दिनेश कार्तिक की ये पारी क्या उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में दिला पाएगी जगह

दिनेश कार्तिक

इमेज स्रोत, ANI

    • Author, विधांशु कुमार
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

बेंगलुरु में सोमवार को खेले गए आरसीबी बनाम हैदराबाद मैच से पहले टी-20 के 13 हज़ार से ज़्यादा मैच खेले जा चुके थे. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब किसी एक टी-20 मैच में लगभग 550 रन बने. इस मैच में कई रिकॉर्ड टूटे.

ट्रैविस हेड ने आईपीएल में हैदराबाद के लिए सबसे तेज़ शतक लगाया, आईपीएल की किसी एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगे और आईपीएल कि किसी एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर भी बना.

लेकिन इन सब रिकॉर्डों के बीच एक 38 साल के वेटेरन क्रिकेटर ने यादगार पारी खेली और टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल होने के लिए अपनी चुनौती पेश कर दी.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में हैदराबाद के 287 रनों के जबाव में बेंगलुरु ने पूरी कोशिश की लेकिन वो जीत से 25 रन पीछे रह गए.

बेंगलुरु में हुई रनों की बारिश

ट्रैविस हेड ने शतकीय पारी खेली

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, ट्रैविस हेड ने शतकीय पारी खेली

मैच से पहले पिच रिपोर्ट की चर्चा में केविन पीटरसन ने कहा कि इस पिच पर गेंदबाज़ों को भी मदद मिलेगी. मैच के आखिरी ओवरों में, जिस तरह से बड़े स्कोर ने पीटरसन के विश्लेषण को पूरी तरह से झूठा साबित कर दिया तो मज़ाक में ही सही, उन्होंने कहा कि वो पिच रिपोर्ट करने से संन्यास ले रहे हैं.

मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग की और अभिषेक शर्मा-ट्रेविस हेड ने टीम को ज़बरदस्त शुरुआत दिलाई. जब नौवें ओवर में शर्मा 34 रन बनाकर आउट हुए, उस वक्त हैदराबाद ने 100 से अधिक रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड ने सिर्फ 39 गेंदों पर सौ रन पूरे किए. आईपीएल में ये चौथा सबसे तेज़ शतक रहा और हैदराबाद के लिए सबसे तेज़.

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर ज़हीर ख़ान ने कहा कि हेड ने एक प्लान के तहत बैटिंग की. उन्होंने कहा, “हेड हर गेंद पर मारने का प्रयास नहीं कर रहे थे बल्कि पिच और फील्ड प्लेसमेंट को समझकर शॉट्स खेल रहे थे. उनकी पारी के बीच में जब बेंगलुरु की टीम ने गेंदबाज़ी में थोड़ा बदलाव किया और ऑफ-स्टंप के बाहर गेंदें डालीं तो उन्होंने शॉट्स को भी बदला.”

हेड 41 बॉल पर 102 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के लगाए.

ट्रैविस हेड के बाद क्लासेन ने ज़िम्मेदारी ली और 31 गेंदों पर 61 रन बनाए. ऐडन मारक्रम और अब्दुल समद ने भी ताबड़तोड़ पारियां खेली और हैदराबाद ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 287 रन बना डाले.

इसी हैदराबाद टीम ने कुछ दिनों पहले मुंबई के खिलाफ़ 277 रन बनाकर आईपीएल में एक पारी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था और मंगलवार को उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को और बेहतर कर दिया.

इस पारी में कुल 22 छक्के लगे जो नया कीर्तिमान बना. अपनी पारी के बाद ट्रेविस हेड ने कहा कि विकेट बैटिंग के लिए आसान था और उन्होंने उसका पूरा फ़ायदा उठाया.

भारतीय टीम की राह में कांटा रहे हैं हेड

ट्रेविस हेड

इमेज स्रोत, ANI

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

इस मैच से अगर निगाहें ज़रा हटाएं तो पाएंगे कि ट्रैविस हेड किस कदर बड़े मैच के खिलाड़ी हैं. अगर भारतीय टीम 2023 में क्रिकेट की दो वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत पाई तो उसकी मुख्य वजह थे ट्रैविस हेड.

ट्रैविस हेड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू साल 2022 में भारत के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ में किया था. 22 साल के हेड उस सिरीज़ में कुछ खास नहीं कर पाए. उनके टेलेंट पर किसी को संदेह नहीं था लेकिन वो उस प्रतिभा को लगातार सही नतीजे में नहीं बदल पा रहे थे.

2018 में उन्होंने टेस्ट मैच में डेब्यू किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम सें अंदर बाहर होते रहे. सही मायने में उनकी किस्मत 2021 के बाद बदली जब उन्होंने ब्रिसबेन में इंग्लैंड के खिलाफ़ ऐशेज़ के मैच में 85 गेंदों पर शतक लगा डाला.

उन्होंने 152 रन बनाए और प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब जीता. उसके बाद वनडे में उन्हें ओपनिंग के लगातार मौके मिलने लगे और वो ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग प्लान का केंद्र बिंदु बन गए.

2023 में वनडे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ 120 बॉल पर 137 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने में मदद की.

