हैदराबाद और दिल्ली की ऐसी बैटिंग कि बाउंड्री बॉयज़ को भी पहनने पड़े हेलमेट

इमेज स्रोत, ANI
- Author, विधांशु कुमार
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
आईपीएल में शनिवार को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को एकतरफ़ा मुकाबले में 67 रनों से हरा दिया.
हैदराबाद के 266 रनों के जवाब में दिल्ली की पारी 199 रनों पर सिमट गई.
जहां ट्रैविस हेड ने तूफ़ानी पारी खेलते हुए 32 गेंदों पर 89 रन बनाए, वहीं टी नटराज़न ने 4 विकेट लेकर दिल्ली के रनचेज़ पर लगाम लगा दिया.
पिछले सीज़न सनराइज़र्स हैदराबाद अंक तालिका में सबसे नीचे थी. लेकिन इस साल टूर्नामेंट में सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद की टीम शनिवार रात अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पंहुच गई है.
पावरप्ले का दम

इमेज स्रोत, ANI
सनराइज़र्स हैदराबाद ने इस मैच में कई रिकॉर्ड बनाए. ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की आक्रामक साझेदारी की मदद से टीम ने 100 रन सिर्फ 5 ओवर में बना लिए. और जब तक पहला पावरप्ले खत्म हुआ, हैदराबाद के खाते में बिना कोई विकेट 125 रन आ गए. ये किसी भी टी-20 मैच के पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर था.
इससे पहले 2017 में नॉटिंघमशर ने डरहम के ख़िलाफ़ 6 ओवरों में 105 रन बनाए थे. 6 ओवर में 125 रन आईपीएल का भी नया रिकॉर्ड बना. इससे पहले 2017 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स के ख़िलाफ़ पावरप्ले में 105 रन बनाए थे.
6 ओवर में 125 रन कितना बड़ा स्कोर है, इसे इस तरह समझा जा सकता है– अगर इस रन रेट से हैदराबाद ने 20 ओवर खेला होता तो आखिर में स्कोर 400 रन के पार होता. 50 ओवर के मैच में ये रन रेट 1000 रन के ऊपर का स्कोर खड़ा कर देता.
हेड की फ़ास्टेस्ट फ़िफ़्टी

इमेज स्रोत, ANI
पावरप्ले हैदराबाद की ज़बरदस्त बैटिंग के पीछे एक बार फिर ट्रैविस हेड का बड़ा हाथ रहा.
शनिवार रात उन्होंने आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया. उनके 50 रन केवल 16 गेंदों पर आए – इस तरह उन्होंने इसी सीज़न अभिषेक शर्मा द्वारा 16 गेंदों पर 50 रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
हेड इस सीज़न सबसे तेज़ शतक लगाने की राह में दौड़ पड़े थे लेकिन कुलदीप यादव की एक गेंद ने उनका सफ़र खत्म कर दिया. 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से हेड ने 32 गेंद पर 89 रन बनाए. इस पारी के साथ औरेंज कैप की रेस में ट्रैविस हेड दूसरे नंबर पा आ गए है.
इस सीज़न सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं और हेड उनसे ठीक पीछे खड़े हैं.
ट्रैविस हेड के साथ सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा भी चमके. दोनों ने मिलकर 38 गेंदों पर 131 रनों की साझेदारी निभाई. शर्मा ने महज़ 12 गेंदों पर 46 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 383 का रहा.
हैदराबाद की तेज़ बैटिंग का राज़

इमेज स्रोत, ANI
ट्रैविस हेड ना सिर्फ़ खुद तेज़ रन बना रहे हैं, उनके होने से टीम के दूसरे बल्लेबाज़ भी ज़्यादा खुलकर खेलने लगे हैं.
कमेंट्री कर रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन ने कहा कि हेड के साथ बैटिंग करके अभिषेक शर्मा की बैटिंग में भी निखार आ गया है.
खुद अभिषेक ने इस बात को स्वीकार किया और मैच के बाद कहा, “मैं पिछले एक साल से उनके करियर को फ़ॉलो कर रहा हूं और उनका बड़ा प्रशंसक हूं. उनके साथ बैटिंग करने से मुझे भी फ़ायदा होता है क्योंकि वो दूसरे बल्लेबाज़ों पर दबाव आने ही नहीं देते हैं. हमारी टीम किस्मतवाली है कि वो हमारे साथ खेल रहे हैं.”
हैदराबाद ने आईपीएल के 5 सबसे बड़े स्कोर में से तीन इसी सीज़न में बना डाले हैं. कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने मैच के बाद हैदराबाद के अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार से पूछा कि नेट्स पर भी क्या उनके बल्लेबाज़ ऐसी ही बैटिंग करते हैं.
इस सवाल पर भुवनेश्वर ने जवाब दिया, “नेट्स पर भी बल्लेबाज़ पहली गेंद से ही मारने लगते हैं. ये थोड़ा अजीब लगता है क्योंकि आमतौर पर नेट्स पर बल्लेबाज़ समय लेकर बैटिंग करना चाहते हैं और रक्षात्मक बैटिंग की प्रैक्टिस भी करते हैं लेकिन इस साल हमारे नेट्स पर ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.”
बाउंड्री शूट-आउट

