रिंकू आख़िरी ओवर में 5 छक्के लगाने के बाद क्या बोले, शाहरुख़ का ये संदेश

रिंकू सिंह, Rinku Singh, 5 Sixes, #RinkuSingh, Yash Dayal, REMEMBER THE NAME

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

"यक़ीन था कि मैं कर सकता हूं क्योंकि पिछले साल भी एक मैच में कुछ ऐसा ही हुआ था. लेकिन ऐसा सोचा नहीं था कि पाँच छक्का मार सकता हूँ. जैसी गेंद आती गई वैसे शॉट्स मारता चला गया."

गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ आख़िरी ओवर में लगातार पाँच छक्के लगाकर आईपीएल में अपनी टीम केकेआर को जीत दिलाने और इतिहास रचने के बाद रिंकू सिंह यह बात कही है.

क्रिकेट में ऐसी पारी पहले नहीं खेली गई थी क्योंकि आख़िरी ओवर में पाँच छक्के जड़ने का कारनामा रिंकू सिंह से पहले किसी ने नहीं किया था..

युवराज सिंह, गैरी सोबर्स, रवि शास्त्री सरीखे क्रिकेटरों ने एक ओवर में छह छक्के मारने का कारनामा किया है तो ऋतुराज गायकवाड़ ने (नो बॉल समेत) एक ओवर में सात छक्के लगाए थे, लेकिन उनमें से कोई भी आख़िरी ओवर में नहीं बने थे.

वहीं 2016 टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में निश्चित तौर पर कार्लोस ब्रेथवेट ने चार लगातार छक्के लगाकर वेस्ट इंडीज़ को ट्रॉफ़ी दिलाई थी लेकिन रिंकू ने उससे भी आगे बढ़ते हुए पांच छक्के जड़ दिए.

रिंकू सिंह, Rinku Singh, 5 Sixes, #RinkuSingh, Yash Dayal, REMEMBER THE NAME

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, मैच का आखिरी ओवर यश दयाल डाल रहे थे, रिंकू सिंह ने उनकी आख़िरी पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़े

आख़िरी ओवर का रोमांच

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 में लगातार अपनी तीसरी जीत के मुहाने पर ही था लेकिन रिंकू सिंह ने जीत उनके जबड़े से झपट लिया.

अंतिम ओवर से ठीक पहले रिंकू ने एक छक्का और एक चौका लगाया. फिर भी आख़िरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 29 रन बनाने थे.

इस ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया. अब पाँच गेंदों पर 28 रन बनाने थे. गेंद यश दयाल के हाथों में थी, सामने रिंकू सिंह बैटिंग कर रहे थे.

ओवर की दूसरी गेंदः लॉन्ग ऑफ़ पर छक्का लगाया.

ओवर की तीसरी गेंदः दूसरा छक्का स्क्वेयर लेग बाउंड्री के बाहर भेजा.

ओवर की चौथी गेंद: तीसरा छक्का लॉन्ग ऑफ़ के बाहर.

ओवर की पांचवीं गेंदः चौथा छक्का लॉन्ग ऑन पर मारा

ओवर की आख़िरी गेंदः लॉन्ग ऑन के बाहर एक और दनदनाता छक्का.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

रिंकू ने किसके बैट से छक्के लगाए

मैच के बाद केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर ने रिंकू के साथ फ़ोन पर बात की और कहा कि पिछले साल का फ्लैशबैक आ गया सामने.

बीते वर्ष लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ मैच में आखिरी ओवर में 21 रन बनाने थे. रिंकू ने तब शुरुआती चार गेंदों पर 4, 6, 6, 2 रन बना लिए थे लेकिन पांचवीं गेंद पर आउट हो गए और कोलकाता केवल दो रन से मैच हार गया था.

पढ़ें उस मैच की कहानीः20वां ओवर- छह गेंदों का रोमांच

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

रविवार के मैच के बाद टीम के कप्तान नीतीश राणा ने रिंकू के उस आख़िरी ओवर के बारे में कहा, "थोड़ा बहुत विश्वास तो था क्योंकि पिछले साल भी उसने ऐसा ही कुछ किया था. हालांकि तब जीते नहीं थे. वो गेम के मुताबिक़ अपना खेल बदलते हैं. पिछले मैच में जब ज़रूरत थी तो उन्होंने ये दिखाया कि वो एक छोर पकड़ कर बैठ सकते हैं."

