आईपीएल में कांटे की टक्कर और 22 साल के दो युवा विकेट कीपरों का 'इम्पैक्ट'

इमेज स्रोत, ANI
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
31 मार्च को शुरू हुए आईपीएल 2023 का यह सबसे रोमांचक मैच था.
इस बेहद क़रीबी मुक़ाबले का फ़ैसला आख़िरी ओवर में हुआ और जीत का अंतर केवल पाँच रन रहा.
पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 197 रन बनाए तो जवाब में राजस्थान की टीम 192 रन बनाने में कामयाब रही.
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ शुरू से लेकर अंत तक क़रीब 10 रन के औसत से खेलते रहे तो संजू सैमसन की टीम ने भी अपने दूसरे घरेलू मैदान (गुवाहाटी) पर लक्ष्य का पीछा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में वैसे तो 389 रन बने लेकिन बरसते रन के बीच सैम करेन को आख़िरी ओवर में 16 रन नहीं बनने देना था और वह इसमें कामयाब रहे.
इस ओवर में केवल 10 रन देते हुए उन्होंने मैच पंजाब किंग्स के पक्ष में मोड़ दिया.

इमेज स्रोत, ANI

आईपीएल मैच 8: पंजाब किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स
- राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पंजाब किंग्स को बल्लेबाज़ी दी
- पंजाब किंग्सः 20 ओवरों में 197/4
- राजस्थान रॉयल्स: 20 ओवरों में 192/7
- पंजाब किंग्स की पाँच रन से जीत
- राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ आईपीएल में 11वीं जीत

