अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर लगी कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
न्यूज़ीलैंड ने तीन वनडे मैचों की सिरीज़ भारत को 2-1 से हरा कर जीत ली है.
सुमंत सिंह, सुरभि गुप्ता
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर लगी कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

इमेज स्रोत, NANDA DEVI RAJJAAT YATRA SAMITI
उत्तराखंड का हिमालयी महाकुंभ कहे जाने वाली सबसे प्राचीन धार्मिक यात्राओं में शुमार नंदा देवी राजजात यात्रा इस साल नहीं होगी. इसकी घोषणा श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा समिति ने रविवार को कर्णप्रयाग में की है.
गढ़वाल के राजा के वंशज और समिति के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुंवर ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को बताया, "हिमालयी क्षेत्र में होने वाले बदलाव और प्रशासनिक तैयारियों से जुड़े कई ज़रूरी काम अभी अधूरे हैं, जिसके कारण इस बार यात्रा कराना संभव नहीं है."
समिति ने सरकार से मांग की है कि नंदा देवी राजजात यात्रा के लिए कुंभ की तरह प्राधिकरण का गठन किया जाए.
समिति का कहना है कि यह प्राधिकरण सिर्फ़ राजजात तक सीमित न रहे, बल्कि नंदा देवी लोकजात, वार्षिक यात्राओं और नंदा देवी से जुड़े सभी मेलों के लिए योजना तैयार करे और विकास कार्य भी कराए.
समिति ने स्पष्ट किया कि प्राधिकरण का काम केवल व्यवस्थाओं और विकास से जुड़ा रहेगा, धार्मिक अनुष्ठानों में कोई छेड़छाड़ नहीं होगी.

समिति के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुंवर ने बताया, "यात्रा 2026 में प्रस्तावित थी जिसे अब वर्ष 2027 में कराने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए आने वाली वसंत पंचमी में यात्रा की मनौती की जाएगी और तारीख़ पर तस्वीर साफ़ होगी."
ऊंचे हिमालयी क्षेत्र में होने वाली यह यात्रा एशिया की सबसे लंबी पैदल (लगभग 280 किलोमीटर) और अधिकतम ऊँचाई (साढ़े 17 हज़ार फीट) वाली धार्मिक यात्रा मानी जाती है. जो रूपकुंड, ज्यूरागली-पास और शिला समुद्र ग्लेशियर के पास से होते हुए होमकुंड तक पहुँचती है.
यह नंदा देवी के मायके से कैलाश जाने का प्रतीक मानी जाती है. यह यात्रा परंपरागत रूप से हर 12 साल में आयोजित होती है और पिछली राजजात यात्रा साल 2014 में संपन्न हुई थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
न्यूज़ीलैंड ने तीन वनडे मैचों की सिरीज़ भारत को 2-1 से हरा कर जीत ली है.
इंदौर में रविवार को खेला गया तीसरा और आख़िरी मैच न्यूज़ीलैंड ने 41 रन से जीत लिया.
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.
न्यूज़ीलैंड की टीम ने आठ विकेट के नुक़सान पर 337 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड के दो खिलाड़ियों डैरिल मिचेल और ग्लेन फ़िलिप्स ने शतक जड़ा.
इस तरह, न्यूज़ीलैंड ने भारत के आगे 338 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन भारतीय टीम 296 रन पर ऑलआउट हो गई.
विराट कोहली ने 108 गेंद में 124 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं हर्षित राणा ने 43 गेंद में 52 रन की पारी खेली.
विराट और हर्षित जब तक क्रीज़ पर थे, तब तक भारत के रन की रफ़्तार तेज़ थी और भारत के हाथ में चार विकेट थे लेकिन हर्षित के आउट होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट लगातार गिरते चले गए.
आख़िरी विकेट कुलदीप यादव का गिरा, वह 5 रन पर रन आउट हो गए.
न्यूज़ीलैंड की ओर से ज़ैकरी फ़ॉक्स और क्रिस्टियन क्लार्क ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए, जेडेन लेनॉक्स ने दो विकेट और काइल जेमीसन ने एक विकेट लिए.
इस सिरीज़ का पहला मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला गया था, जिसमें भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी. दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में खेला गया था, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने सात विकेट से जीत हासिल की थी.

उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले में शुक्रवार को कथित तौर पर एक घर में जुमे की नमाज़ पढ़ने के मामले में तक़रीबन 12 लोगों को हिरासत में लिए जाने का मामला सामने आया है.
पुलिस का दावा है कि निजी आवास को बिना आधिकारिक अनुमति धार्मिक स्थान में परिवर्तित किया जा रहा था.
दक्षिणी बरेली की एएसपी अंशिका वर्मा ने रविवार को बयान दिया, "16 जनवरी को थाना विशारतगंज स्थित ग्राम मोहम्मदगंज से यह सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग अपने निजी आवास को धार्मिक स्थान में परिवर्तित कर, बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के धार्मिक गतिविधियाँ चला रहे थे."
उन्होंने कहा, "शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए और किसी भी संभावित विवाद की आशंका को देखते हुए थाना पुलिस टीम ने 15 लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है, जिसमें 12 लोगों के ख़िलाफ़ बीएनएसएस की धारा 170, 126 और 135 के तहत कार्रवाई की गई."
उन्होंने बताया, "मौक़े से फ़रार तीन लोगों के ख़िलाफ़ बीएनएसएस की धारा 126 और 135 के तहत कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही संभावित विवाद को देखते हुए सभी संबंधित व्यक्तियों को पुलिस ने हिदायत दी है कि इस प्रकार की हरकत दोबारा न की जाए."
बीएनएसएस यानी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (जिसे पहले सीआरपीसी कहा जाता था) की धारा 170 पुलिस को यह शक्ति देती है कि वह अपराध होने से रोकने के लिए किसी को गिरफ़्तार कर सकती है, गिरफ़्तार किए गए व्यक्ति को ज़मानत लेनी होती है.
वहीं इसकी धारा 126 किसी व्यक्ति के लिए अनुचित तौर पर अवरोध पैदा करने या उन्हें अनुचित तौर पर बंद रखने से जुड़े अपराधों की व्याख्या करता है.
जबकि बीएनएसएस का सेक्शन 135 किसी व्यक्ति को ग़लत तरीके़ से बंद करने के प्रयास से जुड़े अपराध की व्याख्या करता है.
जिस घर में नमाज़ पढ़ी गई उसकी मालकिन मिन्तो बेगम ने मीडिया को बताया कि उनके घर में पहली बार सामूहिक नमाज़ पढ़ी गई, इससे पहले उनके घर में कभी भी सामूहिक नमाज़ नहीं पढ़ी गई थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, सामूहिक रूप से नमाज़ अदा करने का वीडियो बनाकर पुलिस को दिया गया था. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर नमाज़ अदा करते हुए 12 लोगों को हिरासत में लिया जबकि तीन लोग वहां से फ़रार हो गए थे.
पुलिस ने घर में सामूहिक नमाज़ पढ़ने की लिखित अनुमति दिखाने को कहा. पुलिस ने 12 लोगों का शांति भंग में चालान किया, जिन्हें शनिवार के दिन मजिस्ट्रेट से ज़मानत मिल गई. वहीं फ़रार हुए तीन लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.
वहीं एक स्थानीय व्यक्ति तारिक़ ख़ान का कहना है कि उनके गांव में कोई मंदिर, मस्जिद और मदरसा नहीं है.
उन्होंने बताया, "नमाज़ यहां 30 सालों से घरों में पढ़ी जा रही है. यहां पर न कोई मंदिर, मस्जिद या मदरसा है. किसी तरह की पूजा-पाठ, कांवड़ यात्रा या नमाज़ पर यहां पाबंदी नहीं रही है. यहां पर सामूहिक नमाज़ पढ़ने को लेकर कभी कोई विवाद नहीं हुआ."

