टी-20 विश्व कप: भारत की जीत की हैट्रिक लेकिन विराट कोहली से ओपनिंग पर सवाल

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, प्रियंका
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

1, 4, 0...

ये टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम के अब तक खेले गए तीनों मुक़ाबलों में विराट कोहली के बल्ले से निकले रन हैं.

बुधवार यानी 12 जून को जब विराट कोहली न्यूयॉर्क की नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में बल्लेबाज़ी के लिए उतरे तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने पहले मैच की 14वीं सालगिरह मना रहे थे.

क्रिकेट प्रेमियों और विराट के प्रशंसक ये उम्मीदें बांधे थे कि आयरलैंड और पाकिस्तान के साथ न खेल पाने के बाद नौसिखिया टीम यानी अमेरिका के ख़िलाफ़ कोहली का बल्ला चलेगा.

लेकिन कोहली इस मुक़ाबले में गोल्डन डक का शिकार हुए.

उन्हें पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर अमेरिकी खिलाड़ी सौरभ नेत्रावलकर ने शून्य पर चलता किया.

भारत ने अमेरिका को सात विकेट से हराकर सुपर-8 की राह पक्की कर ली है लेकिन कोहली के प्रदर्शन से नाराज़ आलोचक भारतीय टीम की रणनीति पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

ये भी पूछा जा रहा है कि आख़िर विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए क्यों आ रहे हैं.

वर्ल्ड कप में कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

23 अक्टूबर 2022. ये वही तारीख है, जब विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप के मुक़ाबले में पाकिस्तान पर भारत को असंभव दिखने वाली जीत दिलाई थी.

उस मैच में विराट कोहली ने आख़िर तक डटे रहकर भारत को जीत दिलाई थी. कोहली ने केवल 53 गेंदों पर 82 रन बनाए थे.

कोहली अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो अलग-अलग टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए हों. साल 2014 में बांग्लादेश में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में विराट ने सबसे ज़्यादा 319 रन बनाए थे.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया में साल 2022 के विश्व कप में भी विराट कोहली सबसे अधिक 296 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे.

बीते महीने ही ख़त्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग़ यानी आईपीएल में विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे.

हालांकि, उस समय भी उनकी धीमी बल्लेबाज़ी पर चर्चा छिड़ी थी लेकिन कोहली ने कई मुक़ाबलों में तेज़ रन बनाकर अपना स्ट्राइक रेट 150 के पार पहुंचा दिया था.

बल्कि कोहली पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने आईपीएल के दो अलग-अलग सीज़न में 700 से अधिक रन बनाए हों.

आईपीएल में कोहली के फॉर्म को देखते हुए ही टी-20 विश्व कप में उन्हें नंबर तीन की बजाय सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर ज़िम्मेदारी दी गई.

लेकिन अमेरिका की धरती अभी तक कोहली को रास आती नहीं दिख रही है.

अब भारत 15 जून यानी शनिवार को ग्रुप स्टेज के आख़िरी मुक़ाबले में कनाडा के सामने होगा.

अर्शदीप सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

कोहली के बल्लेबाज़ी क्रम को बदलने पर ख़फ़ा लोग

मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने ये उम्मीद जताई की विराट कोहली जल्द ही बड़ा स्कोर बनाएंगे.

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "वेल डन बॉयज़. अब जब सूर्या और दुबे रन बना रहे हैं तो टीम बेहतर से भी बेहतर दिख रही है. अब बस जड्डू (जडेजा) को फॉर्म में आना बाकी है ताकि पूरी टीम फॉर्म में आए. विराट कोहली जल्द ही बड़ा स्कोर बनाएंगे, बस इंतज़ार कीजिए."

दूसरी ओर ऐसे भी लोग हैं जो सलामी बल्लेबाज़ी के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ को भी लगता है कि विराट कोहली को नंबर तीन पर ही आना चाहिए. मोहम्मद कैफ़ ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी राय रखी है.

