आईपीएल: साई किशोर और राहुल तेवतिया ने कैसे पलटी मैच की बाज़ी

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, संजय किशोर
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
साई किशोर के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस की स्पिन तिकड़ी की ख़तरनाक गेंदबाज़ी. राहुल तेवतिया की धमाकेदार बल्लेबाज़ी. नतीजा- शुभमन गिल की टीम ने पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया.
क़िस्मत भी कप्तान शुभमन गिल के साथ थी, जबकि इसी दिन खेले गए पहले मैच में भाग्य ने विराट कोहली और उनकी टीम दोनों का साथ नहीं दिया.
कोहली विवादित तरीक़े से आउट दिए गए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सिर्फ़ एक रन से मैच हार गई. पहले बात पंजाब की हार की.
मुल्लानपुर स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. चोटिल शिखर धवन इस मैच में भी नहीं खेले.
धवन की जगह सैम करन कप्तानी कर रहे थे. पंजाब की शुरुआत अच्छी रही.
इस सीजन में पावरप्ले में सबसे ख़राब प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक पंजाब किंग्स ने तेज़ शुरुआत करते हुए पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 45 रन बना डाले.
कप्तान सैम करन और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की.

इमेज स्रोत, ANI
छठे ओवर से मैच में आयी नाटकीयता
सब कुछ ठीक चल रहा था मगर छठे ओवर से मैच में नाटकीयता आ गई.
मोहित शर्मा को थर्ड मैन के ऊपर से छक्का लगाने के तुरंत बाद, प्रभसिमरन एक और बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में चूके और विकेट के पीछे लपक लिए गए.
उन्होंने 21 गेंदों पर सबसे ज़्यादा 35 रन बनाए.
उसके बाद गुजरात की स्पिन तिकड़ी ने पंजाब की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी.
इस सीज़न में तमिलनाडु को रणजी ट्रॉफी सेमीफ़ाइनल तक पहुंचाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर ने विपक्षी बल्लेबाज़ों को रफ़्तार में अपनी विविधता से ख़ासा परेशान किया.
दूसरे छोर से भी अफ़ग़ानिस्तानी जोड़ी नूर अहमद और राशिद ख़ान ने दबाव बनाए रखा.

इमेज स्रोत, ANI
विवादित तरीक़े से आउट हुए सैम करन
नूर का पहला शिकार रिले रोसौव थे, जो स्वीप शॉट के प्रयास में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. कप्तान सैम करन ने 19 गेंदों पर 20 रनों की पारी खेली.
वो राशिद के अगले ओवर में विवादित तरीक़े से आउट हो गए. डीआरएस कॉल में भी उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दिया गया. जानकार इस फ़ैसले से आश्चर्य में थे.
रिले रोसौव और सैम करन को अंपायर ने नॉट आउट दिया तो गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने रिव्यू ले लिया.
रोसौव तो साफ़ आउट थे जबकि करन का एलबीडल्यू थोड़ा विवादित रहा, मगर दोनों बार अंतिम निर्णय गिल के पक्ष में गया.
इंग्लैंड के उनके साथी बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन ने नूर की गुगली को मिड-विकेट के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद पहली स्लिप पर तैनात राहुल तेवतिया के पास चली गई.
साई किशोर ने ख़राब फॉर्म में चल रहे जितेश शर्मा को भी आउट कर 12वें ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 86 रन कर दिया.

इमेज स्रोत, ANI
नहीं चल पाई शशांक-आशुतोष की जोड़ी
इस सीज़न में पंजाब किंग्स के लिए उम्मीद की किरण बन कर उभरे हैं दो नए खिलाड़ी- शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा.
दोनों ने एक से ज़्यादा मौक़ों पर टॉप ऑर्डर की नाकामी को जीत में बदलने में अहम भूमिका निभाई है.
पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से पंजाब की टीम हारी ज़रूर लेकिन शशांक ने 41 और आशुतोष ने 61 रनों की ज़बरदस्त पारी खेल टीम को जीत के क़रीब पहुँचा दिया था.
लेकिन इस बार दोनों चल नहीं पाए. आशुतोष और शशांक दोनों को साई किशोर ने लगातार दो ओवर में आउट कर दिया. आशुतोष तीन जबकि शशांक आठ रन बना पाए.
शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा इन दो बल्लेबाज़ों के कारण पंजाब की टीम चार में से तीन मैच आख़िरी ओवर में हारी.
इस सीज़न पंजाब ने अब तक 1314 रन बनाए हैं, जिनमें से 354 शशांक और आशुतोष की ओर से जोड़े गए हैं, जो क़रीब 30 फ़ीसदी है. क्या इन दोनों को बल्लेबाज़ी क्रम में थोड़ा ऊपर नहीं भेजना चाहिए था?

