मोहम्मद आमिर की मैदान पर वापसी से पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल

मोहम्मद आमिर

इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI/AFP via Getty Images

    • Author, संजय किशोर
    • पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

पाकिस्तानी क्रिकेट में विवाद कोई नई बात नहीं है. ख़ासकर बड़े टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी हलचल ज़रूर होती है. ताज़ा बवाल मचा है तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर को लेकर.

लगभग एक पखवाड़े पहले ही, 32 साल के आमिर ने पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से समझौता किया और संन्यास से लौटने का एलान कर दिया.

मंगलवार को उन्हें न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ आगामी घरेलू टी20 सिरीज़ के लिए 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया.

पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में उनके प्रदर्शन के आधार पर कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों के साथ मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को टीम में वापस लिया है.

तीसरी बार डेब्यू!

मोहम्मद आमिर

इमेज स्रोत, REUTERS

पांच मैचों की श्रृंखला 18 अप्रैल से शुरू हो रही है. यह रावलपिंडी और लाहौर में खेली जाएगी. मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के लिए अपना तीसरा डेब्यू करेंगे.

आमिर क़रीब तीन साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं. उन्होंने आख़िरी बार 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था.

आख़िरी टेस्ट जनवरी 2019 में दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध और वनडे में अंतिम बार देश का प्रतिनिधित्व अक्टूबर 2019 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ किया था.

अगस्त 2020 में इंग्लैंड के विरुद्ध आख़िरी बार टी20 मैच में शिरकत की थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टी20 लीग पर ध्यान केंद्रित करने का फ़ैसला किया था. अब तीन साल और आठ महीने के अंतराल के बाद फिर से पाकिस्तान के लिए खेलेंगे.

पूर्व खिलाड़ियों ने की आलोचना

मोहम्मद आमिर

इमेज स्रोत, Getty Images

इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि पाकिस्तान टीम में उनकी वापसी पर राय बंटी हुई है. पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ ने पीसीबी के फ़ैसले की तीखी आलोचना की है.

पूर्व सलामी बल्लेबाज़ इस बात से ख़ुश नहीं थे कि घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ियों को बोर्ड द्वारा तरजीह नहीं दी गई.

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है, जिसके कारण पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है. कई फैन्स और दिग्गज हफ़ीज़ की बात से सहमत दिखे, तो कुछ ने आलोचना की है. पूर्व ऑलराउंडर ने लिखा है-'#RIP (आत्मा को शांति मिले) पाकिस्तान घरेलू क्रिकेट.'

चयन समिति ने फ़ैसले को सही ठहराया

पाकिस्तान की राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य वहाब रियाज़ का कहना है, ''इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को शामिल करने का निर्णय सीधा था, चयन के लिए उनकी उपलब्धता और हारिस रऊफ़ की चोट और मोहम्मद नवाज के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए निर्णय मुश्किल नहीं था. आमिर और इमाद दोनों के पास मैच जीतने की क्षमता है, और हमें विश्वास है कि वे टीम के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए लगातार दमदार प्रदर्शन करेंगे.”

चयन समिति के सदस्य और बल्लेबाज़ी कोच मोहम्मद यूसुफ़ ने कहा, "हमें इंपैक्ट प्लेयर के रूप में इनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है. फिर भी हम मानते हैं कि इसके लिए निरंतर समर्पण और प्रयास की आवश्यकता है.”

आईपीएल में खेलने की ख्वाहिश

आईपीएल की ट्राफी

इमेज स्रोत, ANI

क़रीब एक साल पहले ही वह ब्रिटिश पासपोर्ट हासिल कर आईपीएल में खेलने की बात कर रहे थे. यह अफ़वाह थी कि चूंकि उनकी पत्नी इंग्लैंड की नागरिक हैं, आमिर भी ब्रिटिश पासपोर्ट प्राप्त करने और आकर्षक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की कोशिश कर रहे थे, जैसा कि पाकिस्तान के एक अन्य तेज गेंदबाज अज़हर महमूद ने किया था.

अज़हर ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेला था. मगर एक साल बाद मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए तैयार हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट नाटकीयता से भरा हुआ है. तख़्ता बदलने से चीजें बदल जाती हैं.

पीसीबी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप

मोहम्मद आमिर

इमेज स्रोत, Getty Images

आपको याद ही होगा कि आमिर ने पीसीबी प्रबंधन पर 'मानसिक यातना' का आरोप लगाते हुए 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

मगर इस 24 मार्च को उन्होंने एक ट्वीट किया, "मैं अभी भी पाकिस्तान के लिए खेलने का सपना देखता हूं…ज़िंदगी हमें उस मोड़ पर लाती है जहां कई बार हमें अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार करना पड़ता है. मेरे और पीसीबी के बीच कुछ सकारात्मक बातें हुई हैं, उन्होंने सम्मान दिया और कहा कि टीम को मेरी ज़रूरत है और मैं अभी भी पाकिस्तान के लिए खेल सकता हूं.”

''परिवार और शुभचिंतकों के साथ चर्चा करने के बाद मैं घोषणा करता हूं कि मैं आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध हूं, मैं अपने देश के लिए ऐसा करना चाहता हूं क्योंकि यह मेरे व्यक्तिगत निर्णयों से पहले आता है.''

बेहद ख़तरनाक गेंदबाज़

मोहम्मद आमिर

इमेज स्रोत, Getty Images

आमिर, अपने चरम पर, किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम को तोड़ सकते थे. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फ़ाइनल को भारतीय क्रिकेट टीम कभी भूल नहीं सकती. अपने पहले स्पैल में आमिर ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन का विकेट चटका दिया था.

पाकिस्तान के 339 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही विराट कोहली की भारतीय टीम सिर्फ़ 158 रन बना पाई थी. उसे 180 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. मोहम्मद आमिर ने 16 रन देकर तीन विकेट लेकर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

2009 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 17 साल की छोटी उम्र में पाकिस्तान के लिए पदार्पण करते हुए, आमिर ने सनसनीख़ेज़ शुरुआत की थी. उस साल पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप जीता.

उन्होंने लगभग हर खेल में गेंदबाज़ी की शुरुआत की और छह विकेट लिए थे. उन्होंने 2010 टी20 विश्व कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था, ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल में 20वें ओवर में चार विकेट लिए थे, उस मैच में माइकल हसी ने पाकिस्तान के हर गेंदबाज की पिटाई की थी.

स्पॉट फ़िक्सिंग के सरगना

मोहम्मद आमिर

इमेज स्रोत, Getty Images

मोहम्मद आमिर अपने अतीत के काले साए से आज भी निकल नहीं पाए हैं.

साल 2010 में, 18 साल के आमिर पर दुनिया तब टूट पड़ी जब वह पाकिस्तान के तत्कालीन कप्तान सलमान बट और वरिष्ठ तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ के साथ मैच फ़िक्सिंग के जाल में फंस गए.

जांच में आमिर पर लगाए गए आरोप सही पाए गए. उन्हें पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया. प्रतिबंध के पहले, आमिर ने 14 टेस्ट में 51 विकेट, 15 वनडे में 25 विकेट और 18 टी20 में 23 विकेट लिए थे.

महज 18 साल की उम्र में, तेज गेंदबाज़ लगातार 140 का आंकड़ा छू रहा था और क्रिकेट के एक साल में 99 विकेट ले चुका था.

क्या अब भी वही है धार

मोहम्मद आमिर

इमेज स्रोत, Getty Images

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से, आमिर ने 22 टेस्ट, 46 वनडे और 32 टी20 मैच खेले और तीनों प्रारूपों में क्रमशः 68, 56 और 36 विकेट लिए.

सबसे बड़ा सवाल है कि क्या आमिर उसी रफ़्तार और पैनापन से गेंदबाज़ी कर पाएँगे? हालाँकि आमिर ने क्रिकेट का मैदान छोड़ा नहीं है.

वे पाकिस्तान सुपरलीग में क्वेटा ग्लैडिएटर की ओर से खेलते हैं. इस साल नौ मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एक अलग तरह का खेल है.

आमिर के पास बल्लेबाज़ों के लिए ख़तरनाक इन-स्विंग के साथ-साथ यॉर्कर और बाउंसर का घातक हथियार है.

अगले विश्व में पाकिस्तान को उनसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें होंगी.

(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)