आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस की चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत

शुभमन गिल

इमेज स्रोत, ANI

शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी और अंतिम ओवरों में राशिद ख़ान और राहुल तेवतिया की तेज़ बल्लेबाज़ी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2023 का पहला मैच जीत लिया है.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ के 90 रनों की पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम के सलामी बल्लेबाज़ों शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने तेज़ शुरुआत की.

हालांकि चौथे ओवर में रिद्धिमान साहा 16 गेंदों पर 25 रन बना कर आउट हो गए लेकिन तब तक स्कोरबोर्ड पर 37 रन बन चुके थे.

यहां गुजरात ने अपने इम्पैक्ट प्लेयर साई सुदर्शन को उतारा जिन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाई.

साई सुदर्शन

इमेज स्रोत, ANI

साई सुदर्शन 17 गेंदों पर 22 रन बना कर गुजरात की पारी में अहम योगदान दिया.

इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ी करने उतरे लेकिन केवल 8 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इस दौरान शुभमन गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

इस दौरान शुभमन गिल लगातार एक छोर से रन बनाते रहे.

आखिर शुभमन गिल 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में आउट हो गए.

उन्होंने 36 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली और इस दौरान छह चौके और तीन छक्के जड़े.

अंतिम ओवरों में राहुल तेवतिया और राशिद ख़ान ने तेज़ खेलते हुए आसानी से गुजरात को जीत दिला दी.

ऋतुराज गायकवाड़

इमेज स्रोत, ANI

चेन्नई की पारी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल सीज़न-16 की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रमों के बाद गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुक़ाबले के साथ हुई.

आईपीएल के इस पहले मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीत कर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया.

मोहम्मद शमी ने गुजरात की ओर से पहला ओवर डाला और इसमें उन्होंने केवल 2 रन बनने दिए.

पहले ओवर में पिच को भांपने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने दूसरे ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े और अपनी मंशा ज़ाहिर कर दी.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

हालांकि मोहम्मद शमी ने मैच के तीसरे ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज़ डेवन कॉनवे को आउट कर चेन्नई को पहला झटका दिया. कॉनवे छह गेंदों पर केवल एक रन बना सके.

कॉनवे के आउट होने पर मोइन अली आए और अभी उन्होंने अपने हाथ खोलने शुरू ही किए थे कि राशिद ख़ान की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिए गए.

मोइन ने 17 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

मैच का सातवां ओवर कप्तान हार्दिक करने आए और ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार दो छक्कों से उनका स्वागत किया.

आठवें ओवर में राशिद ख़ान ने बेन स्टोक्स को भी आउट कर दिया. स्टोक्स केवल 7 रन ही बना सके.

इसके अलगे ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने अल्ज़ारी जोसेफ़ की गेंदों पर तीन छक्के लगाए और अपना अर्धशतक पूरा किया.

चेन्नई ने 9 ओवरों तक 90 रन बना लिए थे. लेकिन अंबाति रायुडु के आउट होने और शिवम दुबे के पिच पर आने के बाद रन गति लगातार धीमी होती गई और 17 ओवर तक यह 8.88 पर पहुंच गई.

18वें ओवर की पहली गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ 50 गेंदों पर 9 छक्के और चार चौके की मदद से 92 रन बनाकर आउट हो गए.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

इसके बाद रवींद्र जडेजा पिच पर आए लेकिन केवल एक रन बनाकर आउट हो गए.

19वें ओवर में शिवम दुबे 18 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया.

चेन्नई की पारी में जब केवल 14 गेंद बचे थे तब महेंद्र सिंह धोनी पिच पर आए लेकिन आखिरी ओवर से पहले तक दो गेंदों पर दो रन ही बना सके.

हालांकि आखिरी ओवर की अंतिम चार गेंदों पर धोनी ने 11 रन बना कर चेन्नई के स्कोर को 178 पर पहुंचाया. धोनी 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)