संभलः कई मुस्लिम मतदाताओं ने लगाया पुलिस पर पिटाई का आरोप, क्या कह रहा है प्रशासन? ग्राउंड रिपोर्ट

संभल

इमेज स्रोत, TARIQUE AZIM

    • Author, तारीक़ अज़ीम
    • पदनाम, संभल से, बीबीसी हिंदी के लिए

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान संभल में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ज़ियाउर्रहमान बर्क़ ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन इलाक़ों में चुन-चुनकर सख़्ती की है जहां उनके समर्थन में मतदान हो रहा था.

हालांकि संभल प्रशासन ने इन आरोपों से इनकार किया है.

संभल में मंगलवार को वोटिंग के दौरान क्या कुछ हुआ था, ये जानने के लिए बीबीसी ने वहां कुछ स्थानीय लोगों से बात की.

शहर से क़रीब बीस किलोमीटूर दूर असमौली थानाक्षेत्र के शहबाज़पुर गांव में मेडिकल स्टोर चलाने वाले शादाब ने बताया कि "मरहम-पट्टी और दर्द की दवाइयां ख़त्म हो गई हैं. पुलिस ने वोट डाल रहे लोगों पर जम के लाठीचार्ज किया जिसके बाद बहुत बड़ी संख्या में लोग घायल हुए. वो हमारे स्टोर पर मौजूद लगभग सभी दवाइयां ख़रीदकर ले गए हैं."

ऐसा ही हाल पास के ओवरी गांव का है. ओवरी एक मुस्लिम बहुल गांव हैं. यहां मंगलवार को मतदान शुरू होते ही बूथ पर लाइन लग गई थी.

यहां पर भी कई मुस्लिम मतदाताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी लाठियों से पिटाई की.

ओवरी गांव के प्राथमिक स्कूल का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें मतदाताओं की भीड़ बूथ से भागते हुए दिखाई दे रही है. पीछे पुलिसकर्मी भी दिखते हैं.

संभल पुलिस का बयान जो मंगलवार को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया गया था

इमेज स्रोत, X@sambhalpolice

इमेज कैप्शन, संभल पुलिस का बयान जो मंगलवार को उनके सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया गया था

ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

तीसरे चरण के मतदान के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल के कई मुस्लिम बहुल इलाकों से रिपोर्ट आईं कि पुलिस ने कई मतदाताओं के साथ मारपीट की.

कई मुस्लिम बहुल इलाक़ों के मतदाताओं ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें बूथ से मारपीट कर खदेड़ दिया.

इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ज़ियाउर्रहमान बर्क़ ने भी प्रशासन पर आरोप लगाया कि बेवजह मुस्लिम मतदाताओं पर सख़्ती बरती गई.

हालांकि, संभल के पुलिस प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज किया है.

संभल के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुणावत ने बीबीसी से कहा, "मतदान शांतिपूर्ण रहा है, किसी को मतदान करने से नहीं रोका गया है."

संभल में मंगलवार को क्या हुआ था?

संभल पुलिस

इमेज स्रोत, X@sambhalpolice

बीबीसी ने उन गांवों का दौरा किया जहां से मतदाताओं के साथ मारपीट और बूथ से खदेड़े जाने के आरोपों से जुड़े वीडियो सामने आए थे.

यहां रहने वाले लोगों का आरोप है कि अचानक आए पुलिसबल ने बिना किसी पूछताछ के लाठीचार्ज कर दिया था. जो लोग बूथ के भीतर वोट डाल रहे थे उन्हें पीटकर बाहर निकाल दिया.

पुलिस प्रशासन इन आरोपों को खारिज करता है.

संभल के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुणावत ने बीबीसी से कहा, "स्कूल के अंदर कुछ लोग थे जिनको बाहर निकाला गया है क्योंकि वहां भगदड़ जैसी मची थी. जब स्थिति सामान्य हुई तो लोगों ने फिर से वोटिंग की है, किसी को भी वोट डालने से नहीं रोका गया है."

लेकिन हमने जहां दौरा किया वहां कई लोगों के जिस्म पर चोटों के निशान नज़र आए.

ओवरी गांव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक घायल बुज़ुर्ग सड़क पर पड़े हैं और पीछे कुछ पुलिसकर्मी खड़े हैं.

ये क़रीब 80 साल के रईस अहमद हैं.

रईस अहमद

इमेज स्रोत, TARIQUE AZIM

इमेज कैप्शन, परिवारवालों के साथ बिस्तर पर लेटे रईस अहमद
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

रईस घर से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने निकले थे, लेकिन वो कहते हैं कि पुलिस की पिटाई से उन्हें इतनी चोटें आईं कि वो खुद वापस ना लौट सके. उन्हें उठा कर घर लाना पड़ा.

