मोदी पहले प्रधानमंत्री जो जनता के सामने झूठ बोलते हैं- प्रियंका गांधी

गुजरात के वलसाड में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता की परवाह नहीं है और वो जनता के प्रति किसी सम्मान के बिना बोलते हैं.

सारांश

  • प्रियंका गांधी ने कहा, 'मोदी पहले प्रधानमंत्री जो जनता के सामने झूठ बोलते हैं.'
  • अमेरिका की एक और यूनिवर्सिटी में ग़ज़ा समर्थक प्रदर्शनकारी हटाए गए, गिरफ़्तारियां
  • ईरान ने कहा- क़ब्ज़े में लिए गए जहाज़ के चालक दल को छोड़ने के लिए तैयार है, चालकर दल में कई भारतीय भी
  • मणिपुर में सीआरपीएफ़ कैंप पर हमला, दो जवानों की मौत
  • बीबीसी के शो 'द लेंस' में अमेठी, रायबरेली के सवाल पर पवन खेड़ा बोले- गांधी परिवार के रिश्ते लंबे चलेंगे
  • अमेरिका: 'यहूदियों को मारने' वाले बयान पर आंदोलन कर रहे छात्र नेता ने माफ़ी मांगी

लाइव कवरेज

प्रवीण

  1. मोदी पहले प्रधानमंत्री जो जनता के सामने झूठ बोलते हैं- प्रियंका गांधी

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, @priyankagandhi

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी राजनीतिक सभा में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

    प्रियंका गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो जनता के सामने झूठ बोलते हैं.

    गुजरात के वलसाड में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता की परवाह नहीं है और वो जनता के प्रति किसी सम्मान के बिना बोलते हैं.

    प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में कहा है कि अब जब प्रधानमंत्री मंच पर आएं तो जनता को उनसे माफी मंगवानी चाहिए.

    प्रियंका गांधी ने कहा, “हर बार मंच पर आएं तो इनसे माफी मंगवाओ कि हमारे सामने खड़े होकर आपने इतनी उल्टी-सीधी बातें, इतनी हल्की बातें कैसे कर ली? आप माफ़ी मंगवाओ, पूछो इनसे कि कोई ज़िम्मेदारी नहीं होती है क्या देश के प्रति, जनता के प्रति? कि जनता के सामने मंच पर खड़े हों तो सच बोलो. यही ज़िम्मेदारी होती है.”

    प्रियंका गांधी ने कहा, “दिल में लेकर ये ज़िम्मेदारी उठाते हैं प्रधानमंत्री, मैंने देखे हैं ऐसे प्रधानमंत्री, मैं ये नहीं कह रही हूं कि सिर्फ़ मेरे परिवार में थे ऐसे प्रधानमंत्री. हां इंदिरा गांधी थीं, मर गईं देश के लिए, शहीद हो गईं देश के लिए. हां, राजीव जी थे, टुकड़ों में घर लाई मैं उनको, शहीद हो गए देश के लिए. मनमोहन सिंह जी थे, जो इस देश में क्रांति लाए. कांग्रेस पार्टी का न देखें तो वाजपेयी जी भी थे, जो सभ्य इंसान थे कम से कम.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रियंका गांधी ने कहा, “मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि ये देश का पहला प्रधानमंत्री होगा जो आपके साथ इस तरह झूठ बोलता है, जिसके दिल में इतनी भी भावना नहीं है कि मैं जनता के सामने बोल रहा हूं, मेरे मुंह से सच निकलना चाहिए.”

    प्रियंका गांधी ने महाराष्ट्र के लातूर में भी जनसभा को संबोधित किया.

    प्रियंका गांधी ने कहा, “आज देश की सच्चाई टीवी पर नहीं दिख रही है, आपके जीवन में दिख रही है. आप रोज़ सुबह उठ कर मेहनत कर रहे हो लेकिन वो मेहनत पूरी नहीं हो पा रही है, आप बच्चों को शिक्षित कर रहे हो लेकिन उनके पास रोज़गार नहीं है.”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “मोदी जी ने पिछले दस सालों में कुछ नहीं किया इसलिए कहते हैं कि बीते 70 सालों में कुछ नहीं किया. सत्ता मिलने पर अहंकार हो जाता है, नेता का स्वभाव होता है, सत्ता मिलने पर बदल जाता है. नरेंद्र मोदी को इतना अहंकार हो गया है कि आपकी परवाह ही नहीं.”

  2. कंबोडियाः सेना के हथियार डिपो में विस्फोट, 20 सैनिकों की मौत

    कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कंबोडिया के प्रधानमंत्री ने बताया है कि सेना के एक हथियार डिपो में विस्फोट की घटना में बीस सैनिकों की मौत हो गई है.

    सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक संदेश में प्रधानमंत्री हुन मानेत ने कहा है कि वो शनिवार दोपहर हुई इस घटना से सदमे में हैं.

    प्रधानमंत्री के मुताबिक़ इस विस्फोट में कई सैनिक घायल भी हुए हैं.

    ये धमाका दक्षिणी कंबोडिया के कैंपोंग स्पेऊ प्रांत के एक सैन्य ठिकाने पर हुआ है.

    ये धमाका कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

    प्रधानमंत्री ने मारे गए सैनिकों के परिजनों के लिए मुआवज़े की घोषणा की है और उनकी सैन्य सम्मान से अंत्येष्टि करने के आदेश दिए हैं.

  3. सुनीता केजरीवाल ने फिर कहा, ‘ये लोग केजरीवाल को जान से मारना चाहते हैं’

    सुनीता केजरीवाल

    इमेज स्रोत, @AamAadmiParty

    कथित भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक बार फिर से कहा है कि ‘ये केजरीवाल को जेल में मारना चाहते हैं.’

    दिल्ली के कोंडली इलाक़े में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल को 22 साल से शुगर की बीमारी है.

    लोगों को संबोधित करते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा, “इससे पहले आदमी तब जेल जाता था जब अदालत उसे दोषी बताती थी. अभी इन्होंने नया सिस्टम निकाला है कि जब तक जांच चलेगी, जब तक मुक़दमा चलेगा, जेल में रखेंगे. ये सरासर गुंडागर्दी और तानाशाही है.”

    अरविंद केजरीवाल की बीमारी का हवाला देते हुए सुनीता केजरीवाल ने कहा, “अरविंद को 22 साल से शुगर है, 12 साल से इंसुलिन ले रहे हैं. 50 यूनिट हर दिन लेते हैं, जेल में गए, इनकी इंसुलिन बंद कर दी. ऐसे तो इनकी 300 से ऊपर शुगर चली गई, ऐसे इनकी किडनी-लीवर सब ख़राब हो जाएगा. क्या ये केजरीवाल जी को जान से मारना चाहते हैं?"

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जेल में बंद केजरीवाल को इंसुलिन ना दिए जाने को लेकर विवाद हो गया था.

    दिल्ली की अदालत के आदेश पर गठित मेडिकल बोर्ड ने गुरुवार को सलाह दी थी कि केजरीवाल को जेल के भीतर दिन में दो बार इंसुलिन की हल्की डोज़ दी जा सकती है.

    इससे पहले सोमवार को केजरीवाल को जेल में इंसुलिन की हल्की डोज़ दी गई थी.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद है. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.

    आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि गुज़ारिश करने के बाद भी तिहाड़ प्रशासन ने केजरीवाल को इंसुलिन उपलब्ध नहीं करवाया है.

    इन आरोपों के बाद अदालत के आदेश पर मेडिकल बोर्ड गठित किया गया था.

  4. अमेरिका की एक और यूनिवर्सिटी में ग़ज़ा समर्थक प्रदर्शनकारी हटाए गए, गिरफ़्तारियां

    ग़ज़ा के समर्थन में यूनिवर्सिटी में हुए प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी में एक और यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस ने ग़ज़ा समर्थक प्रदर्शन को ख़त्म करा दिया है.

    बोस्टन की नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी का कहना है कि परिसर से हटाये जाने के दौरान क़रीब 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

    यूनिवर्सिटी का कहना है कि जो लोग यूनिवर्सिटी का पहचान पत्र दिखा पाएंगे, उन्हें बाद में रिहा कर दिया जाएगा और उन पर किसी तरह की क़ानूनी कार्रवाई नहीं होगी.

    यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शन में उत्तेजक यहूदी विरोधी नारेबाज़ी के बाद ये कार्रवाई की गई है.

    प्रशासन का ये भी कहना है कि इस प्रदर्शन को छात्रों ने शुरू किया था लेकिन बाद में इसमें बाहरी लोग भी शामिल होने लगे थे.

    प्रदर्शनकारियों की मांग है कि यूनिवर्सिटी ग़ज़ा पर हमले को लेकर इसराइल के साथ अपने सभी संबंध समाप्त कर ले.

    अमेरिका की कई यूनिवर्सिटी में ग़ज़ा के समर्थन में प्रदर्शन शुरू हुए हैं. पुलिस की कार्रवाइयों में अब तक कई सौ लोग हिरासत में लिए जा चुके हैें.

