आईपीएलः आख़िरी ओवर के रोमांच के बाद गुजरात टाइटंस की पंजाब किंग्स पर जीत

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
मोहित शर्मा की गेंदबाज़ी और शुभमन गिल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से आसानी से हरा दिया है.
पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 153 रन बनाए. गुजरात टाइटंस ने सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत एक गेंद रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
आईपीएल के 18वें मैच में पंजाब किंग्स के रखे 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात टाइटंस के ओपनर्स शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने बहुत तेज़ शुरुआत की.
रिद्धिमान साहा ने तीसरे ओवर में चार चौके लगाए. वहीं शुरुआती 19 गेंदों पर दोनों ने 8 चौके जड़े जिसकी वजह से गुजरात का औसत 10 से ऊपर रहा.
हालांकि पांचवे ओवर में कगिसो रबाडा ने रिद्धिमान साहा को आउट कर दिया. साहा ने 19 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली. यह रबाडा का आईपीएल में 100वां विकेट था.
पहले विकेट के लिए साहा और गिल के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई.
इसके बाद पिच पर साई सुदर्शन आए. उन्होंने गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. 89 के स्कोर पर साई सुदर्शन अर्शदीप की गेंद को पुल करने गए लेकिन विकेट के पीछे कैच थमा बैठे. सुदर्शन ने 20 गेंदों पर 19 रन बनाए.
सुदर्शन के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या उतरे लेकिन केवल 8 रनों की पारी खेली और 106 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
आख़िरी ओवर का रोमांच
फिर डेविड मिलर और शुभमन गिल ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.
इस दौरान शुभमन गिल ने इस सीज़न का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया.
गिल ने 49 गेंदों पर 67 रन बना कर आखिरी ओवर में आउट हुए. वहीं मिलर 16 रन बनाकर नाबाद रहे.
आख़िरी ओवर में जीत के लिए गुजरात टाइटंस को सात रन चाहिए थे. इस ओवर की पहली गेंद पर मिलर ने एक रन लिया तो दूसरी पर गिल आउट हो गए.
अब चार गेंदों पर पांच रन बनाने थे पिच पर तेवतिया थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लिया. अगली गेंद पर मिलर ने भी एक रन लिया.
अंतिम दो गेंदों पर जीत के लिए चार रन चाहिए थे और तेवतिया ने कोई ग़लती नहीं की. उन्होंने चौका जड़ा और गुजरात टाइटंस को आईपीएल के इस सीज़न में तीसरी जीत हासिल हुई.

