आईपीएलः शार्दुल ठाकुर के बाद स्पिनर्स चमके, कोलकाता ने बैंगलोर को 81 रनों से दी मात

इमेज स्रोत, ANI
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों के बड़े अंतर से हराकर आईपीएल-2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट पर 204 रन बनाए.
जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
बैंगलोर ने कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली की तेज़ बल्लेबाज़ी की बदौलत शुरुआती चार ओवरों में 42 रन बना लिए थे. लेकिन पांचवे ओवर में सुनील नरेन ने विराट कोहली को बोल्ड कर दिया.
विराट 18 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने कप्तान डुप्लेसी को बोल्ड कर दिया. डुप्लेसी ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाए.
मैच के आठवें ओवर में वरुण ने पहले ग्लेन मैक्सवेल (5 रन) को और दो गेंद बाद हर्षल पटेल को शून्य पर बोल्ड कर दिया.
8 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर चार विकेट पर 54 रन था. 9वें ओवर में सुनील नरेन ने शाहबाज़ अहमद को आउट को बैंगलोर को पांचवा झटका दिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आधी टीम 61 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी.
इसके बाद पिच पर आए दिनेश कार्तिक ने माइकल ब्रेसवेल के साथ छठे विकेट के लिए 22 रन जोड़े. तब नीतीश राणा ने मैच के हीरो शार्दुल ठाकुर को गेंद थमाई और उन्होंने आते ही ब्रेसवेल का विकेट झटक लिया.
फिर चले इम्पैक्ट प्लेयर
ब्रेसवेल के आउट होने पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मोहम्मद सिराज की जगह अनुज रावत आए लेकिन केवल एक रन बनाकर कोलकाता के इम्पैक्ट प्लेयर सुयश शर्मा की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर लपके गए.
सुयश के इसी ओवर में दिनेश कार्तिक भी केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए.
15वें ओवर में सुयश ने 9वें खिलाड़ी के रूप में कर्ण शर्मा को भी चलता कर दिया.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम 123 रन पर आउट हो गई और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 81 रनों से आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की.

इमेज स्रोत, ANI
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी
इससे पहले शार्दुल ठाकुर के केवल 20 गेंदों पर जड़े अर्धशतक की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने जीत के लिए 205 रन का लक्ष्य रखा.
89 रन पर पांच विकेट गंवाकर कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थित बहुत डंवाडोल हो गई थी. ऐसे वक़्त में शार्दुल ठाकुर पिच पर आए.
उन्होंने न केवल टीम की पारी को संभाला बल्कि बेबाक अंदाज़ में खेलते हुए आईपीएल 2023 का सबसे तेज़ अर्धशतक भी जड़ा.
शार्दुल ठाकुर ने इस पारी में 29 गेंदों पर 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाए. वहीं उनके साथ दूसरे छोर से रिंकू सिंह ने भी 33 गेंदों पर 46 रन की तेज़ पारी खेली.
दोनों ने छठे विकेट के लिए शतकीय (103 रनों की) साझेदारी निभाई.
ईडन गार्डेन्स पर खेले जा रहे आईपीएल के इस 9वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीत कर कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने संभल कर शुरुआत की और शुरुआती दो ओवर में 12 रन बनाए.
तीसरे ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने मोहम्मद सिराज की गेंदों पर दो चौके जमाए और छह रन अतिरिक्त भी मिले. इससे रन गति छह से बढ़ कर 8.66 पर पहुंच गई.
अपने पहले ओवर में केवल तीन रन देने वाले डेविड विली ने मैच के चौथे ओवर में पहले वेंकटेश अय्यर और फिर मनदीप सिंह को बोल्ड किया.
विली के पास हैट्रिक लेने का मौक़ा था लेकिन सामने कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा थे जिन्होंने उन्हें ये मौक़ा नहीं दिया.
डेविड विली के इस ओवर में कोई रन नहीं बना जबकि उन्होंने दो विकेट लिए.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पावरप्ले के छह ओवरों में दो विकेट पर 47 रन बना लिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
कप्तान नीतीश राणा का फ़्लॉप शो
पावरप्ले के ठीक बाद सातवें ओवर की पहली गेंद पर माइकल ब्रेसवेल ने कप्तान नीतीश राणा को विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया.
नीतीश राणा रिवर्स स्वीप करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन गेंद उनके ग्लव्स से लग कर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों में जा पहुंची.
फ़ील्ड अंपायर ने नीतीश को नॉट आउट दिया. फिर दिनेश कार्तिक के आग्रह पर फाफ डुप्लेसी ने डीआरएस लिया और तीसरे अंपायर ने रिव्यू देखने के बाद उन्हें आउट दे दिया.
इसके साथ ही कोलकाता का स्कोर तीन विकेट पर 47 रन हो गया.
कप्तान नीतीश राणा ने पांच गेंदों पर केवल एक रन बनाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
रहमानुल्लाह और आंद्रे रसेल का प्राइज़ विकेट
आठवां ओवर डालने के लिए फाफ डुप्लेसी ने शाहबाज़ की जगह कर्ण शर्मा को बुलाया.
कर्ण के इस पहले ओवर की दूसरी गेंद पर रहमानुल्लाह ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.
हालांकि कर्ण शर्मा के दूसरे और मैच के 12वें ओवर में ऑफ़ स्टंप से बाहर की गेंद को रीवर्स स्वीप करने की कोशिश में रहमानुल्लाह पॉइंट पर कैच आउट हो गए.
89 रन पर रहमानुल्लाह का विकेट गिरा और कर्ण शर्मा ने अगली ही गेंद पर आंद्रे रसेल को भी आउट कर दिया.
रसेल पहली गेंद को ही बाउंड्री के पार पहुंचाना चाहते थे लेकिन विराट कोहली के हाथों लॉन्ग ऑन पर लपक लिए गए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
शार्दुल ठाकुर ने रुख बदल दिया
डेविड विली के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज़ कर्ण शर्मा के पास भी हैट्रिक लेने का मौक़ा था.
लेकिन रसेल के आउट होने के बाद पिच पर आए शार्दुल ठाकुर कुछ अलग ही इरादे के साथ पिच पर उतरे थे.
उन्होंने आते ही कर्ण शर्मा की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया.
चौके के साथ शुरुआत करने के बाद शार्दुल ने मैच के 13वें ओवर में आकाश दीप की गेंद पर एक छक्का और दो चौका जड़ा. इस ओवर में 19 रन बने.
15वें ओवर में हसी ने माइकल ब्रेसवेल को गेंदबाज़ी के लिए बुलाया लेकिन शार्दुल नहीं रुके. उन्हें लॉन्ग और डीप मिड विकेट पर छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेज दिया.
शार्दुल ठाकुर ने केवल 20 गेंदों पर 6 चौके और तीन छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
उन्होंने रिंकू सिंह के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















