मुंबई इंडियंस का 13 साल से पहले मैच में हार का सिलसिला जारी, चेन्नई के नूर की चमकी गेंदबाज़ी

इमेज स्रोत, ANI
- Author, जसविंदर सिद्धू
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
सितारों से भरी मुबंई इंडियंस की टीम आईपीएल के पहले मैच में हार के सिलसिले को नहीं रोक पा रही है.
पाँच बार आईपीएल की ट्रॉफ़ी जीत चुकी ये टीम 18वें सीजन के तीसरे मैच में चेन्नई के चेपक स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ खेलने उतरी थी.
उम्मीद की जा रही थी कि वह अपने पहले मैच में लगातार हार के ख़राब रिकार्ड को ठीक करने की कोशिश करेगी. लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
2012 के बाद से मुंबई इंडियंस कभी भी आईपीएल का अपना पहला मैच नहीं जीत पाई है.
यह मुंबई की आईपीएल के पहले मैच में लगातार 13वीं हार थी.
चमकी नूर की गेंदबाज़ी

इमेज स्रोत, ANI
चेन्नई के युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
टीम के तेज़ गेंदबाज़ ख़लील अहमद ने नई गेंद और अफ़ग़ान स्पिनर नूर अहमद ने पुरानी गेंद संभालते हुए अपने कप्तान को निराश नहीं किया.
दोनों ने कुल मिलाकर सात विकेट लिए और मुंबई जैसी मज़बूत टीम को महज़ 155 रनों पर सीमित कर दिया.
लेकिन नूर का रिकॉर्ड अधिक शानदार रहा. उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ़ 18 रन दिए और चार अहम विकेट झटके.
ऋतुराज लगातार गेंदबाज़ी में विकल्पों की समझदारी से इस्तेमाल करते दिखे. टीम ने पहले 10 ओवरों में अपने छह गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया.
मैच हारने के बाद मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उनकी टीम ने 15-20 रन कम बनाए थे लेकिन जिस तरह से टीम लड़ी वो सराहनीय है.
उन्होंने कहा कि अपना पहला मैच खेल रहे विग्नेश पुतुर भविष्य के स्टार हैं और ऋतुराज गायकवाड़ की बैटिंग ने उनसे मैच झपट लिया.
चेन्नई के लिए कप्तान गायकवाड़ ने 26 गेदों पर 53 बनाए.

156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब 15वें ओवर में 116 रन पर चेन्नई का पाँचवाँ विकेट गिरा तो लगा कि मुंबई इस मैच को छीन ले जाएगी. लेकिन चेन्नई के लिए पारी की पहली गेंद का सामना करने वाले रचिन रविंद्र ने अपने संयम पर काबू रखा.
वह चार छक्के और दो चौक्के लगाने के बाद बिना आउट हुए टीम को जीत दिला कर ही ड्रेसिंग रूम लौटे. 45 गेंदों पर उनकी 65 रनों की पारी का सबसे खूबसूरत पहलू विनिंग सिक्सर रहा जो कि दर्शकों के बीच जाकर गिरा था.
चेन्नई ने यह मैच पांच गेंद रहते चार विकेट से जीता.
मैच के बाद रचिन ने कहा कि मुंबई इंडियंस ने उनकी टीम के लिए हालात काफ़ी मुश्किल कर दिए थे. उन्होंने कहा कि मुंबई के गेंदबाज़ों ने अच्छी लेंथ पर गेंदें डालीं, जिसके कारण बीच के ओवरों में रन बना पाना मुश्किल हो गया था.
हालांकि इन सब के बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के लेफ्टी स्पिनर नूर अहमद मैन ऑफ द मैच चुने गए. उनके चार ओवर में चार विकेट और महज 18 रन ने मुकाबले पर जबर्दस्त असर डाला.
मैच के बाद नूर अहमद ने कहा कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में खेलना एक सुखद एहसास है. लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलना अलग ही अनुभव है.
नूर ने बताया कि सूर्यकुमार यादव को आउट करना उन्हें अच्छा लगा.
उन्होंने कहा कि विकेट के पीछे जिस तरह से बिजली की गति से धोनी ने स्टंप किया, वह चौंकाने वाला था.
पहले मैच में हार का दौर

इमेज स्रोत, Getty Images
मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में उसके पहले मैच में हार का दौर 2013 में शुरु हुआ.
उस साल रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी में मुंबई इंडियंस बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स के सामने दो रनों से हार गई थी.
टूर्नामेंट ख़त्म होने के बाद पॉन्टंग ने बतौर कप्तान अपनी पारी ख़त्म करने का एलान कर दिया और उसके बाद ही रोहित शर्मा को कमान मिली थी.
2014 में रॉयल चैलेंजर्स के सामने रोहित शर्मा की टीम अपने पहले मैच में फिर दो रनों से हार गई. अगले सीजन में भी यही सिलसिला जारी रहा, जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को उसके पहले मैच में 41 रन से हरा दिया.
2016 में भी यह टीम अपना पहला मैच कोलकाता से सामने ही सात विकेट से हारी. 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के ख़िलाफ़ मुंबई फिर नाकाम रही क्योंकि टीम 9 विकेट से बुरी तरह हारी.
पुणे ने ही अगले साल यानी 2018 में भी मुंबई इंडियंस को उसके पहले मैच में सात विकेट से एक बार फिर मात दी.
इसके अगले साल मुंबई धोनी की टीम से एक विकेट से हारी. 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने उसे 37 रन से हराया था.

2021 मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ पांच विकेट से गंवा बैठी. इसके अगले साल रॉयल चैलेंजर्स के ख़िलाफ़ मुंबई सीजन का अपना पहला मैच दो विकेट से हारी थी.
2023 में मुंबई की टीम को दिल्ली कैपिटल्स से चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस ने मुंबई का पहला मैच छह रन से छीन लिया था.
आईपीएल का आगाज़ 2008 में हुआ था और उसके बाद से चेपक में चेन्नई और मुंबई 38वीं बार एक दूसरे के सामने थे. बेशक चेपक में मुंबई अपना पहला मैच हारी लेकिन वह इस मुकाबले में चेन्नई के ख़िलाफ़ अच्छे रिकॉर्ड के साथ खेलने उतरी थी.
इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए 37 मुकाबलों में मुंबई ने चेन्नई के ख़िलफ़ 20 बार जीत हासिल की थी जबकि चेन्नई ने उसे 17 बार हराया था.
हालांकि इस मैच को मिला कर पिछले आठ मुकाबलों में चेन्नई का स्कोर 6-2 हो गया है.
इतिहास बनाने से चूकी हैदराबाद

इमेज स्रोत, ANI
इससे पहले आईपीएल के इस सीजन के एक अन्य मैच में सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ इतिहास बनाने के काफ़ी क़रीब पहुंच गई थी.
ईशान किशन हैदराबाद के लिए पहला मैच खेल रहे थे और इसमें उन्होंने 45 गेंदों पर शतक बना दिया.
ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 19 गेंदों पर 45 रन की साझेदारी ने हैदराबाद को ऐसी ग़ज़ब की शुरुआत दी की पारी के आख़िरी हिस्से में लगने लगा था कि यह टीम आईपीएल में पहली बार स्कोर बोर्ड पर 300 रन टांग देगी.
लेकिन आख़िर में टीम 286 रन ही बना पाई. राजस्थान के लिए ये स्कोर बहुत अधिक रहा और उनकी टीम 44 रनों से हार गई.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित















