धोनी का भरोसा और रहाणे की विस्फ़ोटक बैटिंग, क्या ये है 'मिडास टच' का असर?

इमेज स्रोत, ANI
- Author, अभिजीत श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
आईपीएल के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को आसानी से 7 विकेटों से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत में रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर और अजिंक्य रहाणे का अहम किरदार रहा.
मैच के बाद रहाणे ने ख़ुद बताया कि वो इस मैच के लिए पहली चॉइस नहीं थे. रहाणे बोले कि उन्हें टॉस से ठीक पहले खेलने की जानकारी मिली.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी बताया कि टॉस से ठीक पहले रहाणे को मैच में खेलने की जानकारी दी गई.
मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान धोनी बोले, "हमने मैच शुरू होने से पहले उनसे बात की. तो उन्होंने पूछा कि मैं उनसे क्या चाहता हूं फिर मैंने वो बताया जो मेरे दिमाग़ में चल रहा था."

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
82 टेस्ट, 90 वनडे और (मुंबई के ख़िलाफ़ खेले गए मैच को मिलाकर) 159 आईपीएल मुक़ाबले खेल चुके और 4,000 से अधिक रन बना चुके अजिंक्य रहाणे की काबलियत पर यकीन किसे नहीं होगा.
धोनी ने उन पर भरोसा तो ज़रूर किया लेकिन उन्हें भी उम्मीद नहीं होगी कि रहाणे ऐसी तूफ़ानी पारी खेलेंगे. आख़िर ऐसा हो भी क्यों नहीं?
2008 में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल करियर शुरू करने वाले रहाणे का स्ट्राइक रेट इस मैच से पहले केवल 120 का था.
वहीं आईपीएल के बीते दो सीज़न में रहाणे के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था. 2021 में वो दिल्ली कैपिटल्स तो 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में थे. वहीं वो टीम इंडिया से भी कई महीनों से बाहर हैं.
धोनी ने कहा भी, "वो ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जो लगातार छक्के लगाएं लेकिन रहाणे तकनीकी तौर पर बहुत मज़बूत है. जिस तरह उन्होंने बैटिंग की उससे मैं बहुत ख़ुश हूं."
- पढ़ें मैच रिपोर्टः आईपीएलः धोनी का धमाल रोहित की सेना हुई पस्त
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1

अजिंक्य रहाणे से जुड़े कुछ तथ्य
- 2008 से आईपीएल खेल रहे रहाणे के लिए चेन्नई 7वीं फ़्रेंचाइजी है.
- 2016 में भारत के लिए आख़िरी बार टी20 मैच खेले.
- फ़रवरी2018 आख़िरी अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले.
- जनवरी2022 के बाद से टेस्ट टीम में नहीं चुने गए.
- नवंबर2022 में आईपीएल में पिछला अर्धशतक बनाया.
- 2023 में चेन्नई के लिए दूसरा सबसे तेज़ (19 गेंदों पर) अर्धशतक बनाया.

