यशस्वी जायसवाल के मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ शतक से रोहित शर्मा क्यों ख़ुश हुए

यशस्वी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, यशस्वी
    • Author, मनोज चतुर्वेदी
    • पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

यशस्वी जायसवाल आखिरकार अपनी लय पाने में सफल हो गए. उनके करिश्माई खेल ने राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस पर नौ विकेट से जीत दिलाकर टॉप पर बनाए रखा है.

उन्होंने अब तक आठ मैचों में से सात मैच जीतकर 14 अंक बनाए हैं.

यशस्वी इस मैच से पहले तक अच्छी लय में नज़र नहीं आ रहे थे, यह राजस्थान के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के लिए भी चिंता की बात थी. पर वह शतक जमाकर रंग में आ गए हैं. इससे पहले सात मैचों में वह अर्धशतक तक नहीं जमा सके थे.

मुंबई की इस हार में यशस्वी के शतक के अलावा संदीप शर्मा के पांच विकेट ने भी अहम भूमिका निभाई. उनकी गेंदबाज़ी का ही कमाल था कि मुंबई 200 के पार नहीं जा सकी और 179 रन पर ही सीमित हो गई.

यशस्वी का यश चारों ओर फैला

यशस्वी

इमेज स्रोत, ANI

यशस्वी जायसवाल इस मैच में जिस अंदाज़ में खेल रहे थे, उससे साफ था कि वह रंगत में लौट रहे हैं.

उन्होंने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए 31 गेंदों में सीज़न का पहला अर्धशतक पूरा किया. इसमें उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए.

अर्धशतक पूरा होते ही वह अपने स्वाभाविक अंदाज़ में आ गए और इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज़ को नहीं बख्शा और हर किसी की ठुकाई की. यह दूसरे अर्धशतक में पांच छक्के लगाने से साफ है. हालांकि उन्होंने इस दौरान दो ही चौके लगाए.

यशस्वी का यह आईपीएल में दूसरा शतक है और उन्होंने दोनों शतक मुंबई के ही खिलाफ बनाए हैं.

रंगत में लौटने से भारतीय टीम भी ख़ुश

यशस्वी

इमेज स्रोत, ANI

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

यशस्वी जायसवाल को जून माह में शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम शामिल होना पक्का माना जा रहा है. पर वह स्वाभाविक अंदाज़ में तो खेल रहे थे पर अर्धशतक तक भी नहीं पहुंच पा रहे थे, इससे भारतीय चयनकर्ता भी चिंतित थे.

इरफान पठान कहते हैं कि यशस्वी रंगत में नहीं होने की वजह से ज़्यादा ज़ोर से शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन उन्होंने आज की पारी में शॉट्स को अच्छी टाइमिंग के साथ खेलने का प्रयास किया और इससे ही उनका भरोसा भी बड़ा हुआ दिखा.

यशस्वी को शतक तक पहुंचाने में मुंबई की ख़राब फ़ील्डिंग ने भी अहम भूमिका दिखाई. पावरप्ले के छह ओवरों का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 61 रन बनाने के बाद बारिश से खेल रुकने के बाद दूसरे ओपनर जोस बटलर का खेल बिखर गया और उन्हें पीयूष चावला ने बोल्ड कर दिया.

जयसवाल पर इसका असर नहीं हुआ और उन्होंने चौका लगाकर शुरुआत की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

जायसवाल के अर्धशतक लगाने के बाद ही उसी ओवर में वधेरा ने उनका कैच नहीं छोड़ा होता तो वह शतक तक नहीं पहुंच सकते थे.

उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाकर अपनी पारी को शतक तक पहुंचा दिया. मुंबई इंडियंस टीम हार ज़रूर गई पर उसके सदस्य और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा उसकी फॉर्म में लौटने से काफी खुश दिखे.

संदीप का भी रहा अहम योगदान

संदीप शर्मा

इमेज स्रोत, ANI

संदीप शर्मा को सबसे कमतर आंके जाने वाले गेंदबाज़ हैं पर वह अपनी गेंदबाज़ी से अक्सर हैरत में डालते रहते हैं. उन्होंने पांच विकेट लेकर मुंबई की पारी को 179 रन पर सीमित करने में अहम भूमिका निभाई.