इमेज स्रोत, Indranil MUKHERJEE / AFP via Getty Images
मध्य प्रदेश के इंदौर में खेले जा रहे भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ा है.
इस मैच में भारत नेटॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम ने आठ विकेट के नुक़सान पर 337 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड के दो खिलाड़ियों डैरिल मिचेल और ग्लेन फ़िलिप्स ने शतक जड़ा.
338 रन का टारगेट चेज़ करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए, उनके बाद शुभमन गिल 23 रन पर बोल्ड हो गए.
श्रेयर अय्यर तीन रन और केएल राहुल सिर्फ़ एक रन पर आउट हो गए. हालांकि, तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे विराट कोहली और छठवें नंबर पर आए नीतीश कुमार रेड्डी ने भारतीय पारी को संभाला.
विराट कोहली ने 91 गेंद पर अपने 100 रन पूरे किए. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने भी अपना अर्ध शतक पूरा किया, हालांकि वह 53 रन बनाकर आउट हो गए.

इमेज स्रोत, Getty Images
संगीतकार एआर रहमान के बीबीसी को दिए इंटरव्यू में उनकी कुछ टिप्पणियों पर भारत में रह रही बांग्लादेश की निर्वासितलेखिका तस्लीमा नसरीन ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है, "मशहूर और अमीर लोगों को कहीं भी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता, चाहे वे किसी भी धर्म, जाति या समुदाय के हों."
तस्लीम नसरीन ने लिखा, "एआर रहमान मुस्लिम हैं और भारत में बहुत ज़्यादा मशहूर हैं. जहाँ तक मैंने सुना है, उनकी फ़ीस बाकी सभी कलाकारों से ज़्यादा है. वह शायद सबसे अमीर म्यूज़िशियन हैं."
"वह शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं दिया जाता क्योंकि वह मुस्लिम हैं. शाहरुख़ ख़ान अभी भी बॉलीवुड के बादशाह हैं; सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, जावेद अख़्तर, शबाना आज़मी- ये सभी सुपरस्टार हैं."
उन्होंने लिखा कि मशहूर और अमीर लोगों को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता, बल्कि मुश्किलें उनके जैसे ग़रीब लोगों के साथ होती हैं.
तस्लीमा नसरीन ने लिखा, "भले ही मैं नास्तिक हूँ, लेकिन मेरे नाम की वजह से मुझे मुसलमान समझा जाता है. जो लोग मुस्लिम विरोधी हैं, उन्हें इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि कोई नास्तिक है या आस्तिक."
उन्होंने लिखा कि मुस्लिम समझे जाने के नाते उन्हें जिन समस्याओं का सामना करना पड़ा है, वह एआर रहमान या बॉलीवुड के दूसरे मुस्लिम सितारों को नहीं झेलना पड़ा है.
उन्होंने लिखा, "एआर रहमान को हिंदू, मुस्लिम, बौद्ध, ईसाई, नास्तिक और आस्तिक सभी समान रूप से सम्मान देते हैं. उनका दया का पात्र बनना उन्हें शोभा नहीं देता."
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
एआर रहमान ने क्या कहा था?
बीबीसी के साथ एक ख़ास इंटरव्यू में संगीतकार एआर रहमान ने कहा था कि 'बीते आठ सालों में बॉलीवुड में उन्हें काम मिलना बंद हो गया है.'
इस इंटरव्यू में एआर रहमान ने फ़िल्म इंडस्ट्री को लेकर बयान दिया था.
उन्होंने कहा था, "...अब उन लोगों के हाथों में फ़ैसले लेने की ताक़त है जो क्रिएटिव नहीं हैं और यह सांप्रदायिक चीज़ भी हो सकती है, लेकिन मेरे साथ सीधे तौर पर ऐसा नहीं कहा गया. मैंने बस इधर-उधर से बातें सुनीं...."
उनके इस बयान पर फ़िल्म, साहित्य और राजनीति जगत के गलियारों से प्रतिक्रियाएं आईं.
इंटरव्यू में कही गई बातों पर आ रही प्रतिक्रियाओं के बाद एआर रहमान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संदेश में अपना पक्ष रखा है.
उन्होंने इसमें कहा है, "मैं समझता हूं कि कभी-कभार किसी की नीयत को ग़लत समझा जा सकता है. लेकिन मेरा मक़सद हमेशा से ही संगीत के ज़रिए सम्मान देने और सेवाभाव का रहा है. मेरी इच्छा कभी भी किसी को दु:ख पहुंचाने की नहीं रही है और मुझे उम्मीद है कि मेरी ईमानदारी महसूस की जाएगी."
उन्होंने कहा, "मुझे भारतीय होने पर गर्व है, क्योंकि यह पहचान मुझे अपनी बात रखने की जगह देती है, अभिव्यक्ति की आज़ादी देती है और विभिन्न संस्कृतियों की आवाज़ों को सुनती है."

