इमेज कैप्शन, भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी के ग्लोबल एंबेसडर सचिन तेंदुलकर भारत-पाकिस्तान मैच के पहले वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर पहुंचे.
पाकिस्तान की पारी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक़ ने पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 41 रन जोड़े
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारत- पाकिस्तान का मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. ये स्टेडियम लगभग पूरी तरह भरा हुआ है. बहुत से दर्शक भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए टीम के रंग की जर्सी पहनकर पहुंचे हैं. दर्शकों में कई फ़िल्म सितारे और नेता भी हैं.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान को पहला झटका आठवें ओवर में मोहम्मद सिराज ने दिया. उन्होंने पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्लाह शफ़ीक़ को आउट किया. उन्होंने 24 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 20 रन बनाए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान टीम ने 10.1 ओवर में 50 रन पूरे किए. 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर था 49/1
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारत को दूसरी कामयाबी स्थानीय स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने दिलाई. हार्दिक ने 13वें ओवर में इमाम उल हक़ को केएल राहुल के हाथों कैच कराया. इमाम ने 38 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 36 रन बनाए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी पारी के 14वें ओवर में अंपायर ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर मोहम्मद रिज़वान को एलबीडब्लू दे गिया लेकिन रिव्यू के बाद ये फ़ैसला बदला गया. बॉल ट्रैकर से जानकारी हुई कि गेंद लेग स्टंप के बाहर जा रही थी. उस समय रिज़वान ने सिर्फ़ एक रन बनाया था. रिज़वान ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ नाबाद 131 रन बनाए थे.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान टीम ने 18.3 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म 50 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए. उन्होंने 58 गेंदें खेलीं और सात चौके लगाए. बाबर ने मोहम्मद रिज़वान के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े. पाकिस्तान को तीसरा झटका 155 रन के स्कोर पर लगा. पाकिस्तान टीम ने 29वें ओवर में 150 रन पूरे किए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तानी पारी के 33वें ओवर में मेहमान टीम को दोहरा झटका दिया. उन्होंने पहले सऊद शकील (6 रन) को एलबीडब्लू किया फिर ओवर की आखिरी गेंद पर इफ़्तिख़ार अहमद (4 रन) को बोल्ड कर दिया.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने 34वें ओवर में मोहम्मद रिज़वान (49 रन) को बोल्ड कर दिया. अगले ओवर में बुमराह ने पाकिस्तान सातवां झटका दिया. उन्होंने शादाब ख़ान (2 रन) को बोल्ड किया. पाकिस्तान ने सिर्फ़ नौ रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान की पूरी टीम 42.4 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान को आठवां झटका 40वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने दिया. उन्होंने मोहम्मद नवाज़ (4 रन) को आउट किया. पाकिस्तान के नवें और दसवें विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में दर्ज हुए. जडेजा ने 41वें ओवर में हसन अली (12 रन) और 43 वें ओवर में हारिस रऊफ (2 रन) को आउटकर पाकिस्तान की पारी को समेट दिया.
भारत की पारी
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारतीय ओपनर तेज़ी से रन बनाने का इरादा लेकर उतरे. रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया. शुभमन गिल ने भी शाहीन अफ़रीदी पर चौका जड़कर खाता खोला. पहले ओवर में 10 रन बने. दूसरे ओवर में गिल ने हसन अली की गेंद पर तीन चौके जड़े और पूरा स्टेडियम झूमने लगा.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शाहीन अफ़रीदी ने तीसरे ओवर में शुभमन गिल की छोटी पर ब्रेक लगा दिया. उन्होंने गिल को शादाब ख़ान के हाथों कैच कराया. गिल ने 11 गेंद पर चार चौकों की मदद से 16 रन बनाए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, शुभमन गिल की विदाई के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला. दोनों ही तेज़ी से रन जुटाने लगे. भारत ने 6.4 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन सिर्फ़ 36 गेंद में जोड़ दिए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारत को दूसरा झटका हसन अली ने दिया. उन्होंने स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली मोहम्मद नवाज़ के हाथों कैच कराया. विराट कोहली ने 18 गेंद में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी की. 50 रन तक पहुंचने में उन्होंने तीन चौके और चार छक्के लगाए. तीसरा छक्का लगाते ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन सौ छक्के पूरे कर लिए. भारतीय पारी के सौ रन 13.5 ओवर में पूरे हुए.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 86 रन बनाकर शाहीन अफ़रीदी की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 63 गेंदें खेंली और छह चौके और छक्के जड़े. रोहित शर्मा आउट हुए तो भारत का स्कोर था 21.4 ओवर में 156 रन.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने चौका लगाकर भारत को सात विकेट से जीत दिला दी. भारत ने 30.3 ओवर में जीत हासिल की. श्रेयस अय्यर ने 62 गेंद में नाबाद 53 रन और केएल राहुल 29 गेंद में नाबाद 19 रन बनाए. ये वनडे वर्ल्ड कप में भारत की पाकिस्तान लगातार आठवीं जीत है. वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने अब तक भारत पर जीत हासिल नहीं की है.