आईपीएलः पंजाब 5 रन से जीता, अंतिम ओवरों में हेटमायर और जुरेल ने रोमांचक बनाया मुक़ाबला

इमेज स्रोत, ANI
आईपीएल 2023 में अब तक के सबसे रोमांचक मैच को पंजाब किंग्स ने 5 रन से जीत लिया. पंजाब ने 20 ओवरों में 197 रन बनाए, जवाब में राजस्थान की टीम 192 रन बना सकी.
एक वक़्त राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए अंतिम तीन ओवरों में 53 रनों की ज़रूरत थी. यहां से शिमरॉन हेटमायर और इम्पैक्ट प्लेयर ध्रुव जुरेल ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की और टीम को जीत के मुहाने तक ले गए.
मैच के 48वें और 49वें ओवर में शिमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरेल ने 37 रन जोड़ दिए.
इसके बाद आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे लेकिन सैम करन ने अपने ओवर में इन दोनों बल्लेबाज़ों को हाथ नहीं खोलने दिए.
आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा रन चुराने की कोशिश में शिमरॉन हेटमायर रन आउट हो गए. उन्होंने 18 गेंदों पर 36 रन बनाए.
अंतिम तीन गेंदों पर 12 रन बनाने थे लेकिन चौथी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स को एक बाइ रन मिला.
पांचवीं गेंद पर जेसन होल्डर केवल एक रन बना सके.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
आखिरी गेंद पर जीत के लिए 10 रन बनाने थे और जुरेल ने चौका लगाया. इसके साथ ही पंजाब ने यह मुक़ाबला पांच रन से जीत लिया.
ध्रुव जुरेल जो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए थे उन्होंने 15 गेंदों पर 32 रन बनाए और मैच पर अपना इम्पैक्ट बखूबी छोड़ा.

इमेज स्रोत, ANI
पावर प्ले में ही तीन बल्लेबाज़ आउट
इससे पहले पंजाब किंग्स के 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाज़ी की शुरुआत करने के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ रविचंद्रन अश्विन को भेजा.
यशस्वी 11 रन बनाकर आउट हो गए तो अश्विन अपना खाता भी नहीं खोल सके. दोनों विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए.
हालांकि इसके बाद पिच पर आए कप्तान संजू सैमसन ने अर्शदीप की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की तो इसी ओवर में जॉस बटलर ने भी उन्हें छक्का जड़ा.
पांचवे और छठे ओवरों के दरम्यान संजू सैमसन का बल्ला अच्छा चला और राजस्थान ने 9.50 की औसत से रन बनाना जारी रखा.
तब शिखर धवन ने नेथन एलिस को गेंद थमाई और उन्होंने जॉस बटलर को कॉट ऐंड बोल्ड कर दिया.
एलिस यहीं नहीं थमे, उन्होंने संजू सैमसन को भी आउट किया और फिर खतरनाक बन रहे रियान पराग का विकेट भी लिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
कप्तान संजू सैमसन ने 25 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली, तो असम के ही रहने वाले रियान पराग ने 12 गेंदों पर 20 रन बनाए.
इसके बाद नेथन एलिस ने देवदत्त पड्डिकल को भी बोल्ड कर दिया.
नेथन एलिस ने अपने चार ओवरों के दौरान 30 रन देकर चार सबसे अहम विकेट लिए.

इमेज स्रोत, ANI
पंजाब की पारी
आईपीएल के आठवें मैच में पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन के अर्धशतकों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य रखा.
यह आईपीएल का ऐसा पहला मुक़ाबला भी है जो पूर्वोत्तर राज्य (गुवाहाटी) में खेला जा रहा है. गुवाहाटी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड है.
टॉस जीत कर राजस्थान रॉयल्स ने पहले पंजाब किंग्स को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया.
पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने संजू सैमसन के फ़ैसले को ग़लत साबित करते हुए एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाज़ी की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
प्रभसिमरन का पहला अर्धशतक
प्रभसिमरन ने तेज़ बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक बनाया.
उन्होंने पहले ओवर में ही ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर चौका जड़ कर अपना इरादा जता दिया.
मैच का चौथा औवर केएम आसिफ़ डाल रहे थे. इस ओवर में प्रभसिमरन ने टॉप गियर पकड़ लिया और तीन चौके, एक छक्के की मदद से 19 रन बटोरे.
प्रभसिमरन की बल्लेबाज़ी की बदौलत पावरप्ले के पहले छह ओवर में पंजाब ने 63 रन बना लिए.
तेज़ी से रन बटोर रहे प्रभसिमरन ने अपना अर्धशतक 28 गेंदों पर पूरा किया.
आखिरकार 10वें ओवर की चौथी गेंद पर प्रभसिरमन 34 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए.
पहले विकेट के लिए प्रभसिमरन ने कप्तान शिखर धवन के साथ 90 रनों की साझेदारी निभाई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
शिखर धवन का 50वां अर्धशतक
प्रभसिरमन के आउट होने के बाद पंजाब की रन गति कुछ धीमी पड़ी और 10 रन प्रति ओवर से नीचे लुढ़क कर क़रीब आठ रन प्रति ओवर पर आ गई.
हालांकि जल्द ही कप्तान शिखर धवन ने बागडोर संभाली और युजवेंद्र चहल के तीसरे ओवर में तीन चौके जड़े.
इसके साथ ही शिखर धवन ने आईपीएल में अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया. धवन ने अपना अर्धशतक 36 गेंदों पर बनाया.
प्रभसिमरन के आउट होने पर नंबर-3 पर भानुका राजपक्षे आए लेकिन वो नॉन स्ट्राइकर छोर पर शिखर धवन के बल्ले से निकली शॉट पर चोटिल होकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद जीतेश शर्मा आए और 16 गेंदों पर बेशकीमती 27 रन बनाए.
पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 200 रन बनाए. कप्तान शिखर धवन 56 गेंदों पर 86 रन बनाकर नाबाद रहे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
अश्विन के अलावा कोई गेंदबाज़ नहीं चला
राजस्थान की ओर से रविचंद्रन अश्विन बेहद किफायती रहे. अश्विन की कैरम गेंद पर एस रज़ा बोल्ड हुए और अपने चार ओवरों में उन्होंने केवल 25 रन दिए.
वहीं सबसे महंगे गेंदबाज़ केएम आसिफ़ साबित हुए. उन्होंने अपने तीन ओवरों में 39 रन दिए.
जबकि युजवेंद्र चहल की गेंद पर भी 12.50 की इकोनॉमी से रन बने.
चहल ने अपने 4 ओवरों में 50 रन खर्चे और जीतेश शर्मा का विकेट लिया.
इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स आईपीएल के पॉइंट टेबल में 4 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस के बराबर शीर्ष पर आ गया है. हालांकि नेट रन रेट के मामले में वो गुजरात से पीछे है.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