डेब्यू गेम चेंजर
मोइन अली की अनुपस्थिति में रहाणे को चेन्नई की टीम में डेब्यू करने का मौक़ा मिला.
भले ही यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उनका पहला मैच था लेकिन वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार थे.
डेवन कॉनवे के आउट होने पर वो नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने के लिए मैदान में उतरे. तीसरे ही ओवर में छक्का लगा कर उन्होंने अपने इरादे जता दिए.
अरशद ख़ान अगला (मैच के चौथा) ओवर डालने आए तो उनकी पहली गेंद पर भी रहाणे ने छक्का जड़ दिया और उसके बाद लगातार चार चौके लगाए. इस ओवर में उन्होंने 23 रन बटोरे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
पावरप्ले (छह ओवर) ख़त्म होने से पहले ही वो इस आईपीएल का अब तक का सबसे तेज़ अर्धशतक बना चुके थे.
यह आईपीएल में 2020 के बाद रहाणे का पहला अर्धशतक है, तो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में बनाया गया दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक भी है.
मोइन अली ने भी पिछले सीज़न में इतनी ही गेंदों पर अर्धशतक बनाया था, वहीं सबसे तेज़ अर्धशतक का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है. रैना ने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ 16 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था.
रहाणे ने 27 गेंदों की अपनी पारी में 225.92 के स्ट्राइक रेट पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. तब टीम का स्कोर 82 रन था.
रहाणे ने प्रेजेंटेशन के दौरान बताया कि उन्हें टॉस के दौरान ही पता चला कि वो आज का मैच खेल रहे हैं.
वे बोले, "मोइन अस्वस्थ थे. घरेलू सीज़न में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है और नेट्स में भी मैं अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा था. मैं न केवल गेंदों को मारने की बल्कि अच्छे शॉट्स लगाने की कोशिश कर रहा था. मुझे कहा गया था कि मैं अपनी ताक़त और तैयारियों पर पूरा फ़ोकस करूं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
धोनी का 'मिडास टच', कौन क्या बोला?
आख़िर धोनी ऐसा क्या करते हैं कि उनके साथ खेलने वाले खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने लगते हैं?
इसका दो टूक जवाब अजिंक्य रहाणे देते हैं, "माही (धोनी) ने खिलाड़ियों को (अपना गेम खेलने की) पूरी आज़ादी दे रखी है."
वहीं मैच में तीन विकेट लेकर "प्लेयर ऑफ़ द मैच" बने रवींद्र जडेजा ने भी धोनी के बारे में बताया कि वो अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा दिखाते हैं.
जडेजा बोले, "माही बहुत चेंज नहीं करते. जब तक बहुत ज़रूरी नहीं हो वो एक ही बैटिंग-बॉलिंग कॉम्बिनेशन के साथ चलते हैं. वो शांत रहते हैं और प्लेयर को ये कॉन्फिडेंस दिखाते हैं कि वो एक-दो मैच में प्रदर्शन नहीं करेगा तो चलेगा. जब नॉकआउट मैच आएगा या कोई अहम मैच फंसा होगा तो वहां प्रदर्शन करेगा. टी20 मैच में इसकी बहुत ज़रूरत होती है और माही ऐसा ही करते हैं."
2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार आईपीएल का ख़िताब जीता था. तब लक्ष्मीपति बालाजी भी टीम में शामिल थे. अब वे चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ी कोच हैं.
मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद लक्ष्मीपति बालाजी ने धोनी की खूबियां गिनाईं. वे बोले, "धोनी कूल कस्टमर हैं. वो ट्राइ करने का मौक़ा देते हैं. उनकी ऑलराउंड एबिलिटी है. उनकी क्षमता 2007 से कम नहीं हुई है बल्कि बढ़ी ही है. उनका एनालिटिकल माइंड है."
वहीं धोनी के साथ खेल चुके पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर हरभजन सिंह कहते हैं, "धोनी जबरदस्त कप्तान हैं. मैदान में बहुत शांत रहते हैं और उनका पूरा फ़ोकस मैच पर होता है. लेकिन उनके दिमाग़ में बहुत कुछ चलता रहता है."
इस दौरान सुनील गावस्कर ने ऋतुराज के एक शानदार कैच और मैच में अंत तक उनके आउट नहीं होने पर कहा, "ऋतुराज गायकवाड़ एक युवा खिलाड़ी हैं, उनको मैच अवेयरनेस है. महेंद्र सिंह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते हैं तो ऐसी मैच अवेयरनेस तो आएगी ही."

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
सूर्यकुमार भी धोनी से सलाह लेते दिखे
पिछले कुछ महीनों से सूर्यकुमार यादव का बल्ला पूरी तरह खामोश है. इस मैच में वो जब बल्लेबाज़ी करने आए तो दर्शकों को एक बार फिर उनसे उम्मीद थी, लेकिन विकेट के पीछे धोनी ने उनका कैच लपक लिया.
हालांकि फ़ील्ड अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था. धोनी ने डीआरएस ले लिया जिसके बाद टीवी अंपायर ने रिव्यू के बाद सूर्यकुमार को आउट करार दिया.
सूर्यकुमार यादव स्पिन गेंदों को अधिक अच्छे से खेलते हैं लेकिन इस मैच में वो मिचेल सेंटनर की गेंद पर आउट हुए.
मैच के बाद कमेंट्री कर रहे दिग्गज़ क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा, "कोई भी बल्लेबाज़ जो ऑउट ऑफ़ फॉर्म चल रहा हो, वो ग़लती कहां कर रहा है ये बताने वाला सबसे उपयुक्त व्यक्ति विकेटकीपर और अंपायर होता है. वो उसे बता सकते हैं कि वो ग़लती कहां कर रहा है, जैसे कि उसकी बैकलिफ़्ट कैसी है. तो उसे मैच के बाद इन दो लोगों से बात करनी चाहिए."
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव महेंद्र सिंह धोनी से काफ़ी देर तक बात करते दिखे. उस दौरान धोनी उनको बहुत कुछ समझाते हुए देखे गए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
रवींद्र जडेजा
गेंदबाज़ी के दौरान रवींद्र जडेजा और मिचेल सेंटनर ने आपस में पांच विकेट लिए.
जडेजा ने मैच के बाद बताया, "जब हम बॉलिंग कर रहे थे तो पिच स्पिन को मदद दे रही थी. मैंने और सेंटनर ने बात की कि हमें सही एरिया में गेंदें डालनी हैं. उनके पास पावर हिटर हैं तो वो हमारी गेंदों पर रन बन सकते थे. यहां की विकेट हमेशा अलग व्यवहार करती है."
जडेजा ने मैच के दौरान की अपनी रणनीति के बारे में भी बताया. वे बोले, "जो भी पहले गेंदबाज़ी करने जाता है (सेंटनर और जडेजा में से) दूसरा उसके साथ रणनीति को लेकर बात करता है. हम लगातार एकदूसरे से बात करते रहते हैं."

