वर्ल्ड कप में भारत से पिटी बाबर आज़म की टीम, पाकिस्तान में क्या कह रहे लोग और मीडिया

Pakistan, #INDvsPAK, भारत, पाकिस्तान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं बार भारत से हारा

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप खेलने भारत पहुंची तो उसका शानदार स्वागत हुआ. शुरुआती दो मुक़ाबलों में बाबर आज़म और उनकी टीम को मैदान में भी सराहा गया और उनके होस्ट शहर हैदराबाद के उस होटल में भी जहां उन्हें ठहराया गया.

उनकी मेहमाननवाज़ी ऐसी हुई कि श्रीलंका के ख़िलाफ़ जीत के हीरो मोहम्मद रिज़वान ने यहां तक कहा कि हैदराबाद ठीक उसी तरह था जैसे रावलपिंडी में खेलना.

पर जैसे ही भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला हुआ तो समर्थन पूरी तरह से भारत के पक्ष में रहा.

पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने लगातार आठवीं बार हराया.

191 के स्कोर पर पाकिस्तान की टीम को समेटने के बाद भारत ने यह मैच महज 31 ओवरों के भीतर जीत लिया.

इस जीत के बाद भारत में जश्न मनाया गया, पटाखे छोड़े गए.

हालांकि इस बात की चर्चा भी की गई कि अहमदाबाद के स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के समर्थकों की संख्या का अंतर बहुत अधिक था.

वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों, वहां की मीडिया और लोगों ने अपनी टीम के प्रदर्शन की जम कर आलोचना की.

अहमदाबाद के स्टेडियम में पाकिस्तान के समर्थक नदारद

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अहमदाबाद के स्टेडियम में पाकिस्तान के समर्थक नदारद

पाकिस्तान के अख़बारों ने क्या लिखा?

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

पाकिस्तान के समाचार पत्र डॉन ने लिखा, "हम आए, हमने देखा और ढह गए."

उसने लिखा, "अहमदाबाद में पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से बिखर गई, जबकि भारतीय टीम ने उच्चस्तरीय ऑलराउंड प्रदर्शन किया और इस टूर्नामेंट में सबसे पसंदीदा के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाया. पाकिस्तान की टीम ने 36 रन पर आखिरी आठ विकेट गंवाए. यानी वो एक दमदार स्थिति से, जब पूरी तरह सेट दिख रहे थे, अचानक 'मुक़ाबले से बाहर' हो गए."

अख़बार लिखता है कि "भारत-पाकिस्तान के मैच में हारने से अधिक बुरा प्रदर्शन न कर पाना है."

अख़बार द न्यूज़ ने लिखा, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में भारत ने 130,000 दर्शकों के सामने पाकिस्तान को हराया और स्टेडियम में मौजूद 99.9% लोग 'मेन इन ब्लू' का समर्थन कर रहे थे.

इसने लिखा, "बाबर आज़म ने मैच के बाद बैटिंग और बॉलिंग दोनों में टीम की नाकामी को स्वीकार किया और ये स्वीकार किया कि 191 का स्कोर बहुत कम था."

वहीं जियो न्यूज़ ने लिखा, "पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत ने वर्ल्ड कप की अपनी लगातार जीत को बरकरार रखा और अब यह रिकॉर्ड 8-0 हो गया है."

इसने यह भी लिखा कि "भारत ने पाकिस्तान को क्रिकेट के हर डिपार्टमेंट में पछाड़ा."

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

पाकिस्तान के क्रिकेट फ़ैन क्या बोले?

पाकिस्तान की इस हार पर वहां के क्रिकेट प्रशंसकों ने निराशा जताई.

एक दर्शक ने कहा, हम तो हर बार ये कहते हैं कि जीतो या हारो, हमें तुमसे प्यार है. लेकिन लगता है कि पाकिस्तान की टीम को पाकिस्तान की आवाम से प्यार नहीं है.

वहीं एक महिला दर्शक बोलीं, "इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आप कहां खेल रहे हैं. कैसे खेल रहे हैं यह मायने रखता है. आज के बाद पाकिस्तान के मैच नहीं देखूंगी."

वहीं एक अन्य दर्शक ने कहा, "पाकिस्तान की टीम की गेंदबाज़ी में खामियां सामने आई हैं. हमें नए खिलाड़ियों को ज़्यादा मौक़ा देना चाहिए."

एक अन्य दर्शक ने कहा, "एक लाख से अधिक दर्शकों के बीच खेलने का दबाव झेलना आसान नहीं होता. तो एक तो दर्शकों का दबाव और फिर हमारी बार बार विकेटें भी गिरी हैं, उससे भी हम मैच में अच्छा नहीं कर सके."

पाकिस्तान के एक क्रिकेट प्रशंसक ने सोशल मीडिया नेटवर्क एक्स पर लिखा, यह केवल हार नहीं है, यह लंबे वक़्त तक याद रहने वाला अपमान है, भारत को बधाई हो. 8-0 एक शर्मनाक रिकॉर्ड है और दोनों टीमों के बीच यह अंतर लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

एक यूज़र ने लिखा, "जैसी देश की स्थित वैसी ही टीम की हालत."

पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप में अभी छह लीग मैच और खेलने हैं. क्या पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल तक का सफ़र तय करेगा यह इस टूर्नामेंट में आगे के उसके मैचों में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा जिसकी शुरुआत 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले मुक़ाबले से होगी. हालांकि आगे दक्षिण अफ़्रीका, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमों के साथ भी उसे दो दो हाथ करने हैं.

