मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाया, क्या कुछ कहा?

मायावती ने आकाश आनंद को कुछ वक़्त पहले अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. मायावती ने ये ज़िम्मेदारी भी आकाश आनंद से वापस ले ली है.

सारांश

  • मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाया
  • कनाडा में नगर कीर्तन के दौरान खालिस्तान के समर्थन में झांकियां, विदेश मंत्रालय ने जताई आपत्ति
  • हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी से समर्थन वापस लिया, कांग्रेस का दावा- अल्पमत में आई बीजेपी सरकार
  • पीएम मोदी के घेरने के बाद लालू प्रसाद यादव बोले- आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन होता है
  • तीसरे चरण के मतदान के बाद अखिलेश यादव ने किया दावा- 'तीन चरणों ने बीजेपी को इतिहास बना दिया है'
  • चुनाव आयोग का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को निर्देश- कर्नाटक बीजेपी का आपत्तिजनक वीडियो हटाएं

लाइव कवरेज

कीर्ति, विकास

  1. मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटाया, क्या कुछ कहा?

    मायावती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मायावती

    बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर पद से हटा दिया है.

    मायावती ने आकाश आनंद को कुछ वक़्त पहले अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. मायावती ने ये ज़िम्मेदारी भी आकाश आनंद से वापस ले ली है.

    मायावती ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है.

    मायावती ने कहा, ''बसपा ने आकाश आनंद को नेशनल कॉर्डिनेटर और अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था लेकिन पार्टी और आंदोलन के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है.''

    मायावती ने लिखा, ''आकाश के पिता आनंद कुमार पार्टी और आंदोलन में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे. अतः बसपा का नेतृत्व पार्टी, आंदोलन के हित में, बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग, कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है.''

  2. इसराइल में नेतन्याहू के ख़िलाफ़ अब क्यों शुरू हुए प्रदर्शन, देखिए तस्वीरें

    इसराइल

    इमेज स्रोत, EPA

    इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू को अपने ही मुल्क में एक बार फिर विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ रहा है.

    ये विरोध प्रदर्शन ऐसे वक़्त में हो रहा है, जब हमास इसराइल के साथ समझौते की शर्तों को मानने के लिए तैयार हो गया है.

    इसराइल

    इमेज स्रोत, EPA

    लेकिन इसराइल स्थायी सीज़फायर की शर्तों को मानने से इनकार कर रहा है.

    इससे पहले ग़ज़ा के रफ़ाह में इसराइल ने क़रीब एक लाख लोगों को घर छोड़कर दूसरे इलाक़ों में जाने के लिए कहा था.

    इसराइल

    इमेज स्रोत, EPA

    इसराइल इस इलाक़े में हमले की योजना बना रहा था.

    हमास के क़ब्ज़े में अब भी कई इसराइली बंधक हैं. ये बंधक सात अक्तूबर को इसराइल पर हमास के हमले के बाद से अपने घर नहीं लौट पाए हैं.

    ऐसे बंधकों की संख्या 128 बताई जाती है. इनमें से कम से कम 34 लोगों के बारे में माना जा रहा है कि वो अब मर चुके हैं.

    इसराइल

    इमेज स्रोत, Saeed Qaq/Anadolu via Getty Images

    इन बंधकों के परिवारों ने तेल अवीव में हाथों में रेड पेंट लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. ये लोग खाली ताबूत लेकर जुटे और बंधकों को तुरंत छोड़ने की मांग की.

    एक प्रदर्शनकारी ने हाथ में एक ऐसा पोस्टर लिया हुआ था, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से युद्ध रुकवाने की अपील की गई थी.

    बाइडन ने नेतन्याहू को रफ़ाह में किसी तरह के हमले ना किए जाने को लेकर आगाह किया था.

    इसराइल

    इमेज स्रोत, EPA

  3. कनाडा में नगर कीर्तन के दौरान खालिस्तान के समर्थन में झांकियां, विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल

    कनाडा के माल्टन में नगर कीर्तन परेड के दौरान खालिस्तान के समर्थन में झांकियां निकाले जाने पर भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, ''जैसा कि आप जानते हैं कि कनाडा में अतिवादियों की ओर से हमारे राजनीतिक नेतृत्व के ख़िलाफ़ जैसी हिंसक छवियां (झांकियां) इस्तेमाल की जाती हैं, उसे लेकर हमने कई बार अपनी चिंताओं को मज़बूती से उठाया है.''

    विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक़, ''बीते साल एक जुलूस की झांकी में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या को दिखाया गया था. भारतीय राजनयिकों के ख़िलाफ़ पूरे कनाडा में धमकी भरे पोस्ट लगाए गए.''