कैफ़ ने कहा, ''देखिए नंबर तीन पर आने का फ़ायदा होता है कि आप बाहर से बैठकर गेम को समझ सकते हैं. गेंजबाज़ क्या करना चाह रहा है, इसकी समझ आप बना सकते हैं. पिच का व्यवहार क्या है, इसे समझने की ज़रूरत होती है. विराट कोहली इसमें मास्टर हैं क्योंकि वो चीज़ों को समझने के बाद फॉर्म में आ जाते हैं. यहाँ विकेट बचाकर खेलना है. नंबर तीन पर मौक़ा मिलेगा कि वह थोड़ा थमकर खेलें. नंबर तीन पर विराट ने वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया था. विराट कोहली को बाहर से गेंद को समझने का मौक़ा देना चाहिए. मेरा मानना है कि उन्हें नंबर तीन पर ही खेलने देना चाहिए.''

अमेरिका के ख़िलाफ़ कोहली के शून्य पर आउट होने के बाद एक यूज़र ने लिखा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप में ओपनर के तौर पर आयरलैंड के ख़िलाफ़ 22 रन, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 12 रन, अमेरिका के ख़िलाफ़ एक रन की पार्टनरशिप खेली. अब समय आ गया है, जब यशस्वी जायसवाल या संजू सैमसन को रोहित शर्मा के साथ ओपनर के तौर पर लाया जाए और विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करें.

वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा कि कितनी बेकार टीम को चुना गया है और जायसवाल की जगह विराट कोहली क्यों ओपनिंग कर रहे हैं? अच्छा होगा अगर ये अमेरिका से हार जाएं.

एक और यूज़र लिखते हैं, "रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए यशस्वी जायसवाल या संजू सैमसन को वापस लाओ. विराट कोहली नंबर तीन पर ब्रिलिएंट हैं. भारत उन्हें ओपनर के तौर पर बर्बाद कर रहा है."

विराट-रोहित को आउट करने वाला भी भारतीय

विराट कोहली को आउट करने के बाद सौरभ नेत्रवलकर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विराट कोहली को आउट करने के बाद सौरभ नेत्रवलकर

मैच का परिणाम जो भी हो लेकिन एक मौके पर भी अमेरिकी खिलाड़ियों ने भारत की टीम के किसी भी दिग्गज को हावी होने का मौका नहीं दिया.

पहले बल्लेबाज़ी और फिर गेंदबाज़ी, दोनों मोर्चों पर अमेरिका की टीम मुस्तैद दिखी और भारतीय खिलाड़ी रनों के लिए मशक्कत करते दिखे.

हालांकि, अमेरिका के सौरभ नेत्रावलकर ने भारत को उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को सस्ते में चलता कर सबसे बड़ी चोट दी.

दिलचस्प बात ये है कि सौरभ नेत्रावलकर भारतीय मूल के हैं और मुंबई में पले-बढ़े हैं. वह भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं.

हालांकि, वह पढ़ाई के लिए अमेरिका गए और फिर वहीं की क्रिकेट टीम का हिस्सा बन गए.

सौरभ ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय सिरीज़ और उसके बाद न्यूज़ीलैंड में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था. उस वक़्त अंडर-19 टीम में सौरभ के साथ केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और जयदेव उनादकट भी थे.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

अर्शदीप और सूर्यकुमार बने मैच के हीरो

रोहित शर्मा ने नसाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुक़ाबले में टॉस जीता और अमेरिका को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया.

अमेरिका की टीम को पारी की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने झटका दिया.

इसी ओवर में अर्शदीप सिंह ने दूसरा विकेट भी लिया और मैच में उनके खाते में चार विकेट आए. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने अपने चार ओवरों में सिर्फ़ 9 रन दिए. इस प्रदर्शन की वजह से वह प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए.

भारत की ओर से दो विकेट हार्दिक पांड्या और एक विकेट अक्षर पटेल के खाते में रहे.

वहीं बल्लेबाज़ी के क्रम में शुरुआती झटकों से जूझती भारतीय पारी को सूर्यकुमार यादव ने न केवल संभाला बल्कि उसे जीत तक ले गए.

भारत-अमेरिका मैच

इमेज स्रोत, Getty Images

विराट कोहली शून्य और रोहित शर्मा तीन रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे.

भारत 10 ओवर से पहले ही अपने तीन बड़े विकेट खो चुका था.

लेकिन सूर्यकुमार यादव के 50 और शिवम दुबे के 31 रनों ने भारत को लगातार तीसरी जीत दिलवाई और सुपर-8 की मंज़िल तक भी पहुंचाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)