इमेज स्रोत, ANI
मैच के बाद रोहित क्या बोले?
चेन्नई के ख़िलाफ़ हार के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि वो मैच में कहां चूके.
वे बोले, "मैच के बीच में ही हमने अपनी लय गंवा दी थी. शुरू में विकेट मिला लेकिन उस लय को हम बरकरार नहीं रख सके. यह एक अच्छी पिच थी लेकिन हमने 30-40 रन कम बनाए."
रोहित ने चेन्नई के गेंदबाज़ों की तारीफ़ की. वे बोले, "उन्होंने अच्छी गेंदें डालीं और हम पर लगातार दबाव बनाए रखा. हमने उनका अच्छे से सामना नहीं किया. हमें आक्रामक होना चाहिए था लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके."
"टीम में कुछ युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें अभी कुछ वक़्त देना होगा. हमें उन्हें मौक़ा देना होगा, उनकी काबलियत पर भरोसा करना होगा. मेरे जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आगे बढ़ कर ज़िम्मेदारी लेनी होगी."
लगातार दो मैच हारने पर रोहित बोले, "हमें आईपीएल का मिजाज़ मालूम है. हमें लय बनानी होगी, अगर ऐसा नहीं कर सके तो आगे बहुत मुश्किल होगी. अभी केवल दो मैच हुए हैं तो बहुत नुकसान नहीं हुआ है लेकिन सीनियर खिलाड़ियों को आगे आकर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अगर आप जीतते हैं तो लगातार जीतते जाते हैं, अगर हारते हैं तो उस गति रुक जाती है. हम चेंजिंग रूम में जो बातें कर रहे हैं मैदान में उसे अमल नहीं कर पा रहे हैं."
रोहित ने कहा, "हमें पता है कि पिछला सीज़न बहुत ख़राब था लेकिन नए टूर्नामेंट में आप सबकुछ फिर से शुरू करते हैं. पांच बार ट्रॉफ़ी जीते हैं लेकिन उसके बारे में हम नहीं सोचते हैं. हर एक विपक्षी टीम खूबियों से भरी हुई है और उन्हें हराने के लिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा."

आईपीएल रिकॉर्ड बुक
- चेन्नई सुपरकिंग्स की लगातार दूसरी जीत, मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार.
- चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 रन बनाए. इस मैच के बाद डेविड वॉर्नर से होते हुए ऑरेंज कैप अब उनके पास पहुंच गया है.
- दिन के पहले मैच में कुछ घंटे पहले ही डेविड वॉर्नर को ऑरेंज कैप मिला था.
- वॉर्नर के आईपीएल के 6,000 रन पूरे. 6,000 क्लब में विराट कोहली, शिखर धवन पहले से मौजूद.
- बेहतर इकोनॉमी की वजह से पर्पल कैप अब युजवेंद्र चहल (आठ विकेट) के पास पहुंच गई है.
- राजस्थान रॉयल्स की जीत और पॉइंट टेबल में यह टीम नंबर-1 पर पहुंच गई.


इमेज स्रोत, ANI
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दी मात
शनिवार को गुवाहाटी में खेले गए दिन के पहले मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हराया.
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी की और 199 रनों का पहाड़ खड़ा किया. यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों पर 60 रन बनाए. जॉस बटलर ने 51 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 142 रन बनाए.
डेविड वॉर्नर ने 55 गेंदों पर 65 रन बनाए. ऑरेज कैप (कुछ देर के लिए) मिला लेकिन आईपीएल 2023 में लगातार दूसरी हार भी मिली.
वॉर्नर बोले, "हम 175-180 के स्कोर की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उससे अधिक रन बने. हमें नेट्स पर और मेहनत करनी होगी. अगला मैच मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ खेलना है तो हम उसमें अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं."
- पढ़ें मैच रिपोर्टःआईपीएलः राजस्थान रॉयल्स की आसान जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराया

इमेज स्रोत, ANI
यशस्वी जायसवाल को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच दिया गया. उन्होंने 25 गेंदों पर अर्धशतक बना कर राजस्थान की पारी के लिए मजूबत आधार बनाया.
यशस्वी ने भले ही आतिशी बल्लेबाज़ी की लेकिन अपने पहले ही ओवर में दो क्रिकेटरों को आउट करने वाले ट्रेंट बोल्ट गेम चेंजर ऑफ़ द मैच बने.
पृथ्वी शॉ को विकेट के पीछे अपनी दाहिनी ओर डाइव लगा कर कैच आउट करने वाले संजू सैमसन को कैच ऑफ़ द मैच दिया गया.
मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि कोई शानदार कैच पकड़ने का मौक़ा मिलेगा.
हालांकि साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनके बल्ले से रन नहीं निकले ये उनके लिए ऐसा था जो योजना के अनुरूप नहीं हुआ.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