  5. रियाद में विश्व नेताओं की बैठक, ग़ज़ा में संघर्ष समाप्त करने पर ज़ोर देंगे महमूद अब्बास

    ग़ज़ा का अधिकतर हिस्सा इसराइल के हमलों में बर्बाद हो चुका है. अब इसराइल रफ़ाह पर हमले की तैयारी कर रहा है

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा का अधिकतर हिस्सा इसराइल के हमलों में बर्बाद हो चुका है. अब इसराइल रफ़ाह पर हमले की तैयारी कर रहा है

    सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होने जा रही वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक में फ़लस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास वार्ताओं में शामिल होकर ग़ज़ा में संघर्षविराम समझौते के लिए ज़ोर देंगे.

    इस बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री के अलावा सऊदी अरब, क़तर और ओमान के नेताओं समेत कई क्षेत्रीय नेता शामिल हो रहे हैं.

    ये बैठक रविवार को शुरू होगी. वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम के प्रमुख बोर्ग ब्रेंडे ने बताया है कि मिस्र के विदेश मंत्री शुक्रवार को इसराइल में हुई वार्ता के बारे में भी जानकारी देंगे.

    ग़ज़ा में संघर्ष-विराम के लिए शुक्रवार को इसराइल में वार्ता हुई थी जिसमें मिस्र भी सामिल था.

    वहीं, ग़ज़ा पर शासन करने वाले समूह हमास का कहना है कि वो इसराइल की तरफ़ से मिले समझौते के प्रस्ताव का अध्यन कर रहा है.

    7 अक्तूबर को हमास ने इसराइल पर हमला किया था. इसमें 1200 से अधिक लोग मारे गए थे और बड़ी तादाद में इसराइली लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था.

    इसके तुरंत बाद इसराइल ने ग़ज़ा में बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया था जो अभी तक ज़ारी है. उत्तरी और दक्षिणी ग़ज़ा पर व्यापक हमलों के बाद अब इसराइल मिस्र से सटे रफ़ाह इलाक़े पर बड़ा हमला बोलने की तैयारी कर रही है.

    इसी बीच, इसराइल में सरकार पर बंधकों की रिहाई के लिए भी दबाव बढ़ता जा रहा है.

    इसराइल और हमास के बीच बंधकों की रिहाई की शर्त पर दो बार अल्पकालिक संघर्ष-विराम हो चुका है.

  6. राजस्थान: पीएम मोदी को लेकर बयान देकर बीजेपी से निष्कासित हुए उस्मान ग़नी ग़िरफ़्तार, मौहर सिंह मीणा, जयपुर से,

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उस्मान ग़नी

    इमेज स्रोत, usman gani/social media

    भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर से अल्पसंख्यक मोर्चा ज़िला अध्यक्ष उस्मान ग़नी को शनिवार सुबह पुलिस ने ग़िरफ्तार किया है.

    बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बीबीसी हिंदी से फोन पर बताया, "दो दिन पहले उनके घर के पास पुलिस की गाड़ी गई थी, तब वह दिल्ली थे. शनिवार को थाने आए और बैरीकेंड्रिंग कर रहे पुलिसकर्मियों से उलझ गए. जिसके बाद उस्मान ग़नी को सीआरपीसी की धारा 151 (शांति भंग) में गिरफ्तार किया गया है."

    हालांकि, थाना प्रभारी ने यह नहीं बताया कि दो दिन पूर्व पुलिस की गाड़ी उस्मान के घर के पास क्यों गई थी.

    उस्मान ग़नी भाजपा से बीकानेर ज़िला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष थे. उन्होंने तीन दिन पहले दिल्ली में एक टीवी चैनल से बातचीत में नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए थे.

    उस्मान ग़नी का बयान प्रसारित होने के बाद भाजपा ने पत्र जारी कर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

    एक टीवी चैनल से बातचीत में उस्मान गनी ने कहा था, "हम तीन-चार सीटें हार रहे हैं."

    मुसलमानों को लेकर बांसवाड़ा में दिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर उस्मान ने कहा था, "मुझे अच्छा नहीं लगा उनका स्टेटमेंट. यह अकेले नरेंद्र मोदी की पार्टी नहीं है, भारतीय जनता पार्टी से सैकड़ों मुसलमान जुड़े हुए हैं."

    उस्मान ग़नी ने चैनल से बातचीत में आगे कहा था, "मैं उन्हें (नरेंद्र मोदी) भी मेल लिखने वाला हूँ कि इस तरह की वाहियात बातें न करें तो बेहतर है.

    पार्टी से निष्कासित होने के बाद उस्मान ग़नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा, "उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है, जो ज़िन्दा हो तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है."

    "मेरा वक्तव्य जिस के आधार पर पार्टी के ज़िम्मेदार लोगों ने मुझे बिना नोटिस, बिना मेरा पक्ष सुने 6 साल के लिए बाहर निकाला, कोई मलाल नहीं, कोई अफसोस नहीं."

