धोनी के लिए पर्पल कैप जीत चुके ये क्रिकेटर अब हार्दिक के लिए बने ट्रंप कार्ड

mohit sharma, ipl, मोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोहित शर्मा
    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच गुरुवार को मोहाली में खेला गया आईपीएल का 18वां मैच अपने आख़िरी ओवर से पहले पूरी तरह से एक तरफ़ा था.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने गुजरात के सामने जीत के लिए 154 रनों का आसान लक्ष्य रखा. शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने अच्छी और तेज़ शुरुआत दी और अंतिम ओवर से पहले तक मैच पूरी तरह से गुजरात की पकड़ में था.

आख़िरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए केवल सात रन बनाने थे, लेकिन सैम करन के इस ओवर की पहली गेंद पर मिलर ने एक रन लिया और दूसरी गेंद पर शुभमन गिल आउट हो गए.

तीसरी और चौथी गेंद पर कुल दो रन बन सके. अब तक चार गेंदों पर केवल तीन रन ही बन सके थे तो बाकी बची दो गेंदों पर चार रन बनाने की चुनौती थी और एक गेंद बाकी रहते गुजरात टाइटंस राहुल तेवतिया के बल्ले से निकले चौके की बदौलत जीत गया.

जो मैच गुजरात टाइटंस की टीम बड़ी आसानी से जीतती हुई दिख रही थी वो आख़िरी ओवर तक गया. इसे लेकर प्रेज़ेंटेशन के दौरान कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी नाख़ुशी जताई.

उन्होंने कहा, इस मैच को इतना नज़दीक तक नहीं जाना चाहिए था. हम बीच के ओवरों में और रिस्क ले सकते थे. अगर ये मैच हार जाते तो हमारे लिए आगे मुश्किल होती. तो हम इस पर बात करेंगे. हमें इस मैच से बहुत कुछ सीखना होगा."

mohit sharma, ipl, मोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

कौन बना हार्दिक का ट्रंप कार्ड?

गुजरात टाइटंस की जीत में भले ही शुभमन गिल ने 67 रनों का योगदान दिया, लेकिन जिस गेंदबाज़ की बदौलत वो पंजाब किंग्स को केवल 153 के स्कोर पर रोकने में सफल हुआ वो हैं मोहित शर्मा.

ये कप्तान हार्दिक पंड्या के वो ट्रंप कार्ड साबित हुए जिन्होंने अपने चार ओवरों में बहुत कंजूसी के साथ गेंदबाज़ी की और केवल 18 रन दिए. साथ ही जितेश शर्मा और सैम करन के विकेट भी लिए और 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' भी रहे.

मोहित शर्मा का यह गुजरात टाइटंस के लिए पहला मैच था जो 13 अप्रैल 2023 को खेला गया.

ठीक 10 साल पहले 2013 में मोहित ने आईपीएल का अपना पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

पर्पल कैप जीत चुके हैं मोहित

क्रिकेट करियर में अपनी स्विंग और स्लोअर गेंदों से बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले मोहित ने अपने पहले मैच में विकेट तो एक भी नहीं लिया, लेकिन अपनी टीम की ओर से सबसे कंजूस गेंदबाज़ साबित हुए थे.

उनके दो ओवरों में केवल 13 रन बने. उनकी इकोनॉमी 6.50 की रही जो किसी भी अन्य गेंदबाज़ की तुलना में कम थी.

इतना ही नहीं आईपीएल के पहले सीज़न में मोहित शर्मा ने 6.43 की इकॉनमी से 20 विकेटें ली थीं. मोहित यहीं पर नहीं रुके और ठीक अगले सीज़न में 23 विकेटें ले कर पर्पल कैप अपने नाम किया.

mohit sharma, ipl

इमेज स्रोत, Getty Images

वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं मोहित

अगस्त 2013 में मोहित शर्मा को भारतीय टीम के लिए बुलावा भी आ गया. मोहित शर्मा 2014 टी20 वर्ल्ड कप और 2015 वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे.

2015 तक वे भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 मैचों में भी खेले, लेकिन बाएं टखने में चोट की वजह से 2016 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं जा सके.

ये वही सिरीज़ है जिसमें जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में शामिल हुए थे. बुमराह ने उस साल 21 टी20 मैचों में 27 विकेटें तो 8 टेस्ट में 17 विकेटें ली थीं. इसके बाद मोहित शर्मा ने न केवल टी20 वर्ल्ड कप खेलने का मौक़ा खो दिया बल्कि अक्टूबर 2015 के बाद फिर कभी टीम इंडिया के लिए खेल भी नहीं सके.