    रणधीर जयसवाल ने कहा, ''हिंसा का जश्न किसी भी सभ्य समाज का हिस्सा नहीं होना चाहिए. लोकतांत्रिक देशों को क़ानून का पालन करना चाहिए और अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर कट्टरपंथी तत्वों को डराने धमकाने नहीं देना चाहिए.''

    विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत कनाडा में मौजूद राजनयिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और उम्मीद करता है कि कनाडाई सरकार ये सुनिश्चित करे कि ये लोग बिना किसी डर के अपनी ज़िम्मेदारियों को निभा पाएं.

    भारत ने कनाडा की सरकार से कहा कि ऐसे आपराधिक और अलगाववादी तत्वों को सुरक्षित पनाह देना बंद किया जाए.

    बीते साल से खालिस्तान की हिमायत करने वाले हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा और भारत के बीच दूरियां आई हैं.

    जून 2023 में हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या कर दी गई थी. कनाडा ने इस हत्या के पीछे भारतीय एजेंटों का हाथ बताया था.

    भारत ने कनाडा के आरोपों को ख़ारिज कर सबूत मुहैया करवाने के लिए कहा था.

  4. अखिलेश यादव ने किया दावा- 'तीन चरणों ने बीजेपी को इतिहास बना दिया है'

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव

    लोकसभा चुनाव में तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है.

    मंगलवार को तीसरे चरण के तहत 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हुआ.

    इस मतदान के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी को घेरा.

    अखिलेश यादव ने दावा किया, "तीन चरणों ने बीजेपी को इतिहास बना दिया है. तीसरे चरण में इंडिया गठबंधन के समर्थन में हुई ज़बरदस्त वोटिंग ने साबित कर दिया है कि बीजेपी कितना भी षड्यंत्र कर ले लेकिन जनता फिर भी वोट डाल ही देगी."

    अखिलेश ने लिखा, "सत्ता पक्ष तभी वोटिंग में अड़ंगा डालता है, जब वो हार रहा होता है. बीजेपी जितने व्यवधान पैदा कर रही है, उससे जनता में ये संदेश चला गया है कि बीजेपी हार रही है."

    अखिलेश ने दावा किया, "तीन चरणों में जनता ने बीजेपी को तीन दशकों मतलब 30 सालों के लिए देश की राजनीतिक से बाहर कर दिया हैत कुल 7 चरणों में जनता बीजेपी को आगामी 70 साल के लिए बाहर कर देगी. तब हारे हुए भाजपाई अपनी नकारात्मक राजनीति पर अपना सिर धुनते हुए 70 साल का राग अलापेंगे."

  5. चुनाव आयोग का एक्स को निर्देश- कर्नाटक बीजेपी का ये वीडियो हटाएं

    चुनाव आयोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से मंगलवार को कर्नाटक बीजेपी के एक आपत्तिजनक वीडियो को हटाने के लिए कहा है.

    कर्नाटक बीजेपी के इस वीडियो में मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने को लेकर किए जा रहे दावों के संदर्भ में कांग्रेस को घेरा गया था. हालांकि कांग्रेस की ओर से मुसलमानों को आरक्षण देने की कोई बात नहीं की गई है.

    कांग्रेस ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की थी.

    इस मामले में एफ़आईआर भी दर्ज की गई थी. बेंगलुरु पुलिस ने ये एफ़आईआर जेपी नड्डा और बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय के ख़िलाफ़ दर्ज की थी.

    चुनाव आयोग के स्थानीय अधिकारी ने एक्स से कर्नाटक बीजेपी के इस आपत्तिजनक वीडियो को हटाने के लिए पांच मई को कहा था. इसके बावजूद इस वीडियो को नहीं हटाया गया.

    चुनाव आयोग ने एक्स को लिखी चिट्ठी में इस बात का भी ज़िक्र किया है.

    एक्स से चुनाव आयोग ने इस पोस्ट को तत्काल हटाने के लिए कहा है. साथ में एफ़आईआर की कॉपी भी लगाई गई है.

    कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं. इन सीटों पर मतदान हो चुका है.

    2019 चुनावों में बीजेपी कर्नाटक में 25 सीटें जीतने में सफल रही थी.

  6. हरियाणा में तीन निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी से समर्थन वापस लिया

    सोमबीर सांगवान (सबसे बाएं), धर्मपाल गोंदर (सबसे दाएं) और रणधीर गोलन (बीच में)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सोमबीर सांगवान (सबसे बाएं), धर्मपाल गोंदर (सबसे दाएं) और रणधीर गोलन (बीच में)

    हरियाणा में बीजेपी सरकार को समर्थन देने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है.

    ये निर्दलीय विधायक चरखी दादरी से सोमबीर सांगवान, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर और पुंडली से रणधीर गोलन हैं.

    मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणधीर गोलन ने कहा, ''बीजेपी की नायब सिंह सैनी की जो सरकार है, हम उससे अपना समर्थन वापस लेते हैं. लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हम कांग्रेस का साथ देंगे. हम उम्मीद करते हैं कि प्रदेश में एक बार फिर हुड्डा साहब सरकार में होंगे.''

    नीलोखेड़ी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा, "हम बीजेपी से समर्थन वापस लेते हैं और कांग्रेस को बाहर से समर्थन देते हैं."

    हरियाणा में कुछ दिन पहले नायब सिंह सैनी ने सीएम पद की शपथ ली थी.

    हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं और फिलहाल 88 विधायक हैं.

    कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर कहा, ''जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी के बाद अब बीजेपी सरकार अल्पमत में आ चुकी है. इसलिए हरियाणा में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करके विधानसभा चुनाव करवाए जाने चाहिए. बीजेपी जा रही है, कांग्रेस आ रही है.''

  7. अखिलेश यादव ने सपा और 'इंडिया' गठंबधन के कार्यकर्ताओं से की ये अपील

    अखिलेश यादव और राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अखिलेश यादव और राहुल गांधी

    समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी और 'इंडिया' गठबंधन के कार्यकर्ताओं से एक अपील सोशल मीडिया पर की है.

    अखिलेश यादव ने कहा, "सपा और इंडिया गठबंधन के हर बूथ एजेंट, कार्यकर्ता, प्रत्याशी, पदाधिकारी, समर्थक और जनता से अपील है कि वो सावधान, सतर्क और सचेत रहें."

    अखिलेश ने लिखा, "वोटिंग ख़त्म होने के बाद जब तक ईवीएम सील न हो जाए, स्ट्रॉंग रूम तक पहुँच न जाए, तब तक पूरी मुस्तैदी से चौकन्ना रहें. सब मिलकर डटे रहें. किसी भी गड़बड़ी की आशंका होने पर सबूत के रूप में वीडियो तुरंत भेजें."

    अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा, "बूथ रक्षक और संविधान के सिपाही के रूप में अपने वोट की रक्षा के लिए जी-जान लगा दें."

    मंगलवार को तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान यूपी के संभल में कई मुस्लिम बहुल इलाक़ों में लोगों ने वोट न डाले दिए जाने के आरोप लगाए थे.

    समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया, "संभल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, संभल एवं असमोली समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिसफ़ोर्स की ओर से मतदाताओं को पीटा, धमकाया जा रहा है. अनावश्यक रूप से वोटर पर्ची की चेकिंग करके मतदाताओं को परेशान करके मतदान को प्रभावित किया जा रहा है."

    कई लोगों का आरोप है कि पुलिसबलों ने उनके पहचान पत्र छीन लिए और मारपीट कर पोलिंग बूथ से भगा दिया.

    बीबीसी ने इस संबंध में संभल के ज़िलाधिकारी जो निर्वाचन अधिकारी भी हैं उनसे बात करने की कोशिश की.

    उन्होंने कहा कि "इस संबंध में अधिक जानकारी लेकर ही वो कुछ कह सकेंगे."

  8. सोनिया गांधी बोलीं- 'ऐसा माहौल सिर्फ़ पीएम मोदी और बीजेपी की नीयत की वजह से है'

    कांग्रेस नेता सोनिया गांधी

    इमेज स्रोत, INC

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी

    कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी कर बीजेपी को घेरा.

    सोनिया गांधी ने कहा, "आज देश के हर कोने में युवा-बेरोज़गारी, महिलाएं-अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी-भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं."

    वो बोलीं, "ऐसा माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की नीयत की वजह से है. उनका ध्यान किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल करना है. उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है."

    सोनिया कहती हैं, "कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की तरक्की और वंचितों को न्याय दिलाने के साथ ही देश को मज़बूत करने के लिए संघर्ष किया है. आज मैं फिर आपकी मदद मांग रही हूं."

    कांग्रेस नेता कहती हैं, "हमारा न्याय पत्र और हमारी गारंटियों का मक़सद भी देश को एकजुट रखना और गरीबों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों को ताकत देना है. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है."

    वहीं, पीएम मोदी ने एक चुनावी सभा में कहा, "कांग्रेस ने 50 साल गरीबी हटाने के झूठे वायदे किए. उसने गरीबों से सबसे बड़ा विश्वासघात किया."

  9. चुनावों में फिर उठा पाकिस्तान का मुद्दा, पीएम मोदी अब क्या बोले

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी

    लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में एक बार फिर पाकिस्तान का मुद्दा उठा है.

    पीएम मोदी ने एक महाराष्ट्र के अहमदनगर में मंगलवार को एक रैली के दौरान कांग्रेस को घेरा.