बाबर

इमेज स्रोत, Getty Images

क्या स्टेडियम में पाकिस्तान समर्थक नहीं थे?

मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने कहा कि स्टेडियम में एक लाख से अधिक भारतीय समर्थक थे जिससे यह भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से आयोजित द्विपक्षीय मुक़ाबला ज़्यादा लग रहा था.

पाकिस्तान के अख़बारों में मिकी आर्थर के बयान को जगह देते हुए यह लिखा गया कि वो पाकिस्तान के लोगों को कम वीज़ा दिए जाने की ओर इशारा कर रहे थे.

मिकी आर्थर ने कहा, "मैं पूरी ईमानदारी के साथ कह रहा हूं कि यह आईसीसी के इवेंट की तरह नहीं था. यह बीसीसीआई के इवेंट की तरह दिख रहा था. मुझे 'दिल दिल पाकिस्तान' माइक्रोफ़ोन पर सुनने को कम ही मिला."

हालांकि आर्थर ने यह भी कहा, "हार के लिए मैं इसे कोई बहाना नहीं बनाउंगा."

वे बोले, "हमारा पूरा प्रदर्शन कुछ फ़ीका रहा. हमें इस मैच में और आगे जाना चाहिए था. जैसा कि हम जानते थे कि यह एक बड़ा मौक़ा है, तो हमें बढ़िया प्रदर्शन करना चाहिए था."

ऑर्थर की प्रतिक्रिया पर बाद में हेड कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने ग्रीन शर्ट की ग़ैर मौजूदगी को 'दुखद' बताया.

वे बोले, "हम वाकई दुखी हैं कि यहां हमारे समर्थक नहीं थे. उनका यहां होना अच्छा लगता. और मुझे लगता है कि पाकिस्तान के दर्शकों को यहां देख कर भारतीय समर्थकों को भी अच्छा लगता."

वीडियो कैप्शन, हार के बाद नाराज़ शोएब अख़्तर पाकिस्तानी टीम को लेकर क्या बोले

पूर्व क्रिकेटरों ने क्या कहा?

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने बीबीसी से कहा, "पाकिस्तान को वाकई अब बैठ कर अपने मसलों को हल करना चाहिए. आप आठ विकेट केवल 12 ओवर के दौरान कैसे गंवा सकते हैं. पाकिस्तान को अब ये करना ही होगा क्योंकि आगे उन्हें इंग्लैंड, दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड जैसी टीमों से खेलना है."

उन्होंने कहा, "आलोचक बाबर आज़म की कप्तानी की बात करेंगे. वे अलग हट कर नहीं सोचते. इस तरह की परिस्थिति में आप यह उम्मीद करते हैं कि आपका कप्तान कुछ अलग करेगा ताकि विरोधी टीम दबाव में आ जाए पर ऐसा नहीं हुआ."

रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख़्तर एक वीडियो पोस्ट में बोले, "बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन. पाकिस्तान को रोहित शर्मा और भारतीय टीम ने जबरदस्त फेंटा लगाया (शिकस्त दी)."

उन्होंने ट्वीट भी किया कि, "निश्चित रूप से रोहित और विराट तो इससे अधिक नेट प्रैक्टिस में दबाव लेते होंगे."

भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दास गुप्ता ने भी पाकिस्तान की इस तरह हुई हार पर निराशा जताई.

वे बोले, "वर्ल्ड कप में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच यही कहानी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक वर्ल्ड कप में 8 मुक़ाबले में से भारत ने सभी एकतरफ़ा जीते हैं."

वे बोले, "इस मुक़ाबले को देखकर थोड़ी निराशा तब होती है जब 30 ओवर तक ये लग रहा था कि पाकिस्तान 280 से 290 के बीच स्कोर करेगा. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने इसे एकतरफ़ा बना दिया. इस तरह के मैच आपको ये सिखाते हैं कि आप दबाव को कैसे झेलते हैं."

वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत, क्या बोले पाकिस्तान के लोग
INDvsPAK, भारत, पाकिस्तान

इमेज स्रोत, ANI

भारत-पाकिस्तान मैच की लोकप्रियता

भारत-पाकिस्तान के बीच खेला गया यह मुक़ाबला दर्शकों के नए रिकॉर्ड भी बना गया. इस मैच को जहां मैदान पर एक लाख से अधिक दर्शकों ने देखा तो वहीं ओटीटी पर इसने दर्शकों की संख्या के मामले में नए प्रतिमान गढ़े.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने डिज़नी हॉट स्टार के हवाले से यह बताया है कि भारत-पाकिस्तान मैच को अधिकतम 3.5 करोड़ दर्शकों ने देखा जो कि ओटीटी पर एक नया रिकॉर्ड है.

इसने इसी साल आईपीएल के फ़ाइनल के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुक़ाबले में 3.2 करोड़ दर्शकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

डिज़नी स्टार ने इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्टस नेटवर्क के चैनल पर भी किया गया लेकिन उस पर कितने दर्शकों ने यह मैच देखा है उसकी जानकारी एक हफ़्ते बाद ही मिलेगी जब बार्क से आंकड़े दिए जाएंगे.

भारत और पाकिस्तान का यह मुक़ाबला मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर पीवीआर आइनॉक्स के कई सिनेमाघरों में दिखाया गया था. पीटीआई को जानकारी मिली कि वहां भी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे.

पीवीआर आइनॉक्स 40 शहरों के अपने 116 स्क्रीन पर भारत के सभी लीग मैचों के साथ-साथ सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल का प्रसारण किया जा रहा है.

कॉपी: अभिजीत श्रीवास्तव

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)