रिंकू ने जो उस दिन पारी खेली वो हमें भी पता है कि हर दिन करना बहुत मुश्किल है लेकिन जिस तरह रिंकू ने और मैंने बैटिंग की मैं उससे ख़ुश हूं."

वे बोले, "मेरी यही योजना थी और मैंने रिंकू से कहा भी कि मैच आख़िर तक ले कर जाना है. पिछले मैच में किसे पता था कि वैसा होगा."

रिंकू सिंह के सामने अपने फ़ॉर्म को बरकरार रखने की चुनौती थी और उन्होंने बखूबी किया. पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने भी इस पारी के बाद उनकी तारीफ़ की.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

बेमिसाल रिंकू

रिंकू भले ही इस मैच में जीत नहीं दिला सके लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के अन्य किसी भी बल्लेबाज़ की तुलना में वो कहीं तेज़ खेले. वो नाबाद रहे और उन्होंने 187.09 के स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों पर 58 रन बनाए.

रिंकू ने आईपीएल की अपनी पिछली पांच पारियों में 40 (15), 4 (4), 46 (33), 48* (21) और 58* (31) के स्कोर बनाए हैं. यानी पिछली पांच पारियों में 65.33 की औसत और 188 के स्ट्राइक रेट से उनके बल्ले से 196 रन निकले हैं.

वहीं इस आईपीएल में अब तक वे 89 गेंदों पर 156 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से अभ तक कुल 13 छक्के और सात चौके निकले हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

केकेआर को रसेल, नरेन का दर्द

कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से नीतीश राणा ने भी गज़ब की बल्लेबाज़ी की और केवल 41 गेंदों पर पांच चौके, छह छक्कों की मदद से 75 रनों की कप्तानी पारी खेली.

वहीं नारायण जगदीशन ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाए. हालांकि इस आईपीएल में आंद्रे रसेल (3, 1, 0, 35) और सुनील नरेन (0, 0, 0*, 7*) जैसे बिग हिटर्स का नहीं चल पाना कोलकाता के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है.

हालांकि मैच में रसेल ने तीन अहम विकेट निकाले और नरेन भी अब तक चार मैचों में छह विकेट ले चुके हैं.

रिंकू की इस पारी पर क्रिकेट के प्रशंसक ये भी कह रहे हैं कि ये लड़का केकेआर के लिए कई मैच जीतेगा.

हैरी ब्रूक

इमेज स्रोत, Getty Images

आईपीएल 2023 का पहला शतक

अब बात करते हैं उस क्रिकेटर की जिनके फॉर्म को लेकर इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर हूटिंग हो रही थी.

18 मैचों तक इस आईपीएल ने कोई शतक नहीं देखा था लेकिन सनराइज़र हैदराबाद के हैरी ब्रुक ने वो सूनापन ख़त्म करते हुए (आईपीएल में अपना भी) पहला शतक बना दिया. उन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए.

ब्रूक का ये शतक सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए कितना स्पेशल था ये इससे समझा जा सकता है कि इस टीम की ओर से आईपीएल में अब तक उनसे पहले केवल दो बल्लेबाज़ों ने ये मुकाम हासिल किया है.

डेविड वॉर्नर ने (दो बार) जबकि जॉनी बेयरेस्टो ने एक बार शतक बनाया है.

मैच के बाद हैरी ब्रूक न केवल 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' बने बल्कि सबसे अधिक 12 चौके जड़ने के लिए 'ऑन द गो फ़ोर', 'गेम चेंजर ऑफ़ द मैच' और 'मोस्ट वैल्यूएबल ऐसेट' भी बने.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

हिट हुआ ब्रूक से पारी की शुरू कराने का फ़ैसला

मैच के बाद अपने शतक पर ब्रूक ने कहा, "ये स्पेशल इनिंग्स थी. ये मेरी बेहतरीन पारियों में से एक थी."

पारी की शुरुआत करने पर ब्रूक बोले, "कई लोग कहते हैं कि ओपनिंग करना सबसे अच्छा होता है क्योंकि केवल दो ही फ़ील्डर बाहर खड़े हो सकते हैं. आज ओपनिंग करना काफ़ी अच्छा रहा. मैं टीम की ज़रूरत के मुताबिक़ किसी भी नंबर पर बैटिंग कर सकता हूं."

ब्रूक की पारी की सराहना इंग्लैंड की टीम में उनके साथी जोफ़्रा आर्चर ने ट्वीट कर की.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

ब्रूक इतने महंगे क्यों बिके?

आईपीएल में इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को सनराइज़र्स हैदराबाद ने बीते दिसंबर में हुए मिनी ऑक्शन में 13.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. इस सीज़न के शुरुआती दो मैचों में उनके बल्ले से केवल 13 और 3 के स्कोर ही निकले थे. लेकिन नाबाद शतक की इस पारी ने दिखा दिया कि आख़िर सनराइजर्स ने उन पर इतना बड़ा दांव क्यों लगाया.

मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान ब्रूक से जब उन पर लगे रुपयों से बने दबाव और सोशल मीडिया पर हो रही हूटिंग को लेकर सवाल किया तो वे बोले, "सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी लिखते हैं जिससे आप बुरा महसूस करते हैं लेकिन मैं आज उन सभी चीज़ों की परवाह किए बग़ैर आज मैदान में था और ये बढ़िया रहा. कुछ दिन पहले ये बुरा लिख रहे थे लेकिन आज वो 'वेल डन' लिख रहे हैं."

हैरी ब्रूक

इमेज स्रोत, ANI

स्पिन खेलने में सहज नहीं थे ब्रूक

ब्रुक की बैटिंग के कायल इरफ़ान पठान भी रहे. उन्होंने मैच के बाद कहा, "पुल, कट, लैप शॉट हो या स्ट्रेट ड्राइव. हैरी ब्रूक की बल्लेबाज़ी में सब कुछ है."

उन्होंने ट्वीट भी किया कि ब्रूक आईपीएल के स्टार होंगे.

भारतीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को मिस्टर 360 कहा जाता है. उनमें मैदान के किसी भी कोने में गेंद मारने की क्षमता है और वे कहीं भी जम कर बरसते हैं.

ब्रूक ने ठीक वैसी ही बल्लेबाज़ी की लेकिन साथ ही ये भी दिखाया कि उनके पास क्रिकेट के सभी शॉट्स मौजूद हैं. मैच में ब्रूक अपनी कलाइयों के दम पर पावर हिंटिंग करते दिखे.

हालांकि मैच में स्पिन पर ब्रूक उतने संतुलित नहीं दिख रहे थे. उस दौरान कप्तान एडन मार्करम ने स्पिनर्स को खेलने की ज़िम्मेदारी बखूबी संभाली.

मार्करम ने केवल 26 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने नाइट राइडर्स की स्पिन तिकड़ी सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा की 22 गेंदों पर 42 रन बनाए.

जबकि जिस ब्रूक ने 55 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए वे स्पिनर्स की 19 गेंदों पर केवल 20 रन बना सके.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

कोलकाता को गेंदबाज़ों ने निराश किया

कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज़ इस मैच में काफी महंगे साबित हुए. लॉकी फ़र्ग्यूसन ने दो ओवर में 18.50 की इकोनॉमी से 37 रन दिए तो शार्दुल ठाकुर ने केवल पांच गेंदों पर 14 रन खर्चे. उमेश यादव भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने 3 ओवर में 42 रन दिए. वहीं स्पिन तिकड़ी सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा ने भी कुल मिलाकर 12 ओवरों में 107 रन दिए.

मैच के बाद भारतीय टीम के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स की स्पिन गेंदबाज़ी पर कहा कि वो, "विकेटों के बीच में गेंद डालने में कामयाब नहीं रहे, जो इस मैच में नाइटराइडर्स के गेंदबाज़ों की बड़ी चूक रही."

वहीं नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश ने कहा कि योजनाओं के अनुसार गेंदबाज़ी नहीं हुई.

वे बोले, "जो योजनाएं थीं उसके मुताबिक़ गेंदबाज़ी नहीं हुई. विकेट कैसी भी हो, 230 के आसपास स्कोर बहुत ज़्यादा है. हम थोड़ी बेहतर गेंदबाज़ी कर सकते थे."

जहां स्पिन गेंदबाज़ों का सटीक गेंदबाज़ी न कर पाना कोलकाता के लिए सिरदर्द बना वहीं उसके जहां जाने माने विदेशी क्रिकेटर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के बल्ले से लगातार रन नहीं बनना भी चिंताजनक है.

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

कैचेज़ विन मैचेज़

क्रिकेट में 'कैचेज़ विन मैचेज़' एक पारंपरिक मुहावरा है. वैसे तो यह ख़ास तौर पर यह तब इस्तेमाल किया जाता है जब मैच के दौरान एक बेहतरीन कैच बाज़ी पलट सकता है.

मैच में जहां बल्ले से सनराइज़र्स हैदराबाद ने धमाल मचाया और गेंदबाज़ भी खूब चले वहीं फ़ील्ड में इस टीम का ये अच्छा दिन नहीं था. पांच कैच छूटे लेकिन ये टीम पर भारी नहीं पड़े. आगे उन्हें इस पर ज़्यादा ध्यान देना होगा.

दूसरी तरफ़ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कैच छोड़ना भारी पड़ गया.

कप्तान नीतीश राणा ने मैच का 10वां ओवर सुयश शर्मा को दिया.

इस ओवर की दूसरी गेंद पर ही सुयश शर्मा के पास हैरी ब्रूक को आउट करने का मौक़ा था लेकिन अपनी ही गेंद पर वो कैच नहीं पकड़ सके. तब ब्रूक केवल 45 रन बना कर खेल रहे थे. इसके बाद ब्रूक ने नाबाद शतक बनाया और दोनों टीमों के बीच सबसे बड़ा अंतर साबित हुए.

वहीं सुयश की गेंद पर ही 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक वर्मा के कैच को शार्दुल ठाकुर ने भी टपका दिया. तब अभिषेक केवल एक रन बनाए थे. इसके बाद अभिषेक ने 17 गेंदों पर 32 रन बना कर आउट हुए.

तो ये दो कैच छोड़ना कोलकाता के लिए बहुत महंगा साबित हुआ.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)