लाइव, स्पेन ट्रेन हादसा: पीएम पेद्रो सांचेज़ ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की

स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़ ने रविवार को हुए ट्रेन हादसे के बाद तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस रेल हादसे में कम से कम 39 लोगों की मौत हुई है.

सारांश

लाइव कवरेज

सुमंत सिंह, सुरभि गुप्ता

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.

    कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर लगी कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. स्पेन ट्रेन हादसा: पीएम पेद्रो सांचेज़ ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की

    स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़

    इमेज स्रोत, CRISTINA QUICLER / AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़ ने ट्रेन हादसे के बाद एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस की

    स्पेन के प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज़ ने रविवार को हुए ट्रेन हादसे के बाद तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस रेल हादसे में कम से कम 39 लोगों की मौत हुई है.

    घटनास्थल का दौरा करते हुए पीएम सांचेज़ ने वादा किया कि इस हादसे की वजहों का पता लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी.

    यह हादसा तब हुआ जब स्पेन की राजधानी मैड्रिड से मैलगा जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई और दूसरी दिशा से आ रही ट्रेन से टकरा गई.

    स्पेन के रेलवे अधिकारियों ने अब तक इस मामले में मानवीय गलती की आशंका को ख़ारिज किया है.

  3. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लॉन्च किया 'रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स'

    रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स की लॉन्चिंग

    इमेज स्रोत, X/@ramnathkovind

    इमेज कैप्शन, रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स की लॉन्चिंग

    भारत के पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को जिम्मेदार राष्ट्र सूचकांक (रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स) को लॉन्च किया.

    इसके बारे में जानकारी देते हुए राम नाथ कोविंद ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज दिल्ली में वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फ़ाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स (आरएनआई) को लॉन्च करने का सौभाग्य मिला."

    उन्होंने लिखा, "आरएनआई एक अभिनव शैक्षणिक पहल है, जो यह परिभाषित करती है कि कोई देश अपने नागरिकों ही नहीं, बल्कि समस्त मानवता और पर्यावरण के प्रति कितना जिम्मेदार है."

    रिस्पॉन्सिबल नेशंस इंडेक्स को वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फ़ाउंडेशन ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (आईआईएम), मुंबई के साथ विकसित किया है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल फ़ाउंडेशन के सचिव सुधांशु मित्तल ने कहा, "आरएनआई 154 देशों को कवर करता है और यह पारदर्शी, विश्व स्तर पर जुटाए गए डेटासेट पर आधारित है."

  4. कुर्द लड़ाकों का आरोप- युद्धविराम की घोषणा के बावजूद सीरियाई सेना हमले कर रही

    सीरिया की सरकारी सेना यूफ़्रेटिस नदी पार करके पूर्वी सीरिया के दीर एज़-ज़ोर प्रांत में तैनात हुई

    इमेज स्रोत, OMAR HAJ KADOUR / AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, सीरिया की सरकारी सेना यूफ़्रेटिस नदी पार करके पूर्वी सीरिया के दैर एज़-ज़ोर प्रांत में तैनात हुई है

    सीरिया में कुर्द लड़ाकों का कहना है कि राष्ट्रव्यापी युद्धविराम की घोषणा के बावजूद सीरियाई सेना लगातार हमले कर रही है.

    कुर्द नेतृत्व वाली सीरियाई डेमोक्रेटिक फ़ोर्सेज़ (एसडीएफ़) ने कहा कि रक्का में एक जेल के पास झड़पें हुईं, जहाँ इस्लामिक स्टेट ग्रुप के कैदियों को रखा गया है. उसने सरकारी सेना को चेतावनी दी कि वे उस जगह पर कब्ज़ा न करें.

    इससे पहले, रविवार को सीरिया के सरकारी मीडिया ने कहा था कि सरकार ने कुर्द लड़ाकों की एसडीएफ़ के साथ युद्धविराम की घोषणा की है.

    युद्धविराम के समझौते के तहत कुर्द लड़ाकों को यूफ़्रेटिस नदी के पूर्व में पीछे हटना है और सीरियाई सेना में शामिल होना है.

