रिंकू सिंह के छह छक्कों ने पलटी बाज़ी, गुजरात के जबड़े से आखिरी ओवर में छीन लिया मुक़ाबला

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 में लगातार अपनी तीसरी जीत के मुहाने पर ही था, लेकिन रिंकू सिंह ने जीत उनके जबड़े से चुरा ली.
अंतिम ओवर से ठीक पहले रिंकू ने एक छक्का और एक चौका लगाया. फिर भी आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 29 रन बनाने थे.
इस ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया. अब पांच गेंदों पर 28 रन बनाने थे. गेंद यश दयाल के हाथों में थी, सामने रिंकू सिंह बैटिंग कर रहे थे.
ओवर की दूसरी गेंद को उन्होंने लॉन्ग ऑफ़ पर छक्का लगाया. उसके बाद इस ओवर का दूसरा छक्का स्क्वायर लेग पर बाउंड्री के बाहर भेजा. तीसरा छक्का लॉन्ग ऑफ़ के बाहर. चौथा छक्का लॉन्ग ऑन पर मारा और आख़िरी गेंद को फिर लॉन्ग ऑन के बाहर छक्के के लिए भेज कर कोलकाता को एक रोमांचक यादगार जीत दिला दी.
ये वही रिंकू सिंह हैं, जिन्होंने इस मैच में बहुत धीमी शुरुआत की थी. उनके बल्ले से शुरुआती छह गेंदों पर केवल तीन रन ही निकले.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
पल-पल बदलता रहा मैच का रुख़
गुजरात की ओर से खेलते हुए पहले विजय शंकर ने आखिरी दो ओवरों में पांच छक्के लगाए और 45 रन बनाए.
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 205 रनों का लक्ष्य था.
जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुरुआती चार ओवरों में दो विकेट गंवाते हुए 28 रन ही बनाए.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
वेंकटेश अय्यर की तूफ़ानी पारी
लेकिन इसके बाद वेंकटेश अय्यर और कप्तान नीतीश राणा पिच पर जम गए.
वेंकटेश ने 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. दोनों ने केवल 9.1 ओवरों में 100 रन की साझेदारी निभाई.
जब तक ये दोनों पिच पर थे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जीत सामने दिख रही थी.
आखिर अल्ज़ारी जोसेफ़ ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर यह साझेदारी तोड़ दी. नीतीश राणा ने 29 गेंदों में 45 रन बनाए.
इसके बाद रिंकू सिंह को भेजा गया लेकिन वो शुरू में धीमा खेल रहे थे.
इस दौरान वेंकटेश अय्यर ने 15वें ओवर में 17 रन बनाए. लेकिन अल्ज़ारी जोसेफ़ ने वेंकटेश अय्यर को भी आउट कर दिया.
अय्यर केवल 40 गेंदों पर 8 चौके, पांच छक्के की मदद से 83 रन बनाए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
राशिद ख़ान की हैट्रिक
इसके बाद मैच का वो टर्निंग पॉइंट आया जहां गुजरात ने इस मैच पर पूरी तरह अपना नियंत्रण बना लिया.
मैच का 17वां और अपना आखिरी ओवर करने कप्तान राशिद ख़ान आए.
उन्होंने पहली ही गेंद पर आंद्रे रसेल को आउट किया. दूसरी गेंद पर वो सुनील नरेन को पवेलियन लौटा दिए. तीसरी गेंद पर पिछले मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच शार्दुल ठाकुर सामने थे लेकिन वो भी राशिद ख़ान की गेंद को नहीं समझ सके और आउट हो गए.
ऐसे समय में जब कोलकाता के सात खिलाड़ी पवेलियन लौट गए और आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे. तब ये लग नहीं रहा था कि कोलकाता यह मैच जीत सकेगा.
लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिला दी.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
विजय शंकर का तूफ़ानी अर्धशतक
आईपीएल का 13वां मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें टॉस जीत कर गुजरात ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.
रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने गुजरात की पारी की शुरुआत की. पांचवे ओवर में रिद्धिमान साहा 17 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद पिच पर साई सुदर्शन आए. पावरप्ले के दौरान गुजरात ने एक विकेट पर 54 रन बनाया.
साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.
गुजरात के 100 रन 12वें ओवर में बने और इसी ओवर में शुभमन गिल 39 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद साई सुदर्शन ने अपना अर्धशतक 34 गेंदों में पूरा किया. 53 रन बना कर वे चौथे विकेट के रूप में आउट हुए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
इसके बाद पिच पर हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल किए गए विजय शंकर आए और उन्होंने अपने चयन को सही साबित करते हुए केवल 21 गेंदों पर तेज़ अर्धशतक बनाया.
यह विजय शंकर के तेज़ बल्लेबाज़ी ही थी जिसकी बदौलत गुजरात टाइटंस ने अंतिम दो ओवरों में 45 रन बना दिए.
अंतिम दो ओवरो में उनके बल्ले से पांछ छक्के निकले. इनमें से तीन लगातार छक्के उन्होंने आखिरी ओवर में जड़े.
विजय शंकर 24 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे और गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
हार्दिक की जगह राशिद कर रहे कप्तानी
हार्दिक पंड्या अस्वस्थ हैं. उनकी ग़ैरमौजूदगी में राशिद ख़ान गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी ली.
यह दूसरी बार है जब राशिद ख़ान आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं. 2022 में भी वो एक मैच में कप्तानी कर चुके हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने कहा कि अगर वो टॉस जीतते तो वो भी पहले बल्लेबाज़ी ही लेते क्योंकि उन्हें दूसरे हाफ़ में अपने स्पिनर के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी.
गुजरात टाइंटस ने हार्दिक की जगह विजय शंकर टीम में शामिल किया. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में टिम साउदी और मनदीप सिंह की जगह लोकी फ़र्ग्यूसन और एन जगदीशन को शामिल किया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