रईस अहमद के साथ उनके बेटे मोहम्मद आलम भी वोट डालने आए थे. उनके आरोप हैं कि पुलिस ने उनके साथ भी मारपीट की.

मोहम्मद आलम पीएसी में सिपाही हैं और छुट्टी पर गांव आए हुए थे.

मोहम्मद आलम कहते हैं, "पुलिस ने अचानक पीटना शूरू कर दिया. मैं दुहाई देता रहा कि मैं भी पुलिस बल में हूं लेकिन किसी ने मेरी एक ना सुनी, मुझे ज़बरदस्ती गाड़ी में बिठाकर थाने ले जाने लगे. मेरी मां और बहन मुझे बचाने आए तो उन्हें भी मेरे सामने पीटा गया."

आलम कहते हैं, "मेरे पिता बेहोश पड़े थे, पुलिस मुझे ज़बरदस्ती ले जा रही थी, मेरी मां और बहन को पीटा गया और जब मेरा भाई मोहम्मद मुस्तकीम बचाने आया तो उसे भी बुरी तरह पीटा गया."

आलम का आरोप है कि पुलिस मुस्तकीम को अपने साथ गाड़ी में बिठाकर थाने ले गई थी और शाम को बयान दर्ज कर उसे छोड़ा गया.

आरोप है कि मुस्तकीम के साथ भी थाने में मारपीट की गई. हालांकि पुलिस ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है.

मीडिया में जारी एक बयान में पुलिस की तरफ़ से कहा गया कि, "मतदान के दौरान शांति भंग करने वाले क़रीब पचास लोगों को अलग-अलग जगहों से हिरासत में लिया गया था."

रईस अहमद और उनके परिवार ने भी ये आरोप लगाया है कि पुलिस ने पीटते हुए ये कहा था कि "यहां साइकिल नहीं चलने देंगे..."

साइकिल समाजवादी पार्टी का चुनाव चिह्न है.

प्रशासन का आरोपों से इनकार

अनीस कहते हैं, "मैं वोट देने के लिए लाइन में लगा था. अचानक पुलिस आई और पीटना शूरू कर दिया."

इमेज स्रोत, TARIQUE AZIM

इमेज कैप्शन, अनीस कहते हैं, "मैं वोट देने के लिए लाइन में लगा था. अचानक पुलिस आई और पीटना शूरू कर दिया."

बीबीसी ने जब संभल के निर्वाचन अधिकारी और ज़िलाधिकारी मनीष बंसल से इन आरोपों पर उनका पक्ष जानना चाहा तो कोई जवाब नहीं मिला.

इससे पहले ज़िलाधिकारी ने बीबीसी से कहा था कि ज़िले में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है.

देर शाम थाने से छूटकर आए रईस के बेटे मुस्तकीम कहते हैं, "पुलिस ने मुझे ये बयान देने के लिए मजबूर किया कि मैं बूथ के पास गुंडागर्दी कर रहा था, जबकि सच ये है कि हम वोट डालने के लिए लाइन में लगे थे."

इस घटनाक्रम के बावजूद रईस के परिवार के अधिकतर लोगों ने बाद में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. हालांकि उनकी पत्नी कुलसुम घायल होने की वजह से वोट नहीं डाल पाईं.

ऐसी ही आपबीती शहबाज़पुर गांव के लोगों की है. शहबाज़पुर गांव में शाम ढलने के बाद भी घरों से चांदी कूटने की आवाज़ आ रही है. इस मुस्लिम बहुल गांव में अधिकतर लोग चांदी कूटकर अपना जीवनयापन करते हैं.

यहां भी कई लोग ये दावा करते हैं कि वोट डालने के दौरान पुलिस ने उन्हें पीटा. लीवर की बीमारी के मरीज़ मोहम्मद अनीस पलंग पर लेटे हैं.

अनीस कहते हैं, "मैं वोट देने के लिए लाइन में लगा था. अचानक पुलिस आई और पीटना शूरू कर दिया."

अनीस की पत्नी शबनम

इमेज स्रोत, TARIQUE AZIM

इमेज कैप्शन, अनीस की पत्नी शबनम

अनीस की तीमीरदारी में लगीं उनकी पत्नी शबनम कहती हैं, "मेरे पति बीमार रहते हैं, मुरादाबाद के अस्पताल से उनका इलाज चल रहा है. वोट देने गए थे, चोट लेकर आए हैं."

अनीस के घर से निकलते ही मिले कुछ लड़कों ने कहा, "आइये आपको पुलिस की पिटाई के निशान दिखाते हैं."

शाने आलम जो लाल ट्राउजर पहने हैं अपनी कमर और हाथों की सूजन दिखाते हैं.

