आईपीएलः शिखर की पारी पर राहुल त्रिपाठी भारी, सनराइजर्स हैदराबाद को मिली पहली जीत

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 में पहली जीत दर्ज की है. उन्होंने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हरा दिया है.
पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में शिखर धवन की नाबाद 99 रनों की पारी की बदौलत 9 विकेट पर 143 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 गेंद बाकी रहते यह मैच जीत लिया.
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी में सबसे अधिक राहुल त्रिपाठी ने स्कोर किया. उन्होंने 48 गेंदों पर 74 रनों की नाबाद पारी खेली.
वहीं कप्तान एडन मार्करम भी 37 रनों पर नाबाद रहे.
यह आईपीएल के इस सीज़न में पंजाब किंग्स की पहली हार है.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
शिखर ने बनाए नाबाद 99 रन
इससे पहले शिखर धवन की धमाकेदार 99 रनों की पारी के बदौलत पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य रखा.
आईपीएल 2023 में लगातार तीसरी जीत के लिए उतरे पंजाब किंग्स के शुरुआती बल्लेबाज़ सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज़ों के आगे नहीं चले.
लेकिन शिखर धवन शुरू से अंत तक विकेट पर टिके रहे, नाबाद रहे और 66 गेंदों पर 99 रन बनाए. 150 के स्ट्राइक रेट से खेले और "प्लेयर ऑफ़ द मैच" बने.
टॉस जीत कर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान मार्करम ने पहले गेंदबाज़ी ली और भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर प्रभसिमरन सिंह को एलबीडब्ल्यू आउट कर इसे सही साबित किया.
भुवनेश्वर के बाद मार्को जानसेन आए और उन्होंने पहले मैथ्यू शॉर्ट को आउट किया और अगले ओवर में जितेश शर्मा को भी चलता कर दिया.
पावरप्ले ख़त्म होने तक पंजाब किंग्स ने 41 रन बनाए तो उसके तीन खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
मयंक मार्कंडेय ने लिए चार विकेट
एक छोर पर कप्तान शिखर धवन टिके हुए थे उनका साथ देने सैम करन आए और तेज़ी से 15 गेंदों पर 22 रन जुटाए. चौथे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी निभा कर सैम करन मयंक मार्कंडेय की गेंद पर आउट हो गए.
इसके बाद एक बार फिर विकेट लगातार अंतराल पर गिरने लगे. मयंक मार्कंडेय ने शाहरुख़ ख़ान, राहुल चाहर और नथान एलिस को भी आउट किया.
पंजाब किंग्स के पांच खिलाड़ी 69 रन बनने तक पवेलियन लौट गए तो अगले 19 रन बनने तक तीन और खिलाड़ी आउट हो गए.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
मयंक मार्कंडेय ने अपने चार ओवरों में केवल 15 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं उमरान मलिक और मार्को जानसेन को भी दो विकेट मिले.
पंजाब के 9 विकेट 88 रन पर आउट हो गए थे लेकिन इसके बाद शिखर धवन ने एक छोर से कप्तानी पारी खेली.
आखिरी विकेट के लिए शिखर ने मोहित राठी के साथ 55 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई. इनमें से राठी ने केवल एक रन बनाए.
पंजाब किंग्स ने 9 विकेट पर 143 रन बनाए.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद
दोनों टीमों की इस सीज़न में एक दूसरे से बिल्कुल उलट शुरुआत हुई. जहां पंजाब किंग्स ने अपने दोनों मैच जीते वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की तीन मैचों में यह पहली जीत है.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह लगातार चौथा सीज़न है जब उसने आईपीएल की शुरुआत दो मैच हारने के साथ की है.
हालांकि 2016 में जब इस फ्रेंचाइज़ी ने आईपीएल जीता था, तब भी उसे शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें
- रिंकू के छह छक्कों ने पलटी बाज़ी, गुजरात के जबड़े से छीना मैच
- धोनी का भरोसा और रहाणे की विस्फ़ोटक बैटिंग, क्या ये है 'मिडास टच' का असर?
- हैदराबाद पर हावी हुए 'सुपर जायंट्स' के क्रुणाल पंड्या, गुजरात से छीन लिया नंबर-1 का ताज
- केकेआर की जीत के छह महारथी, लेकिन ये 'ठाकुर' पड़ा सब पर भारी
- PBKSvsRR में कांटे की टक्कर और 22 साल के दो युवा विकेट कीपरों का 'इम्पैक्ट'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