    रविवार कोकुर्द लड़ाकों की एसडीएफ़ के साथ राष्ट्रव्यापी युद्धविराम की घोषणा करते हुए सरकारी मीडिया ने कहा था कि सरकार ने देश पर लगभग पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है.

  5. कार्टून: चुनाव है तो स्पीच है...

    हेट स्पीच के बढ़ते मामलों पर आज का कार्टून

    हेट स्पीच के बढ़ते मामलों पर आज का कार्टून.

  6. अफ़ग़ानिस्तान: काबुल के एक रेस्तरां में धमाका, चीनी नागरिकों पर हमला किए जाने की रिपोर्ट, बीबीसी मॉनिटरिंग

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इस धमाके में एक चीनी रेस्तरां को निशाना बनाया गया है (सांकेतिक तस्वीर)

    अफ़ग़ान मीडिया के मुताबिक़, सोमवार को अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के शहर-ए-नौ इलाके में एक धमाका हुआ.

    अफ़ग़ानिस्तान की टोलो न्यूज़ के मुताबिक़, सुरक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि सोमवार दोपहर हुए इस हमले में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया था. इस हमले में कितनी मौतें और कितने लोग घायल हुए हैं, अभी ये स्पष्ट नहीं है.

    कई और रिपोर्टों में एक चीनी रेस्तरां को निशाना बनाए जाने की बात कही गई है.

    काबुल के शमशाद न्यूज़ ने बताया कि धमाका गोलफ़ुरुशी स्ट्रीट पर हुआ और इसमें एक चीनी रेस्तरां को निशाना बनाया गया.

    रिपोर्ट में कहा गया है, "चश्मदीदों ने शमशाद न्यूज़ को बताया कि धमाका एक चीनी रेस्तरां में हुआ, इसमें कई चीनी और अफ़गान नागरिक घायल हुए हैं."

    काबुल पुलिस कमांड के प्रवक्ता ख़ालिद ज़ादरान ने भी धमाके की पुष्टि की है.

    उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि शहर-ए-नौ की गोलफ़ुरुशी स्ट्रीट पर एक होटल में धमाका हुआ है, जिसमें कुछ लोग हताहत हुए हैं.

    "जांच टीमें धमाके की जांच कर रही हैं, जिसके बारे में हम बाद में मीडिया के साथ जानकारी शेयर करेंगे."

    काबुल पुलिस कमांड के प्रवक्ता ख़ालिद ज़ादरान

    इमेज स्रोत, X/@khalidzadran01

    इमेज कैप्शन, काबुल पुलिस कमांड के प्रवक्ता ख़ालिद ज़ादरान ने धमाके की पुष्टि की है

    टोलो न्यूज़ ने कहा, "सुरक्षा सूत्रों ने टोलो न्यूज़ को पुष्टि की है कि काबुल के शहर-ए-नौ इलाके में आज के हमले में चीनी नागरिकों को निशाना बनाया गया था."

    टोलो न्यूज़ ने आगे कहा, "सूत्र का कहना है कि हमले में चीनी नागरिक भी मारे गए या घायल हुए हैं, लेकिन हताहतों की सही संख्या के बारे में अभी भी कोई सटीक जानकारी नहीं है."

    टोलो न्यूज़ ने धमाके वाली जगह का एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उठते हुए धुएं के बीच लोग दिखाई दिए.

    तालिबान ने हताहतों की संख्या या पीड़ितों की पहचान पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन चीन की सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा कि एक अफ़गान सुरक्षा गार्ड मारा गया और दो चीनी नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए.

  7. दिनभर न्यूज़कास्ट: ग्रीनलैंड- अमेरिका और यूरोप की खाई कितनी गहरी

    - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड से रूसी ख़तरे को दूर करना होगा

    - डेनमार्क ने कहा, "यूरोप ब्लैकमेल नहीं होगा"

    - संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय क़ानून के दायरे से बाहर जाकर ताकत का इस्तेमाल कर रहा है

    सुनिए दिनभर पूरा दिन, पूरी ख़बर

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. नोबेल शांति पुरस्कार को लेकर ट्रंप ने नॉर्वे के पीएम को भेजा टेक्स्ट मैसेज

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्वे के प्रधानमंत्री योनेस गारस्तोर

    इमेज स्रोत, EPA/Shutterstock

    इमेज कैप्शन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नॉर्वे के प्रधानमंत्री योनेस गारस्तोर (फ़ाइल फ़ोटो)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्वे के प्रधानमंत्री योनेस गारस्तोरको एक टेक्स्ट मैसेज भेजा है.

