धोनी का आख़िरी ओवर में फिर धमाल लेकिन राजस्थान जीता, पॉइंट टेबल में नंबर-1

इमेज स्रोत, ANI
आईपीएल में एक बार फिर मैच आख़िरी ओवर की अंतिम गेंद तक गया और राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हरा दिया.
चेन्नई सुपर किंग्स को आख़िरी दो ओवरों में जीत के लिए 40 रन बनाने थे. जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने चार छक्के जड़े.
वहीं आख़िरी ओवर में 19 रन बनाने थे. राजस्थान रॉयल्स के लिए 20वां ओवर संदीप शर्मा डाल रहे थे.
धोनी ने इस ओवर में लगातार दो छक्के लगाए और आख़िरी गेंद पर चेन्नई को जीतने के लिए पांच रन बनाने की ज़रूरत थी, धोनी स्ट्राइक पर थे लेकिन चेन्नई 3 रन से मैच हार गया.
धोनी 17 गेंदों पर एक चौका, तीन छक्के की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा ने 15 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए.
इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के पॉइंट टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स पांचवे पर बरकरार है.
रविचंद्रण अश्विन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए "प्लेयर ऑफ़ द मैच" दिया गया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
चेन्नई की पारी
मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान ने आठ विकेट पर 175 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे ने पारी की शुरुआत की.
ऋतुराज अधिक देर तक पिच पर नहीं टिके और मैच के तीसरे ओवर में संदीप शर्मा की लेंथ बॉल पर ऊंचा शॉट खेल गए जिसे लपकने में यशस्वी जायसवाल ने कोई ग़लती नहीं की.
इसके बाद पिछले मैच के हीरो रहे अजिंक्य रहाणे आए और उन्होंने तेज़ी से रन बटोरने शुरू किए.
दूसरे छोर से कॉनवे उतनी तेज़ी से नहीं खेल रहे थे और इस वजह से लगातार जवाबी रन रेट बढ़ रहा था.

इमेज स्रोत, ANI
रहाणे को अश्विन ने वापस भेजा
जब रन बनाने मुश्किल हो रहे थे तब मैच के 9वें ओवर में रहाणे ने अपने बल्ले का मुंह खोल दिया.
एडम जैम्पा के इस ओवर में पहले 12 रन बने लेकिन जिस आख़िरी गेंद को फ़ील्ड अंपायर ने लेग बाइ दिया उस पर चेन्नई के बल्लेबाज़ों ने रिव्यू लिया.
तीसरे अंपायर ने जैम्पा के छठे ओवर को वाइड दिया तो उन्हें वापस आख़िरी गेंद डालने आना पड़ा.
जैम्पा की इस आख़िरी गेंद पर कॉनवे ने दो रन बनाए और इस तरह इस ओवर में 15 रन बने.
अगली ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने रहाणे को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. रहाणे ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
अश्विन ने दुबे को भी आउट किया
अजिंक्य रहाणे और डेवन कॉनवे ने दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी निभाई
10 ओवर पूरे होने तक चेन्नई सुपर किंग्स ने दो विकेट पर 80 रन बनाए.
अश्विन ने मैच के 12वें (अपने तीसरे) ओवर में शिवम दुबे को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. दुबे 9 गेंदों पर 8 रन ही बना सके.
अश्विन ने अपने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिए.