इमेज स्रोत, Reuters
ग्रीनलैंड के यूरोपीय सहयोगियों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ़ धमकी पर फ़िनलैंड के प्रधानमंत्री पेटेरी ओर्पो ने प्रतिक्रिया दी है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर नियंत्रण करने की उनकी इच्छा का विरोध करने वाले यूरोपीय देशों पर नया टैरिफ़ लगाने की धमकी दी है.
इस पर फ़िनलैंड के पीएम पेटेरी ओर्पो ने कहाहै कि टैरिफ़ से यूरोप और अमेरिका दोनों को नुक़सान होगा.
सोशल मीडिया पर एक मैसेज में उन्होंने कहा, "फ़िनलैंड का मानना है कि सहयोगियों के बीच किसी भी मुद्दे को बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए, दबाव से नहीं."
"अमेरिका ने आर्कटिक क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है, जो फ़िनलैंड के लिए एक अहम मुद्दा है."
उत्तरी अमेरिका और आर्कटिक के बीच ग्रीनलैंड की भौगोलिक स्थिति इसे मिसाइल हमलों की स्थिति में शुरुआती चेतावनी प्रणालियों और क्षेत्र में जहाज़ों की निगरानी के लिए अहम बनाती है.
ट्रंप का कहना है कि डेनमार्क का यह अर्द्ध स्वायत्त क्षेत्र अमेरिका की सुरक्षा के लिए बेहद अहम है.
फ़िनलैंड के पीएम ने कहा, "हम डेनमार्क और ग्रीनलैंड की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करते हुए अपने सभी सहयोगियों के साथ मिलकर आर्कटिक क्षेत्र की रक्षा करना चाहते हैं."
उन्होंने कहा, "टैरिफ़ से यूरोप और अमेरिका दोनों को नुक़सान होगा. ये किसी के लिए ठीक नहीं है. हम अपने यूरोपीय पार्टनर और सहयोगियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं."
ट्रंप ने फ़्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और नीदरलैंड्स के साथ-साथ फ़िनलैंड, डेनमार्क, स्वीडन और नॉर्वे पर एक फ़रवरी से 10 फ़ीसदी टैरिफ़ की घोषणा की है, जो बाद में बढ़कर 25 प्रतिशत हो सकता है

इमेज स्रोत, Getty Images
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान 19 जनवरी को भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे.
यह जानकारी भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रेस रिलीज़ जारी कर दी है. इसमें बताया गया है कि यूएई के राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर आ रहे हैं.
यूएई के राष्ट्रपति के तौर पर पद संभालने के बाद यह उनकी भारत की तीसरी आधिकारिक यात्रा होगी.
प्रेस रिलीज़ में कहा गया है, "यह दौरा दोनों नेताओं को भारत-यूएई व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए नए रास्ते बनाने का मौक़ा देगा. इससे आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों को साझा किया जा सकेगा, जिन पर भारत और यूएई की सोच काफ़ी हद तक मिलती है."

इमेज स्रोत, Qaisar Kamran
पाकिस्तान में कराची के प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल गुल प्लाज़ा में शनिवार रात लगी भीषण आग में अब तक कम से कम छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
फ़ायर फ़ाइटर्स रविवार को भी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. कुछ लोगों के अभी भी अंदर फंसे होने की आशंका है. मृतकों में एक फ़ायर फ़ाइटर भी शामिल है.
गुल प्लाज़ा के कुछ हिस्से, जिसमें एक हज़ार से ज़्यादा दुकानें हैं, ढह गए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि आग आठ हज़ार स्क्वायर मीटर से ज़्यादा इलाक़े में फैली है और इसके कारण पूरी बिल्डिंग गिरने का भी ख़तरा है.

इमेज स्रोत, Indranil MUKHERJEE / AFP via Getty Images
मध्य प्रदेश के इंदौर में खेले जा रहे भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 338 रन का टारगेट मिला है.
न्यूज़ीलैंड की टीम ने आठ विकेट के नुक़सान पर 337 रन बनाए हैं. न्यूज़ीलैंड के दो खिलाड़ियों डैरिल मिचेल और ग्लेन फ़िलिप्स ने शतक जड़ा है.

