आईपीएलः लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया

इमेज स्रोत, ANI
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराकर आईपीएल-2023 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 121 रन बनाए. जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 24 गेंद शेष रहते आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेल रही लखनऊ की टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल ने सर्वाधिक 35 रन बनाए.
वहीं गेंदबाज़ी के दौरान हैदराबाद के तीन विकेट चटकाने वाले क्रुणाल पंड्या ने 34 रनों का योगदान दिया.
क्रुणाल पंड्या को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया.
इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है और वो पॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर बरकरार है.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
हैदराबाद की बल्लेबाज़ी लड़खड़ाई
आईपीएल 2023 के 10वें मुक़ाबले में टॉस जीत कर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया लेकिन क्रुणाल पंड्या और अमित मिश्रा की स्पिन गेंदबाज़ी के आगे उसके बल्लेबाज़ लड़खड़ा गए और 20 ओवरों में केवल 121 रन बना सके.
हैदराबाद की ओर से सबसे अधिक 34 रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए. वहीं अनमोलप्रीत सिंह ने 31 रन और आखिरी ओवरों में 10 गेंदों पर 21 रन बना कर अब्दुल समद नाबाद रहे.
हैदराबाद ने संभल कर शुरुआत करते हुए 21 रन बनाए. इसी स्कोर पर तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर हैदराबाद को पहला झटका लगा.
लखनऊ की ओर से क्रुणाल पंड्या ने मयंक अग्रवाल को आउट किया. मयंक का आसान कैच कवर में स्टॉयनिस ने लपका. मयंक ने 8 रन बनाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
क्रुणाल ने दिया डबल झटका
इसके बाद क्रुणाल ने मैच के आठवें ओवर में हैदराबाद के दो लगातार विकेट लिए.
इस ओवर में हैदराबाद ने 50 रन पूरे किए लेकिन इसी स्कोर पर क्रुणाल ने पिच पर जम चुके अनमोलप्रीत सिंह को एलबीडब्ल्यू आउट किया.
अनमोलप्रीत सिंह ने 26 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया.
अगली गेंद पर ही क्रुणाल ने हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम का ऑफ़ स्टंप उड़ा दिया.
पांच रन बाद ही रवि बिश्नोई ने हैरी ब्रूक को अपनी गुगली से छका दिया और विकेट के पीछे खड़े निकोलस पूरन ने गिल्लियां बिखेरने में कोई ग़लती नहीं की.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
हालांकि इसके बाद राहुल त्रिपाठी और वाशिंगटन सुंदर ने पांचवे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी निभाई.
राहुल त्रिपाठी ने 41 गेंदों पर 34 रन बनाए. उनका विकेट यश ठाकुर ने लिया.
19वें ओवर में अमित मिश्रा की गुगली पर वाशिंगटन सुंदर भी चकमा खा गए और लॉन्ग ऑन पर लपके गए. इसी ओवर में अमित मिश्रा ने आदिल रशीद को भी पवेलियन लौटा दिया.
वाशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों पर 16 रन बनाए. वहीं आदिल रशीद केवल 4 रन ही बना सके.
आखिरी ओवर जयदेव उनदाकट ने किया. इस ओवर की पहली गेंद पर ही उमरान मलिक शून्य पर रन आउट हो गए लेकिन अब्दुल समद ने दूसरी और पांचवी गेंद पर छक्का जड़ दिया.
इसके साथ ही 20 ओवरों में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 विकेट पर 121 रन बनाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
लखनऊ सुपर जायंट्स vs सनराइजर्स हैदराबाद
लखनऊ सुपर जायंट्स का यह इस सीज़न में तीसरा मुक़ाबला है. पहले मैच में उसने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन से हराया, वहीं दूसरे में उसे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 12 रन से हार का सामना करना पड़ा था.
दूसरी तरफ़ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का इस सीज़न में यह दूसरा मैच है और दोनों ही मुक़ाबले वो हार चुकी है.
पहले मैच में उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं दोनों टीमें आईपीएल में केवल दूसरी बार आमने सामने थीं.
इनके बीच पहला मुक़ाबला पिछले सीज़न के दौरान हुआ था, जहां लखनऊ ने हैदराबाद को 12 रनों से हरा दिया था.
इस मुक़ाबले में जीत के साथ ही अब लखनऊ की टीम 2-0 से आगे हो गई है.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