    इसकी जानकारी नॉर्वे के पीएम ने दी है.

    मैसेज में ट्रंप ने कहा है कि नॉर्वे ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार नहीं देने का फ़ैसला किया, जिसके बाद वह "पूरी तरह से शांति के बारे में सोचने" की बाध्यता महसूस नहीं करते हैं.

    नॉर्वे के पीएम ने एक बयान में जानकारी दी कि ट्रंप का मैसेज रविवार दोपहर को तब आया, जब उन्होंने और फ़िनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्ज़ेंडर स्टब ने ग्रीनलैंड के मामले में आठ यूरोपीय देशों पर अमेरिकी टैरिफ़ बढ़ाने का विरोध किया था.

    नॉर्वे के पीएम योनेस गारस्तोर ने कहा कि यह ट्रंप का फ़ैसला था कि वे इस मैसेज को दूसरे नेटो नेताओं के साथ शेयर करें.

    पीएम योनेस गारस्तोर ने अपने बयान में लिखा, "ग्रीनलैंड पर नॉर्वे का रुख़ स्पष्ट है. ग्रीनलैंड डेनमार्क साम्राज्य का हिस्सा है, और नॉर्वे इस मामले में डेनमार्क साम्राज्य का पूरा समर्थन करता है."

    "जहां तक ​​नोबेल शांति पुरस्कार की बात है, मैंने राष्ट्रपति ट्रंप सहित सभी को समझाया है... यह पुरस्कार एक स्वतंत्र नोबेल समिति की ओर से दिया जाता है, न कि नॉर्वे सरकार ये पुरस्कार देती है."

  9. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ़ एक नाम प्रस्तावित हुआ

    बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नितिन नबीन अभी बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

    बीजेपी संगठन के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी डॉ. के. लक्ष्मण ने जानकारी दी है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ़ नितिन नबीन का नाम प्रस्तावित हुआ है.

    नितिन नबीन अभी बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

    डॉ. के. लक्ष्मण के प्रेस वक्तव्य में बताया गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

    डॉ. के. लक्ष्मण ने कहा, "राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नितिन नबीन के पक्ष में कुल 37 सेट नामांकन पत्र मिले हैं. नामांकन पत्रों की जांच के बाद सभी नामांकन पत्र निर्धारित प्रारूप में और वैध पाए गए."

  10. बीजेपी अध्यक्ष चुनाव: वरिष्ठ नेताओं ने नितिन नबीन का नामांकन पत्र दाख़िल किया

    बीजेपी अध्यक्ष चुनाव

    इमेज स्रोत, X/@JPNadda

    इमेज कैप्शन, चुनाव के रिटर्निंग ऑफ़िसर को नितिन नबीन का नामांकन पत्र सौंपते जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह

    बीजेपी ने अपने नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सोमवार को पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इस पद के लिए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन के नॉमिनेशन पेपर जमा किए.

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनाव के रिटर्निंग ऑफ़िसर को नितिन नबीन का नामांकन पत्र सौंपा.

    इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू जैसे नेता भी मौजूद रहे.

    जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज बीजेपी मुख्यालय, नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी संसदीय दल के साथ श्री नितिन नबीन जी का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र भरा."

  11. भारत पहुंचे यूएई के राष्ट्रपति शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान, पीएम मोदी ने किया स्वागत

    यूएई के राष्ट्रपति शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान और भारत के पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, X/@narendramodi

    इमेज कैप्शन, भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ यूएई के राष्ट्रपति पीएम मोदी के निमंत्रण पर भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं

    संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान सोमवार को भारत पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

    पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "अपने भाई, यूएई के राष्ट्रपति महामहिम शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट गया. उनकी यह यात्रा दिखाती है कि वह भारत-यूएई की मज़बूत दोस्ती को कितनी अहमियत देते हैं. हमारी बातचीत का इंतज़ार है."

