इसराइल-ग़ज़ा युद्धः हर तरफ़ ग़म और गुस्से की कहानी, शांति के लिए चुकानी होगी क्या कीमत

बीते बुधवार को संयुक्त राष्ट्र की ओर से गैर बाध्यकारी प्रस्ताव पेश किए जाने के साथ ही ग़ज़ा में युद्ध विराम का अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बीते बुधवार को संयुक्त राष्ट्र की ओर से गैर बाध्यकारी प्रस्ताव पेश किए जाने के साथ ही ग़ज़ा में युद्ध विराम के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है.
    • Author, जेरेमी बोवेन
    • पदनाम, बीबीसी इंटरनेशनल एडिटर, यरूशलम

ग़ज़ा पट्टी में दिन का सही-सलामत ख़त्म होना और रात में ज़िंदा बचे रहना किसी चमत्कार से कम नहीं है.

ग़ज़ा में मानवीय सहायता पहुंचाने वाले संयुक्त राष्ट्र की मुख्य एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए के प्रमुख फिलिप लाज़ारिनी ने लिखा है, "फ़लस्तीनी लोगों की सुरक्षा की गुहार के बीच न ख़त्म होने वाली और गहराती त्रासदी ने इसे ‘धरती पर नर्क’ बना दिया है."

हमास ने जिन लोगों को बंधक बनाया है, उनके परिवारों के लिए भी यह उतना ही दर्दनाक होगा.

जंग एक क्रूर भट्टी है जिसमें इंसान भयानक यातना से गुजरता है. लेकिन इसका ताप एक ऐसा बदलाव पैदा कर सकता है, जो पहले असंभव-सा लग सकता था.

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पश्चिमी यूरोप में ऐसा घटित हुआ. सदियों तक एक दूसरे की हत्या करने वाले दुश्मनों ने शांति का रास्ता चुना.

क्या ग़ज़ा की जंग से इसराइली और फ़लस्तीनी लोगों के बीच एक सदी पुराने संघर्ष का अंत होगा, जो कि जॉर्डन नदी और भूमध्य सागर के बीच की ज़मीन के लिए अभी तक जारी है?

जबसे युद्ध शुरू हुआ है, ग़ज़ा में 18,600 लोग मारे जा चुके हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जबसे युद्ध शुरू हुआ है, ग़ज़ा में 18,600 लोग मारे जा चुके हैं.

मोहम्मद अबू शार की विधवा: जगह- रफ़ाह

मैं एक वीडियो देख रहा था जिसमें एक महिला अपने पति मोहम्मद अबू शार के सामने बैठी शोक मना रही थी.

इसराइल और मिस्र पत्रकारों को ग़ज़ा में घुसने नहीं दे रहे हैं, इसलिए मैं उनसे मिल नहीं सका. मुझे उनका नाम भी नहीं पता चल सका.

वीडियो में ऐसा लगता है कि उस महिला को उम्मीद है कि उनके शोक और दुख की ताक़त शायद उनके पति को वापस लौटा दे.

वो कहती हैं, "हमने साथ मरने का वादा किया था. तुम चले गए और मुझे अकेला छोड़ गये. अब हम क्या करें, या खुदा ? मोहम्मद, उठो! मेरे प्रिय, खुदा के लिए, मैं क़सम खाती हूं, मैं तुम्हें प्यार करती हूं. खुदा के लिए उठो. हमारे बच्चे नूर और अबूद यहां तुम्हारे साथ हैं. उठो."

दोनों बच्चे अपने पिता के साथ थे, क्योंकि इसराइल ने उन तीनों को अभी अभी मार डाला था. रफ़ाह में जिस घर को वे सुरक्षित समझ रहे थे, वो हवाई हमले में ज़मींदोज़ हो गया.

योनातन ज़ीगेन (बाएं) ने अपनी मां के नक़्शे कदम पर चलते हुए शांति अभियान के लिए अपना करियर छोड़ दिया.

