आईपीएलः केकेआर की जीत के छह महारथी, लेकिन ये 'ठाकुर' पड़ा सब पर भारी

इमेज स्रोत, ANI
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता

कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- कोलकाता नाइट राइडर्स की आधी टीम 89 रन बनाने तक पवेलियन लौट चुकी थी.
- तब सलामी बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ दूसरे छोर पर टिके रहे और 57 रनों की पारी खेली.
- फिर रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई.
- रिंकू सिंह ने 46 रन तो शार्दुल ठाकुर ने 68 रन बनाए.
- शार्दुल ने इस सीज़न के सबसे तेज़ अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की.
- कोलकाता ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया.
- गुरबाज़, शार्दुल और रिंकू के अलावा अन्य बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
- गेंदबाज़ी करने उतरी केकेआर की ओर से सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा ने 9 विकेट लिए.
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम 123 रन बना कर आउट हो गई और यह मैच 81 रनों के बड़े अंतर से हार गई

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
"मुझे भी नहीं पता कि ये पारी मैंने कैसे खेली. स्कोरकार्ड देख कर कोई भी कह सकता था कि हम संघर्ष कर रहे थे. वहां मैंने ख़ुद को बैक किया, पूरी कोशिश की और आज उसमें सफलता मिली. छक्के मारने के लिए स्किल होना ज़रूरी है और हम नेट्स में इस पर प्रैक्टिस करते हैं. क्रिकेट स्टाफ़ थ्रोडाउन करते हैं. मैं थ्रोडाउन पर रेंज हिटिंग की प्रैक्टिस करता हूं."
मैच के बाद ये बोलने से पहले कोलकाता की इस पहली जीत में शार्दुल केवल 20 गेंदों पर अर्धशतक बना चुके थे.
यह पहला मौक़ा है जब शार्दुल ने आईपीएल में खेले गए अपने 76 मैचों के दौरान 20 से अधिक गेंदों का सामना किया.
शार्दुल ने 29 गेंदों पर 68 रन बनाए. यह आईपीएल में उनकी पहली हाफ़ सेंचुरी भी है.
इस मैच में शार्दुल के साथ ही पांच अन्य क्रिकटरों ने अपनी छाप छोड़ी. लेकिन शार्दुल की पारी सब पर भारी साबित हुई और वे मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर के साथ ही 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' भी चुने गए.
मैच के बाद शार्दुल ने अपनी तूफ़ानी पारी का क्रेडिट नेट प्रैक्टिस के थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट को दिया.
पढ़ें मैच रिपोर्ट:- आईपीएल में KKR की बड़ी जीत, RCB को 81 रन से हराया
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
क्या करते हैं थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट?
आज की क्रिकेट में हर एक टीम के पास थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट होते हैं जो नेट्स पर बल्लेबाज़ों को अधिक से अधिक बैटिंग प्रैक्टिस कराते हैं.
बल्लेबाज़ों को कवर ड्राइव, ड्राइव या शॉर्ट बॉल किसी भी तरह की बैटिंग प्रैक्टिस करनी हो तो ये थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट उसे नेट्स में उसी लेंथ पर गेंद डालते हैं.
कुछ महीने पहले फ़ॉर्म में वापसी के बाद विराट कोहली ने भी इन्हीं थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट को अपनी कामयाबी का क्रेडिट दिया था.
गुरुवार की रात विराट कोहली मैच के बाद शार्दुल ठाकुर से बात करते और उन्हें बधाई देते दिखे.
शार्दुल ने बताया कि विराट कोहली ने उन्हें कहा कि "जब इंडिया के लिए खेलना तो वहां भी ऐसे ही खेलना."
शार्दुल के साथ रिंकू सिंह ने भी 33 गेंदों पर 46 रन की बेहतरीन पारी खेली.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
क्या बोले फ़ैन्स?
मैच के दौरान और बाद में इन दोनों बल्लेबाज़ों के मुरीद कई दिखे.
कप्तान नीतीश राणा बोले शार्दुल के बारे में जितना कहा जाए वो कम ही है. तो कोच चंद्रकांत पंडित ने शार्दुल और रिंकू के काउंटर अटैक की तारीफ़ की.
पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने भी शार्दुल की पारी की सराहना की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
शार्दुल की आक्रामक पारी के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के ट्विटर हैंडल ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा "लॉर्ड शार्दुल ठाकुर" तो यह ट्रेंड करने लगा.
इस पर एक प्रशंसक ने लिखा, दिल ख़ुश कर दिया आज फ़ैन्स का. तो केकेआर ने जवाब में ये मीम शेयर किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
बीजेपी के लोकसभा सांसद पीसी मोहन ने शार्दुल की एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "2018 में शार्दुल ठाकुर एमिरेट्स की फ़्लाइट से टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ़्रीका से लौटे थे. उसके तुरंत बाद वे अंधेरी रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से पालघर के लिए लोकल ट्रेन लिया, ये वो डेली रूटीन है जिसका उन्होंने अपने जीवन के अधिकांश समय पालन किया है."
एक यूज़र ने लिखा, "मैच में तैयारी तो आंद्रे रसेल से निपटने की थी, लेकिन सिलेबस में शार्दुल ठाकुर निकले."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
अफ़ग़ान गुरबाज़ का कमाल
मैच में शार्दुल और रिंकू ने जो कमाल किया उससे पहले रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने केकेआर की टीम के स्कोर को 89 रन तक पहुंचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई.
जब एक छोर से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे तो अफ़ग़ानिस्तान के इस बल्लेबाज़ ने अपना सिरा ज़ोर से थाम लिया और तेज़ी से रन भी बटोरते रहे.
इस दौरान उन्होंने आईपीएल के इतिहास में भी अपना नाम दर्ज करा दिया.
गुरबाज़ ने 44 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली और आईपीएल के इतिहास में अर्धशतक बनाने वाले पहले अफ़ग़ान क्रिकेटर बने.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7