रिंकू ने मैच में जिस बैट से छक्के लगाए वो उनके कप्तान नीतीश राणा का था, जिसे उन्होंने आज ही चेंज किया था.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे रिंकू

क्रिकेट में ऐसा धमाल इससे पहले नहीं देखा गया था. शिखर धवन ने 99 रन बनाए. वेंकटेश अय्यर ने 83 रनों की तूफ़ानी पारी खेली. राहुल त्रिपाठी ने भी तेज़ 74 रन बनाए. विजय शंकर ने भी आखिरी दो ओवरों में पांच छक्के लगाए और 63 रन बनाए. साई सुदर्शन ने भी 53 रन जुटाए. और तो और राशिद ख़ान ने हैट्रिक भी ले ली. लेकिन रिंकू सिंह ने आख़िरी ओवर में पांच छक्कों से इतिहास बना दिया.

रिंकू सिंह ने जो आखिरी सात गेंदें खेलीं उस पर 4, 6, 6, 6, 6, 6, 6 का स्कोर किया. यानी सात गेंदों में 40 रन बनाए.

शाहरुख़ ख़ान का बधाई संदेश "झूमे जो रिंकू" सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. रिंकू ने भी उन्हें लगातार सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद बोला.

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "ये मैच लगातार बदलता रहा. हमें लगा कि राशिद ख़ान की हैट्रिक गेम चेंजर बनेगी लेकिन रिंकू की पावर हिटिंग ज़ोरदार थी. अंतिम पलों में ख़ूब मज़ा आया. यह मैच हमें सिखाता है कि जब तक ओवर ख़त्म न हो जाए मैच ख़त्म नहीं होता."

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

पावर हिटिंग के लिए मशहूर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, "आख़िरी ओवर में पाँच छक्के. लक्ष्य का पीछा करते हुए आख़िरी ओवर में ऐसा आपने कभी नहीं देखा होगा."

भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी लिखती हैं, "जब लगा कि मैच इससे बेहतर नहीं हो सकता तभी केकेआर ने हमें ग़लत साबित कर दिया. रिंकू सिंह को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए प्रणाम."

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ ने लिखा, "आज रिंकू ने आख़िरी ओवर के थ्रिलर की परिभाषा बदल दी. आख़िरी छह गेंदों वाला क्लाइमेक्स सुना था. आख़िरी पाँच गेंदों पर छक्के सपने में भी नहीं सोचा था. रिंकू क्या लाजवाब फिनिशर हैं."

विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के जिस मैच में रिंकू सिंह ने डेब्यू किया था उसमें उन्होंने मोहम्मद कैफ़ के साथ शतकीय साझेदारी निभाई थी. रिंकू ने 83 रनों की पारी खेली थी जबकि मोहम्मद कैफ़ ने 74 रन बनाए थे.

2014 के उस मैच को याद करते हुए मोहम्मद कैफ़ कहते हैं, "यूपी के साथ उनका पहला सत्र मेरा आख़िरी था. ये उन क्रिकेटरों में से हैं, जो बहुत कड़ी मेहनत करते हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

राशिद ख़ान की टी20 में चौथी हैट्रिक

इस मैच में सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट तब आया जब मैच का 17वां और अपना आख़िरी ओवर करने कप्तान राशिद ख़ान आए.

उन्होंने पहली ही गेंद पर आंद्रे रसेल को आउट किया. दूसरी गेंद पर वो सुनील नरेन को पविलियन लौटा दिए. तीसरी गेंद पर पिछले मैच के 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' रहे शार्दुल ठाकुर सामने थे लेकिन वो भी राशिद ख़ान की गेंद को नहीं समझ सके और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

यह राशिद ख़ान की आईपीएल में पहली हैट्रिक विकेट है. हालांकि टी20 में यह उनकी चौथा हैट्रिक विकेट है. वे कैरिबियाई प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग और अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में भी हैट्रिक विकेट ले चुके हैं.

ऐसे समय में जब कोलकाता के सात खिलाड़ी पविलियन लौट गए और आख़िरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे. तब लग रहा था कि गुजरात ने इस मैच पर पूरी तरह अपना नियंत्रण बना लिया है और अब कोलकाता मुक़ाबला नहीं जीत सकेगा.

लेकिन रिंकू सिंह अलग ही मूड में थे और आख़िरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर उन्होंने कोलकाता को जीत दिला दी.

