द लेंसः लोकसभा चुनाव में कम मतदान होने से किसे हो सकता है नुक़सान?

वीडियो कैप्शन,
द लेंसः लोकसभा चुनाव में कम मतदान होने से किसे हो सकता है नुक़सान?

हर चुनाव में बीबीसी हिंदी की कोशिश होती है कि आप तक बेहतर ग्राउंड रिपोर्ट्स, चुनावी विश्लेषण लाए जाएं.

बीबीसी हिंदी की ऐसी ही एक नई कोशिश का नाम है- द लेंस.

ये बीबीसी हिंदी का नया शो है, जिसे आप हर शनिवार बीबीसी हिंदी के यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर और बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर देख सकेंगे.

द लेंस शो आप तक पहुंचाएंगे बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम के डायरेक्टर ऑफ़ जर्नलिज़्म मुकेश शर्मा.

द लेंस शो में बीबीसी संवाददाताओं, सहयोगियों और विश्लेषकों से बात करके आप तक चुनाव की सही रिपोर्ट पहुंचाने की कोशिश होगी.

द लेंसः मुकेश शर्मा के साथ
इमेज कैप्शन, द लेंसः मुकेश शर्मा के साथ

द लेंस की पहली कड़ी में लोकसभा चुनाव 2024 में दूसरे चरण में हुई वोटिंग पर चर्चा की गई.

कैसी रही दूसरे चरण की वोटिंग, अलग-अलग शहरों में मौजूद बीबीसी संवाददाताओं और बीबीसी के सहयोगियों से सुनिए.

चुनावी विश्लेषण के लिए मुकेश शर्मा के साथ रहे जाने-माने चुनाव विशेषज्ञ यशवन्त देशमुख और राजनीतिक विश्लेषक मनीषा प्रियम.

देखिए बीबीसी का यह ख़ास शो 'द लेंस'

छोड़िए YouTube पोस्ट

सामग्री् उपलब्ध नहीं है

सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट YouTube समाप्त

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)