  7. ईरान ने कहा- क़ब्ज़े में लिए गए जहाज़ के चालक दल को छोड़ने के लिए तैयार है

    जहाज़ की सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, KURT DESPLENTER/AFP VIA GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, जहाज़ की सांकेतिक तस्वीर

    ईरान ने कहा है वह कब्जे में लिए जहाज़ के चालक दल के सदस्यों को छोड़ने के लिए तैयार है.

    पुर्तगाली झंडे वाले इस जहाज़ को ईरान ने दमिश्क में अपने दूतावास पर हुए इसराइली हमले के बाद क़ब्ज़े में ले लिया था.

    ईरान के विदेश मंत्रालय का कहना है कि चालक दल के सदस्य को दूतावास के अधिकारियों की मदद मुहैया करा दी गई है.

    हालांकि, अभी ईरान ने ये नहीं बताया है कि इन सदस्यों को कब छोड़ा जाएगा.

    दो सप्ताह पहले ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने द एरीज़ नाम के जहाज़ को अपने क़ब्ज़े में ले लिया था. इस जहाज़ के चालक दल में कुल 25 लोग शामिल है.

    ईरान ने दावा किया था कि ये जहाज़ समुद्री क़ानूनों का उल्लंघन कर रहा था.

    ये जहाज़ जिस कंपनी से लीज़ पर लिया गया है उसमें इसराइली कारोबारी की हिस्सेदारी भी है.

    जहाज़ के चालक दल में कई भारतीय भी शामिल हैं. भारत के विदेश मंत्रालय ने ईरान से इन लोगों की रिहाई को लेकर बात की थी.

    चालक दल में शामिल भारत की एक महिला को ईरान ने पहले ही छोड़ दिया है और वो भारत पहुंच चुकी हैं.

    सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के दूतावास पर इसराइल ने हवाई हमला किया था जिसमें रिवोल्यूशनरी गार्ड के कई अधिकारी मारे गए थे.

    इस हमले की प्रतिक्रिया में ईरान ने इस जहाज़ को क़ब्ज़े में ले लिया था.

  8. बीजेपी ने मुंबई उत्तर मध्य सीट से वकील उज्जवल निकम को उम्मीदवार बनाया

    उज्जवल निकम

    इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES

    भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई की उत्तर मध्य सीट से अधिवक्ता उज्जवल निकम को उम्मीदवार बनाया है.

    इस सीट से पूनम महाजन मौजूदा सांसद हैं. अभी तक पूनम महाजन को किसी और सीट से टिकट नहीं दिया गया है.

    उज्जवल निकम मुंबई में 26/11 को हुए हमले मामले में सरकारी वकील थे.

    चर्चित अधिवक्ता उज्जवल निकम 1993 सीरियल बम बलास्ट मामले में भी अभियोजन टीम का हिस्सा थे.

    इसके अलावा गुशलन कुमार हत्याकांड में भी वो अभियोजन का हिस्सा थे.

    राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े केस लड़ चुके उज्जवल निकम हाल के महीनों में राजनीति में आने के प्रयास कर रहे थे.

    उज्जवल निकम उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रहने वाले हैं. उन्हें राज्य और देश में विशेष लोक अभियोजक के रूप में जाना जाता है.

    उज्जवल निकम ने जलगांव ज़िला अदालत में एक वकील के रूप में अपना करियर शुरू किया. बाद में उन्होंने उसी अदालत में सरकारी वकील के तौर पर काम किया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. ममता बनर्जी ने कहा- 'पश्चिम बंगाल में चॉकलेट बम भी फटे तो...'

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    संदेशखाली में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के भारी मात्रा में हथियार बरामद करने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ऐसा हो सकता है ये हथियार ‘प्लांट किए गए हों.’

    संदेशखाली में शुक्रवार को मिले विस्फोटकों को नष्ट करने के लिए एनएसजी का बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया था.

    ममता बनर्जी ने इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए शनिवार को कहा है कि केंद्रीय एजेंसी के दावों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं है.

    पश्चिम बर्दवान ज़िले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार की छवि ख़राब करने के लिए ‘ये पूरी प्रक्रिया नियोजित थी.’

    ममता ने कहा, “अगर पश्चिम बंगाल में एक चॉकलेट बम भी फट जाए तो यहां सीबीआई, एनआईए, एनएसजी को भेज देते हैं, जैसे यहां कोई युद्ध चल रहा हो. ये इकतरफ़ा तरीक़ा था क्योंकि राज्य की पुलिस को भी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई थी. किसी को नहीं पता कि ये हथियार कहां से बरामद हुए हैं, हो सकता है कि ये हथियार उनकी गाड़ियों से ही लाये गए हों और फिर बरामद किए हुए दिखा दिए गए हों.”