उधर आईपीएल के चार सीज़न (2013-2015) तक जिस मोहित ने 57 विकेटें ले ली थीं, वे आगे के सीज़न में विकेटें निकालने के लिए संघर्ष करने लगे.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

उस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स पर बैन लगा और मोहित पंजाब किंग्स में शामिल हुए. वे 2018 तक आईपीएल खेलते रहे, लेकिन उनकी फ़्रेंचाइज़ी टीमें (चेन्नई सुपर किंग्स से पंजाब किंग्स और फिर दिल्ली कैपिटल्स) बदलती गईं और साथ ही इकोनॉमी रेट भी बढ़ कर 8.40 पर जा पहुंची.

2019 में उन्हें केवल एक मैच खेलने का मौक़ा मिला तो 2020 में खेले गए केवल एक मैच में उन्होंने अपने चार ओवरों में 45 रन खर्चे. इस दौरान घरेलू मैचों में भी 2017 से 2019 के दौरान वे केवल पांच विकेटें ही निकाल सके.

आईपीएल के पिछले सीज़न में मोहित शर्मा गुजराट टाइटंस के लिए नेट्स में गेंदबाज़ी करते देखे गए. इस सीज़न के लिए गुजरात टाइटंस ने उन्हें 50 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है और अब अपने पहले ही मैच में वो हार्दिक के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

बैटिंग गुजरात की मज़बूती का आधार

गुजरात टाइटंस की टीम के बारे में एक बात तो तय है कि इनकी बल्लेबाज़ी लाइनअप बहुत मज़बूत है.

शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा टीम को अच्छी और तेज़ शुरुआत देते हैं तो मध्यक्रम भी काफ़ी मजबूत है.

हालांकि कप्तान हार्दिक के बल्ले से अब तक रन नहीं निकले हैं. तो चलिए करते हैं आईपीएल में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ों के अब तक के प्रदर्शन की चर्चा.

शुभमन गिल

इमेज स्रोत, ANI

शुभमन गिल- इस बल्लेबाज़ की जितनी भी तारीफ़ की जाए, कम है. इनकी बल्लेबाज़ी दिन ब दिन निखरती जा रही है.

पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ भी उन्होंने मैच में सबसे बड़ा इम्पैक्ट डाला और 49 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली. इस साल जहां उनका बल्ला भारतीय टीम के लिए लगातार चला और वनडे हो या टेस्ट दोनों में उन्होंने शतक जड़े. वहीं आईपीएल के इस सीज़न में गुजरात टाइटंस के लिए वो 63, 14, 39 और 67 का स्कोर बना चुके हैं.

ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन अपनी इस पारी की बदौलत अब कुल 183 रनों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

रिद्धिमान साहा- गुजरात टाइटंस के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने भी 19 गेंदों पर तेज़ पारी खेली. पहले विकेट के लिए हुई 48 रनों की पारी में रिद्धिमान ने 30 रन बनाए. अब तक इस आईपीएल में वे 25, 14, 17 और 30 रन का स्कोर कर चुके हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

हार्दिक पंड्या- गुजरात टाइटंस भले ही अपना तीसरा मैच जीती है, लेकिन उसके लिए कप्तान हार्दिक पंड्या का बल्ला एक बार फिर नहीं चला.

पिछले सीज़न में जहां उन्होंने 487 रन बनाए थे, वहीं इस सीज़न में उन्होंने बल्ले से अब तक खेले गए तीन मैचों में 8, 5 और 10 रन की पारी खेली है. वैसे इस मैच में हार्दिक ने गेंदबाज़ी भी नहीं की, लेकिन बैट से उनका कम स्कोर करना आगे के मैचों में टीम के लिए चिंताजनक बन सकता है.

डेविड मिलर- दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर एक बड़े फ़िनिशर हैं और आख़िर तक पिच पर डटे रहते हुए टीम को जीत दिलाने में विश्वास रखते हैं.

इस मैच में भी उन्होंने ऐसा ही किया अंत तक डटे रहे, नाबाद 17 रन बनाए.

हालांकि इस पारी के दौरान अगर वो थोड़ा तेज़ खेले होते तो मैच आख़िरी ओवर तक नहीं गया होता.

उन्होंने 18 गेंदें खेलीं. आईपीएल में खेल रहे अन्य दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेटर्स की तरह मिलर भी पहले मैच में टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे.

जब वे टीम से जुड़े तो पहले ही मैच में 16 गेंदों पर नाबाद 31 रनों की पारी खेली वहीं दूसरे मैच में भी वो दो रन बनाकर नाबाद रहे.

साई सुदर्शन- इस आईपीएल के सबसे चर्चित इम्पैक्ट प्लेयर में से एक साई सुदर्शन का नाम है. भले ही उन्होंने पिछले सीज़न में गुजरात टाइटंस के लिए खेलना शुरू किया और पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 65 रनों की पारी भी खेली, लेकिन इस साल वो सबसे पहले बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतरे और पहले चेन्नई के ख़िलाफ़ 22 रनों की पारी खेली.

