आईपीएलः राजस्थान रॉयल्स की आसान जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराया

IPL

इमेज स्रोत, IPL/BCCI

आईपीएल के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रन से हरा दिया है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 199 रन बनाए.

200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ख़राब हुई. पहले ओवर में ही इम्पैक्टर प्लेयर के रूप में टीम में शामिल किए गए पृथ्वी शॉ को ट्रेंट बोल्ट ने शून्य पर आउट कर दिया.

अगली गेंद पर बोल्ट ने मनीष पांडे को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ओवर में मिले इस झटके से उबर नहीं सकी.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

पावरप्ले के आखिरी ओवर में रवि चंद्रन अश्विन ने राइली रुसो को चलता कर दिया. 10 ओवरों तक दिल्ली कैपिटल्स ने केवल 68 रन बनाए थे.

हालांकि ललित यादव ने कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई लेकिन ये काफ़ी नहीं था.

संजू सैमसन ने ट्रेंट बोल्ट को उनका चौथा ओवर डालने बुलाया और उन्होंने इसकी आखिरी गेंद पर ललित यादव को बोल्ड कर दिया.

ललित यादव ने 24 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली.

अक्षर पटेल आए और दो ओवर बाद मैच के 15वें ओवर में चहल ने उन्हें अपनी गेंद से छकाया और वे स्टंप आउट हो गए.

फिर रॉवमैन पॉवेल पिच पर आए लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम के सामने 17 रन प्रति ओवर बनाने का लक्ष्य था. उनके पास ब्राउंड्री लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं मौजूद था लेकिन इस कोशिश में वे अश्विन की गेंद पर हेटमायर को कैच थमा बैठे.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

वॉर्नर की फिफ्टी

इस दौरान डेविड वॉर्नर ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वो रन गति को बढ़ाने में नाकाम रहे. आखिर 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वॉर्नर भी चहल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 55 गेंदों पर सर्वाधिक 65 रन बनाए.

आखिरी ओवर में एनरिच नॉर्जे भी शून्य पर आउट हो गए.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में 142 रन बना सकी और यह मैच 57 रनों से हार गई.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने मैच में तीन विकेट लिए वहीं अश्विन को दो विकेट मिले जबकि एक विकेट मुकेश शर्मा की झोली में आया.

यह इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी हार है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की तीन मैचों में दूसरी जीत है.

जॉस बटलर

इमेज स्रोत, ANI

राजस्थान की पारी

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य रखा है.

राजस्थान की पारी का आकर्षण यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर की अर्धशतकीय पारी रही.

टॉस दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने जीता और गेंदबाज़ी ली लेकिन यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में पांच चौके लगा कर उनके इस फ़ैसले को कटघरे में ला दिया.

दूसरे ओवर में बटलर ने अपने बल्ले का मुंह खोला और तीन चौके लगा दिए. शुरुआती 12 गेदों तक दिल्ली के गेंदबाज़ आठ चौके खा चुके थे और स्कोरबोर्ड 32 रन दिखा रहा था.

इसके बाद पांचवे ओवर में एक बार फिर यशस्वी ने अक्षर पटेल की गेंद पर लगातार तीन चौके लगा दिए.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

यशस्वी ने 25 गेंदों पर बनाए 50 रन

पावरप्ले के छह ओवर ख़त्म होने तक राजस्थान रॉयल्स ने बिना कोई नुकसान 68 रन बना लिए.

सातवें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. नौवें ओवर में मुकेश कुमार की गेंद पर यशस्वी आगे बढ़ कर खेलना चाहते थे लेकिन उनको ही कैच थमा कर पवेलियन लौट गए.

अपनी 31 गेंदों की पारी में यशस्वी ने 11 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए.

जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई.

अगले ही ओवर में कुलदीप यादव ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को शून्य पर आउट कर दिया.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

आईपीएल 2023 में बटलर का दूसरा अर्धशतक

पिच पर रियान पराग आए लेकिन इसके बाद राजस्थान रॉयल्स का रन रेट पहली बार 10 से नीचे आ गया. बटलर ने 13वें ओवर में अपना अर्धशतक 32 गेंदों में पूरा किया.

यह आईपीएल 2023 में बटलर का दूसरा अर्धशतक है.

14वें ओवर में रोमैन पॉवेल ने रियान को बोल्ड कर दिया. पिच पर आए शिमरॉन हेटमायर ने जॉस बटलर के साथ मिलकर रन गति बढ़ाई और 15.5 से 18.1 ओवर के दरम्यान 14 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के जड़े.

आखिर बटलर 19वें ओवर में 51 गेंदों पर 79 रन बनाकर आउट हुए.

अंतिम ओवर में हेटमायर ने दो छक्के लगाए और राजस्थान का स्कोर 199 रन पर ले गए.

हेटमायर 21 गेंदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे.

IPL

इमेज स्रोत, IPL/BCCI

राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स

दोनों टीमों के बीच यह मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स के दूसरे होम ग्राउंड गुवाहाटी के बरसापाड़ा स्टेडियम में खेला जा रहा है.

दिल्ली कैपिटल्स इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए अपने दोनों मैच हार चुकी है.

वहीं राजस्थान रॉयल्स पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ 72 रनों से जीतने के बाद दूसरा मुक़ाबला पंजाब किंग्स से 5 रनों से हार गई थी.

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 26 मुक़ाबले हुए हैं. इनमें दोनों टीमों ने एक समान 13 मैच जीते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)