आईपीएलः धोनी का धमाल रोहित की सेना हुई पस्त, 7 विकेट से चेन्नई को मिली जीत

अजिंक्य रहाणे

इमेज स्रोत, TWITTER @ChennaiIPL

जडेजा-सेंटरन की शानदार स्पिन गेंदबाज़ी के बाद अजिंक्य रहाणे के तेज़ अर्धशतक की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया है.

पहले मैच में गुजरात टाइटन्स के हाथों हार के बाद यह चेन्नई की इस सीज़न में लगातार दूसरी जीत है.

मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 157 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और जेसन बेहरनडॉर्फ की गेंद पर पहले ही ओवर में डेवन कॉनवे बिना कोई रन बनाए बोल्ड हो गए.

हालांकि इसके बाद पिच पर आए अजिंक्य रहाणे आज अलग ही लय में दिखे. उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की और पावरप्ले के दौरान ही इस आईपीएल का सबसे तेज़ अर्धशतक बना दिया.

उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए केवल 19 गेंद ली. इस आईपीएल में यह अब तक सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

चेन्नई का स्कोर पावरप्ले के दौरान 68 रन पर पहुंच गया. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई.

44 गेंदों पर 82 रनों की साझेदारी निभाने के बाद रहाणे पीयूष चावला की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 27 गेंदों पर 61 बनाए.

इसके बाद पिच पर शिवम दुबे आए और उन्होंने गायकवाड़ के साथ चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़े. 125 रन के स्कोर पर आउट होने से पहले शिवम दुबे ने 28 रन बनाए.

चेन्नई ने आखिर 18वें ओवर में 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. ऋतुराज गायकवाड़ 40 रन बनाकर नाबाद रहे तो अंबाति रायुडू 20 रन बना कर नॉट आउट रहे.

धोनी

इमेज स्रोत, IPL/BCCI

चला जडेजा का जादू

इससे पहले मुंबई इंडियन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीते के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा है.

टॉस जीत कर महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.

मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने की. दोनों ने तेज़ी से रन बटोरने शुरू किए. पहले ओवर में 10 तो दूसरे में 8 रन बने.

तीसरा ओवर डालने के लिए धोनी ने मगाला को बुलाया लेकिन ईशान किशन ने इस ओवर में तीन चौके लगाए.

पहले तीन ओवर में मुंबई इंडियंस ने बिना कोई नुकसान 30 रन बना लिए थे.

इसके बाद तुषार देशपांडे अपना दूसरा ओवर डालने आए और उनकी पहली ही गेंद पर रोहित ने उन्हें छक्का जड़ दिया.

लेकिन तुषार ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया. रोहित ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाए.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

रोहित के आउट होने के बाद भी ईशान किशन का बल्ला खामोश नहीं हुआ और वे चौके लगा रहे थे.

3 ओवर में 30 रन बनाने वाली मुंबई की टीम ने पावरप्ले ख़त्म होने तक 61 रन बना लिए.

धोनी ने यहां गेंदबाज़ी में बदलाव की और रवींद्र जडेजा को गेंद थमाई और उन्होंने आते ही ईशान किशन को पवेलियन लौटा दिया.

ईशान किशन ने 21 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली.

इसके बाद अगले छोर से मिचेल सेंटनर आए और उन्होंने भी अपने पहले ओवर में सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

सूर्यकुमार को फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया लेकिन धोनी ने उस पर रिव्यू ली और सूर्यकुमार आउट करार दिए गए.

फिर तो लगातार ओवरों में विकेट गिरने लगे और 10वें ओवर तक मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौट गई.

हालांकि इस बीच तिलक वर्मा ने 22 रनों की एक उम्दा पारी खेली और टिम डेविड ने 17वें ओवर में 18 रन बना डाले.

आखिर मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन बनाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)