आईपीएल 2025ः दस टीमों के ये हैं कप्तान, किसका कैसा है रिकॉर्ड

इमेज स्रोत, Getty Images
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 का रोमांच आज से शुरू हो जाएगा. खेल प्रेमियों के बीच अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ी को लेकर चर्चा भी शुरू हो जाएगी.
इस बीच, उन खिलाड़ियों पर भी नज़रें रहेंगी, जो इस सीज़न में अपनी-अपनी टीम की कप्तानी करेंगे. फिर वो चाहे अक्षर पटेल हों या रजत पाटीदार, ऋषभ पंत हों या अजिंक्य रहाणे.
मगर, किसका रिकॉर्ड कितना दमदार है? कौन कर रहा है पहली बार कप्तानी?
ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने के लिए, पढ़िए यह लेख.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

ऋतुराज गायकवाड़

इमेज स्रोत, Getty Images
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2020 में आईपीएल में पहला मैच खेला था.
दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ ऋतुराज ने 66 मैचों में 2380 रन बनाए हैं. उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2021 में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की थी. उस साल चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का ख़िताब मिलने में उनके इस योगदान की बड़ी भूमिका थी.
चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार आईपीएल का ख़िताब हासिल किया है.
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम एक बार फिर से ख़िताब हासिल करने की कोशिश करेगी. उन्हें टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी साथ मिलेगा.
अक्षर पटेल

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने साल 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप और हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है.
अक्षर पटेल ऑलराउंडर हैं. गुजरात में जन्मे अक्षर ने साल 2013 में मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल करियर की शुरुआत की थी.
साल 2014 में पंजाब की तरफ से खेलते हुए अक्षर ने 17 विकेट लिए और टीम को फ़ाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई.
साल 2016 में अक्षर पटेल ने हैट ट्रिक भी ली थी. साल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बनने के बाद पहली बार वो टीम की कप्तानी करेंगे.
शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारों में से एक माना जाता है.
गिल दाहिने हाथ के बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने साल 2018 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज़्यादा रन बनाए.
भारत ने उस साल अंडर 19 वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता था और शुभमन गिल टीम के उप-कप्तान थे.
शुभमन गिल ने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल की शुरुआत की. वो इस टीम के साथ साल 2021 तक रहे. गिल ने टीम की तरफ से साल 2020 और 2021 में सबसे ज़्यादा रन बनाए.
शुभमन गिन साल 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ गए.
साल 2023 में गिल ने चार शतकों के साथ आईपीएल में रिकॉर्ड 890 रन बनाए. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत की जीत में भी गिल ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की.
अजिंक्य रहाणे

इमेज स्रोत, Getty Images
अजिंक्य रहाणे एक भरोसेमंद बल्लेबाज़ माने जाते हैं. रहाणे टीम इंडिया के साथ ही मुंबई और आईपीएल की अन्य टीमों के लिए खेल चुके हैं.
मगर, इस साल वो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होंगे. केकेआर फ़ैंस को उनसे ख़ूब उम्मीदें होंगी.
साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत करने वाले रहाणे ने अब तक 185 मैचों में 4642 रन बनाए हैं.
पिछले सीज़न में उन्होंने 13 मैचों में 242 रन बनाए थे.
ऋषभ पंत

इमेज स्रोत, Getty Images
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं. ऋषभ पंत ने पिछला सीज़न दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था.
साल 2016 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले पंत ने अब तक 111 मैचों में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.
ऋषभ पंत ने आईपीएल के पिछले सीज़न में 13 मैचों में 446 रन बनाए थे.
हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, Getty Images
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने साल 2015 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी.
उन्होंने अब तक आईपीएल में 137 मैच खेले हैं और 2525 रन बनाए हैं. पांड्या ने आईपीएल के 92 मैचों में 42 विकेट हासिल किए हैं.
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के भरोसेमंद ऑलराउंडर में शामिल हैं.
हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के दौरान हार्दिक पांड्या ने कई मौक़ों पर अंतिम समय में बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
श्रेयस अय्यर

इमेज स्रोत, Getty Images
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने साल 2015 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. श्रेयस ने आईपीएल में अब तक 116 मैचों में 3127 रन बनाए हैं.
श्रेयस अय्यर के लिए साल 2024 का आईपीएल सीज़न भी अच्छा रहा था. इसमें उन्होंने 15 मैचों में 146 के स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए.
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल का पिछला सीज़न कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेला था.
अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने साल 2024 का ख़िताब जीता था.
संजू सैमसन

इमेज स्रोत, Getty Images
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं. मूल रूप से केरल के रहने वाले संजू ने साल 2013 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी.
राजस्थान रॉयल्स से करियर शुरू करने वाले संजू साल 2016 में दिल्ली की आईपीएल टीम में शामिल हो गए थे. उन्होंने साल 2019 में आईपीएल में 342 रन और फिर साल 2020 में 375 रन बनाए थे.
संजू सैमसन ने अब तक आईपीएल के अपने करियर में 168 मैचों में 4419 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं.
रजत पाटीदार

इमेज स्रोत, Getty Images
इंदौर में जन्मे रजत पाटीदार साल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में शामिल हुए थे. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया है.
आईपीएल के 27 मैचों में रजत ने 799 रन बनाए हैं. उनके लिए आईपीएल का पिछला सीज़न काफ़ी अच्छा रहा था, जिसमें उन्होंने 15 मैचों में 177 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए थे.
रजत पाटीदार को आरसीबी ने कप्तान बनाया है. खेल प्रेमी इसे बड़े बदलाव के तौर पर देख रहे हैं.
पैट कमिंस

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल की किसी टीम के कप्तान हैं. कमिंस ने साल 2014 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी.
उन्होंने अब तक आईपीएल के 58 मैचों में 515 रन बनाए हैं, जबकि 37 मैचों में गेंदबाज़ी कर 38 विकेट भी हासिल किए हैं.
पैट कमिंस सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान हैं.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.