इमेज स्रोत, Indranil MUKHERJEE / AFP via Getty Images
यह इस सिरीज़ का आख़िरी और निर्णायक मैच है. इससे पहले दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं.
यह मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत नेटॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया, जिसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी.
हेनरी निकल्स अपनी पहली गेंद पर बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए, वहीं डेवन कॉन्वे पांच रन बनाकर कैच आउट हुए.
विल यंग 30 रन बनाकर आउट हुए. तीन विकेट गिरने के बाद डैरिल मिचेल और ग्लेन फ़िलिप्स ने टीम की बल्लेबाज़ी संभाली.
दोनों खिलाड़ियों की साझेदारी 43 ओवर तक जारी रही, हालांकि 43.1 ओवर पर न्यूज़ीलैंड का चौथा विकेट गिरा. ग्लेन फ़िलिप्स 106 रन पर आउट हो गए.

इमेज स्रोत, Indranil MUKHERJEE / AFP via Getty Images
इसके बाद 44.1 ओवर पर डैरिल मिचेल 137 रन पर आउट हो गए.
मिचेल हे दो रन, ज़ैकरी फ़ॉक्स 10 रन, क्रिस्टियन क्लार्क 11 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 28 रन बनाए.
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए हैं.

इमेज स्रोत, ANI
पश्चिम बंगाल की सिंगूर रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की टीएमसी सरकार पर निशाना साधा है.
पीएम मोदी ने इस रैली में जुटे लोगों का ज़िक्र करते हुए कहा, "मैं देख रहा हूं बहुत बड़ी संख्या में माताएं-बहनें आशीर्वाद देने आई हैं. किसान आए हैं, श्रमिक आए हैं और नौजवानों का जोश तो हम सब देख रहे हैं."
"सभी एक ही भाव से एक ही आस लेकर आए हैं कि हमें असली परिवर्तन चाहिए. हर कोई 15 साल के महाजंगलराज को बदलना चाहता है."
पीएम मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का ज़िक्र करते हुए कहा, "अभी तो बीजेपी-एनडीए ने बिहार में जंगलराज को एक बार फिर से रोका है. अब पश्चिम बंगाल भी टीएमसी के महाजंगलराज को विदा करने के लिए तैयार है."

इमेज स्रोत, Indranil MUKHERJEE / AFP via Getty Images
मध्य प्रदेश के इंदौर में खेले जा रहे भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में डैरिल मिचेल ने शतक जड़ा है.
यह इस सिरीज़ का आख़िरी और निर्णायक मैच है. इससे पहले दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं.
यह मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत नेटॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया, जिसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी.
हेनरी निकल्स अपनी पहली गेंद पर बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए, वहीं डेवन कॉन्वे पांच रन बनाकर कैच आउट हुए.
विल यंग 30 रन बनाकर आउट हुए. तीन विकेट गिरने के बाद डैरिल मिचेल और ग्लेन फ़िलिप्स ने टीम की बल्लेबाज़ी संभाली.
डैरिल मिचेल ने 106 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, वहीं ग्लेन फ़िलिप्स अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
ग़ज़ा में शांति प्रक्रिया के लिए ट्रंप प्रशासन ने कमिटियों का एलान शुरू किया है, हालांकि इसकी इसराइल और फ़लस्तीनियों दोनों पक्षों ने आलोचना की है.
फ़लस्तीनियों की ओर से इसमें फ़लस्तीनी प्रतिनिधियों को शामिल नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया गया है. एक फ़लस्तीनी नेता मुस्तफ़ा बरग़ौती ने बीबीसी से कहा कि यह कुछ अंतरराष्ट्रीय सदस्यों वाला एक अमेरिकी बोर्ड लग रहा है.
इसराइल का कहना है कि वह इस बात से नाख़ुश है कि इन कमिटियों में से एक, ग़ज़ा एग्ज़िक्यूटिव बोर्ड, में नियुक्तियों के बारे में उससे सलाह नहीं ली गई.
इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ग़ज़ा शांति प्रक्रिया में राष्ट्रपति ट्रंप के पैनल में नियुक्तियों पर चर्चा करने के लिए अपनी कैबिनेट से मिल रहे हैं.
ट्रंप प्रशासन के नए "बोर्ड ऑफ़ पीस" में नियुक्त लोगों में ट्रंप के दामाद जेरेड कुश्नर, ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ़, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर शामिल हैं.
बाद में, तुर्की, मिस्र और अर्जेंटीना के राष्ट्रपतियों ने कहा कि उन्हें भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