    पीएम मोदी ने दावा किया, "सीमा पार से कांग्रेस का हौसला बढ़ाने के लिए ट्वीट किए जा रहे हैं. बदले में कांग्रेस पाकिस्तान को आतंकी हमलों में क्लीन चिट दे रही है."

    मध्य प्रदेश के खरगोन में भी चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस को पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत और हमारी सेनाओं से इतनी नफ़रत क्यों है?"

    पीएम मोदी ने दावा किया, "कांग्रेस के एक पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी सेना आतंकी हमले करती है, पाकिस्तान निर्दोष है. कांग्रेस के एक बड़े नेता की बेशर्मी देखिए. उन्होंने कहा कि मुंबई आतंकी हमले में भी पाकिस्तान का हाथ नहीं था."

    वो बोले, "कांग्रेस के साथी दल के एक और नेता भारत को धमकी देते हैं और कहते हैं कि पाकिस्तान ने चूड़ियांन हीं पहनी हुई हैं."

    पीएम मोदी फ़ारूक़ अब्दुल्लाह के बयान की ओर इशारा कर रहे थे.

    फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं, उनके पास जो परमाणु बम हैं वो हम पर गिरेंगे.

  10. मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के बयान पर लालू यादव अब क्या बोले?

    लालू प्रसाद यादव

    इमेज स्रोत, X/laluprasadrjd

    इमेज कैप्शन, लालू प्रसाद यादव

    मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के सवाल पर लालू प्रसाद यादव का दिया जवाब चर्चा में है.

    लालू यादव से मंगलवार को मीडिया ने पूछा कि पीएम मोदी ने कहा है कि सबका रिज़र्वेशन छीन कर कांग्रेस मुसलमानों को दे देगी?

    इस पर लालू प्रसाद यादव ने कहा, "मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए."

    लालू के इस बयान पर पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन को घेरा.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़- पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की ख़तरनाक साजिश का पर्दाफाश हो चुका है."

    पीएम मोदी ने कहा, "इस बार का चुनाव संतुष्टीकरण और तुष्टीकरण के बीच हो रहा है. बीजेपी-एनडीए का पूरा प्रयास अपनी मेहनत से देशवासियों को संतुष्ट करने का है, वहीं इंडी-अघाड़ी वाले अपनी साजिशों से अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगे हैं."

    मुसलमानों को आरक्षण पर दिए जाने के बयान पर चर्चा शुरू होने के बाद लालू यादव ने एक नया वीडियो जारी किया.

    लालू यादव ने कहा, "मंडल कमीशन हमने ही लागू किया था. मंडल कमीशन में सैकड़ों जातियां हैं, जिनका सामाजिक आधार है धर्म आधार नहीं है."

    लालू यादव बोले, "मंडल कमीशन के रिजर्वेशन को नरेंद्र मोदी ख़त्म करना चाहते हैं. इसलिए इस तरह के सब बहाने बना रहे हैं. अटल जी ने तो संविधान समीक्षा आयोग बना दिया था, जिससे संविधान को बदल दें. धर्म आधार नहीं हो सकता आरक्षण का. सामाजिक आधार हो सकता है."

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लालू के एक्स हैंडल से लिखा गया, "आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन होता है. पीएम को इतनी सी भी समझ नहीं है. क्या नरेंद्र मोदी ने कभी मंडल कमीशन और उसकी सिफ़ारिशें पढ़ी है? मंडल कमीशन में से ज़्यादा पिछड़ी जातियों को आरक्षण मिलता है जिसमें अन्य धर्मों की भी सैंकड़ों जातियों को आरक्षण मिलता है."

  11. राधिका खेड़ा के बीजेपी में जाने पर क्या बोले भूपेश बघेल

    भूपेश बघेल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भूपेश बघेल

    कांंग्रेस की पूर्व नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा के बीजेपी में शामिल होने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी है.

    पत्रकारों से बीतचीत में भूपेश बघेल ने कहा, "ये पूरा स्क्रिप्टेड था. बीजेपी के साथ इनकी डील हुई थी. इस कारण छह दिन तक ड्रामा करती रही. अंतत: बीजेपी में शामिल हो गईं. अब इनको बताना चाहिए कि इनके बीच क्या डील हुई है."

    वो बोले, "राधिका खेड़ा जी वहां गईं हैं. तो जो बलात्कारी (प्रज्वल रेवन्ना) है, उसके लिए पीएम मोदी वोट मांग रहे हैं. इसके बारे में बताना चाहिए."

    कांग्रेस की पूर्व मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेड़ा के अलावा अभिनेता शेखर सुमन भी मंगलवार को बीजेपी में शामिल हुए.

    बीते कई दिनों से राधिका खेड़ा सोशल मीडिया पर कांग्रेस को घेर रही थीं.