इमेज स्रोत, FAMILY HANDOUT

इमेज कैप्शन, योनातन ज़ीगेन (बाएं) की मां विवियन सिल्वर जानी मानी शांति कार्यकर्ता थीं और 7 अक्टूबर को हमास के हमले में मारी गईं.

योनातन ज़ीगेन: जगह- तेल अवीव

मैं तेल अवीव में योनातन ज़ीगेन के फ्लैट पर गया था. यह एक आरामदायक घर था, जिसमें बच्चों के खिलौने थे.

उनके पारिवारिक फ़ोटो में उनकी मां, विवियन सिल्वर, की तस्वीर को पहचान गया. वो फ़लस्तीनियों के साथ शांति स्थापित करने की मुहिम का प्रमुख चेहरा थीं.

सात अक्टूबर को हमास के हमले के दौरान विवियन किबुत्ज़ बेरी में अपने परिवार के घर पर थीं, जोकि ग़ज़ा से सटा हुआ है.

इस हमले के कई दिनों बाद जब मैं पहली बार योनातन से मिला तो उन्हें उम्मीद थी कि उनकी मां को बंधक बनाकर ग़ज़ा ले जाया गया था.

सात अक्टूबर को जब तेल अवीव में हवाई हमले के सायरन बजे तो उन्होंने फ़ोन किया और फिर व्हाट्सऐप पर लिखकर बात की. पहले लगा कि वो बच जाएंगी, जब उन्हें लगा कि कत्लेआम हो रहा है, उन्होंने लिखा, “वे घर के अंदर हैं, अब गुडबॉय कहने का समय आ गया है.”

इसराइल - हमास युद्ध

योनातन ज़ीगेन कहते हैं, "मैंने लिखा- आई लव यू मॉम. क्या कहूं, मैं तुम्हारे साथ हूं. उन्होंने जवाब दिया- मैं तुम्हें महसूस कर रही हूं. यह अंतिम मैसेज था."

अगले दिन किबुत्ज़ में उनके घर गया, वो पूरी तरह जल गया था. विवियन सिल्वर के अवशेष पता लगाने में जांचकर्ताओं को हफ़्तों लगे. योनातन ने शांति की मुहिम चलाने के लिए अपना करियर छोड़ दिया था.

वो कहते हैं, "वे मेरे देश में आए और मेरी मां को मार डाला क्योंकि हमारे पास शांति नहीं थी. इसलिए मुझे लगता है कि हमें शांति की ज़रूरत है. मेरा मानना है कि यह एक बेहतर भविष्य की ओर जा सकता है."

फ़लस्तीनी एक्टिविस्ट इसा आमरो का कहना है कि सात अक्टूबर के बाद वेस्ट बैंक में ज़िंदगी कठिन हो गई है.

इमेज स्रोत, Kathy Long/BBC

इमेज कैप्शन, फ़लस्तीनी एक्टिविस्ट इसा आमरो का कहना है कि सात अक्टूबर के बाद वेस्ट बैंक में ज़िंदगी कठिन हो गई है.

इसा आमरो: जगह- वेस्ट बैंक

इसा आमरो, वेस्ट बैंक के हेब्रों में एक फ़लस्तीनी एक्टिविस्ट हैं. यह शहर मुसलमानों के लिए पवित्र है और यहूदियों के लिए भी, जो मानते हैं कि पैगम्बर अब्राहम को यहीं दफ़नाया गया था.

यह दशकों से टकराव का कारण रहा है.

हेब्रों में इसा जाना पहचाना चेहरा हैं और इसराइली सैनिक उन्हें परेशानी पैदा करने वाला मानते हैं.

इसराइली सेना ने शहर के केंद्र में मौजूद यहूदी बस्तियों के पास रहने वाले फ़लस्तीनी इलाक़ों में कर्फ़्यू लगा रखा है.

इसा ने बताया कि सात अक्टूबर के हमले के बाद उन्होंने हिरासत में ले लिया गया और पीटा गया.

इसा आमरो ने कहा कि 7 अक्टूबर को इसराइली सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया. उनका हाथ इतना कस कर बांधा गया था कि नसें भी सुन्न पड़ गई थीं.