    शुक्रवार को सीबीआई की पांच टीमों ने केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ संदेशखाली और कई अन्य जगहों पर छापेमारी की थी.

    ये कार्रवाई ऐसे समय में हुई जब पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण का मतदान हो रहा था.

    इस कार्रवाई के बाद सीबीआई ने ज़ब्त किए गए हथियार पेश किए. इनमें विदेश में बने रिवॉल्वर भी शामिल थे. बड़ी तादाद में गोलियां भी बरामद की गई हैं.

  10. हेलीकॉप्टर में बैठते समय फिसल कर गिरीं ममता बनर्जी, प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से

    ममता बनर्जी का हेलीकॉप्टर

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को दुर्गापुर में हेलीकॉप्टर में बैठते समय सीट से फिसल कर नीचे गिर गईं. लेकिन उनको ज्यादा चोट नहीं आई है. वो चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए दुर्गापुर से आसनसोल जा रही थी. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

    इस घटना के बावजूद ममता ने दो अलग-अलग चुनावी रैलियों को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण में इस घटना या अपनी चोट का कोई जिक्र नहीं किया. उनके हेलीकॉप्टर में फिसलने की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    इससे करीब डेढ़ महीने बीते 14 मार्च को अपने कालीघाट स्थित आवास में गिरने के कारण उनके सिर पर चोट आई थी और अस्पताल ले जाया गया था. वहां उनके सिर में टांके लगाने पड़े थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ममता बनर्जी कड़ी धूप और गर्मी के बावजूद लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रही है. लेकिन उन्होंने इस गर्मी में चुनाव प्रचार में होने वाली दिक्कतों की भी चर्चा की है.

    हाल में बर्दवान जिले की एक सभा में उन्होंने कहा था, "हेलीकॉप्टर हीट चैंबर जैसा लगता है. भीषण गर्मी के कारण काफी परेशानी हो रही है. शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है. इस मौसम में चुनाव कराना उचित नहीं हुआ है."

    ममता ने आज आसनसोल और कुल्टी में दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया. इस सीट पर पार्टी ने पिछली बार के विजेता शत्रुघ्न सिन्हा को ही मैदान में उतारा है. कुल्टी की सभा के लिए रवाना होते समय ही हेलीकॉप्टर में सीट पर बैठने के दौरान वह घटना हुई. लेकिन उसके बावजूद उन्होंने एक भी रैली रद्द नहीं की.

  11. नैनीताल के जंगलों में आग, वायुसेना के हेलीकॉप्टर कर रहे हैं बुझाने की कोशिश

    नैनीताल की झील से पानी लेकर जाता हुआ हेलीकॉप्टर

    इमेज स्रोत, @IAF_MCC

    इमेज कैप्शन, नैनीताल की झील से पानी लेकर जाता हुआ हेलीकॉप्टर

    नैनीताल के जंगलों में लगी आग के एयरफोर्स स्टेशन के क़रीब पहुंचने के बाद भारतीय वायु सेना ने अपना हेलीकॉप्टर आग बुझाने के प्रयासों में लगाया है.

    भारतीय वायु सेना ने एमआई 17 वी5 हेलीकॉप्टर के नैनीताल की नैनी झील से पानी लेकर आग बुझाने के प्रयास के वीडियो भी जारी किए हैं.

    वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हेलीकॉप्टर से आग से हो रहे नुक़सान का जायज़ा लिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    धामी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "नैनीताल क्षेत्र में वनाग्नि से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया. जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने एवं वनाग्नि पर नियंत्रण पाने हेतु हम निरंतर कार्य कर रहे हैं."

    धामी ने कहा है कि वो जंगल में लगी आग को लेकर बैठक भी करेंगे.

    वहीं, उत्तराखंड के वन विभाग ने आग बुझाने में भारतीय सेना और वायु सेना की मदद भी मांगी है.

    नैनीताल के पास जंगलों में पिछले दो दिनों से आग लगी है और कई हेक्टेयर जंगल जल चुके हैं.

    रिपोर्टों के मुताबिक़, जंगल की ये आग कुछ रिहायशी इलाक़ों के क़रीब पहुंच रही है.

  12. रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों पर किया बड़ा हमला, सीमा पर 66 ड्रोन मार गिराये

    हाल ही में यूक्रेन पर रूस के मिसाइल हमले की फ़ाइल तस्वीर

    इमेज स्रोत, DSNS

    इमेज कैप्शन, हाल ही में यूक्रेन पर रूस के मिसाइल हमले की फ़ाइल तस्वीर

    यूक्रेन का कहना है कि बीती रात रूस ने भीषण बमबारी में उसके ऊर्जा ठिकानों को निशाना बनाया है.

    यूक्रेन की बिजली उत्पादन कंपनियों का कहना है कि तीन प्रांतों में चार पॉवर प्लांटों को व्यापक नुक़सान पहुंचा है.