    पांच मई को राधिका ने कांग्रेस से इस्तीफ़े का एलान करते हुए एक चिट्ठी जारी की थी.

    राधिका ने इस चिट्ठी में लिखा था, "मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं. मैंने जिस पार्टी को अपने 22 साल से ज्यादा दिए, जहां एनएसयूआई से लेकर एआईसीसी के मीडिया विभाग में पूरी ईमानदारी से काम किया है, आज वहां ऐसे ही तीव्र विरोध का सामना मुझे करना पड़ा है क्योंकि मैं अयोध्या में रामलला के दर्शन से खुद को रोक नहीं पाई."

  12. फ़ारूक़ अब्दुल्लाह बोले- 'आज़ादी के बाद हम गांधी के हिंदुस्तान में शामिल हुए थे, मोदी के हिंदुस्तान में नहीं'

    फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

    जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने धर्म पर राजनीति किए जाने और 'समाज में नफरत' के मुद्दे पर बात की है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने मंगलवार को कहा, ''जब देश आज़ाद हुआ तो गांधी थे. हम गांधी के हिंदुस्तान में शामिल हुए, मोदी के हिंदुस्तान में नहीं हुए. हम वही गांधी का हिंदुस्तान वापस लाना चाहते हैं. जहां हम इज़्ज़त से चल सकें, बात कर सकें. हमदर्दी से इंसान की मदद करें. ये ना देखें कि हिंदू है या मुसलमान है."

    वो बोले, "जो नफ़रत पैदा की जा रही है, वो क्या हिंदुस्तान को मज़बूत करेगी. क्या हम लोग मज़बूत होंगे. क्या हिंदू और मुस्लिम अलग हैं?"

    फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा, "क्या इसके पास 10 उंगलियां हैं, मेरे पास दो उंगलियां हैं. क्या इसके पास चार आंखें हैं, मेरे पास छह आंखें हैं? उसने (ईश्वर) ने हमें बराबर पैदा किया. हमने ये नफरतें पैदा की हैं. हम ज़िम्मेदार हैं. ये सियासी लोग ज़िम्मेदार हैं, जिन्होंने नफरतों का बीज दिया है. नहीं तो हिंदुस्तान में नफरत नहीं थी."

    जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस इंडिया गठबंधन का हिस्सा है.

  13. अरविंद केजरीवाल की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज नहीं सुनाया फ़ैसला, उमंग पोद्दार, बीबीसी संवाददाता

    केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ज़मानत याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कोई फ़ैसला नहीं सुनाया है.

    सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिए कि आने वाले दिनों में इस बारे में फ़ैसला सुनाया जा सकता है.

    सुप्रीम कोर्ट दिल्ली की रद्द हो चुकी शराब नीति से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में केजरीवाल की ज़मानत याचिका पर सुनवाई कर रहा है.

    कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत किए जाने को लेकर ईडी से सवाल पूछा. हालांकि ईडी की ओर से कोर्ट में पेश हो रहे तुषार मेहता ने इसका विरोध किया.

    मेहता ने कहा, "इससे आम लोगों में गलत संदेश जाएगा कि अदालत ख़ास तरह की तरजीह दे रही है."

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "हम केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत देने पर इसलिए विचार नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वो मुख्यमंत्री हैं."

    21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को ईडी ने उनके आवास से मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था.

    55 साल के केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्ली हाई कोर्ट के उस फै़सले के बाद हुई थी, जिसमें कोर्ट ने ईडी के ख़िलाफ़ उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था.

    ईडी और सीबीआई का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने अपनी आबकारी नीति के ज़रिए लाइसेंसधारी शराब कारोबारियों से घूस लेकर उन्हें अनुचित लाभ पहुंचाया गया.

    आम आदमी पार्टी ने अब तक इन आरोपों से इनकार किया है.

  14. राधिका खेड़ा और शेखर सुमन हुए बीजेपी में शामिल

    राधिका खेड़ा और शेखर सुमन

    इमेज स्रोत, BJP

    कांग्रेस की पूर्व मीडिया कॉर्डिनेटर राधिका खेड़ा मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गईं.

    उनके साथ ही अभिनेता शेखर सुमन भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.

    पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में दोनों ने बीजेपी की सदस्यता ली.

    5 मई को राधिका ने कांग्रेस से इस्तीफ़े का एलान करते हुए एक चिट्ठी जारी की थी.

    उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखा था- “मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं. मैंने जिस पार्टी को अपने 22 साल से ज्यादा दिए, जहां एनएसयूआई से लेकर एआईसीसी के मीडिया विभाग में पूरी ईमानदारी से काम किया है, आज वहां ऐसे ही तीव्र विरोध का सामना मुझे करना पड़ा है क्योंकि मैं अयोध्या में रामलला के दर्शन से खुद को रोक नहीं पाई.'”