    यूएई के राष्ट्रपति शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान और भारत के पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, X/@narendramodi

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान से मुलाक़ात की तस्वीर शेयर की

    यूएई के राष्ट्रपति पीएम मोदी के निमंत्रण पर भारत की आधिकारिक यात्रा पर आए हैं. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक प्रेस रिलीज़ जारी कर दी थी.

    यूएई के राष्ट्रपति के तौर पर पद संभालने के बाद यह शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान की भारत की तीसरी आधिकारिक यात्रा है.

  12. जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में सेना के ऑपरेशन त्राशी-I के दौरान एक जवान की मौत

    हवलदार गजेंद्र सिंह

    इमेज स्रोत, X/@Whiteknight_IA

    इमेज कैप्शन, सेना के मुताबिक़ ऑपरेशन त्राशी-I अभी भी जारी है

    भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले के सिंगपुरा इलाके़ में एक ऑपरेशन के दौरान स्पेशल फ़ोर्सेज़ के हवलदार गजेंद्र सिंह की मौत की जानकारी दी है.

    व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया, "व्हाइट नाइट कोर और सभी रैंक स्पेशल फ़ोर्सेज़ के हवलदार गजेंद्र सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने 18-19 जनवरी 2026 की दरमियानी रात को चल रहे ऑपरेशन त्राशी-I के दौरान सिंगपुरा इलाके में एक आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन को बहादुरी से अंजाम देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया."

    "हम उनके अदम्य साहस, वीरता और कर्तव्य के प्रति निःस्वार्थ समर्पण का सम्मान करते हैं और दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ मज़बूती से खड़े हैं."

    सेना के मुताबिक़ ऑपरेशन त्राशी-Iकिश्तवाड़ में छात्रू के उत्तर-पूर्व में सोन नार इलाके़ में शुरू किया गया था, जो अभी भी जारी है.

    व्हाइट नाइट कोर ने एक और पोस्ट में जानकारी दी, "ऑपरेशन त्राशी-I के तहत सोन नार, छात्रू के उत्तर-पूर्व के इलाके में ऑपरेशन जारी है. घेराबंदी और कड़ी कर दी गई है और तलाशी अभियान बढ़ा दिया गया है."

  13. घटती जा रही है चीन की आबादी, साल 2025 में जन्म दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर, केली एनजी, बीबीसी न्यूज़

    चीन

    इमेज स्रोत, GOH Chai Hin / AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, साल 2025 के आख़िर तक चीन की आबादी 33.9 लाख घटकर 1.4 अरब हो गई

    चीनी सरकार की ओर से देश में जन्म दर बढ़ाने की कोशिशों के बावजूद चीन में साल 2025 में जन्म दर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई.

    सोमवार को सामने आए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़, चीन की जन्म दर प्रति 1,000 लोगों पर 5.63 हो गई है. ये 1949 में कम्युनिस्ट पार्टी के सत्ता में आने के बाद से सबसे कम है, जबकि मृत्यु दर प्रति 1,000 लोगों पर 8.04 हो गई है, जो 1968 के बाद सबसे ज़्यादा है.

    साल 2025 के आख़िर तक चीन की आबादी 33.9 लाख घटकर 1.4 अरब हो गई, जो साल 2024 की तुलना में ज़्यादा तेज़ गिरावट है.

    उम्रदराज़ होती आबादी और धीमी अर्थव्यवस्था के बीच चीन की सरकार ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रही है.

    साल 2016 में चीन ने अपनी लंबे समय से चली आ रही एक-बच्चे की नीति (वन चाइल्ड पॉलिसी) को ख़त्म कर दिया था. उसकी जगह दो-बच्चों की लिमिट लगा दी था.

    जब इससे जन्म दर में लगातार बढ़ोतरी नहीं हुई, तो अधिकारियों ने 2021 में घोषणा की कि वे हर कपल को तीन बच्चे पैदा करने की मंज़ूरी देंगे.