    वहीं यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर ख़ार्किएव के अधिकारियों का कहना है कि एक रॉकेट मनोरोगियों के अस्पताल पर गिरा है जिससे इमारत को नुक़सान पहुंचा है और एक महिला घायल हो गई है.

    इस क्षेत्र के गवर्नर का कहना है कि हमले के वक़्त अस्पातल में 65 मरीज और पांच कर्मचारी मौजूद थे.

    इसी बीच रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन की सीमा से लगे क्रासनोडार इलाक़े में यूक्रेन के 66 ड्रोन मार गिराए हैं.

    वहीं, रूस ने दो अन्य ड्रोन को क्राइमिया के ऊपर मार गिराने का दावा किया है.

    वहीं स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन के इस हमले में स्लावियांस्क में एक तेल रिफ़ाइनरी को नुक़सान पहुंचा हैं. इस घटना से जुड़े वीडियो में बड़े धमाके बाद आग की लपटें उठती दिख रही हैं.

  13. हांगकांग और सिंगापुर में बिक्री बंद होने के बाद अब अमेरिका में भी एमडीएच, एवरेस्ट के मसालों की जांच

    मसाले

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका की खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने वाली एजेंसी एफ़डीए (फ़ुड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने कहा है कि वह दो भारतीय कंपनियों के उत्पादों की जांच कर रहा है.

    हांगकांग ने इसी महीने अपनी जांच में कहा था कि दो भारतीय मसाला कंपनियों के मसालों में इथाइलीन ऑक्साइड की अधिक मात्रा पाई गई है.

    हांगकांग ने एवरेस्ट और एमडीएच के कुछ मसालों की बिक्री पर रोक लगा दी है.

    इसके बाद सिंगापुर ने भी एवरेस्ट और एमडीएच के उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी थी.

    भारत में एमडीएच और एवरेस्ट के मसाले सबसे चर्चित उत्पादों में से हैं.

    ये मसाले यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका के बाज़ार में भी बेचे जाते हैं.

    मसालों की गुणवत्ता पर उठे विवाद के बाद एवरेस्ट ने कहा था कि उसके उत्पाद सुरक्षित हैं.

    अभी तक एवरेस्ट ने इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

    वहीं, भारतीय खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने भी दोनों कंपनियों के मसालों की जांच शुरू कर दी है.

  14. यूक्रेन को जल्द पैट्रियट मिसाइलें भेजेगा अमेरिका

    पैट्रियट मिसाइलें

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि वह जल्द पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइलें यूक्रेन भेजगा.

    हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन को 6 बिलियन डॉलर की सैन्य मदद देने का एलान किया है. ये मिसाइलें इसी सैन्य मदद के पैकेज के तहत यूक्रेन को भेजी जाएंगी.

    अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि मिसाइलों को लॉन्च करने वाले पैट्रियट सिस्टम यूक्रेन नहीं भेजें जाएंगे.

    यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि बढ़ते रूसी हवाई हमलों का सामना करने के लिए तत्काल इसकी जरूरत थी, जिससे अभी भी बड़े पैमाने पर लोगों की जान बचाई जा सकती है.

    शनिवार को यूक्रेन ने बताया था कि उस पर रूस ने एक बड़ा हवाई हमला किया है.

    खारकीएव में अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में एक अस्पताल क्षतिग्रस्त हुआ है. वहीं यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री के मुताबिक रूस ने तीन ऊर्जा संयंत्रों पर हमला किया है.

  15. प्रियंका गांधी बोलीं- 'औरतें राजीव जी को डाँट देती थीं, पर पीएम मोदी को कोई कुछ नहीं कह सकता'

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रियंका गांधी

    कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुजरात में एक रैली के दौरान इंदिरा गांधी, राजीव गांधी का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी को घेरा है.

    प्रियंका गांधी ने कहा, ''आज के दिन हमारे देश के प्रधानमंत्री इतने अहंकारी हैं. कोई उनको कुछ कह नहीं सकता. उनको कैसे मालूम होगा आपकी परिस्थिति क्या है? आपके बीच तो आते नहीं हैं.''

    वो बोलीं, ''आपको याद है इंदिरा जी आती थीं. राजीव जी आते थे. मैं खुद उनके पीछे-पीछे आती थी. बच्ची थी. गांव में (राजीव) डाँट खाते थे. अमेठी की महिलाएं डाँट देती थीं. कहती थीं- हम प्यार तो करते हैं आपसे, पर पहले हमारी सड़क बना दो.''