इमेज स्रोत, ANI
साई किशोर ने बनाए चार शिकार
आख़िर में हरप्रीत बरार 12 गेंदों पर 29 रन बनाकर स्कोर को 142 रन तक पहुँचाया.
पंजाब के छह बल्लेबाज़ दहाई तक भी नहीं पहुँच पाए. साई किशोर (4/33), राशिद ख़ान (1/15) और नूर अहमद (2/20) की स्पिन तिकड़ी ने गुजरात के बल्लेबाज़ों का काम आसान कर दिया.
143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत ठीक-ठाक रही.
ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 25 रनों की साझेदारी हुई. अर्शदीप सिंह ने साहा को आउट कर गुजरात को पहला झटका दिया. साहा 13 रन बनाने में कामयाब हुए.
शुभमन गिल दसवें ओवर में 29 गेंदों पर 35 रन बनाकर लौटे. डेविड मिलर के चार रन पर आउट होने के बाद स्कोर हो गया- 77 रन पर तीन विकेट.
नंबर तीन पर इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाज़ी करने आए साई सुदर्शन एक छोड़ पर डटे हुए थे. उन्होंने 34 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली. मगर 103 रन बनते-बनते पाँच विकेट गिर चुके थे. अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 13 रन बनाए.

इमेज स्रोत, ANI
पंजाब की उम्मीदें जगने लगीं
उमरज़ई के आउट होने के बाद गुजरात की मुश्किलें बढ़ गई और पंजाब की उम्मीदें जगने लगी थी.
मगर राहुल तेवतिया ने फिर बाज़ी पलट दी और मैच पंजाब की गिरफ़्त से निकाल ले गए. उन्होंने महज 18 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर पाँच गेंद रहते टीम को जीत दिला दी.
तेवतिया ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
उनकी पारी में सात चौके शामिल थे. इस पारी के बाद तेवतिया की फ़िनिशर के रूप में विश्व कप टीम में दावेदारी की बात शुरू हो गई है.
पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जबकि लियाम लिंविगस्टोन को दो विकेट मिले.
वहीं, अर्शदीप सिंह और सैम करन को एक-एक सफलता मिली. गुजरात के लिए चार विकेट चटकाने वाले साई किशोर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे.
इस जीत के साथ गुजरात के खाते में आठ अंक हो गए हैं. वह छठे स्थान पर पहुंच गई, वहीं, लगातार चार हार के बाद पंजाब किंग्स चार अंकों के साथ नौवें स्थान पर खिसक गई.

इमेज स्रोत, ANI
कोलकाता की रोमांचक जीत
21 अप्रैल को खेले गए पहले और बेहद रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक रन से हराया.
बैंगलोर को अंतिम ओवर में 21 रन बनाने थे. मिचेल स्टार्क के पास बचाव के लिए 20 रन थे. कर्ण शर्मा ने लगभग चमत्कार कर दिया था.
इन छह गेंदों के दौरान ये साफ़ नज़र आया कि टी20 क्रिकेट में गेंदबाज़ी करना कितना मुश्किल काम है.
पहली चार गेंदों पर कर्ण शर्मा ने तीन छक्के लगा कर समीकरण 2 गेंद पर 3 रन में बदल दिया.
फिर अनुभवी स्टार्क ने अपना सबसे ख़तरनाक हथियार यॉर्कर डाल कर्ण शर्मा और लॉकी फ़र्ग्युसन को आउट कर केकेआर को एक रन से जीत दिला दी.
इस मैच में विराट कोहली विवादित तरीक़े से आउट दिए गए, जिसकी काफी चर्चा रही.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