उन्होंने 18 रन पर पांच विकेट निकाले. यह संदीप का तो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ही, साथ ही आईपीएल के इस सत्र का भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

इस सीज़न में इससे पहले जसप्रीत बुमराह और यश ठाकुर पांच विकेट निकालने में सफल रहे हैं. बुमराह का आरसीबी के खिलाफ 21 रन पर पांच विकेट इस सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, जिसे अब संदीप शर्मा ने पीछे छोड़ दिया है.

कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू संदीप शर्मा के बारे में कहते हैं कि वह शुरुआत में दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराकर बल्लेबाज़ों को परेशान करते हैं और डेथ ओवर्स में स्लोअर बाउंसर का अच्छा इस्तेमाल करते हैं.

वह अपनी इस खूबी की वजह से आखिरी ओवर में सिर्फ तीन रन देकर तीन विकेट निकालकर मुंबई की पारी की रीढ़ को तोड़ने में सफल रहे.

संदीप ने कहा कि मैं अभी दो दिन पहले ही फिट हुआ था और उसके बाद मेरा यह पहला मैच था.

उन्होंने कहा कि विकेट थोड़ा धीमा था और गेंद नीचे आने की वजह से मैंने कटर का ज़्यादा इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि दो साल पहले मैं बिना बिके रह गया था और विकल्प की तरह आया था, इसलिए मैं हर मैच को बोनस की तरह से लेता हूं.

कसी गेंदबाज़ी से मुंबई 25-30 रन कम बना पाई

सैमसन

इमेज स्रोत, ANI

मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत ही ख़राब रही और उन्होंने 20 रन तक स्कोर पहुंचते रोहित शर्मा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के विकेट खो दिए थे.

तिलक वर्मा ने मोहम्मद नबी के साथ थोड़ी स्थिति संभाली. इसके बाद नेहल वधेरा और तिलक वर्मा की 99 रन की साझेदारी से एक समय लग रहा था कि वह 200 के पार जा सकती है.

संदीप शर्मा और आवेश खान ने आखिरी दो ओवर में बहुत ही कसी गेंदबाज़ी करके उन्हें ज़्यादा रन नहीं बनाने दिए.

मुंबई के आखिर के कम से कम चार बल्लेबाज़ बड़े शॉट खेलने के चक्कर में कैच हुए. वह अगर थोड़े संयम के साथ खेलते तो शायद स्कोर में 20-30 रन और जुड़ सकते थे.

चहल 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़

चहल

इमेज स्रोत, ANI

युज़वेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए. उन्होंने मोहम्मद नबी को अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर यह रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 153 मैचों में यह कारनामा किया है.

चहल ने कहा कि ‘मैंने जब आईपीएल में खेलना शुरू किया था, तब सोचा तक नहीं था कि एक दिन सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़ बनूंगा.’

चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले सीज़न में खेलते हुए ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़कर सबसे ज़्यादा आईपीएल विकेट लेने का गौरव हासिल किया. ड्वेन ब्रावो उस समय 183 विकेट लेकर शिखर पर थे. पीयूष चावला 182 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

चहल को सही मायनों में 2014 में आरसीबी में शामिल होने पर पंख लगे. वह मुंबई इंडियंस टीम में शामिल तो 2011 में हो गए थे. पर खेलने को पहली बार 2013 में मिला. पर केकेआर के खिलाफ खेले पहले मैच में कोई विकेट नहीं मिला.

आरसीबी में 2014 में शामिल होने पर वह टीम के प्रमुख गेंदबाज़ बने और 2021 तक उसके लिए 113 मैच खेलकर 139 विकेट निकाले. पर आरसीबी का 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें छोड़ना समझ से परे है. वह 2022 में राजस्थान रॉयल्स में शामिल होने के बाद से भी कहर ढा रहे हैं.

इस मैच में वह रिकॉर्ड बनाने में तो सफल रहे पर खर्चीले साबित हुए. उन्होंने 48 रन देकर सिर्फ एक विकेट निकाला.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)