शाने आलम कहते हैं, "हमारा ग़ुनाह सिर्फ़ यह था कि हम अपनी मर्ज़ी से वोट डाल रहे थे."

शाने आलम नाम के ही एक और युवक ने अपनी चोटें दिखाते हुए कहा, "हमने लोकतंत्र का एक अलग ही रंग देख लिया है."

इस बीच संभल की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति का मतदान बूथ का एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है जिसमें वो पुलिसकर्मियों को समझा रही हैं कि मतदाताओं का आधार कार्ड चेक करना उनका नहीं, मतदान कराने आई टीम का काम है.

अनुकृति ये कहती दिख रही हैं कि किसी भी मतदाता को पुलिस की वजह से दिक़्क़त नहीं होनी चाहिए.

सपा और बीजेपी का घटना पर अलग-अलग रुख़

शाने आलम कहते हैं, "हमारा ग़ुनाह सिर्फ़ यह था कि हम अपनी मर्ज़ी से वोट डाल रहे थे."

इमेज स्रोत, TARIQUE AZIM

इमेज कैप्शन, शाने आलम कहते हैं, "हमारा ग़ुनाह सिर्फ़ यह था कि हम अपनी मर्ज़ी से वोट डाल रहे थे."

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ज़ियाउर्रहमान बर्क़ आरोप लगाते हैं कि पुलिस ने उन इलाक़ों में चुन-चुनकर सख़्ती की है जहां उनके समर्थन में मतदान हो रहा था.

बीबीसी से बात करते हुए ज़ियाउर्रहमान कहते हैं, "संभल पुलिस ने संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर संभल को देशभर में शर्मसार किया है. जहां-जहां मेरे समर्थन में मतदान हो रहा था, वहां-वहां जाकर पुलिस ने लोगों पर ज़्यादती की है. मैं सुप्रीम कोर्ट से अपील करूंगा कि इस मामले में हस्तक्षेप करे और इसके लिए ज़िम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करे."

ज़ियाउर्रहमान का आरोप है कि पुलिस की सख़्ती की वजह से मतदान प्रतिशत गिरा है, अगर पुलिस हस्तक्षेप ना करती तो मतदान प्रतिशत दस प्रतिशत तक और अधिक हो सकता था.

हालांकि बीजेपी उनके इन आरोपों को खारिज करती है.

संभल में बीजेपी के ज़िलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह कहते हैं, "पुलिस ने सिर्फ़ उन स्थानों पर सख़्ती की है जहां फ़र्ज़ी मतदान की कोशिश की जा रही थी. हमारे भी कई बूथों पर पुलिस सख़्त रही है. मतदान बिलकुल निष्पक्ष हुआ है."

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के पुलिस पर सत्तापक्ष का साथ देने के आरोपों पर हरेंद्र सिंह कहते हैं, "कई ऐसे इलाक़े हैं जहां फ़र्ज़ी मतदान होता रहा है, यहां पुलिस ने फ़र्ज़ी मतदान रोकने की कोशिश की है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फ़र्ज़ी पहचान पत्रों के ज़रिए वोट डलवाने की कोशिश कर रहे थे. सिर्फ़ ऐसे बूथों पर ही पुलिस सख़्त रही है जहां फ़र्ज़ी मतदान किया जा रहा था."

मंगलवार को हुई थी वोटिंग

वीडियो कैप्शन, भारत में रहने वाले वो लोग जो वोट नहीं डाल सकते...

संभल में तीसरे चरण में मतदान हुआ है. संभल भारत की उन चुनिंदा सीटों में शामिल है जहां मुस्लिम मतदाता निर्णायक संख्या में है.

उत्तर प्रदेश में पहले दो चरणों के मतदान के दौरान भी रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ जैसी सीटों पर मतदान हुआ है जहां बड़ी संख्या में मुसलमान वोटर हैं.

पहले दो चरणों के मतदान के दौरान कहीं से भी मतदाताओं के साथ ज़्यादती की रिपोर्टें नहीं आई हैं.

ऐसे में संभल में हुए घटनाक्रम ने पुलिस और प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. संभल में इस बार 62.81 प्रतिशत मतदान हुआ है जो पिछली बार 64.71 प्रतिशत हुए मतदान से कुछ ही कम है.

एक स्थानीय पत्रकार कहते हैं, "सुबह कई जगहों से लाठीचार्ज के वीडियो तुरंत ही वायरल हो गये जिसके बाद मुस्लिम मतदाताओं ने मतदान में और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया."

वहीं शहबाज़पुर गांव के कुछ युवाओं ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के बाद भी गांव के लोग मतदान करने से पीछे नहीं हटे, यही ओवरी गांव के लोगों का भी कहना था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)