  15. इसराइली सेना का दावा- ग़ज़ा की ओर वाले ‘रफ़ाह बॉर्डर पर हमारा कंट्रोल’

    इसराइली सेना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइली सेना का कहना है कि उसने ग़ज़ा की तरफ़ वाले ‘रफ़ाह बॉर्डर पर ऑपरेशनल कंट्रोल’ हासिल कर लिया है.

    बीती रात इसराइली टैंकर ग़ज़ा के इस दक्षिणी इलाके में दाखिल हुए थे. ये ग़ज़ा और मिस्र की सीमा का इलाका है.

    जब इसराइली सेना बीते साल अक्टूबर में ग़ज़ा में दाखिल हुई थी तो फ़लस्तीनियों को रफ़ाह के राहत कैंप में शरण लेने के लिए कहा गया था. इसे अब तक ‘ग़ज़ा का सुरक्षित इलाका माना जाता था.'

    अब रफ़ाह सीमा पर कंट्रोल हासिल करने के बाद आईडीएफ़ ने बयान जारी कर कहा है- “आईडीएफ ने पूर्वी रफ़ाह क्षेत्र में एक सटीक आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया. खुफिया जानकारी के आधार पर संकेत मिला कि पूर्वी रफ़ाह में रफ़ाह क्रॉसिंग का इस्तेमाल आतंकवादी उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था, आईडीएफ़ ने रातों-रात (सोमवार) क्रॉसिंग के ग़ज़ा की ओर के हिस्से का ऑपरेशनल कंट्रोल हासिल कर लिया.”

    आईडीएफ़ का कहना है कि अपने ऑपरेशन में "रफ़ाह क्षेत्र में हमास के आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया और उन्हें ख़त्म कर दिया गया है और रात भर चले ऑपरेशन में लगभग 20 आतंकवादियों को मारा गया है."

    बीबीसी इस दावे की स्वतंत्र जांच नहीं कर सका है.

    ये भी बयान में कहा गया है कि आईडीएफ़ पूर्वी रफ़ाह में और रफ़ाह क्रॉसिंग क्षेत्र में हमास के ख़िलाफ़ अपना अभियान जारी रखेगा.

  16. यूपी के संभल में कई मुस्लिम मतदाताओं का पुलिस पर वोट न डालने देने का आरोप

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश का संभल
    इमेज कैप्शन, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल में कई मुसलमान मतदाताओं का आरोप है कि उन्हें पुलिस वोट नहीं देने दे रही है

    दिलनवाज़ पाशा

    बीबीसी संवाददाता

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभल में मंगलवार को मतदान के दौरान कई मुस्लिम बहुल इलाक़ों में लोगों ने वोट न डाले दिए जाने के आरोप लगाए हैं.

    समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है- “संभल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, संभल एवं असमोली समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिसफ़ोर्स की ओर से मतदाताओं को पीटा एवं धमकाया जा रहा है. अनावश्यक रूप से वोटर पर्ची की चेकिंग करके मतदाताओं को परेशान करके मतदान को प्रभावित किया जा रहा है.”

    बीबीसी को ऐसे कई वीडियो मिले हैं जिनमें लोग अपने साथ मारपीट किए जाने और पहचान पत्र छीने जाने का आरोप लगा रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कई लोगों का आरोप है कि पुलिसबलों ने उनके पहचान पत्र छीन लिए और मारपीट कर पोलिंग बूथ से भगा दिया.

    आज तीसरे चरण के दौरान संभल में मतदान हो रहा है. इसके अलावा यूपी की नौ और सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

    संभल से समाजवादी पार्टी के टिकट पर दिवंगत सांसद शफ़ीकुर्रहमान बर्क़ के पोते ज़ियार्रहमान बर्क़ इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं.

    ज़ियाउर्रहमान बर्क़ ने ज़िला प्रशासन से मतदाताओं के साथ ज़बरदस्ती किए जाने की शिकायत की है.

    ज़ियाउर्रहमान ने कहा है, “पुलिस प्रशासन पार्टी बनकर काम कर रहा है. मतदाताओं की पर्ची छीनी जा रही है. वोट नहीं डालने दिए जा रहे हैं.”

    बीबीसी ने इस संबंध में संभल के ज़िलाधिकारी जो निर्वाचन अधिकारी भी हैं उनसे बात करने की कोशिश की.

    उन्होंने कहा कि "इस संबंध में अधिक जानकारी लेकर ही वो कुछ कह सकेंगे."

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस तरह की घटनाओं की सूचना पर कहा है कि 'बीजेपी के लोग बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं. उम्मीद है चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा.'