इमेज स्रोत, IPL/BCCI
पंजाब किंग्स की पारी
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच यह मुक़ाबला मोहाली में खेला जा रहा है. टॉस जीत कर हार्दिक पंड्या ने गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने मैथ्यू शॉर्ट के 36 रन और शाहरुख़ ख़ान ने 9 गेंदों पर 23 रनों की तेज़ पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य रखा.
गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने अपने चार ओवरों में केवल 18 रन देकर दो विकेट लिए.
पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन और विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह ने पारी की शुरुआत की. अभी पंजाब का खाता भी नहीं खुला था कि पहले ओवर की दूसरी गेंद पर प्रभसिमरन सिंह आउट हो गए. शमी ने उन्हें राशिद ख़ान के हाथों कैच आउट कराया. प्रभसिमरन कोई रन नहीं बना सके.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
पंजाब किंग्स की ओर से मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए सबसे अधिक रन
मैथ्यू शॉर्ट पिच पर आए और उन्होंने इस ओवर में शमी को दो चौका जड़ा. अगले ओवर में जॉस लिटिल की गेंद पर शिखर धवन ने भी दो चौके जड़े.
तीसरे ओवर में शॉर्ट ने फिर शमी की ओवर में दो चौके लगाए लेकिन चौथे ओवर में शिखर धवन को लिटिल ने आउट कर दिया. उन्होंने 8 गेंद पर इतने ही रन बनाए.
मैच का पांचवा ओवर हार्दिक ने अल्ज़ारी जोसेफ़ को दी लेकिन शॉर्ट ने एक चौका और एक छक्का लगाया.
पावरप्ले के छह ओवरों में पंजाब किंग्स ने दो विकेट पर 8.66 की औसत से 52 रन बनाए.
हार्दिक ने गेंदबाज़ी में फिर बदलाव किया और राशिद ख़ान को लाए. उन्होंने पिच पर ख़तरनाक हो रहे मैथ्यू शॉर्ट को बोल्ड कर दिया. शॉर्ट ने 24 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. शॉर्ट के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स की रन गति लगातार कम होने लगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
मोहित शर्मा ने लिए दो विकेट
हालांकि इसके बाद जीतेश शर्मा पिच पर आए और राशिद ख़ान की गेंदों पर तीन चौके जमाए.
12वें ओवर में जीतेश हाथ खोलने की कोशिश की और मोहम्मद शमी की गेंद पर दो चौके जड़े लेकिन अगले ओवर में मोहित शर्मा ने उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया.
इस गेंद पर मोहित शर्मा की गेंद जीतेश के बैट से लग कर विकेट के पीछे गई. गुजरात टाइटंस ने अपील की लेकिन फ़ील्ड अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया. इस पर रिद्धिमान साहा के कहने पर हार्दिक पंड्या ने अपील की और अल्ट्रा एज़ में दिखा कि गेंद उनके पैड पर लगने से पहले बैट से लगी थी, जिसे विकेट के पीछे लपका गया था.
इसके साथ ही जीतेश शर्मा की 23 गेंदों की पारी ख़त्म हो गई, उन्होंने पांच चौके की मदद से 25 रन बनाए.
पंजाब की टीम का रन रेट लगातार कम होता गया और 16 ओवर तक उसने चार विकेट पर 109 रन ही बनाए. 17वें ओवर में भानुका राजपक्षे की धीमी पारी भी ख़त्म हो गई. उन्होंने 20 रन बनाने के लिए 26 गेंदें लीं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
शाहरुख़ ख़ान की तेज़ पारी
इसके बाद पिच पर शाहरुख़ ख़ान आए और पहली ही गेंद पर छक्का लगा कर अपनी मंशा ज़ाहिर कर दी.
20 ओवरों में पंजाब किंग्स ने आठ विकेट पर 153 रन बनाए तो इसके पीछे वजह शाहरुख़ ख़ान की तेज़ बल्लेबाज़ थी, जिन्होंने 9 गेंदों पर 22 रनों का योगदान दिया.
गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे अधिक मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए. वहीं मोहम्मद शमी, जॉस लिटिल और राशिद ख़ान को एक-एक विकेट मिले.
अपने चार ओवरों में 44 रन देकर मोहम्मद शमी गुजरात टाइटंस की ओर से सबसे महंगे साबित हुए वहीं मोहित शर्मा चार ओवर में 20 रन के साथ सबसे कंजूस निकले.
हार्दिक पंड्या ने इस मैच में गेंदबाज़ी नहीं की.

इमेज स्रोत, @gujarat_titans
आईपीएल में गुजरात और पंजाब की स्थिति
कप्तान हार्दिक पंड्या की गुजरात की टीम में वापसी हुई. इससे पिछले मैच में हार्दिक की जगह राशिद ख़ान ने कप्तानी की थी. ये वो ही मैच था जिसमें राशिद ख़ान ने हैट्रिक विकेट लिए थे लेकिन आख़िरी ओवर में रिंकू सिंह ने पांच छक्के जड़ कर मैच कोलकाता की मुट्ठी से चुरा लिया था.
दोनों टीमें अब तक आईपीएल में चार मैच खेली हैं. जहां गुजरात टाइटंस की यह तीसरी जीत है वहीं पंजाब किंग्स ने दो मैच जीते हैं.
वहीं दोनों टीमों के बीच आईपीएल में यह तीसरा मुक़ाबला था. यहां गुजरात टाइटंस की टीम दो जीत के साथ आगे है.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