इमेज स्रोत, Alessandro RAMPAZZO / AFP via Getty Images
यूरोपियन यूनियन (ईयू) रविवार को बेल्जियम में एक इमरजेंसी मीटिंग करने वाला है.
इस मीटिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस धमकी पर चर्चा होगी, जिसमें उन्होंने ग्रीनलैंड पर नियंत्रण करने की उनकी इच्छा का विरोध करने वाले यूरोपीय सहयोगियों पर टैरिफ़ लगाने की बात कही है.
ट्रंप ने फ़्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और नीदरलैंड्स के साथ-साथ फ़िनलैंड, डेनमार्क, स्वीडन और नॉर्वे पर एक फ़रवरी से 10 फ़ीसदी टैरिफ़ की घोषणा की है.
यूरोपियन यूनियन के नेताओं का कहना है कि इस टैरिफ़ से यूरोपीय देशों और उत्तरी अमेरिकी देशों के बीच संबंध बिगड़ सकते हैं.

इमेज स्रोत, ANI
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि जब तक 'भारत को धर्म ड्राइव करेगा, भारत विश्व गुरु रहेगा'.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, आरएसएस प्रमुख ने यह बयान मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान दिया.
मोहन भागवत ने कहा, "नरेंद्र भाई को, मुझको या हमारे जैसे अनेक लोगों को ड्राइव करने वाली एक ही शक्ति है, आपको भी वही शक्ति ड्राइव कर रही है. वह शक्ति जहां ड्राइव करती है, उस गाड़ी में हम बैठें तो हमारा एक्सीडेंट कभी नहीं होगा. उस ड्राइवर का नाम है- धर्म."
उन्होंने कहा, "धर्म पूरी सृष्टि का ड्राइवर है. निधर्मी कोई नहीं हो सकता. राज्य सेक्युलर हो सकता है. लेकिन मनुष्य या सृष्टि की कोई चीज़ बिना धर्म के नहीं हो सकती."
आरएसएस प्रमुख ने कहा, "जब तक भारतवर्ष को धर्म ड्राइव करेगा, भारतवर्ष विश्व गुरु रहेगा क्योंकि दुनिया के पास ये ज्ञान नहीं है, अध्यात्म नहीं है."
अब तक बीबीसी संवाददाता सुमंत सिंह आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे. अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

इमेज स्रोत, ANI
संगीतकार एआर रहमान के बीबीसी को दिए इंटरव्यू के बाद हुए विवाद पर गीतकार जावेद अख़्तर ने टिप्पणी की थी.
उनके बयान पर अब जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की प्रतिक्रिया आई है.
जावेद अख़्तर के बयान पर महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "जब जावेद अख़्तर बॉलीवुड में बढ़ती सांप्रदायिकता को लेकर एआर रहमान के बयान को ख़ारिज करते हैं तो वह भारतीय मुसलमानों की जीती हक़ीक़तों और साझा अनुभवों का भी खंडन करते हैं."
"इनमें उनकी पत्नी शबाना आज़मी के अनुभव भी शामिल हैं, जिन्होंने खुले तौर पर बताया है कि मुंबई जैसे महानगर में सिर्फ़ मुसलमान होने की वजह से उन्हें घर देने से इनकार किया गया था."
महबूबा मुफ़्ती ने कहा, "बॉलीवुड हमेशा से देश की सामाजिक हक़ीक़तों को दर्शाने वाला एक जीता जागता मिनी इंडिया रहा है. ऐसे अनुभवों को नज़रअंदाज़ कर देना आज के भारत की सच्चाई को नहीं बदलता."
दरअसल, बीबीसी को दिए इंटरव्यू में एआर रहमान ने फ़िल्म इंडस्ट्री में भेदभाव को लेकर बयान दिया था.
उन्होंने कहा, "...अब उन लोगों के हाथों में फ़ैसले लेने की ताक़त है जो क्रिएटिव नहीं हैं और यह सांप्रदायिक चीज़ भी हो सकती है, लेकिन मेरे साथ सीधे तौर पर ऐसा नहीं कहा गया. मैंने बस इधर-उधर से बातें सुनीं...."
एआर रहमान के इस बयान पर जावेद अख़्तर ने प्रतिक्रिया दी थी.
जावेद अख़्तर ने कहा, "रहमान इतने बड़े आदमी हैं कि छोटे-मोटे प्रोड्यूसर उनके पास जाने से भी डरते हैं. लेकिन मैं नहीं समझता कि इसमें कोई भी कम्यूनल एलिमेंट है."