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “उम्मीद करता हूं कि चुनाव आयोग को जो शिकायत मिल रही है उस पर एक्शन लेगा. कई जगहों से सूचना मिल रही है कि बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे हैं. शुरुआती दौर में वो एजेंट नहीं बनने दे रहे थे.”

    “मैंने यहीं एक अधिकारी को देखा है, जब मैं गाड़ी से आया तो उसे होश ही नहीं था कि वो क्या कर रहा है, लोगों से गाली-गलौज कर रहा है. पोलिंग बूथ के बाहर पुलिस नहीं चेक कर सकती है कि किसने वोट डाला है, किसने नहीं. मतदाताओं से अपील करता हूं कि बड़ी संख्या में वोट डालें और इस सरकार को हटाएं.”

  17. लालू यादव ने मुसलमान और आरक्षण पर क्या बोला

    लालू यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा है कि बीजेपी ‘लोकतंत्र और संविधान खत्म करना चाहती है’ और जनता को ये समझ में आ चुका है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए.’

    लालू ने मीडिया से बात करते हुए कहा- “जनता हमारी तरफ़ जा रही है. वो (बीजेपी) 400-400 बोल भर रहे हैं... वो तो अब पार ही हो गए हैं. जंगलराज की बात करके भड़का रहे हैं, वो (बीजेपी) लोग इतना डर गए हैं कि भड़का रहे हैं. ये लोग संविधान और लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं और जनता के ज़हन में ये बातें आ गई हैं.”

    जब लालू यादव से पूछा गया कि पीएम मोदी ने कहा है कि सबका रिज़र्वेशन छीन कर कांग्रेस मुसलमानों को दे देगी? इस पर उन्होंने कहा- “मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए.”

    बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली में कहा था कि “कांग्रेस एससी, एसटी और ओबीसी से आरक्षण छीन कर घुसपैठियों और जिनके बच्चे ज़्यादा हैं उन्हें देना चाहती है.”

    इसके बाद कर्नाटक बीजेपी ने भी ऐसा ही एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

    पीएम के बयान और इस विज्ञापन की खूब आलोचना हुई थी.

    आज देश में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है और बिहार की पांच सीटों झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया में वोटिंग हो रही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  18. खड़गे ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को चिट्ठी लिखकर चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

    मल्लिकार्जुन खड़गे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंडिया गठबंधन के अपने साथी दलों को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें कहा गया है कि ये लोकसभा चुनाव ‘लोकतंत्र और संविधान’ बचाने की लड़ाई है और चुनाव आयोग की साख 'निम्नतम स्तर' पर है.

    इस चिट्ठी में खड़गे ने लिखा- “पहली बार पहले और दूसरे चरण के मतदान के अंतिम प्रतिशत आने में इतनी देरी की गई है. मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि तीसरे चरण के लिए वोटरों की लिस्ट भी जारी नहीं की गई है जो परेशान करने वाली बात है.”

    “इन सारी चीज़ों से चुनाव आयोग के काम करने के तरीके पर गहरा संदेह पैदा होता है. चुनाव आयोग एक ऐसी संस्था है जिसे आम लोगों की सामूहिक कोशिशों से बनाया गया है.”

    “पहले चुनाव आयोग 24 घंटे के भीतर कितने फीसदी वोट हुए हैं, ये बता देता था लेकिन इस बार ये देरी क्यों? इसके लिए आयोग ने कोई सफाई नहीं दी. देरी के बाद भी आयोग का जो डेटा सामने आया है उसमें कई अहम जानकारियां नहीं दी गई हैं. चुनाव आयोग को हर पोलिंग स्टेशन पर कितने फीसदी वोट हुए इसकी जानकारी भी देनी चाहिए.”

    “मैं आप सभी से अपील करता हूं कि इस तरह की गड़बड़ियों के लिए एक साथ मिलकर आवाज़ उठाएं.”

    बीते दो चरणों के मतदान के बाद चुनाव आयोग ने दो दिन बाद कुल वोटिंग प्रतिशत का डेटा जारी किया था.

    इसमें भी सीटों पर कितनी संख्या में वोट पड़े ये डेटा जारी नहीं किया गया. इसे लेकर विपक्षी पार्टियां और पारदर्शिता के लिए काम करने वाले कुछ कार्यकर्ता चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं.

  19. झारखंड: मंत्री के निजी सचिव से जुड़े ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 35.23 करोड़ बरामद,

    रवि प्रकाश

    बीबीसी हिंदी के लिए, रांची से

    झारखंड

    झारखंड के ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम के सचिव संजीव कुमार लाल और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान कुल 35 करोड़ 23 लाख रुपये बरामद किए गए हैं.

    नोटों की गिनती सोमवार देर रात तक की गई. इसके लिए बैंक से नोट गिनने की कई मशीनें मंगाई गई थीं.

