ग़ज़ा में इसराइली हमले जारी लेकिन आम नागरिकों की मौत को लेकर इसराइल पर बढ़ रहा दबाव

वीडियो कैप्शन, ग़ज़ा में इसराइली हमले जारी लेकिन आम नागरिकों की मौत को लेकर इसराइल पर बढ़ रहा दबाव

हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ ग़ज़ा में अब तक अठारह हज़ार से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

कहा जा रहा है कि फ़लस्तीनी अब ठंड और भूख से मर रहे हैं. इसराइल का कहना है कि अब और मानवीय मदद ग़ज़ा में आएगी.

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतनयाहू ने कहा है कि ये संघर्ष हमास के अंत की शुरूआत है. हमास को कई नेटो देशों ने चरमपंथी संगठन क़रार दिया है.

अब आगे इसराइल की रणनीति क्या होगी और उसके सफल होने के कितने चांस हैं? जानिए कवर स्टोरी में.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)