CSKvsRR: धोनी के बल्ले से रोमांचक आख़िरी ओवर में छक्के भी लगे, फिर 200वें मैच में क्यों हार गए कैप्टन कूल?

धोनी, जडेजा

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

मैच के आख़िरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 19 रन बनाने थे.

यह ओवर डालने संदीप शर्मा आए. उन्होंने शुरुआत दो वाइड से की. पहली गेंद पर धोनी कोई रन नहीं बना सके. दूसरी गेंद पर धोनी ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद अगली गेंद पर धोनी ने फिर छक्का लगाया. अगली दो गेंदों पर केवल एक रन बने. आख़िरी गेंद पर पांच रन बनाने थे. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 3 रन से मैच हार गई.

मैच के बाद संदीप शर्मा ने ट्वीट किया, "200 आईपीएल मैचों के लिए धोनी पाजी को बधाई हो. उनके साथ मैदान साझा करना और गेंदबाज़ी करना सम्मान की बात है."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने आठ विकेट पर 175 रन बनाए. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने छह विकेट पर 172 रन बनाए और अर्से बाद चेपक के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार गई.

टॉस जीतने से लेकर एक तिहाई मैच पर धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की पकड़ मजबूत थी. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने जिस चतुराई से अपने गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया उसने चेन्नई के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया और वो एक-एक कर पवेलियन लौटते गए.

संजू सैमसन ने अपनी कप्तानी की चतुराई 10वें ओवर से 17वें ओवर के बीच दिखाई. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद हरभजन सिंह जैसे पूर्व क्रिकेटर ने यह भी सवाल उठाया कि धोनी जबकि फ़ॉर्म में चल रहे हैं, क्या उन्हें बल्लेबाज़ी क्रम में और ऊपर नहीं आना चाहिए था?

संदीप शर्मा, जॉस बटलर

इमेज स्रोत, IPL/BCCI

इमेज कैप्शन, आख़िरी ओवर करने वाले गेंदबाज़ संदीप शर्मा और मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले जॉस बटलर

आठ ओवरों में पलट दी बाज़ी

चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 ओवरों तक एक विकेट पर 76 रन बना लिए थे. पिच पर डेवन कॉनवे 35 रन और अजिंक्य रहाणे 30 रनों के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर डटे थे.

यहां राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बहुत चतुराई से अपने गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया.

10वां ओवर उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को दिया. अश्विन ने इस ओवर में केवल चार रन देकर रहाणे का विकेट चटका दिया.

11वें ओवर में कुलदीप सेन ने केवल छह रन बनने दिए.

12वें ओवर में अश्विन ने शिवम दुबे को चलता किया और केवल 7 रन खर्चे.

13वें ओवर में संजू ने अश्विन के छोर से गेंद युजवेंद्र को थमाई. इस ओवर में केवल पांच रन ही बने.

14वें ओवर में गेंद एडम जैम्पा के हाथों में दी गई और उन्होंने ने मोइन अली का विकेट ले लिया. इस ओवर में केवल 5 रन बने.

15वें ओवर में चहल ने पहले रायुडू और फ़िर कॉनवे का विकेट झटक लिया.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

अब पिच पर एक ओर धोनी तो दूसरी तरफ़ जडेजा थे.

16वां ओवर डालने अश्विन आए. इन दो बल्लेबाज़ों की मौजूदगी के बावजूद उन्होंने केवल चार रन ही बनने दिए.

वहीं 17वें ओवर में चहल ने केवल पांच रन बनने दिए.

यानी 10वें से 17वें ओवर के इन आठ ओवरों की 48 गेंदों पर चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम के पांच बल्लेबाज़ आउट हुए और केवल 47 रन बने.

9वें ओवर की समाप्ति पर जो जवाबी नेट रन रेट 9.09 का था वो ओवर दर ओवर बढ़ते हुए 18वें ओवर की शुरुआत में 18.00 पर पहुंच गया.

जडेजा

इमेज स्रोत, @ChennaiIPL

धोनी, जडेजा ने अंतिम तीन ओवरों में बनाए 51 रन

इसके बावजूद महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के मुहाने तक ले गए.

18वें ओवर में धोनी के बल्ले से चौका, छक्का निकला और 14 रन बने.

19वें ओवर में जडेजा ने दो छक्के, एक चौका लगाया और 19 रन जुटा लिए.

20वें ओवर में धोनी ने दो लगातार गेंदों पर छक्के लगाए और जीतने के लिए अंतिम तीन गेंदों पर सात रन बनाने रह गए तो दोनों बल्लेबाज़ केवल तीन रन ही जुटा सके.

दोनों बल्लेबाज़ों ने अंतिम तीन ओवरों में 17 रन की औसत से 51 रन बनाए और एक रोमांच से भरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम केवल तीन रन से हार गई.

मैच के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, "चार दिनों में चार हैरतअंगेज़ मैच. धोनी ने अनहोनी बना ही दिया था, लेकिन संदीप शर्मा ने अंतिम तीन गेंदें शानदार कीं. आईपीएल अपने पूरे शबाब पर है."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

धोनी

इमेज स्रोत, @rajasthanroyals

मैच के बाद क्या बोले धोनी?

मैच के बाद धोनी ने बीच के ओवरों में रन न बना पाने को इस हार की वजह बताया.

वे बोले, ''इस पिच पर स्पिनर्स के लिए बहुत कुछ नहीं था, लेकिन बीच के ओवरों में बहुत सारे डॉट बॉल हुए. अगर पिच पर गेंद घूम रही हो या रुक कर आ रही हो तब तो इसे सही ठहराया जा सकता है, लेकिन यहां वैसा नहीं था.''