इमेज स्रोत, Issa Amro

इमेज कैप्शन, इसा आमरो ने कहा कि 7 अक्टूबर को इसराइली सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया. उनका हाथ इतना कस कर बांधा गया था कि नसें भी सुन्न पड़ गई थीं.

हालांकि शांति का रास्ता लंबा लग सकता है और इसके पहले बहुत से लोग मारे जाएंगे, लेकिन हर जंग की तरह यह दौर भी ख़त्म होगा.

2007 में जबसे हमास का ग़ज़ा पर नियंत्रण हुआ, हर युद्ध एक युद्ध विराम समझौते से ख़त्म हुआ.

हर समझौता ऐसे पेंच के साथ हुआ जिससे इसराइल और हमास के बीच अगले युद्ध का होना तय था. क्योंकि एक सदी पुराने संघर्ष को हमेशा के लिए ख़त्म करने के लिए कोई गंभीर कोशिश नहीं हुई.

बेथेलहम के बीचो बीच दीवार

इमेज स्रोत, Fred Scott

इमेज कैप्शन, बेथलेहम के बीच में बनी दीवार

कैसे होगा समझौता?

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

इस जंग में हत्या और विनाश का आलम ये है कि कोई ये नहीं मान सकता कि किसी तरह की शांति वापस आएगी. इस बार स्थिति भिन्न है. इस बात को तो फ़लस्तीनी और इसराइल के साथ साथ इस मुद्दे से जुड़ी शक्तियां भी मान चुकी हैं.

युद्धविराम के बाद क्या होगा, इस बात को लेकर, इसराइली सरकार अपने सबसे अहम सहयोगी अमेरिका से कूटनीतिक टकराव मोल ले रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ग़ज़ा पर ‘अंधाधुंध बमबारी’ के लिए इसराइल की आलोचना की है. फिर भी उनका इसराइल को समर्थन जारी है. वो उसे हथियारों और विस्फोटकों से भरे विमान भेज रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में युद्ध विराम प्रस्ताव पर वीटो कर रहे हैं.

इसके बदले में जो बाइडन चाहते हैं कि इसराइल स्वतंत्र फ़लस्तीनी राज्य को लेकर वार्ता करने की बात मान जाए.

ओस्लो शांति प्रक्रिया का यही मकसद था, जोकि सालों तक चली वार्ता के बाद असफल हो चुका है.

हालांकि हमास पर जीत घोषित करने के बाद ग़ज़ा में कैसा शासन होगा, इस पर इसराइली पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने कुछ कहा नहीं है, लेकिन उन्होंने बाइडन की योजना को ख़ारिज कर दिया है.

अपने लंबे राजनीतिक करियर में नेतन्याहू ने स्वतंत्र फ़लस्तीनी राज्य का विरोध ही किया है.

वीडियो कैप्शन, वेस्ट बैंक में इसराइली कार्रवाई तेज़

नेतन्याहू का युद्ध के लिए 'लक्ष्य'

इसराइल का लक्ष्य 'संपूर्ण जीत' और हमास के अंतिम जीवित व्यक्ति का सरेंडर है. नेतन्याहू का मानना है कि बंधकों को छुड़ाने का एकमात्र रास्ता हमास का सफाया है.

जब बाइडन ने आलोचना की, तो नेतन्याहू ने कहा, "मैं इसराइल को ओस्लो की ग़लती दुहराने नहीं दूंगा. हमारे नागरिकों और सैनिकों की महान कुर्बानी के बाद मैं ग़ज़ा में ऐसे किसी को घुसने नहीं दूंगा जो आतंकवाद की शिक्षा देता हो, उसे समर्थन करता हो और उसे आर्थिक मदद देता हो. ग़ज़ा न तो हमास्तान होगा न फ़तहस्तान होगा."

फ़तहस्तान, फ़लस्तीनी प्राधिकरण का एक अपमानजनक संदर्भ है. फ़तह हमास का प्रतिद्वंद्वी है और इसराइल को मान्यता देता है और उसकी सेना के साथ सहयोग करता है.