रिंकू सिंह, Rinku Singh, 5 Sixes, #RinkuSingh, Yash Dayal, REMEMBER THE NAME

इमेज स्रोत, ANI

बीबीसी हिंदी

आईपीएल रिकॉर्ड बुक

  • आईपीएल में पांचवी बार एक ओवर में पाँच छक्के लगे.
  • 2012 में क्रिस गेल ने पांच छक्के लगाए.
  • 2020 में राहुल तेवतिया ने पांच छक्के लगाए.
  • 2021 में रवींद्र जडेजा ने पांच छक्के लगाए.
  • 2022 में मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर ने मिलकर कुल पांच छक्के लगाए.
  • 2023 में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए.
बीबीसी हिंदी
शाहरुख़ ख़ान के साथ रिंकू सिंह

इमेज स्रोत, TWITTER/KKR

रिंकू के संघर्ष की कहानी

रिंकू का परिवार आर्थिक रूप से कमज़ोर था. मैच के बाद अपने पिता को याद करते हुए वो भावुक हो गए.

उन्होंने एक टीवी प्रोग्राम के दौरान बताया था कि कैसे उन्हें कोचिंग सेंटर में पोंछा लगाने की नौकरी मिली थी.

लेकिन उन्होंने अपनी क्रिकेट पर फ़ोकस किया और बहुत मेहनत की, जो अब इस कदर रंग लाने लगी है कि पूरे क्रिकेट जगत में उनकी चर्चा हो रही है.

रिंकू बताते हैं कि उनके पांच भाई हैं.

उन्होंने बताया, "मोहल्ले में सब पैसे इकट्ठा करके पहली बार लेदर बॉल लाए थे. लेदर बॉल से जब स्कूल की तरफ से पहला मैच खेले तो 32 गेंदों पर 54 रन बनाई. सरकारी स्टेडियम में प्रैक्टिस किया करता था. मैच हुआ करते थे तो सभी को मिलकर पैसे इकट्ठा करने पड़ते थे. घर से पैसे नहीं मिलते थे क्योंकि पापा मेरे क्रिकेट खेलने के पक्ष में नहीं थे और मारते भी थे."

मैच के बाद क्रिकेट कमेंटेटर हरभजन सिंह ने बताया कि रिंकू सिंह के पिता गैस सिलेंडर डिलिवर किया करते थे.

रिंकू ने कहा, "मैं अलीगढ़ का पहला लड़का हूं जिसका आईपीएल में चयन हुआ था. केकेआर से इतने पैसे मिले जितने कभी देखे नहीं थे. घर की सभी परेशानियां दूर हो गईं."

Mayank Markande, मयंक मार्कंडेय

इमेज स्रोत, ANI

बीबीसी हिंदी

सनराइजर्स हैदराबाद VS पंजाब किंग्स

  • पंजाब किंग्सः 143/9
  • सनराइजर्स हैदराबादः 144/2
  • सनराइजर्स को 17 गेंद बाकी रहते मिली इस आईपीएल की पहली जीत.
बीबीसी हिंदी
शिखर धवन

इमेज स्रोत, ANI

सुपर संडे के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा.

जहां 99 रन शिखर धवन और 22 रन सैम करन ने बनाए. वहीं बाकी 9 बल्लेबाज़ों ने मिलकर केवल 16 रन बनाए.

तीन खिलाड़ियों के खाते नहीं खुले तो दो केवल एक रन बना कर आउट हुए.

गेम चेंजर ऑफ़ द मैच रहे मयंक मार्कंडेय.

Mayank Markande, मयंक मार्कंडेय

इमेज स्रोत, ANI

मार्केंडेय ने चार ओवर डाले 15 रन खर्चे और अपनी स्पिन गेंदों पर चार बल्लेबाज़ आउट किए.

शिखर केवल एक रन से इस आईपीएल का पहला शतक बनाने से चूके.

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से राहुल त्रिपाठी ने 48 गेंदों पर (154.16 के स्ट्राइक रेट से) 74 रनों की नाबाद पारी खेली.

उन्होंने कप्तान मार्करम के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी की और टीम को पहली जीत भी दिलाई.

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

पॉइंट टेबल में आपकी पसंदीदा टीम कहां?

सुपर संडे के बाद आईपीएल 2023 में अब तक 14 मैच खेले जा चुके हैं.

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छोड़ कर सभी टीमों ने तीन-तीन मैच खेल लिए हैं.

पॉइंट टेबल में वैसे तो छह टीमों के चार अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के आधार पर टॉप पर राजस्थान रॉयल्स (2.067) है.

वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (1.375) और लखनऊ सुपर जायंट्स (1.358) हैं, जिनके बीच बहुत कम का फासला है.

दिल्ली कैपिटल तीनों मैच हार कर सबसे नीचे 10वें स्थान पर है, तो मुंबई इंडियंस भी दोनों मैच हार कर 9वें पायदान पर है.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)