धोनी ने कहा, "हम (जडेजा और धोनी) अंतिम बल्लेबाज़ी जोड़ी थे. नेट रन रेट और बचे हुए कई ओवर्स को देखते हुए आप बड़े शॉट्स नहीं लगा सकते हैं."

धोनी और जडेजा के रहते हुए 16वें और 17वें ओवरों में केवल 9 रन बने.

उन्होंने गेंदबाज़ी की सराहना की, लेकिन बल्लेबाज़ों के बारे में बोले, "शुरुआती ओवरों में बहुत ओस आ गई थी और कुछ ओवरों के बाद पिच कहीं आसान हो गई थी. हमें बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था."

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

संदीप सिंह का आख़िरी ओवर

मैच का आखिरी ओवर संदीप शर्मा ने किया और शुरुआती दो वाइड गेंद देने के बाद धोनी ने दो लगातार छक्के भी लगा दिए थे. इसके बावजूद उन्होंने संयम बरकरार रखते हुए अंतिम तीन गेंदों पर केवल तीन रन ही बनने दिए.

मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने कहा, 'संदीप को कोई सुझाव नहीं दिया गया था, लेकिन उन्होंने ख़ुद में यकीन रखा. संदीप का विश्वास गज़ब का था.'

आख़िरी ओवर को लेकर इरफ़ान पठान ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "एक बात तो तय है कि जब धोनी आख़िरी ओवर में बैटिंग कर रहे हों और उनकी टीम को 20 रन चाहिए तो दबाव में गेंदबाज़ हैं, धोनी नहीं."

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

वहीं मशहूर कमेंटेटर हर्ष भोगले ने लिखा, "संदीप शर्मा की शानदार तीन गेंदें. अंतिम छह में चार गेंदें सही डालीं."

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

धोनी, dhoni

इमेज स्रोत, IPL/BCCI

धोनी पर क्या बोले संजू सैमसन?

मैच के बाद प्रेज़ेंटेशन के दौरान संजू सैमसन ने अपने खिलाड़ियों को इस जीत के लिए बधाई दी और 15 सालों बाद चेन्नई के चेपक मैदान पर मिली इस जीत पर राहत की सांस ली.

उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा, जब तक पिच पर ये (धोनी) खड़े हैं आप राहत की सांस नहीं ले सकते. मैंने कई योजनाएं बनाईं, डेटा टीम के साथ बैठा. कई बातें हुईं, लेकिन जब धोनी सामने हों तो कुछ काम नहीं करता."

वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया, "जब एमएसडी बैटिंग कर रहे थे तब डिजिटल (जियो सिनेमा) पर 2.2 करोड़ दर्शक मैच देख रहे थे. क्या हम 17 तारीख़ को #RCBvCSK के मैच में 2.5 करोड़ से अधिक की उम्मीद कर रहे हैं?"

जियो सिनेमा ने कुछ ही देर पहले ये ट्वीट किया था, "एक पल के लिए 2 करोड़ लोगों की सांसें थम गई थीं. पुरानी यादें ताज़ा हो गईं. एक जानी मानी उम्मीद जाग गई थी. यह पहले की तरह ख़त्म तो नहीं हुआ, लेकिन एक पल 2 करोड़ लोगों के लिए समय रुक गया. एक पल. एक एमएस धोनी."

ipl, dhoni, cskvsrr

2020 से राजस्थान रॉयल्स का दबदबा

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 27 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से 15 मैच में चेन्नई की जीत हुई है जबकि 12 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं.

हालांकि 2020 से दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले छह मुक़ाबलों में पलड़ा राजस्थान रॉयल्स का भारी रहा है जिसने 5 मैच अपने नाम किए हैं.

इतना ही नहीं बुधवार को चेपक पर राजस्थान को मिली जीत इस मायने में भी बहुत अहम थी कि यहां उसे 15 साल बाद जीत मिली है.

इसका ज़िक्र ख़ुद संजू सैमसन ने मैच के बाद प्रेज़ेंटेशन के दौरान किया. उन्होंने कहा, "हम जब भी यहां आए हैं जीत कर नहीं गए. तो हमें आज ये जीत चाहिए थी."

बता दें कि यह संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की चेपक पर पहली जीत है.

धोनी, dhoni

इमेज स्रोत, @ChennaiIPL

धोनी ने 200वीं बार की चेन्नई की कप्तानी

महेंद्र सिंह धोनी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में यह 200वां मैच था. हालांकि मैच के बाद प्रेज़ेंटेशन के समय उन्होंने कहा कि पहले उन्हें नहीं पता था कि यह सीएसके की कप्तानी का उनका 200वां मैच था.

अब तक धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 120 मुक़ाबलों में जीत मिली है जबकि 79 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

धोनी की ही कप्तानी में चेन्नई की टीम ने अब तक 4 बार आईपीएल का ख़िताब जीता है जबकि 9 बार फ़ाइनल तक का सफ़र भी तय किया है.

छोड़िए X पोस्ट, 7
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 7

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स

पहला मुक़ाबला सनराजर्स हैदराबाद से 72 रन से जीते.

दूसरा मैच पंजाब किंग्स से 5 रन से हारे.

तीसरा मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स से 57 रन से जीते.

चौथा मैच चेन्नई सुपर किंग्स से 3 रन से जीते.

छोड़िए X पोस्ट, 8
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 8

आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स

पहला मुक़ाबला गुजरात टाइटंस से 5 विकेट से हारे.

दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से 12 रन से जीते.

तीसरा मुक़ाबला मुंबई इंडियंस से 7 विकेट से जीते.

चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स से 3 रन से हारे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)