    ''वो नाराज़ नहीं होते थे. बोलते थे- बहन कर दूंगा, थोड़ा वक्त दो मुझे. ये हमारी पुरानी परंपरा है देश की.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ''आज किसान को देखिए. दिल्ली आकर लाखों किसान आंदोलन करते हैं. उनकी बिजली काट दी जाती है. मोदी घर से नहीं निकलते. 600 किसान शहीद हो जाते हैं. कुछ किसानों को बीजेपी का मंत्री कुचल देता है अपनी जीप के नीचे. मोदी कुछ नहीं कहते. सुनवाई ही नहीं होती.''

    प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्हें सिर्फ सत्ता की परवाह है, चुनाव की परवाह है, आपकी परवाह नहीं है.

  16. 2004 की तुलना में कम वोटिंग के मायने क्या हैं? सी वोटर के प्रमुख यशवन्त देशमुख ने बताया

    यशवन्त देशमुख (बाएं से)
    इमेज कैप्शन, यशवन्त देशमुख (बाएं से)

    चुनाव विश्लेषण से जुड़ी संस्था सी वोटर के प्रमुख यशवन्त देशमुख ने कहा है कि कोई ऐसा सिद्धांत नहीं है जिससे पता चले कम वोटिंग हुई है तो विपक्ष को फायदा है, या सत्ता पक्ष को फायदा है.

    यशवन्त देशमुख ने पहले दो चरण में कम वोटिंग से जुड़े सवाल पर बीबीसी हिंदी के नए शो 'द लेंस' में मुकेश शर्मा से बात की.

    यशवन्त देशमुख ने कहा, ''गर्मी के कारण कम वोटिंग हुई, ये संभव है. ये भी संभव है कि अति आत्मविश्वास के कारण बीजेपी के वोटर कम निकले हों. ये भी संभव है कि चुनाव हम नहीं जीत रहे हैं, ऐसा सोचकर विपक्षी वोटर ना निकले हों.''

    ''इस बात की संभावना भी है कि ये सारे फैक्टर काम कर रहे हों. मैं एक डायरेक्शन में इस कम वोटिंग के नज़रिए को नहीं देखना चाहता.''

    हालांकि यशवन्त देशमुख ने कहा कि पहले दो चरण में इतने कम वोट भी नहीं पड़े हैं.

    2004 का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, ''किसी भी चुनाव को देखते समय हमारे दिमाग में 2004 आता है. 2004 में शहरी इलाकों में 18 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी. ये सिर्फ चार फीसदी का ड्रॉप है.''

    ''उस नज़रिए से देखें तो यह ड्रॉप उतना अलार्मिंग नहीं लगता है. मेरा मानना है कि गर्मी भी एक वजह हो सकती है.''

    बीबीसी हिंदी के शो द लेंस को आप हर शनिवार बीबीसी हिंदी के यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर और बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर देख सकेंगे.

    इस शो के पहले एपिसोड में दूसरे चरण में हुई वोटिंग पर बात की गई. इस चुनावी विश्लेषण में मुकेश शर्मा के साथ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा और राजनीतिक विश्लेषक मनीषा प्रियम भी मौजूद रहीं.

  17. राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए स्मृति इरानी ने क्या कहा?

    स्मृति ईरानी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, स्मृति इरानी

    केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया है.

    उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए स्मृति इरानी ने कहा, ''वायनाड में वोटिंग हो गई है. अब कांग्रेस के प्रत्याशी आएंगे, लेकिन पहले राम मंदिर जाएंगे.''

    उन्होंने कहा, ''पहले निमंत्रण ठुकरा दिया. अब मंदिर जाएंगे, क्योंकि उन्हें लगता है मंदिर जाने से वोट पाएंगे. मतलब कि भगवान को भी धोखा देने जाएंगे. जो सच्चे मन से राम का नहीं, वो हमारे किसी काम का नहीं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    राहुल गांधी का नाम लिए बिना स्मृति इरानी ने कहा, ''लिस्टों की दुहाई दी और फिर वायनाड चले गए. वायनाड जाकर जब नामांकन पत्र भरा तो कहा वायनाड ही उनका परिवार है.''

    उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ''लोगों को रंग बदलते देखा था, परिवार बदलते हुए पहली बार देखा है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति इरानी ने राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट से मात दी थी.

    कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अमेठी लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. लेकिन ये कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं.

  18. आप नेता कुलदीप कुमार का आरोप- बीजेपी ने केजरीवाल को झूठे केस में फंसाया

    आप नेता कुलदीप कुमार (बाएं से दूसरे)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, आप नेता कुलदीप कुमार (बाएं से दूसरे)

    दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी (आप) 'जेल का जवाब वोट से' अभियान चला रही है.

    पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''दिल्ली के लोग खड़े हो चुके हैं. उनके बेटे, उनके भाई अरविंद केजरीवाल ने, जिन्होंने लाखों बच्चों के सरकारी स्कूल को शानदार बनाने का काम किया, जिन्होंने महिलाओं को बस में फ्री यात्रा देने का काम किया जिन्होंने दिल्ली में 24 घंटे बिजली देने का काम किया, जिन्होंने दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री देने का काम किया...''

    ''... ऐसे व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी ने झूठे केस में फंसाकर जेल में डाला हुआ है, वो भी ऐसे व्यक्ति की गवाही पर जिसने बीजेपी को 60 करोड़ रुपये का चंदा दिया है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कुलदीप कुमार ने दावा किया कि आने वाली 25 मई को दिल्ली की जनता जेल का जवाब वोट से देने के लिए तैयार है.

    बीते महीने ईडी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लिया था.

    फिलहाल अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.

  19. मणिपुर में सीआरपीएफ़ कैंप पर हमला, दो जवानों की मौत

    दिलीप कुमार शर्मा

    गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए

    सीआरपीएफ के जवान (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, Dilip Kumar Sharma

    इमेज कैप्शन, सीआरपीएफ के जवान (सांकेतिक तस्वीर)

    मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में संदिग्ध कुकी चरमपंथियों के एक हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों की मौत हो गई है.

    इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल भी हुए हैं. यह हमला मोइरांग थाना क्षेत्र के मैतेई बहुल नारायणसेना गांव में शनिवार तड़के क़रीब 1 बजे के आसपास किया गया.

    हमले में मारे गए जवान नारायणसेना इलाके़ में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के बताए गए हैं.

    बिष्णुपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने हमले की पुष्टि करते हुए बीबीसी से कहा, "हमले की यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब 12:45 बजे की है. संदिग्ध चरमपंथियों ने पहाड़ की चोटियों से नारायणसेना गांव में अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. ऐसी जानकारी है कि बम भी फेंके गए हैं क्योंकि उन्हें पता था कि वहां सीआरपीएफ़ का एक शिविर भी है."

    हमले के दौरान एक बम सीआरपीएफ़ की 128वीं बटालियन की चौकी में फट गया जिसमें दो जवानों की मौत हो गई और दो घायल हो गए.

    पुलिस ने मारे गए सीआरपीएफ़ जवानों की पहचान सब-इंस्पेक्टर एन सरकार और हेड कांस्टेबल अरूप सैनी के रूप में की है.

    इससे पहले 24 अप्रैल को राष्ट्रीय राजमार्ग -2 (इंफाल से दीमापुर) पर एक आईईडी विस्फोट हुआ था जिसमें एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया था.

    मणिपुर में पिछले साल मई से मैतेई और कुकी जनजाति के बीच शुरू हुई जातीय हिंसा में अब तक 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जबकि 50 हज़ार से ज़्यादा लोग बेघर हो गए हैं.

  20. बीबीसी के शो 'द लेंस' में अमेठी, रायबरेली के सवाल पर पवन खेड़ा बोले- गांधी परिवार के रिश्ते लंबे चलेंगे

    कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा

    उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस पार्टी ने अभी तक उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है.

    अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम से जुड़े सवाल पर पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीबीसी हिंदी के नए शो 'द लेंस' में मुकेश शर्मा से बात की.

    पवन खेड़ा ने कहा, ''गांधी परिवार पूरे देश को प्रिय है. किसी भी राज्य की किसी भी सीट से मांग आएगी कि गांधी परिवार से कोई लड़ जाए. यूपी महत्वपूर्ण राज्य है. हमारी पार्टी का यूपी से ऐतिहासिक रिश्ता है. गांधी परिवार का भी यूपी से ऐतिहासिक रिश्ता है. रिश्ते लंबे चलेंगे और मजबूती से चलेंगे.''

    अमेठी और रायबरेली से लंबे समय तक गांधी परिवार के सदस्य सांसद रहे हैं.

    2019 में अमेठी से राहुल गांधी को बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने मात दी थी.

    वहीं, 2019 में सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव जीतने में कामयाब रही थीं. लेकिन इस साल की शुरुआत में सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा सांसद चुनी गईं. कुछ लोगों का मानना है कि रायबरेली से कांग्रेस प्रियंका गांधी को उतार सकती है. हालांकि इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

    बीबीसी हिंदी के शो द लेंस को आप हर शनिवार बीबीसी हिंदी के यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर और बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर देख सकेंगे.

    इस शो के पहले एपिसोड में दूसरे चरण में हुई वोटिंग पर बात की गई. इस चुनावी विश्लेषण में मुकेश शर्मा के साथ जाने-माने चुनाव विशेषज्ञ यशवन्त देशमुख और राजनीतिक विश्लेषक मनीषा प्रियम भी मौजूद रहीं.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त