फिर दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ 48 गेंदों पर नाबाद 62 रन और कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ और भी तेज़ 38 गेंदों पर 53 रन बनाए.

हालांकि पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ उनके बल्ले से बहुत रन तो नहीं निकले, लेकिन 19 रन बनाने में वो कामयाब रहे. साई सुदर्शन भी ऑरेंज कैप की रेस में कुल 156 रनों के साथ 13वें से आठवें पायदान पर पहुंचे हैं.

राशिद ख़ान

इमेज स्रोत, ANI

गुजरात की बॉलिंग में है बहुत धार

जहां बल्लेबाज़ी में गुजरात टाइटंस की टीम बहुत मज़बूत दिख रही है, वहीं उसके गेंदबाज़ भी लगातार विकेटें ले रहे हैं.

सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में गुजरात टाइटंस एकमात्र ऐसी टीम है जिसके तीन गेंदबाज़ टॉप-10 में शामिल हैं.

राशिद ख़ान जहां एकमात्र हैट्रिक लेने वाले क्रिकेटर हैं वहीं मोहम्मद शमी और अल्ज़ारी जोसेफ़ इस आईपीएल में सबसे अधिक डॉट गेंदें डालने वाले शीर्ष दो गेंदबाज़ हैं.

जबकि मोहित शर्मा बेस्ट इकोनॉमी में दूसरे स्थान पर हैं.

राशिद ख़ान- गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद ख़ान लगातार विकेट ले रहे हैं.

वो इस आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले अब तक एकमात्र गेंदबाज़ भी हैं.

पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ उन्होंने विकेट तो केवल एक लिया, लेकिन यह मैच का सबसे अहम बल्लेबाज़ का था.

मैथ्यू शॉर्ट पंजाब की ओर से सबसे अधिक 36 रन बना चुके थे और बल्ले से ख़तरनाक होते जा रहे थे.

ऐसे में राशिद ने अपनी गुगली गेंद पर उन्हें बोल्ड कर गुजरात टाइटंस को राहत पहुंचाई.

कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ उन्होंने हैट्रिक ली थी तो दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ भी तीन विकेटें ली थीं.

वहीं चेन्नई के भी दो अहम बल्लेबाज़ों (बेन स्टोक्स और मोइन अली) को पवेलियन लौटाया था.

पर्पल कैप (सबसे अधिक विकेट लेने वाले क्रिकेटर) की रेस में वो युजवेंद्र चहल के बाद (मार्क वुड के) 9 विकेटों के साथ संयुक्त रूप से नंबर-2 पर आ गए हैं.

अल्ज़ारी जोसेफ़- वेस्टइंडीज़ के इस गेंदबाज़ ने इस मैच में वैसे तो एक ही विकेट लिया, लेकिन इस सीज़न में ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को आउट कर चुके हैं.

साथ ही राशिद ख़ान के बाद टीम की ओर से सबसे अधिक 7 विकेटें ली हैं और सबसे अधिक डॉट गेंद डालने के मामले में वो (46 डॉल बॉल के साथ) अपनी टीम के साथी मोहम्मद शमी के बाद दूसरे पायदान पर हैं.

मोहम्मद शमी

इमेज स्रोत, ANI

मोहम्मद शमी- इस आईपीएल में मोहम्मद शमी ने अब तक सात विकेटें ली हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के दो तो दिल्ली कैपिटल्स के तीन बल्लेबाज़ों को उन्होंने आउट किया है.

शमी पर्पल कैप की रेस में छठे नंबर पर हैं. वहीं इस आईपीएल में सबसे अधिक 47 डॉट बॉल के साथ वो किसी भी गेंदबाज़ से आगे चल रहे हैं.

दूसरी तरफ़ पंजाब किंग्स के लिए राहत की बात ये है कि मैच में केवल आठ रन बनाने के बावजूद उसके कप्तान शिखर धवन अब भी ऑरेंज कैप की रेस में शीर्ष पर बने हुए हैं.

साथ ही स्कोरबोर्ड पर अधिक रन नहीं होने के बावजूद जिस तरह से अर्शदीप सिंह और सैम करन मैच को आख़िरी ओवर तक ले गए उसकी भी तारीफ़ करनी होगी.

शिखर धवन

इमेज स्रोत, ANI

मैच के बाद शिखर धवन ने भी अपने गेंदबाज़ों की तारीफ़ में कहा, "छोटा स्कोर होने के बावजूद हमारे गेंदबाज़ मैच को अंतिम ओवर तक ले गए. मुझे अपने गेंदबाज़ों पर गर्व है."

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)