इमेज स्रोत, Shammi MEHRA / AFP via Getty
भारत ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.
यह मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह इस सिरीज़ का आख़िरी और निर्णायक मैच है.
इससे पहले दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं.
इस मैच में भारत ने तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को मौक़ा दिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images for The Red Sea International Film Festival
गायक और संगीतकार एआर रहमान ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू के बाद हुए विवाद के बाद कहा है कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है.
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संदेश में उन्होंने कई सारी बातें कही हैं.
एआर रहमान का ये बयान ऐसे वक़्त पर आया है जब बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में उनके बयानों को लेकर विवाद हो रहा है. इस इंटरव्यू में उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में काम न मिलने और भेदभाव पर टिप्पणियां की हैं.
एआर रहमान ने कहा, "संगीत हमेशा से मेरे लिए कल्चर से कनेक्ट करने, उसे सेलिब्रेट करने और सम्मान देने का ज़रिया रहा है. भारत मेरी प्रेरणा है, मेरा शिक्षक है और मेरा घर है."
उन्होंने कहा, "मैं समझता हूं कि कभी-कभार किसी की नियत को ग़लत समझा जा सकता है. लेकिन मेरा उद्देश्य हमेशा से ही संगीत के ज़रिए सम्मान देने और सेवाभाव का रहा है. मेरी इच्छा कभी भी किसी को दुख पहुंचाने की नहीं रही है और मुझे उम्मीद है कि मेरी ईमानदारी महसूस की जाएगी."
उन्होंने कहा, "मुझे भारतीय होने पर गर्व है, क्योंकि यह पहचान मुझे अपनी बात रखने की जगह देती है, अभिव्यक्ति की आज़ादी देती है और विभिन्न संस्कृतियों की आवाज़ों को सुनती है."
एआर रहमान ने अलग-अलग संस्कृतियों से जुड़े अपने संगीत के कामों को याद करते हुए कहा कि इन सभी ने उनके उद्देश्य को मज़बूत किया है.
उन्होंने कहा, "मैं इस देश का आभारी हूं और संगीत को लेकर प्रतिबद्ध हूं, जो बीते कल को सम्मान देता है, वर्तमान को जीता है और भविष्य को प्रेरणा देता है."
एआर रहमान ने अंत में कहा, "जय हिन्द, जय हो."
संबंधित कहानियां:

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी अधिकारियों ने सीरिया में अमेरिकी सेना के एक हमले में अल-क़ायदा के एक नेता के मारे जाने का दावा किया है.
अधिकारियों का कहना है कि इस नेता के इस्लामिक स्टेट के उस 'आतंकवादी' से "सीधे संबंध" थे, जिसने सीरिया में घात लगाकर किए गए हमले में तीन अमेरिकियों की हत्या की थी.
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने एक बयान में कहा कि बिलाल हसन अल-जासिम शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी सीरिया में हुए इस हमले में मारे गए.
बयान में कहा गया है कि उनका इस्लामिक स्टेट के उस बंदूकधारी से "सीधा संबंध" था, जिसने अमेरिकी और सीरियाई कर्मियों को मारा और घायल किया था.
बीबीसी इन अमेरिकी दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है.
13 दिसंबर 2025 को मध्य सीरिया में हुए हमले में तीन अमेरिकियों की मौत के बाद से अमेरिका, सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले कर रहा है.