वीमेन प्रीमियर लीग: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर दूसरी बार चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस

हरमनप्रीत कौर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार वीमेन प्रीमियर लीग का खिताब जीता

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए वीमेन प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस दूसरी बार चैंपियन बनी.

बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से मात दी.

मुंबई इंडियंस की जीत की हीरो कप्तान हरमनप्रीत कौर रहीं, जिन्होंने 44 गेंद में 66 रन की शानदार पारी खेली.

दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीसरी बार वीमेन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन उनके हाथ इस बार भी निराशा लगी.

बीबीसी

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

बीबीसी

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया.

मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए.

मारिजन कप्प के ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद दिल्ली ने खिताब जीतने का मौका गंवा दिया और दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना पाई.

शुरुआती झटकों से नहीं उबर पाई दिल्ली कैपिटल्स

शेफाली वर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दिल्ली ने पावरप्ले में दो विकेट गंवा दिए थे.

150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान मेग लैनिंग ने तेज तर्रार शुरुआत दिलाने की कोशिश की. लेकिन दिल्ली की पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रंट ने उन्हें बोल्ड कर दिया.

लैनिंग 9 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुईं. इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रही शेफाली ने भी फाइनल में निराश किया. उन्हें शबनिम इस्माइल ने चार के स्कोर पर ही पवेलियन वापस भेज दिया.

मुंबई के मुकाबले दिल्ली ने पावरप्ले में ज्यादा बेहतर खेल दिखाया. 6 ओवर के अंत के बाद दिल्ली का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 37 रन था.

लेकिन इसके बाद मुंबई ने जोरदार वापसी की और अगले दो ओवर में दो विकेट हासिल करके दिल्ली को दवाब में ला दिया.

जेमिमाह रॉड्रिग्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 30 रन की पारी खेली

जेमिमाह रॉड्रिग्स ने लगातार गिरते विकेटों के बीच दिल्ली की पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन उनका स्कोर भी 30 रन से आगे नहीं बढ़ पाया. उन्हें 30 के स्कोर पर एमेलिया कर ने अपनी ही गेंदबाजी पर शानदार कैच लेते हुए पवेलियन वापस भेजा.

जेमिमाह के आउट होने के साथ ही दिल्ली के जीत की आखिरी उम्मीद भी खत्म होती दिखाई दी. दिल्ली ने 10.4 ओवर में 66 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए.

मारिजन कप्प ने दिल्ली को मुकाबले में बनाए रखा और उनका साथ निकी प्रसाद ने बखूबी दिया. लेकिन नैट सिवर-ब्रंट ने कप्प को 40 रन के स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया.

दिल्ली की पारी के 18वें ओवर में ही नैट सिवर-ब्रंट ने शिखा पांडे को बिना खाता खोले पवेलियन वापस भेज दिया.

दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन ही बना पाई.

मुंबई इंडियंस की धीमी शुरुआत

मारिजन कप्प

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मारिजन कप्प ने दो विकेट हासिल किए

मुंबई इंडियंस की ओर से पारी का आगाज यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज ने किया.

पहले ओवर में मारिजन कप्प ने इन दोनों को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया और महज दो रन ही खर्च किए.

इसके बाद भी मारिजन कप्प ने कसी हुई गेंदबाजी को जारी रखा और पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर हेली मैथ्यूज को पवेलियन की राह दिखाई.

फाइनल मुकाबले में हेली काफी संघर्ष करते हुए दिख रही थीं और उन्होंने 10 गेंद में महज तीन रन बनाए.

यास्तिका भी ज्यादा देर टिक नहीं पाईं और 14 गेंद में 8 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गईं. उनका विकेट भी मारिजन कप्प को मिला.

पहले पावरप्ले में मुंबई इंडियंस दो विकेट गंवाकर 20 रन ही बना पाई.

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान लैनिंग ने मारिजन कप्प से लगातार चार ओवर गेंदबाजी करवाई. मारिजन कप्प ने चार ओवर में 11 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी

हरमनप्रीत कौर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हरमनप्रीत कौर ने 66 रन की पारी खेली
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

इसके बाद नैट सिवर-ब्रंट ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और रनों की रफ्तार में इजाफा करने की कोशिश की. 10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 53 रन था.

पारी के 11वें ओवर में कप्तान हरमनप्रीत ने जॉनासन की गेंदों पर चौकों की हैट्रिक लगाई और बड़ी पारी खेलने के इरादे जाहिर किए. 33 गेंद पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से हरमनप्रीत कौर ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

नैट सिवर-ब्रंट ने हरमनप्रीत कौर का अच्छा साथ दिया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी हुई. हालांकि पारी के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ब्रंट 28 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हो गईं. उनका विकेट चरणी ने लिया.

लेकिन ब्रंट के आउट होने का हरमनप्रीत कौर की बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने तेजी से रन बनाना जारी रखा.

16वें ओवर में जॉनासन ने दिल्ली की जोरदार वापसी करवाई. 16वें ओवर की चौथी गेंद पर जॉनासन ने एमेलिया को पवेलियन वापस भेजा. एमेलिया ने महज दो रन बनाए.

इसी ओवर की आखिरी गेंद पर जॉनासन ने सजना का भी विकेट हासिल किया. सजना खाता भी नहीं खोल पाईं.

दो ओवर में तीन विकेट गिरने का दबाव हरमनप्रीत कौर पर भी पड़ा और वो बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में 44 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हो गईं. सदरलैंड को हरमनप्रीत कौर का विकेट मिला.

अमनजोत कौर ने 7 गेंद में 14 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई के स्कोर को 20 ओवर में 149 रन तक पहुंचा दिया.

कप्प के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए जॉनासन और चरणी ने भी दो-दो विकेट हासिल किए.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)