आईपीएल रिकॉर्ड बुक
- चार साल के बाद ईडन गार्डेन्स के मैदान पर आईपीएल का मैच खेला गया.
- शार्दुल ठाकुर का आईपीएल में पहला अर्धशतक.
- अपने 100वें आईपीएल मैच में शून्य पर आउट हुए आंद्रे रसेल.
- सुनील नरेन ने आईपीएल में चौथी बार लिया विराट कोहली का विकेट.
- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (44 गेंद पर 57 रन) आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले अफ़ग़ानिस्तान के पहले क्रिकेटर बने.
- आईपीएल 2023 में अब तक 9 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से छह मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम जीती है.

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
ईडन में दूसरी सबसे बड़ी जीत
ईडन गार्डेन्स पर आईपीएल चार साल बाद लौटा और कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैदान पर अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत (81 रन से) हासिल की.
मज़ेदार ये है कि घरेलू पिच पर कोलकाता की सबसे बड़ी जीत भी आरसीबी के ख़िलाफ़ 2017 में हुई थी. तब केकेआर 82 रन से जीता था.
उस मैच में कोलकाता ने बैंगलोर को आईपीएल में उनके न्यूनतम स्कोर 49 रन पर ऑल आउट किया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
बड़ा टर्निंग पॉइंट
205 रनों के लक्ष्य के आगे विराट कोहली और फ़ाफ़ डुप्लेसी के बल्ले से रन बरसने लगे.
4.4 ओवर में 44 रन बन चुके थे, तो एक बार लगा कि बैंगलोर की टीम पहले मैच की तरह ही यहां भी जीत की ओर तेज़ी से बढ़ रही है.
तभी सुनील नरेन ने वो गेंद डाली जो विराट कोहली के बैट और पैड के बीच से होते हुए सीधे स्टंप्स पर जा लगी.
अगला ओवर डालने वरुण चक्रवर्ती आए और उनकी गेंद डुप्लेसी के बैट का अंदरुनी किनारा लेते हुए स्टंप्स से जा टकराई तो पूरा स्टेडियम गूंज उठा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
इसके बाद तो आरसीबी के विकेट पतझड़ की तरह गिरने लगे.
44 रन पर बिना किसी नुक़सान वाला स्कोर जब 86 पर आठ विकेट तक पहुंच गया तो इसमें वरुण चक्रवर्ती की अहम भूमिका रही.
जाने माने क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले ने ट्वीट किया, "वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाज़ी में सनसनाहट को देख कर ख़ुशी हुई. वो एक अलग गेंदबाज़ हैं."
वहीं सुनील नरेन के बारे में तो उन्होंने लिखा कि "मैं शर्त लगा सकता हूं कि सुनील नरेन 2047 में भी केकेआर के लिए गेंदबाज़ी कर रहे होंगे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 11
इम्पैक्ट प्लेयर सुयश बने मिस्ट्री स्पिनर
ऐसे समय में जब एक ओर सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती अपनी स्पिन गेंदों पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज़ों को नचा रहे थे तब तीसरे स्पिनर के रूप में डेब्यू कर रहे सुयश शर्मा को गेंद थमाई गई.
सुयश वो मिस्ट्री स्पिनर हैं जिन पर खिलाड़ियों के ऑक्शन के समय कोलकाता ने दांव लगाया था.
इनके बारे में ख़ुद कप्तान नीतीश राणा भी कहते हैं कि वो उन्हें पहले से नहीं जानते थे.
मैच के बाद सुयश के बारे में नीतीश राणा ने कहा, "वो एक अलग कैरेक्टर हैं. वैसे तो वो दिल्ली से हैं, लेकिन हम यहीं कैंप में मिले."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 12
सुयश 19 साल के हैं और लेग ब्रेक गेंदबाज़ी करते हैं.
बड़े मैच में पहली बार खेल रहे सुयश ने अपनी गेंदों पर बैंगलोर के बल्लेबाज़ों को न केवल परेशान किया बल्कि विकेटें भी चटकाईं.
सुयश शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में वेंकटेश अय्यर की जगह टीम में शामिल किया गया.
सुयश ने तीन विकेट लिए और मैच में अपना इम्पैक्ट बख़ूबी छोड़ा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 13
81 रनों के अंतर से मिली इस पहली जीत की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स पॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर जा पहुंची है. कोलकाता का नेट रन रेट 2.056 है जो आईपीएल की 10 टीमों में सबसे बेहतर है.
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अब तक एक मैच जीता है, लेकिन इस बड़ी हार के बाद उसका नेट रन रेट -1.256 हो गया है और वो सातवें पायदान पर खिसक गई है.
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















