IPL के बारे में इनमें से कितने सवालों के जवाब जानते हैं आप?

IPL2023

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग अपने 16वें साल में प्रवेश कर चुका है. 10 टीमों के क़रीब 243 क्रिकेटर आईपीएल की ट्रॉफ़ी हासिल करने के लिए 52 दिनों तक आपस में मुक़ाबला करेंगे.

बीते कुछ सालों में देखा गया है कि जब आईपीएल के मैच हो रहे होते हैं तो इससे जुड़ी ख़बरें न केवल मैदान में बल्कि टेलीविज़न, ओटीटी और सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

आपको बता दें कि आईपीएल बीते कुछ वर्षों से भारत में गूगल पर सबसे अधिक सर्च किया जाने वाला कीवर्ड बन गया है.

वो हर चीज़ जो आईपीएल से जुड़ी है उसके बारे में लोग इंटरनेट पर न केवल देखते पढ़ते हैं बल्कि बड़ी तादाद में उसे ढूंढा और शेयर भी किया जाता है.

आईपीएल के बारे में लोग क्या ढूंढते हैं हम उन कुछ सवालों को आपके लिए यहां ले कर आए हैं. तो पढ़िए और देखिए कि इनमें से कितने सवालों के जवाब आप जानते हैं.

बीबीसी हिंदी
छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

आईपीएल का पूरा नाम क्या है?

आईपीएल (IPL) का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग है. आईपीएल एक क्रिकेट लीग के तौर पर खेला जाता है जिसका संचालन बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी बीसीसीआई करती है.

आईपीएल 2008 को शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने जीता था

इमेज स्रोत, Getty Images

आईपीएल कब शुरू हुआ था? पहली बार ट्रॉफ़ी कौन सी टीम ने जीती थी?

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी. पहले संस्करण में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था.

ये आठ टीमें राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेक्कन चार्जर्स थीं.

पहले संस्करण के फ़ाइनल तक कुल 59 मैच खेले गए थे.

आईपीएल के पहले संस्करण का फ़ाइनल 1 जून 2008 को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था.

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी ली. चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच विकेट पर 163 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट से इस मैच को जीत लिया.

टूर्नामेंट के पहले मैच के विजेता कप्तान सौरव गांगुली रहे तो ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा करने वाले पहले कप्तान शेन वॉर्न थे.

ब्रेंडन मैकुलम, सौरव गांगुली

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले मैच में ब्रेंडन मैकुलम और सौरव गांगुली ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ पारी की शुरुआत की थी

आईपीएल का पहला मैच कौन सी टीमों के बीच हुआ था?

आईपीएल का पहला मैच 18 अप्रैल 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिकॉर्ड 140 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी.

टॉस जीत कर रॉयल चैलेंजर्स ने पहले कोलकाता को बैटिंग के लिए कहा. कोलकाता ने 20 ओवरों में केवल तीन विकेट पर 222 रनों का पहाड़ खड़ा किया.

बैंगलोर की टीम उस मैच में बुरी तरह नाकाम रही और केवल 82 रनों पर ऑल आउट हो गई. बैंगलोर के केवल एक ही बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा (प्रवीण कुमार ने 18 रन बनाए थे) पार करने में कामयाब हुए.

140 रनों के अंतर से मिली यह जीत अगले आठ सीजन तक आईपीएल में सबसे बड़े अंतर से मिली जीत का रिकॉर्ड रही.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

आईपीएल में सबसे अधिक रनों से जीत का क्या रिकॉर्ड है?

आईपीएल के पहले मैच में ही कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर मिली 140 रनों से जीत के रिकॉर्ड को आठ साल बाद विराट की टीम ने ही तोड़ा था.

2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लायन्स को 144 रनों से हराकर कोलकाता के आठ साल पुराने रिकॉर्ड को अपने नाम किया था.

हालांकि बैंगलोर के इस रिकॉर्ड को सुधारते हुए मुंबई इंडियंस ने 2017 में दिल्ली कैपिटल्स को 146 रनों से हरा दिया जो आज भी आईपीएल में सबसे अधिक रनों से जीत का रिकॉर्ड है.