  14. उन्नाव रेप केस सर्वाइवर के पिता की मौत के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने सेंगर की याचिका ख़ारिज की

    कुलदीप सिंह सेंगर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कुलदीप सिंह सेंगर को 4 मार्च, 2020 को सर्वाइवर के पिता की मौत की साज़िश रचने का भी दोषी ठहराया गया था (फ़ाइल फ़ोटो)

    दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को उन्नाव रेप केस की सर्वाइवर के पिता की हिरासत में मौत के मामले में कुलदीप सिंह सेंगर की 10 साल की सज़ा को सस्पेंड करने की याचिका ख़ारिज कर दी.

    लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक़ अप्रैल 2018 में, नाबालिग़ रेप सर्वाइवर का परिवार कोर्ट की सुनवाई के लिए उन्नाव गया था, जब दिनदहाड़े अभियुक्त व्यक्तियों ने उनके पिता पर हमला किया था.

    इसके अगले ही दिन, पुलिस ने उनके पिता को अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया था. उन्हें लगी कई चोटों के कारण पुलिस हिरासत में उनकी मौत हो गई थी.

    अगस्त 2019 में, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पांच केसों का ट्रायल, जिसमें सर्वाइवर के पिता की मौत से जुड़ा केस भी शामिल था, उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफ़र कर दिया था.

    दिसंबर 2019 में सेंगर को रेप का दोषी पाया गया और उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई.

    सेंगर को 4 मार्च, 2020 को सर्वाइवर के पिता की मौत की साज़िश रचने का भी दोषी ठहराया गया और जून 2024 में, दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में सेंगर की सज़ा निलंबित करने की अपील ख़ारिज कर दी थी.

    सोमवार को सेंगर की जिस याचिका पर सुनवाई हुई, यह राहत पाने की सेंगर की दूसरी कोशिश थी.

    सेंगर की याचिका ख़ारिज करते हुए कोर्ट ने क्या कहा?

    जस्टिस रविंदर डुडेजा ने सेंगर की याचिका ख़ारिज करते हुए सेंगर के आपराधिक रिकॉर्ड और मामले में कोई नया डेवलपमेंट न होने की बात कही.

    जस्टिस रविंदर डुडेजा ने कहा कि हालांकि सेंगर ने इस मामले में करीब 7.5 साल जेल में बिताए हैं, लेकिन यह भी कहा कि कई वजहों से सेंगर की अपील पर सुनवाई नहीं हो पाई. कोर्ट ने कहा कि इसमें एक वजह सेंगर की ओर से सज़ा सस्पेंड करने के लिए कई आवेदन दायर करना भी है.

    हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट की एक डिवीज़न बेंच ने उन्नाव रेप केस में सेंगर की सज़ा को सस्पेंड कर दिया था. हालांकि, कुछ दिनों बाद सुप्रीम कोर्ट ने उस आदेश पर रोक लगा दी.

    उन्नाव रेप सर्वाइवर ने अपने आठ साल के संघर्ष को किया बयां, देखिए इंटरव्यू

    वीडियो कैप्शन, उन्नाव रेप सर्वाइवर मुख्य आरोपी पर आए कोर्ट के फ़ैसले पर भी बोलीं
  15. स्पेन ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी, कम से कम 39 लोगों की मौत

    स्पेन ट्रेन हादसा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, रेल नेटवर्क के मुताबिक़ दोनों ट्रेनों में कुल 400 यात्री और स्टाफ़ सवार थे

    दक्षिणी स्पेन में हाई-स्पीड ट्रेन दुर्घटना में कम से कम 39 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.

    स्पेन की सिविल गार्ड के मुताबिक़, यह हादसा पिछले एक दशक से ज़्यादा समय में देश का सबसे गंभीर रेल हादसा है.

    स्पेन ट्रेन हादसा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, दोनों ट्रेनों में कुल 400 यात्री और स्टाफ़ सवार थे

    कैसे हुआ हादसा?

    रविवार शाम मैड्रिड जा रही एक ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरकर दूसरी ओर की पटरियों पर चले गए, जहां सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से उनकी टक्कर हो गई.

    घटनास्थल पर इमरजेंसी सर्विसेज़ की टीम

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, घटनास्थल पर इमरजेंसी सेवाओं की टीम

    रेल नेटवर्क के मुताबिक़ दोनों ट्रेनों में कुल 400 यात्री और स्टाफ़ सवार थे. इमरजेंसी सेवाओं ने 122 लोगों का इलाज किया, जिनमें से 48 अब भी अस्पताल में भर्ती हैं.

