जोफ्रा और यशस्वी ने ऐसा क्या किया कि पंजाब का अभियान पटरी से उतरा

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, मनोज चतुर्वेदी
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
संजू सैमसन के आईपीएल के इस सीज़न में पहली बार कप्तान के तौर पर मैदान में उतरते ही राजस्थान रॉयल्स की किस्मत बदल गई और उन्होंने पंजाब किंग्स को 50 रनों से हरा दिया.
राजस्थान की यह लगातार दूसरी जीत है. राजस्थान की जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल और जोफ्रा आर्चर रहे. यशस्वी ने यहां स्कोर को 205 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
वहीं, आर्चर ने शुरुआत में ही पंजाब किंग्स की कमर तोड़ दी. पंजाब किंग्स की घर वापसी अच्छी नहीं रही. वह पहले दो मैच जीतकर घरेलू मैदान पर लौटी, पर उसे 50 रनों से मैच हारना पड़ा.
राजस्थान रॉयल्स ने सीज़न की शुरुआत दो मैच हारकर की, पर वह लगातार दो मैच जीतकर फिर से पटरी पर लौट आई है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

यशस्वी लौटे रंगत में

इमेज स्रोत, Getty Images
यशस्वी जायसवाल इस सीज़न में अपने बल्ले से जौहर नहीं दिखा पा रहे थे. लेकिन, वह पहली बार अपनी रंगत में खेलते दिखे और इस सीज़न का पहला अर्धशतक जमाया, जो कि उनके आईपीएल करियर का दसवां अर्धशतक है.
यशस्वी को जिस तरह के खेल के लिए जाना जाता है, उसके बजाय उन्होंने पारी जमाने का प्रयास किया.
इस कारण ही वह 39 गेंदों में 46 रन बना सके. हालांकि, उन्होंने अगली पांच गेंदों में 21 रन बनाकर अपने स्कोर को 67 रन तक पहुंचाया. मगर, यह अर्धशतक उनका सबसे धीमा अर्धशतक रहा.
यशस्वी ने लॉकी फ़र्ग्युसन की गेंद पर बोल्ड होने से पहले तीन चौके और पांच छक्के लगाए.
उनका खेल इसलिए भी सराहनीय रहा क्योंकि पंजाब के गेंदबाज़ों के स्लोअर गेंदों का ज़्यादा इस्तेमाल करने से तेज़ी से खेलना थोड़ा मुश्किल था.
लेकिन, यशस्वी और सैमसन ने ढीली गेंदों पर बड़े शॉट खेलकर, रनों की रफ़्तार को थमने नहीं दिया.
जोफ्रा के कहर ने ढहा दी पंजाब की पारी

इमेज स्रोत, Getty Images
जोफ्रा आर्चर के बारे में कहा जाता है कि वह अच्छी गति से गेंदबाज़ी करना पसंद करते हैं. यह काम वह पहली ही गेंद से करते हैं. वह लगातार 145 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर रहे थे.
जोफ्रा आर्चर ने अपनी पहली ही गेंद पर प्रियांश आर्य को गति से मात देकर बोल्ड किया. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने आते ही दो चौके लगाकर दबदबे को तोड़ने का प्रयास किया.
लेकिन, जोफ्रा ने एक बार फिर 150 किलोमीटर की रफ़्तार वाली गेंद फेंककर श्रेयस को बोल्ड करके पंजाब को जो झटका दिया, उससे वह कभी उबरती नज़र नहीं आई.
उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह के रूप में तीसरा विकेट लिया. उन्होंने तीन विकेट मात्र 25 रन देकर लिए. इस प्रदर्शन पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
जोफ्रा ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर कहा, "हर दिन एक सा नहीं होता है, इसलिए सफल दिन का लुत्फ़ उठाओ और ख़राब दिन पर सब्र करना चाहिए."
राजस्थान रॉयल्स के सामूहिक प्रयासों का ही यह नतीजा था, जो टीम बड़ा लक्ष्य रखने में सफल रही.
असल में यशस्वी और संजू सैमसन के प्रयासों के बाद रियान पराग और सिमरन हेटमायर की पारियों ने ही टीम को मज़बूती की तरफ बढ़ाया.
सही मायनों में कोच राहुल द्रविड़ चार सीनियर खिलाड़ियों के चले जाने पर भी यंग ब्रिगेड को विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलने में कामयाब हो गए हैं.
संजू सैमसन की सफल वापसी

