सीएम केजरीवाल के ख़िलाफ़ एनआईए जांच की सिफारिश पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ जांच करने की एनआईए को सिफ़ारिश करने के मामले में आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है.
उप-राज्यपाल ने प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से कथित तौर पर चंदा लेने के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच करने की सिफ़ारिश की है.
दिल्ली सरकार में मंत्री और 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "एलजी साहब चुनावी मौसम में सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. यह पूरी तरह से एलजी के संवैधानिक पद का दुरुपयोग है."
उन्होंने लिखा, "इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग वाली जनहित याचिका को दो साल पहले हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी."
भारद्वाज ने कहा कि उस वक्त कोर्ट ने इस याचिका को 'पूरी तरह से फिजूल बताया' था.
वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन से जुड़े आशू मोंगिया की शिकायत पर ये सिफ़ारिश की गई है.
अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति में हुए कथित भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं.
केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा नहीं दिया है और जेल में रहकर ही सरकार चला रहे हैं.
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इसी मामले में जेल में बंद हैं. वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह को इस मामले में ज़मानत मिल चुकी है.



