    इनमें पांच बच्चे शामिल हैं. इमरजेंसी सेवाओं ने बताया कि 11 वयस्क और एक बच्चा आईसीयू में हैं.

  16. अब तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  17. मुंबई एयरपोर्ट पर ब्रिटिश नागरिक को लंदन जाने से रोका गया, क्या है मामला?, अल्पेश करकरे, बीबीसी मराठी के लिए

    संग्राम पाटिल

    इमेज स्रोत, FB/ Sangram Patil

    इमेज कैप्शन, संग्राम पाटिल को 10 जनवरी को हिरासत में लिया गया था

    ब्रिटिश नागरिक डॉ. संग्राम पाटिल को ब्रिटेन जाने से रोक दिया गया है. पाटिल ने बीबीसी न्यूज़ मराठी को बताया कि उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया.

    उन्होंने बताया कि इमिग्रेशन अधिकारियों ने उनसे कहा कि वे देश छोड़कर नहीं जा सकते क्योंकि उनके नाम पर जारी हुआ लुकआउट सर्कुलर अब भी प्रभावी है.

    दरअसल, 10 जनवरी को जब पाटिल ब्रिटेन से मुंबई आए थे, उस वक्त मुंबई पुलिस ने उन्हें साइबर अपराध के एक मामले में हिरासत में लिया था.

    उस समय मुंबई के पुलिस उपायुक्त ने बताया था कि उन्हें गिरफ़्तार नहीं किया गया है, बल्कि उनके ख़िलाफ़ बीएनएसएस की धारा 35(3) के तहत आगे की जांच के लिए सिर्फ़ नोटिस जारी किया गया है.

    हालांकि, उसी दिन शाम तक एक नोटिस जारी कर उन्हें रिहा कर दिया गया था.

    डॉ. पाटिल के मुताबिक़, उन्हें 16 जनवरी को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया था. उस दिन वह पूछताछ के लिए पहुंचे थे और उन्होंने सभी सवालों के जवाब लिखित में दिए थे.

    उन्होंने पुलिस से नोटिस वापस लेने का अनुरोध किया था, जिससे कि वह ब्रिटेन वापस लौट पाएं. डॉ. पाटिल ने बताया कि पुलिस ने उनसे कहा था कि नोटिस वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

    सोमवार, 19 जनवरी को जब वह लंदन जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, तब अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनके नाम पर जारी नोटिस अभी भी प्रभावी है और उनके भारत छोड़ने पर पाबंदी लगी हुई है.

    डॉ. पाटिल के ख़िलाफ़ ठाणे के निखिल भामरे ने एक शिकायत दर्ज कराई है. निखिल भामरे बीजेपी के लिए महाराष्ट्र प्रदेश के सोशल मीडिया समन्वयक हैं.

    भामरे ने डॉ. पाटिल पर सोशल मीडिया के ज़रिए उनकी पार्टी के नेताओं की छवि धूमिल करने और समाज में नफ़रत फैलाने का आरोप लगाया है.

  18. एआर रहमान के बयानों पर हुए विवाद पर कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा

    सुप्रिया श्रीनेत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस प्रवक्ता ने एआर रहमान को निशाना बनाने वालों की आलोचना की है (फ़ाइल फ़ोटो)

    संगीतकार एआर रहमान के बयानों पर हुए विवाद के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी प्रतिक्रिया दी है.

    कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एआर रहमान को निशाना बनाने वालों ने यह 'साबित कर दिया कि उन्होंने जो कहा वह सही है'.

    सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "एआर रहमान एक ऐसे संगीतकार हैं जिन्होंने अपने संगीत से लाखों लोगों को जोड़ा है. उन्होंने अपना दर्द और अपना डर साझा किया. उन्होंने इंडस्ट्री में मौजूद उन सांप्रदायिक धाराओं की बात की, जिनकी वजह से उनके क़द के कलाकार को भी दरकिनार किया गया."

    कांग्रेस प्रवक्ता ने एआर रहमान को निशाना बनाने वालों की आलोचना की है.