इमेज स्रोत, Getty Images
संजू सैमसन ने इस सीज़न के पहले तीन मैच इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर खेले थे. एनसीए ने उन्हें पूरी तरह फिट घोषित नहीं किया था, इस कारण वह विकेटकीपिंग भी नहीं कर रहे थे.
रियान पराग ने पहले तीन मैचों में कप्तानी की थी. पर संजू ने कप्तान के तौर पर लौटते ही टीम की किस्मत बदल दी.
श्रेयस का टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला भी राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में गया.
असल में श्रेयस अय्यर ने यह फै़सला इस हिसाब से लिया था कि बाद में ओस से गेंद पर असर पड़ेगा और वह उन्हें 170-180 तक रोकने की उम्मीद कर रहे थे.
पर राजस्थान के 200 पार चले जाने ने पंजाब पर दबाव बना दिया.
संजू सैमसन ने बाद में कहा, "हमारे पास जोफ्रा और संदीप के रूप में एक बेहतरीन गेंदबाजी कॉम्बिनेशन है. जोफ्रा 150 किमी की रफ़्तार निकालते हैं और संदीप 115 किमी की रफ़्तार से गेंदबाज़ी करते हैं. इन दोनों पर दबाव वाले ओवर्स में भरोसा किया जा सकता है."
पावरप्ले में ही मैच रॉयल्स की ओर

इमेज स्रोत, Getty Images
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीज़न में पहली बार पावरप्ले बिना विकेट गंवाए निकाला. संजू सैमसन और जायसवाल ने छह ओवरों में 53 रन जोड़कर बड़ा स्कोर बनाने का संकेत दिया.
बाद में हेटमायर और रियान पराग के दम पर टीम मुल्लांपुर में 200 से ज़्यादा स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई.
राजस्थान के गेंदबाज़ों, खासकर जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य और कप्तान श्रेयस अय्यर के विकेट निकालकर मैच के परिणाम को काफी हद तक तय कर दिया था.

वहीं, संदीप शर्मा के चौथे ओवर में मार्कस स्टोइनिस के पवेलियन लौटने से स्कोर तीन विकेट पर 26 रन हो गया.
कुछ ही समय बाद इम्पैक्ट प्लेयर कुमार कार्तिकेय ने गेंदबाज़ी अटैक पर आते ही अच्छी लय में चल रहे प्रभसिमरन को लौटाकर सारी उम्मीदें ही तोड़ दीं.
वैसे भी वह इस मैच में उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके, जिसके लिए जाने जाते हैं.
दो गेंदों में दो विकेट ने उम्मीदों पर लगाया विराम

इमेज स्रोत, Getty Images
नेहल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल के विकेट पर टिककर खेलने से एक बार पंजाब के प्रशंसकों की उम्मीदें जोर मारने लगीं. वैसे भी मैक्सवेल को हमेशा ही कुछ अप्रत्याशित करने के लिए जाना जाता है.
पर उनकी समस्या प्रदर्शन में एकरूपता में कमी होना है. वह इस मैच में जिस तरह से खेल रहे थे, उससे लगने लगा था कि कुछ खास होने वाला है.
मैक्सवेल ने पहले नेहल वढेरा के सहयोगी की भूमिका निभाई और साथ में खुद भी बड़े शॉट खेले. इन दोनों के बीच 88 रन की साझेदारी बन जाने से लक्ष्य पंजाब की पहुंच में नजर आने लगा था.
इस स्थिति में श्रीलंकाई स्पिनरों तीक्ष्णा और हसरंगा ने दो गेंदों में दोनों के विकेट निकालकर राजस्थान रॉयल्स की जीत तय कर दी.
15वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीक्षणा ने मैक्सवेल को यशस्वी के हाथों कैच कराया और हसरंगा ने अगले ओवर की पहली गेंद पर नेहल को ध्रुव जुरेल के हाथों लपकवाकर राजस्थान की जीत पक्की कर दी.
धोनी की धीमी बल्लेबाज़ी ने बढ़ाई सीएसके की चिंता

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार तीसरी जीत पाकर खुद को अंक तालिका में शिखर पर पहुंचा दिया. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रनों से हराया. दिल्ली की जीत के हीरो केएल राहुल रहे.
राहुल की छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से बनाए 77 रनों की पारी ने टीम को छह विकेट पर 183 रनों तक पहुंचाने में मदद की.
चेन्नई सुपरकिंग्स विजय शंकर और महेंद्र सिंह धोनी की धीमी पारियों से पांच विकेट पर 158 रनों तक ही पहुंच सकी.
चेन्नई की इस हार के दौरान साफ दिखा कि धोनी अपनी पुरानी चमक खो चुके हैं. वह 26 गेंदों में 30 रन ही बना सके और दूसरे नाबाद बल्लेबाज विजय शंकर का भी यही हाल रहा. उन्होंने रन तो 69 बनाए पर इसके लिए 54 गेंदें खेल लीं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.