वहीं टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भी ट्रैविस हेड ने भारत के ख़िलाफ़ मैच-जिताऊ पारी खेली. इंग्लैंड के ओवल में उनकी 163 रनों की पारी ने टेस्ट क्रिकेट में भी ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया और भारतीय टीम एक बार फिर चूक गई.

कोहली और डुप्लेसी की कोशिश गई बेकार

फ़ाफ़ डुप्लेसी

इमेज स्रोत, ANI

हेड की पारी की मदद से सनराइज़र्स ने आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बना लिया था. हैदराबाद के इस रिकॉर्ड स्कोर का पीछा कैसे किया जाए इसका चार-सूत्रीय फ़ॉर्मूला ज़हीर ख़ान ने टीवी पर दिया -

  • बेंगलुरु पावरप्ले का बढ़िया इस्तेमाल करे
  • बहुत तेज़ी से विकेट ना खोए
  • टॉप ऑर्डर में से कोई एक बड़ा शतक लगाए
  • डेथ ओवर्स के लिए ज़रूरी विकेट बचाए रखें

आरसीबी ने इस रिकॉर्ड रनचेज़ में पहली राय को शानदार तरीके से पूरा किया. विराट कोहली और कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी ने पहली गेंद से ही प्रहार शुरू कर दिया. कोहली और डुप्लेसी जिस तरह खेल रहे थे, हैदराबाद के कैंप में भी संदेह पैदा होने लग गया कि कहीं ये दोनों मैच ही ना निकाल जाए.

बेंगलुरु ने 50 रन 3.5 ओवर में पूरे कर लिए और पहले पावरप्ले में आरसीबी ने बिना खोए 79 रन बना डाले. ऐसे में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने हेड की जगह मैदान पर आए इम्पैक्ट सब मयंक मारकंडे के हाथों में गेंद थमाई.

मारकंडे ने पहले ओवर में ही हैदराबाद को सफलता दिला दी. कोहली को एक धीमी गुगली से उन्होंने छकाया और उन्हें बोल्ड आउट कर दिया. कोहली ने 20 गेंदों पर 42 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

दूसरे छोर पर मोर्चा संभाले हुए डुप्लेसी भी 3 ओवरों के बाद 62 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने ये रन सिर्फ 28 गेंदों पर बनाए जिसमें 7 चौके और 4 छक्के लगे.

दस ओवर में आरसीबी ने 122 रन पर पांच विकेट खो दिए थे. यानी पावरप्ले तो सही गया लेकिन ना तो कोई टॉप 3 का बल्लेबाज़ बचा रह गया और ना ही उनके पास विकेटों के अंबार शेष थे.

दिनेश कार्तिक ने दी भारतीय टीम में दस्तक?

कार्तिक

इमेज स्रोत, ANI

बेंगलुरु को आख़िरी में किसी चमत्कार की ज़रूरत थी और दिनेश कार्तिक का दिल भी मैच में कुछ बड़ा करने का था. हालांकि रन रेट और विकेटों के लिहाज़ से आरसीबी बहुत पीछे हो गई थी लेकिन कार्तिक ने हिम्मत नहीं हारी और पहले महिपाल लोमलोर और बाद में अनुज रावत के साथ 50+ की साझेदारियां निभाईं.

दूसरे छोर पर विकेट गिर रहे थे लेकिन ऐसा लग रहा था मानो कार्तिक ने अकेले ही मैच जताने की ज़िद कर ली है.

बेंगलुरु को मैच जीतने के लिए छक्कों की खास ज़रूरत थी और कार्तिक ने 7 छक्के लगाकर हैदराबाद की बॉलिंग के पसीने छुड़ा दिए. हालांकि वो अपना काम पूरा नहीं कर पाए और 35 गेंदों पर 83 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनकी पारी ने सबका दिल जीत लिया.

उनकी बैटिंग की तारीफ़ करते हुए ऐरन फिंच ने कहा कि कार्तिक क्रीज़ का बढ़िया इस्तेमाल कर रहे हैं और क्रीज़ के काफ़ी अंदर होकर बैटिंग कर रहे हैं जिससे उन्हें शॉट्स लगाने में एक्सट्रा वक्त मिल जा रहा है.

उन्होंने ये भी कहा कि कार्तिक ने लगातार दूसरी बढ़िया पारी खेलकर टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के विकेटकीपर की भूमिका के लिए अर्ज़ी डाल दी है. कमेंटेटर्स के मुताबिक दिनेश कार्तिक इस वक्त अपनी बैटिंग की पीक पर हैं और उन्हें मौका दिया जा सकता है.

वहीं डैनी मॉरिसन ने भी कहा कि भारतीय सिलेक्टर्स संजू सैंमसन, केएल राहुल, ऋषभ पंत के साथ साथ कार्तिक के नाम पर भी चर्चा करेंगे. हालांकि दिनेश कार्तिक का चुना जाना बेहद मुश्किल है लेकिन वर्ल्ड कप में विकेटकीपर के लिए इतने सारे विकल्प का होना भारतीय क्रिकेट के लिए एक मीठा सिरदर्द है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)