इसराइल की घरेलू राजनीति भी नेतन्याहू के आकलन पर निर्भर है. ओपिनियन पोल में दिखता है कि हमास के हमले में ख़ुफ़िया और सुरक्षा असफलता के लिए अधिकांश इसराइली नेतन्याहू को दोषी मानते हैं.

फ़लस्तीनी 'आत्मनिर्णय' का घोर विरोध करके नेतन्याहू अपनी सरकार में मौजूद दक्षिणपंथी यहूदी राष्ट्रवादियों का भरोसा फिर से जीतने की कोशिश कर रहे हैं.

योनातन ज़ीगेन का कहना है कि उनकी शांति कार्यकर्ता मां 'विवियन सिल्वर इस जंग को देख कर दुखी होतीं क्योंकि युद्ध और युद्ध को पैदा करते हैं. '

"उन्होंने कहा होता, प्लीज़ मेरे नाम पर जंग नहीं...लेकिन लगता है कि यह युद्ध अपने आप में कारण है, एक बदला है."

किबुत्ज़ बेरी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सात अक्टूबर को किबुत्ज़ बेरी समेत कई इसराइली इलाक़ों में हमास के हमले में 1200 लोग मारे गए जबकि 240 बंधकों को हमास लड़ाके ग़ज़ा लेकर गए.

इसराइली राजनीति में शांति का एजेंडा

योनातन को लगता है कि इसराइल के राजनीतिक एजेंडे में शांति के लिए एक नया मौका हो सकता है.

जब 2000 में ओस्लो शांति प्रक्रिया ठप हो गई उसके बाद फ़लस्तीनी हथियारबंद उभार के बाद शांति मुहिम चलाने वालों की साख जाती रही.

उसके बाद इसराइली राजनीति से फ़लस्तीन के साथ शांति का मुद्दा ग़ायब हो गया.

योनातन कहते हैं, "यह सही है कि आप इस बारे में एक शब्द नहीं बोल सकते थे. अब लोग इस बारे में बातें कर रहे हैं."

इसा आमरो का कहना है कि सात अक्तूबर के बाद फ़लस्तीनी लोगों की ज़िंदगी और कठिन हो गई है.

वो कहते हैं, "यह बहुत बदतर हो गया है. दस गुना बदतर. अधिक से अधिक पाबंदियां, अधिक हिंसा, अधिक धमकी. लोग में असुरक्षा भर गई है. लोगों के पास खाना नहीं है. कोई सामाजिक ज़िंदगी नहीं बची है. न स्कूल, न किंडरगार्डेन और न कोई काम. पूरे इलाके में यह एक सामूहिक सज़ा है."

जब हेब्रॉन में हम पैदल चल रहे थे, इसा और इसराइली सैनिकों के बीच कहासुनी हो गई. उनमें से एक नकाब पहने हुए था, उसकी सिर्फ आंखें दिख रही थीं, उसकी हाथ में राइफ़ल और बगल में पिस्टल थी. इसा कह रहे थे कि इस टकराव का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता. वो सैनिक बातचीत में शामिल हुआ लेकिन उ,ने अपना नाम नहीं बताया.

उसने कहा, "आप नहीं जानते कि इस तरह के पड़ोसी के साथ इसराइल में बड़ा होना कैसा है. समलैंगिक अधिकारों पर वे महिलाओं को पीटते हैं, मैंने अपनी आंखों से देखा है. अगर किसी से अफ़ेयर हो जाए तो वे अपनी बेटियों को मार डालते हैं. वे (फ़लस्तीनी) हिंसक हैं. मैं उन्हें जानता हूं, मैं उनके साथ रहता हूं. वे शांति नहीं चाहते. वे मुझसे नफ़रत करते हैं. मैं महसूस कर सकता हूं. वे क्या बात करते हैं, मैं जानता हूं. मैं उनसे बात नहीं करता."

इसराइली नियंत्रित हेब्रों में बंद पड़ीं फ़लस्तीनी दुकानें.