    ईडी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

    संजीव कुमार लाल झारखंड प्रशासनिक सेवा (जेपीएससी) के पहले बैच के अधिकारी हैं.

    वे इससे पहले बीजेपी की रघुबर दास सरकार में मंत्री सीपी सिंह और अर्जुन मुंडा सरकार में मंत्री रहीं बिमला प्रधान के भी सचिव रह चुके हैं.

    छापेमारी में क्या मिला

    ईडी के अधिकारियों ने सोमवार की सुबह संजीव कुमार लाल के सरकारी आवास और उनके सहायक जहांगीर आलम के निजी आवास पर छापेमारी की. इसके अलावा उनकी पत्नी के साथ एक कंपनी में निदेशक रहे व्यवसायी मुन्ना सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के अभियंता कुलदीप मिंज और विकास कुमार के घरों पर छापेमारी की गई.

    इस दौरान सबसे अधिक कैश जहांगीर आलम के घर से बरामद किया गया. उनके यहां से 31.20 करोड़ रुपये बरामद किए गए. इस छापेमारी में कुछ सरकारी काग़ज़ात भी बरामद किए गए.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हुई अपनी चुनावी सभा के दौरान इस ईडी रेड की चर्चा करते हुए कहा कि “झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं.”

    नरेंद्र मोदी ने कहा, “लोग इस लूट को रोकने की आलोचना कर रहे हैं. अब आप ही बताइए, यदि मैं उनकी चोरी रोकूंगा, उनकी आमदनी बंद करूंगा, उनकी लूट बंद कर दूंगा, तो वे मोदी को गाली नहीं देंगे तो और क्या करेंगे.”

    मंत्री का बयान

    ईडी रेड मामले में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की प्रतिक्रिया आई है.

    उन्होंने मीडिया से कहा, “संजीव लाल एक सरकारी मुलाजिम हैं और हमारे निजी सचिव हैं. हम निजी सचिव का चुनाव अनुभव के आधार पर करते हैं. वे पहले भी 2-2 मंत्रियों के निजी सचिव रह चुके हैं. फ़िलहाल, जो आप देख रहे हैं, वही हम भी टीवी के माध्यम से देख रहे हैं. ईडी का क्या निष्कर्ष आएगा वह देखा जाएगा.”

    ईडी के अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है. हालांकि, नाम गोपनीय रखने की शर्त पर वे इस बरामदगी की पुष्टि कर रहे हैं. एक अधिकारी ने बताया कि ईडी अब इस बरामदगी से जुड़े लोगों से पूछताछ करेगी. उसके बाद कुछ लोगों को गिरफ़्तार भी किया जा सकता है.

    विपक्ष की प्रतिक्रिया

    झारखंड की मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर मंत्री आलमगीर आलम को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है.

    उन्होंने कहा कि जब नौकर के घर से इतने पैसे बरामद किए जा रहे हैं तो मालिक के पास कितना होगा.

  20. पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट, मतदान के बाद क्या बोले

    पीएम मोदी और अमित शाह

    इमेज स्रोत, BJP

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हो रहे तीसरे चरण के मतदान के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाला है.

    अहमदाबाद गांधीनगर सीट के अंतर्गत आता है.

    इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार गृहमंत्री अमित शाह हैं और कांग्रेस की ओर से सोनल पटेल चुनावी मैदान में हैं.

    मतदान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस साल लोकतंत्र का उत्सव पूरी दुनिया में है. लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है. हमारे देश में दान का एक महत्व है. उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें. चार मतदान के दौर आगे भी हैं."

    "इसी जगह जहां से मैं हमेशा मतदान करता हूं. बीजेपी से अमित भाई यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. मैं बीती रात आंध्र से आया हूं अभी महाराष्ट्र जाना है, मध्य प्रदेश जाना है. मैं देश के मतदाताओं का आभार प्रकट करना चाहता हूं जो मतदान करते हैं."

    मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 93 सीटों पर मतदान हो रहे हैं.

    इस चरण में कई हाई प्रोफ़ाइल उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं

    • अमित शाह, गृह मंत्री (गांधीनगर)
    • प्रह्लाद जोशी, संसदीय कार्य मंत्री (धारवाड़)
    • नारायण राणे, लघु उद्योग मंत्री (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग)
    • ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन मंत्री (गुना)
    • मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य मंत्री (पोरबंदर)
    • पुरुषोत्तम रुपाला, पशुपालन मंत्री (राजकोट)
    • श्रीपद नाइक, पर्यटन राज्यमंत्री (नॉर्थ गोवा)
    • एसपी सिंह बघेल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री (आगरा)
    • देवू सिंह चौहान, संचार राज्यमंत्री (खेड़ा)
    • भगवंत खूबा, रसायन-उर्वरक राज्यमंत्री (बीदर)