आईपीएल में पहली बार 1 रन से जीता गया मैच किंग्स इलेवन पंजाब के नाम हुआ था जिसने मुंबई इंडियंस को हराया था

इमेज स्रोत, BCCI

इमेज कैप्शन, आईपीएल में पहली बार 1 रन से जीता गया मैच किंग्स इलेवन पंजाब के नाम हुआ था जिसने मुंबई इंडियंस को हराया था

सबसे कम रनों से जीत

आईपीएल में सबसे कम एक रन के अंतर के जीत का पहला रिकॉर्ड 2008 में खेले गए 45वें मुक़ाबले में बना था. तब किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को महज़ एक रन से मात दी थी.

हालांकि उसके बाद 10 मैचों में ऐसे मौक़े फिर आए. यानी आईपीएल में अब तक 11 बार एक रन के अंतर से जीत हुई है.

वहीं 10 बार एक टीम दो रन के अंतर से भी जीती है, तो तीन रनों से जीत वाले आठ मैच भी खेले गए हैं.

Brendon McCullum, ब्रेंडन मैकुलम

इमेज स्रोत, Getty Images

आईपीएल में पहला छक्का किसने लगाया था?

आईपीएल का पहला छक्का 2008 के पहले मैच में ब्रेंडन मैकुलम के बल्ले से निकला था. यह छक्का पहले मैच के दौरान दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर लगा था. जिस गेंदबाज़ की गेंद पर पहला छक्का लगा था वो थे ज़हीर ख़ान.

मैकुलम ने ज़हीर के इस ओवर में पहले चौका लगाया फिर छक्का. यानी पहला चौका और पहला छक्का लगाने वाले बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकुलम और पहला चौका और छक्का खाने वाले गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान थे.

एबी डिविलियर्स

इमेज स्रोत, IPL/BCCI

इमेज कैप्शन, एबी डिविलियर्स सबसे अधिक छक्का लगाने वालों में दूसरे स्थान पर हैं

आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड किसके नाम है?

वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटर क्रिस गेल ने आईपीएल में 357 छक्के लगाने का कारनामा किया है जो किसी भी क्रिकेटर के मुक़ाबले कहीं अधिक है.

दूसरे पायदान पर 251 छक्कों के साथ दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स हैं

तीसरे स्थान पर भारत के रोहित शर्मा (240 छक्के) और चौथे पर महेंद्र सिंह धोनी (229 छक्के) मौजूद हैं.

शिखर धवन, Shikhar Dhawan

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

आईपीएल में सबसे अधिक चौका किसने लगाया है?

आईपीएल में भारत के शिखर धवन के नाम सर्वाधिक 701 चौके दर्ज हैं. विराट कोहली (578) दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (561) तीसरे, रोहित शर्मा (519 चौके) चौथे और पांचवें स्थान पर सुरेश रैना (506 चौके) मौजूद हैं.

Brendon McCullum, ब्रेंडन मैकुलम

इमेज स्रोत, Getty Images

आईपीएल का पहला शतक किसने बनाया?

आईपीएल के पहले मैच ने ही शतक देख लिया था और ये ब्रेंडन मैकुलम (केकेआर) के बल्ले से निकला था. मैकुलम ने तब 73 गेंदों पर 10 चौके और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 158 रन बनाए थे.

2008 में मैकुलम के बाद माइकल हसी (चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नाबाद 116 रन), एंड्र्यू साइमंड (डेक्कन चार्जर्स के लिए नाबाद 117 रन) और एडम गिलक्रिस्ट ने शतक बनाए.

क्रिस गेल, Chris Gayle, आईपीएल-2023, IPL2023

इमेज स्रोत, KINGS XI PUNJAB

आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर और सबसेकम गेंदों पर शतक किसने बनाया है?

आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर क्रिस गेल के नाम है. गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए 2013 में पुण वॉरियर्स के ख़िलाफ़ नाबाद 175 रनों की पारी खेली जो आज तक आईपीएल का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

इसी मैच में गेल ने केवल 30 गेदों पर शतक बना दिया था जो आईपीएल में अब तक सबसे कम गेंदों पर शतक का रिकॉर्ड है.

गेल से पहले ये रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के यूसुफ़ पठान के नाम था. पठान ने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 2010 में 37 गेंदों पर 100 रन बनाए थे.

क्रिस गेल, Chris Gayle

इमेज स्रोत, Getty Images

आईपीएल में सबसे अधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन हैं?

आईपीएल में 2022 तक कुल 75 शतक लगे हैं. सबसे अधिक आठ शतक 2022 में तो सबसे कम दो शतक 2009 में बने हैं.

वहीं सबसे अधिक व्यक्तिगत शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर है जिन्होंने आईपीएल में कुल छह शतक जमाए हैं.

दूसरे पायदान पर विराट कोहली और जॉस बटलर अपने पांच शतकों के साथ विराजमान हैं.

वहीं डेविड वॉर्नर, शेन वाटसन और केएल राहुल चार शतकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.

रोहित शर्मा, Rohit Sharma, IPL2023, IPL16

इमेज स्रोत, IPL/BCCI

आईपीएल में सबसे अधिक शून्य बनाने वाले क्रिकेटर कौन हैं?

ये रोहित शर्मा और मनदीप सिंह के नाम है जो 14 बार अपना खाता खोलने में भी कामयाब नहीं रहे.

वहीं ऐसे छह खिलाड़ी भी हैं जो 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं. ये हैं पीयूष चावला, हरभजन सिंह, दिनेश कार्तिक, अंबाति रायडू, अजिंक्य रहाणे और पार्थिव पटेल.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, IPL/BCCI

आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ कौन हैं?

विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 223 मैच खेले हैं. 6,624 रनों के साथ विराट आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.

विराट के बाद टॉप-5 बल्लेबाज़ों की लिस्ट में शिखर धवन (6244 रन), डेविड वॉर्नर (5881 रन), रोहित शर्मा (5879 रन) और सुरेश रैना (5528 रन) हैं.

ड्वेन ब्रैवो

इमेज स्रोत, IPL/BCCI

इमेज कैप्शन, ड्वेन ब्रैवो

आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ कौन हैं?

चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रैवो 183 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं.

लसिथ मलिंगा (170 विकेट) दूसरे, अमित मिश्रा और युज़वेंद्र चहल 166 विकेटों के साथ दूसरे तो पीयूष चावला और रविचंद्रन अश्विन 157 विकेटों के साथ तीसरे पायदान पर हैं.

भुवनेश्वर कुमार, IPL

इमेज स्रोत, IPL/BCCI

आईपीएल में डॉट गेंदें डालने में सबसे आगे कौन है?

वैसे तो टी20 मैच में ख़ूब रन बनते हैं, लेकिन कुछ गेंदबाज़ अपनी नपी-तुली गेंदबाज़ी की बदौलत यहां भी कंजूसी कर जाते हैं.

इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि इनकी इकोनॉमी सबसे अच्छी है बल्कि ये वो हैं जो अपनी हर गेंद पर रन नहीं बनने देते.

हम बात कर रहे हैं उन गेंदबाज़ों की जिन्होंने आईपीएल में सबसे अधिक डॉट गेंदें डाली हैं.

भुवनेश्वर कुमार 1406 डॉट गेंदों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं तो दूसरे स्थान पर 1392 डॉट गेंदों के साथ सुनील नरेन हैं. वहीं तीसरे स्थान पर 1387 डॉट गेंदें डाल कर रविचंद्रन अश्विन हैं.

विराट कोहली और क्रिस गेल

इमेज स्रोत, BCCI

इमेज कैप्शन, आईपीएल के सबसे यादगार मैच के दौरान विराट कोहली और क्रिस गेल

आईपीएल में किस टीम ने सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है?

10 साल पहले 23 अप्रैल 2013 को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पुणे वॉरियर्स के ख़िलाफ़ एक ऐसा यादगार मैच खेला कि उस दिन कई बड़े रिकॉर्ड बने थे.

ये वो ही मैच है जिसमें क्रिस गेल ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी और सबसे तेज़ शतक और सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया था.

इसी मैच में बैंगलोर ने 263 रनों का पहाड़ खड़ा किया था जो आईपीएल में किसी भी टीम के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है.

आंद्रे रसेल, Andre Russell

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

आईपीएल में बैटिंग स्ट्राइक रेट और बॉलिंग इकोनॉमी का रिकॉर्ड किसने नाम?

कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल 177.88 के स्ट्राइक रेट से खेलते हैं. ये आईपीएल में किसी भी बल्लेबाज़ का सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड है.

वहीं गेंदबाज़ी में बेस्ट इकोनॉमी की बात करें तो राशिद ख़ान 6.38 की इकोनॉमी रेट के साथ टॉप पर हैं.

महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या

इमेज स्रोत, ANI

आईपीएल 2023 का शेड्यूल क्या है? कौन-सा मैच कब, कहां और किसके बीच होगा?

आईपीएल में पहला मुक़ाबला 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इनमें 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ़ मुक़ाबले होंगे.

ये मैच 12 शहरों अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)