इमेज स्रोत, Kathy Long

इमेज कैप्शन, इसराइल नियंत्रित हेब्रों में बंद पड़ीं दुकानें जो फ़लस्तीनियों की हुआ करती थीं.

फ़लस्तीन की स्वतंत्रता अहम मुद्दा

सुरक्षित इसराइल के साथ स्वतंत्र फ़लस्तीनी राज्य के रूप में शांतिपूर्ण भविष्य का ख़्वाब बिना सतत कूटनीति, राजनीतिक इच्छा शक्ति और राजनीतिक दृढ़ता के संभव नहीं होगा, जिसकी वकालत अमेरिकी और ब्रिटिश भी करते हैं.

फ़लस्तीनियों और इसराइल के बीच अमेरिका ने ओस्लो संधि कराई थी, जो अब असफल हो चुकी है.

एक वरिष्ठ पश्चिमी राजयनिक के अनुसार, अगर दोबारा ऐसा मौका आता है तो पश्चिम एशिया में एक व्यापक बदलाव के पैकेज में फ़लस्तीन की स्वतंत्रता एक महत्वपूर्ण मुद्दा होगा.

फ़लस्तीनी स्वतंत्रता के बदले सऊदी अरब इसराइल को मान्यता दे सकता है. जॉर्डन और मिस्र महत्वपूर्ण देश हैं, जिन्होंने इसराइल के साथ शांति बनाए रखी है. इसके बाद खाड़ी के सबसे धनी देश क़तर और यूएई आते हैं. सऊदी की तरह वे भी पश्चिम एशिया में शांति चाहते हैं.

इसका ख़ाका पहले से बना हुआ है. 20 साल पहले सऊदी अरब ने एक शांति योजना की पेशकश की थी जिसमें कहा गया था कि ग़ज़ा और वेस्ट बैंक में स्वतंत्र फ़लस्तीनी राज्य, जिसकी राजधानी पूर्वी यरूशलम में होगी, के बदले अरब देश इसराइल को मान्यता देंगे.

वेस्ट बैंक में इसराइली सैनिक एक फ़लस्तीनी अधिकार कार्यकर्ता से विवाद करते.
इमेज कैप्शन, वेस्ट बैंक में फ़लस्तीनी अधिकार कार्यकर्ता से बहस करता इसराइली सैनिक.

अमेरिका मध्यस्थता कर सकता है लेकिन...

इसराइल और कुछ अरब देशों के बीच मौजूदा अब्राहम संधि को विस्तारित करते हुए इस प्रस्ताव पर आगे बढ़ा जा सकता है.

यह महत्वाकांक्षी विचार है, लेकिन यह तभी होगा जब फ़लस्तीन और इसराइल में इस योजना को मानने वाला नया नेतृत्व नहीं होगा.

अमेरिकी मध्यस्थता कर सकते हैं, लेकिन अभी उन्हें संतुलित रुख़ अपनाना होगा, जोकि पहले उन्होंने कभी नहीं किया.

दोनों पक्षों को तकलीफ़देह समझौते करने पड़ेंगे, ख़ासकर इलाक़ों को लेकर.

1995 में यहूदी चरमपंथियों ने इसराइली प्रधानमंत्री यित्ज़ाक रॉबिन की हत्या कर दी थी क्योंकि उन्होंने फ़लस्तीनियों के साथ शांति की कोशिश की थी.

एक इस्लामी चरमपंथी ने मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात की हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने इसराइल के साथ शांति समझौता किया था.

ग़ज़ा में जंग को जल्द से जल्द ख़त्म होना ही होगा. अगर यह जंग फैली तो भयावह स्थिति पैदा होगी जिसमें फ़लस्तीनी जनता मिस्र की सीमा में घुस सकती है क्योंकि इसराइली टैंक क़रीब हैं और इसराइल और हिज़्बुल्ला के बीच बड़े पैमाने पर जंग छिड़ जाएगी.

शांति का मौका पैदा करने के लिए बहुत किए जाने की ज़रूरत है. और ऐसा बहुत कुछ ग़लत पहले से हो चुका है जिससे शांति असंभव भी हो सकती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)