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच बहुत टक्कर का होता है. 2021 से यह दोनों टीमों के बीच लगातार चौथा ऐसा मैच है, जिसमें आख़िरी ओवर में फ़ैसला हुआ.
दोनों टीमों के बीच मुक़ाबले में कितनी कांटे की टक्कर होती है, ये आख़िरी चार मैचों में से तीन में 4 रन, 2 रन और पाँच रन से हुए फ़ैसले बताते हैं.
इस मुक़ाबले में जॉस बटलर, संजू सैमसन, रियान पराग और देवदत्त पडिक्कल के विकेट लेकर राजस्थान रॉयल्स की क़मर तोड़ने वाले नेथन एलिस प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए.
लेकिन जिन दो युवा खिलाड़ियों ने इस मैच पर अपनी अमिट छाप छोड़ी वो हैं, पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह और राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इम्पैक्ट प्लेयर ध्रुव जुरेल
सबसे पहले बात ध्रुव जुरेल की जो बतौर इम्पैक्ट प्लेयर युजवेंद्र चहल की जगह राजस्थान की टीम में बल्लेबाज़ी करने उतरे.
राजस्थान का छठा विकेट पडिक्कल के रूप में आउट होने पर ध्रुव जुरेल पिच पर आए. तब टीम को जीत के लिए 30 गेदों पर 74 रन चाहिए थे.
हेटमायर एक छोर से आतिशी बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो ध्रुव जुरेल ने भी अपने विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ी की शुरुआत मैच के सबसे कामयाब गेंदबाज़ नेथन एलिस की गेंद पर छक्का जड़ने के साथ की.
मैच के 18वें ओवर में हेटमायर के साथ उन्होंने 19 रन जोड़े. वहीं 19वां ओवर डालने आए अर्शदीप सिंह की पहली (यॉर्कर) गेंद पर कोई रन नहीं बनाए लेकिन अगली तीन गेंदों पर 4, 6 और 4 रन बना डाले.
अंतिम ओवरों में हेटमायर के साथ ध्रुव की बल्लेबाज़ी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को जीत की उम्मीद जग गई थी.
उत्तर प्रदेश के 22 वर्षीय ध्रुव जुरेल विकेट कीपर बल्लेबाज़ हैं. वे उत्तर प्रदेश के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं तो पारी की शुरुआत भी कर चुके हैं.
ध्रुव ने बीते वर्ष ही विदर्भ के ख़िलाफ़ 64 रनों की पारी के साथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत की है.
ये भी पढ़ें: धोनी के छक्कों पर क्यों ट्रेंड करने लगे गौतम गंभीर?
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
प्रभसिमरन का इम्पैक्ट और भी बड़ा
अब बात करते हैं उस विकेट कीपर बल्लेबाज़ की जिन्होंने पहली गेंद से ही इस मैच पर अपना प्रभाव छोड़ा.
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली तो उनके साथ पारी की शुरुआत करने वाले प्रभसिमरन सिंह ने वो बल्लेबाज़ी की जिसकी चर्चा आगे भी जारी रहेगी.
उन्होंने पहले ओवर में ही ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चौका जड़ कर अपना इरादा जता दिया. न केवल बोल्ट बल्कि के आसिफ़ और रविचंद्रन अश्विन की गेंदों का स्वागत भी उन्होंने बाउंड्री से किया.
पंजाब किंग्स के शुरुआती 50 में से 34 रन प्रभसिमरन के बल्ले से निकले तो अपना अर्धशतक उन्होंने 28 गेंदों पर पूरा किया.
राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ भी मैच में प्रभसिमरन जब एक छोर से रन बना रहे थे तो दूसरे छोर पर शिखर धवन संयम से खेल रहे थे.
दोनों बल्लेबाज़ों के बीच पहले विकेट की 90 रनों की साझेदारी में प्रभसिमरन ने 60 रन बनाए तो धवन ने 26 रन.
जिस तरह प्रभसिमरन ने ट्रेंट बोल्ट को उनके दूसरे स्पेल की पहली गेंद पर भी छक्का जड़ा उसे देखते हुए इरफ़ान पठान ने बिल्कुल ठीक कहा कि प्रभसिमरन ने निडर बल्लेबाज़ी की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
प्रभसिमरन जब तक पिच पर थे तब शिखर धवन 100 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे लेकिन उनके आउट होने के बाद उन्होंने गियर बदला और स्ट्राइक रेट डेढ़ सौ से ऊपर जा पहुंचा.
प्रभसिमरन जब तक क्रीज़ पर थे तब तक ये लग रहा था कि पंजाब किंग्स की टीम 200 से ऊपर का स्कोर खड़ा करेगी. उनके बल्ले से 137 के स्ट्राइक रेट से रन निकले.
प्रभसिमरन ने पहले मैच में भी 191 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी.
कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ उन्होंने 12 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 23 रन बनाए थे. उस मैच में पंजाब का पहला विकेट 23 रन पर गिरा था और तब दूसरी छोर से शिखर धवन ने एक भी गेंद का सामना नहीं किया था.
उस मैच के बात सचिन तेंदुलकर ने भी प्रभसिमरन की तारीफ़ की थी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
प्रभसिमरन बीते वर्ष फ़रवरी में अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला. अपने पहले रणजी मैच में ही उन्होंने शतक (123 रन) बना डाला. वहीं दिसंबर 2022 में ही उन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी मुक़ाबले में 202 रनों की पारी खेली थी.
इस साल जनवरी-फ़रवरी में सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ रणजी मैच में उन्होंने 126 रनों की पारी खेली. हालांकि डेब्यू मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी (टी20) मैच में वे शून्य पर आउट हो गए थे.
प्रभसिमरन और ध्रुव दोनों ही अब तक केवल घरेलू क्रिकेट ही खेले हैं लेकिन जिस अंदाज़ में उन्होंने इस मैच में बल्लेबाज़ी की और आगे मौक़े को भुनाने में कामयाब रहे तो उनके सीनियर टीम में जगह बनाने के दिन दूर नहीं रह जाएंगे.
वैसे तो यह कहना तो जल्दबाज़ी होगी लेकिन भविष्य में इन दो विकेट कीपरों का अच्छा प्रदर्शन कई बड़े नाम के लिए ख़तरा पैदा कर सकता है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
प्लेयर ऑफ़ द मैच
प्लेयर ऑफ़ द मैच नेथन एलिस भी ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी हैं और बमुश्किल डेढ़ साल से ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच टी20 मैचों में उनके 15 विकेट हैं. टी20 में स्ट्राइक रेट आठ का है तो औसत 8.53 और इकोनॉमी 6.40 है.
मैच के बाद उन्होंने कहा, यह उन कुछ मैच में से है, जब आप उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं करते फिर भी कामयाबी मिलती है.
यह बात तब सही भी लगती है, जब देखें कि चार वनडे मैचों में उनकी झोली में इमाम-उल-हक़, बाबर आज़म, फ़ख़र ज़मां, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे क्रिकेटर्स के विकेट हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