    उन्होंने कहा, "जिस इकोसिस्टम की ओर एआर रहमान इशारा कर रहे थे, उसी ने उन्हें ख़ारिज किया और उन पर तीखे और सांप्रदायिक हमलों की बौछार कर दी, और इस तरह उनकी बात को बिल्कुल सही साबित कर दिया."

    सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "ये हमले सिर्फ़ राइट विंग से नहीं आए, बल्कि कुछ ख़ुद को उदारवादी कहने वाले लोग भी इसमें शामिल हो गए."

    बीते दिनों संगीतकार एआर रहमान ने बीबीसी एशियन सर्विस को एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में भेदभाव और काम की कमी को लेकर बयान दिया.

    हालांकि, इसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी कर सफाई भी दी और कहा है कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है.

    एआर रहमान का इंटरव्यू सामने आने के बाद फ़िल्म जगत समेत कई क्षेत्रों की हस्तियों ने उनकी आलोचना की. हालांकि, कुछ लोगों ने उनका समर्थन भी किया.

    संबंधित कहानियां:

  19. चिली में जंगल की आग से कम से कम 18 लोगों की मौत, 'आपदा की स्थिति' घोषित, हेनरी एस्टियर

    चिली में आग

    इमेज स्रोत, Lucas Aguayo Araos/Anadolu via Getty

    इमेज कैप्शन, चिली के राष्ट्रपति ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है

    चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने देश के दो इलाक़ों में 'आपदा की स्थिति' घोषित कर दी है. इन जगहों में जंगल की भीषण आग में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है.

    राजधानी सैंटियागो से क़रीब 500 किलोमीटर दक्षिण में स्थित न्यूब्ले और बायोबियो इलाक़ों से 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

    बोरिक ने कहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

    चिली में सबसे ख़तरनाक आग तटीय शहर कॉन्सेप्सियोन से सटे सूखे जंगलों में फैली है. आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक़, क़रीब 250 घर तबाह हो चुके हैं.

    स्थानीय मीडिया में सड़कों पर जली हुई कारों की तस्वीरें दिखाई गई हैं.

    चिली की फ़ॉरेस्ट्री एजेंसी कोनाफ़ के मुताबिक़, सबसे गंभीर स्थिति न्यूब्ले और बायोबियो में है. अब तक इन दोनों क्षेत्रों में 8,500 हेक्टेयर, यानी क़रीब 21 हज़ार एकड़ इलाक़ा आग की चपेट में आ चुका है.

  20. ग्रीनलैंड पर ट्रंप बोले- 'अब समय आ गया है और यह किया जाएगा'

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Brendan SMIALOWSKI / AFP via Getty

    इमेज कैप्शन, यूरोप के कुछ देशों ने ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप के प्रस्ताव का विरोध किया है (फ़ाइल फ़ोटो)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ग्रीनलैंड को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'डेनमार्क जो काम नहीं कर पाया है, अब उसे पूरा किया जाएगा'.

    ट्रंप ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर लिखा, "नेटो पिछले 20 सालों से डेनमार्क से कहता आ रहा है कि 'आपको ग्रीनलैंड से रूसी ख़तरे को दूर करना होगा.' दुर्भाग्य से, डेनमार्क इस दिशा में कुछ भी करने में नाकाम रहा है. अब समय आ गया है और यह किया जाएगा!"

    ट्रंप का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करने के उनके प्रस्ताव का विरोध यूरोप के कुछ देशों ने किया है.

    इससे पहले ट्रंप ने ग्रीनलैंड का समर्थन करने वाले आठ यूरोपीय देशों पर 10 फ़ीसदी टैरिफ़ लगाने की भी बात कही थी.

    रविवार को डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ़्रेडरिक्सन ने कहा कि "यूरोप को ब्लैकमेल नहीं किया जा सकता".

    ट्रंप का बयान

    इमेज स्रोत, Truth Social

    अमेरिकी राष्ट्रपति का तर्क है कि अगर ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल नहीं किया गया तो रूस या चीन उस पर क़ब्ज़ा कर लेंगे.

    ग्रीनलैंड, डेनमार्क के अर्ध-स्वायत्त वाला द्वीप है. डेनमार्क और यूरोप के कुछ देशों ने ट्रंप के प्रस्ताव का विरोध किया है.