इमेज स्रोत, ANI
चहल ने दो विकेट लिए
इसके बाद मोइन अली आए लेकिन रॉजस्थान के स्पिनरों ने रन बनाने मुश्किल कर दिए और रन गति तेज़ करने की कोशिश में अंबाति रायुडू, मोइन अली और डेवन कॉनवे आउट हो गए.
इस दौरान 15वें ओवर में डेवन कॉनवे ने अपना अर्धशतक पूरा किया. यह आईपीएल में उनका चौथा अर्धशतक है. लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर कॉनवे को भी चहल ने आउट कर दिया.
रायुडू को भी चहल ने ही आउट किया था.
कॉनवे के आउट होने और 15वां ओवर पूरा होने तक चेन्नई का स्कोर छह विकेट पर 113 रन था.
तब जीत के लिए 30 गेंदों पर 63 रन बनाने थे. धोनी पिच पर उतरे. दूसरी छोर पर जडेजा थे.
मैच के 16वें ओवर में केवल 4 रन और 17वें ओवर में 5 रन बने.
युजवेंद्र चहल ने अपने चार ओवरों में 27 रन देकर दो विकेट लिए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
फिर शुरू हुआ माही, जड्डू का गेम
इसके बाद 18वें ओवर में गेंद एडम जैम्पा के हाथों में थी. इस ओवर में धोनी ने पहले चौका फिर छक्का जड़ा. इस ओवर में 14 रन बने.
अब दो ओवर बचे थे और चेन्नई को 40 रन बनाने थे. इस ओवर में रवींद्र जडेजा ने दो छक्के और एक चौका जड़ा. चेन्नई ने इस ओवर में 21 रन बनाए.
आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 19 रन बनाने थे. यह ओवर डालने संदीप शर्मा आए.
उन्होंने शुरुआत दो वाइड से की. पहली गेंद पर धोनी कोई रन नहीं बना सके.
दूसरी गेंद पर धोनी ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद अगली गेंद पर धोनी ने फिर छक्का लगाया. अगली दो गेंदों पर केवल एक रन बने. आख़िरी गेंद पर पांच रन बनाने थे. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स 3 रन से मैच हार गया.

इमेज स्रोत, ANI
बटलर का अर्धशतक, राजस्थान ने बनाए 175 रन
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 176 रन का लक्ष्य रखा.
टॉस जीत कर महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.
राजस्थान रॉयल्स की ओर से यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर ने पारी की शुरुआत की. पहले ओवर में दोनों ने 8 रन जोड़े.
हालांकि दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे की चौथी गेंद पर जायसवाल आउट हो गए. तब राजस्थान का स्कोर 11 रन था.
जायसवाल ने 8 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली. इसके बाद पिच पर देवदत्त पडिक्कल आए.
पावरप्ले में राजस्थान ने 1 विकेट पर 9.50 की औसत से 57 रन बनाए. पडिक्कल ने बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए तेज़ी से रन बटोरने शुरू किए और दोनों स्कोर को 9वें ओवर में 88 तक ले गए.
इस स्कोर पर देवदत्त पडिक्कल ने रवींद्र जडेजा की गेंद को डीप बैकवर्ड स्कवॉयर लेग बाउंड्री पर उठा कर मारा और वहां खड़े डेवन कोनवे ने कोई ग़लती नहीं की. पडिक्कल ने 26 गेंदों पर 38 रन बनाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
77 रनों की इस साझेदारी को तोड़ने वाले जडेजा ने इसी ओवर में कप्तान संजू सैमसन को शून्य पर बोल्ड कर दिया. यह जडेजा का आईपीएल में 200वां विकेट था.
चौथे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन को उतारा गया और जडेजा के इसी ओवर में स्लिप में खड़े मोइन अली से उनका कैच ड्रॉप हो गया.
अश्विन ने बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी निभाई.
मैच के 15वें ओवर में अश्विन ने आकाश सिंह की दो लगातार गेंदों पर छक्के लगाए लेकिन इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मिड ऑफ़ पर मगाला को कैच थमा बैठे.
अगले ओवर की पहली गेंद पर जॉस बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. यह आईपीएल में उनका 22वां अर्धशतक है.
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान बटलर ने आईपीएल में 3000 रन भी पूरे किए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
महेंद्र सिंह धोनी ने 17वां ओवर डालने के लिए मोइन अली को बुलाया जिन्होंने अपने पहले ओवर में 18 रन दिए थे.
मोइन ने इसी ओवर की दूसरी गेंद पर जॉस बटलर का ऑफ़ स्टंप उखाड़ दिया. बटलर ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाए.
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे. आख़िर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