इमेज स्रोत, ANI
ज़ाहिर है हैदराबाद की बैटर्स पहले से सोच कर आ रहे हैं कि पहली गेंद से ही मारना है और हर गेंद पर बाउंड्री लगाने का प्रयास करना है. इसी आक्रामक सोच की मदद से उन्होंने दिल्ली के खिलाफ़ 266 रन बना लिए.
हालांकि शुरुआती तेज़ बल्लेबाज़ी के बाद कुलदीप यादव ने हैदराबाद पर लगाम लगाई और उन्हें एक और रिकॉर्ड स्कोर बनाने से रोक दिया.
जवाब में दिल्ली ने भी ज़बरदस्त शुरुआत की और पहले दस ओवर्स में 130 रन बना लिए.
युवा बल्लेबाज़ फ़्रेज़र मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने लगातार बाउंड्रीज़ निकालीं और दिल्ली को मैच में बनाए रखा.
मैकगर्क चौके और छक्के इतनी आसानी से लगा रहे थे कि कमेंट्री कर रहे वेस्टइंडीज़ के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ इयान बिशप ने कहा, “ये तो दोनों ही टीमों के बीच बाउंड्री-शूटआउट हो गया है.”
बॉल बॉयज़ ने पहने हेलमेट

इमेज स्रोत, ANI
क्रिकेट का खेल समय के साथ कैसे बदल रहा है इसकी कहानी आप मैच में हेलमेट के इस्तेमाल से भी कह सकते हैं.
जब अच्छी क्वालिटी का हेलमेट बाज़ार में आया, तो सबसे पहले बल्लेबाज़ों ने तेज़ गेंदबाज़ के खिलाफ़ इसे अपनाया. बाद मे बैट के बेहद क़रीब कैच पकड़ने के लिए खड़े क्लोज़-इन फील्डर्स ने इसे पहना.
फिर जब विकेटकीपर्स तेज़ गेंदबाज़ों के लिए विकेट के क़रीब खड़े होने लगे, तब उन्होंने हेलमेट की सुरक्षा को अपनाया. टी-20 क्रिकेट में बल्लेबाज़ों के तेज़ प्रहार से बचने के लिए अंपायर्स के सिर भी हेलमेट का ताज़ सज गया. और अब बाउंड्री के बाहर से गेंद पकड़ कर मैदान में लौटाने की ज़िम्मेदारी निभाने वाले बॉल बॉयज़ को भी हेलमेट पहनना पडा.
ऐसा शायद किसी मैच में पहली बार हुआ जब मैदान पर बॉल बॉयज़ नें भी हेलमेट पहने.
कमेंट्री कर रहे मुरली कार्तिक ने इस ओर इशारा किया तो सुनील गावस्कर ने कहा कि ये बिल्कुल सही कदम है क्योंकि सुरक्षा की गारंटी पहली ज़िम्मेदारी है.
नटराजन वर्ल्ड कप की टीम में नज़र आएंगे?

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली ने पहले दस ओवर तो अच्छी बैटिंग की लेकिन बाद में पैट कमिंस और टी नटराजन ने बेहतरीन गेंदबाज़ी कर हैदराबाद के कदम मज़बूत किए.
रनों के इस मेले में जहां हर दूसरा गेंदबाज़ 12 या उससे ऊपर की इकॉनमी से रन खर्च कर रहा था, ऐसे में नटराजन ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट ले लिए. उनकी इकॉनमी सिर्फ 4.75 की रही जिसे देखकर कमेंटटेटर्स ने कहा कि लग नहीं रहा कि नटराजन उसी मैच में उसी पिच पर बॉलिंग कर रहे हैं जहां बल्लेबाज़ों का बोलबाला हो रहा है.
वहीं नटराजन के जोड़ीदार भुवनेश्वर कुमार ने कहा, “वो शांत रहने वाले खिलाड़ी हैं जो बहुत मेहनत करते हैं. कई बार उनको कोई नोटिस भी नहीं करता और वो मैच में कमाल कर जाते हैं.”
सुनील गावस्कर ने उनकी तारीफ़ करते हुए कहा, “अगर वो इसी तरह बॉलिंग करते रहे तो कोई आश्चर्य नहीं उन्हें आईपीएल के बाद होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुन लिया जाए. वो भारत के लिए खेल चुके हैं और टी-20 विश्व कप में टीम के लिए एक सधा हुआ हथियार साबित हो सकते हैं.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















