रोहित शर्मा का ग़ुस्सा क्यों हैं जायज़ और सवाल उतने ही गंभीर

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा
    • Author, शारदा उगरा
    • पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ज़रिए आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक 'स्टार स्पोर्ट्स' पर निजता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

उन्होंने साथ में यह भी कहा कि एक्सक्लूसिव कंटेंट और ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों के व्यूज़ की ज़रूरत, जल्द ही फ़ैंस, क्रिकेट और खिलाड़ियों के बीच के भरोसे को तोड़ देगी.

रोहित शर्मा ने अपनी पोस्ट में ये बताया कि 17 मई को लखनऊ सुपरजाइंट्स के ख़िलाफ़ मुंबई के आख़िरी लीग मैच से पहले उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के कैमरामैन से कैमरा ऑडियो को स्विच ऑफ़ करने का अनुरोध किया था.

उन्होंने ये अनुरोध तब किया जब कैमरा, दूसरे खिलाड़ियों के साथ उनकी बातचीत को रिकॉर्ड कर रहा था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

उस बातचीत का कुछ ही हिस्सा संपादित है, बाक़ी पूरी बातचीत सोशल मीडिया पर शेयर हुई.

रोहित ने इसे ही निजता का उल्लंघन बताया है. 17 मई को वीडियो में रोहित कैमरामैन से हाथ जोड़कर कैमरा ऑडियो को स्विच ऑफ़ करने को कह रहे हैं.

वे कह रहे हैं, “एक ऑडियो ने मेरा वाट लगा दिया है.”

रोहित शर्मा 11 मई की रिकॉर्डिंग का ज़िक्र कर रहे थे, जिसमें वे कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच और मुंबई इंडियंस टीम के पूर्व साथी अभिषेक नायर से बात कर रहे थे.

इस वीडियो को कोलकाता नाइटराइडर्स के यूट्यूब चैनल पर डाला गया था.

उस वीडियो रिकॉर्डिंग की आवाज़ बहुत साफ नहीं थी, लेकिन ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के साथ अपने भविष्य को लेकर नायर से बात कर रहे थे.

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने उस वीडियो को बहुत जल्दी डिलीट कराया, लेकिन तब तक इंटरनेट की दुनिया पर उस वीडियो में रोहित शर्मा की बातचीत को लेकर तमाम बातें फैल चुकी थीं.

मैदान में 50 कैमरे

क्रिकेट मैच के दौरान कैमरा

इमेज स्रोत, Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

रविवार को अपनी एक्स पोस्ट में रोहित ने कहा कि इन दिनों टीवी कैमरा खिलाड़ियों के प्रत्येक क़दम को रिकॉर्ड कर रहे हैं.

खिलाड़ी ट्रेनिंग या मैच के दिनों में अपने दोस्त या टीम के साथियों के साथ भी निजी बातचीत कर रहे हों, तो कैमरा उसको रिकॉर्ड कर रहा है.

उन्होंने लिखा कि वे एकदम सही बात कह रहे हैं.

अगर उन्हें आईपीएल के मौजूदा सीज़न के दौरान प्रत्येक मैच को कवर करने वाले कैमरों की संख्या का पता चले तो उन्हें एकदम से झटका लग सकता है. कम से कम 50 कैमरे, प्रत्येक आईपीएल मैच को कवर कर रहे हैं.

रोहित की ऑडियो रिकॉर्डिंग और उसके पोस्ट होने के पीछे की वजह, इस सीज़न आईपीएल मैचों के मीडिया अधिकार की बिक्री है.

इस सीज़न के आईपीएल अधिकार डिज़िटल स्ट्रीमिंग और डीटीएच और केबल टेलीविज़न के लिए अलग-अलग कंपनियों को दिए गए हैं.

यानी स्टार स्पोर्ट्स, आईपीएल मैचों का सैटेलाइट केबल फ़ीड मुहैया करा रहा है, जो आम दर्शकों के घरों में टाटा प्ले, एयरटेल, डिश टीवी, डी2एच और सन डायरेक्ट के ज़रिए पहुँच रहा है.

जबकि वायकॉम 18 इसके इंटरनेट और डिज़िटल स्ट्रीमिंग को अपने प्लेटफ़ॉर्म और ऐप जियो सिनेमा पर मुहैया करा रहा है.

इस सीज़न में आईपीएल खेल रहे क्रिकेटर, ऑडियंश अटेंशन के हिसाब से ख़ुद को टीवी न्यूज़ चैनलों में होने वाली रेस जैसी स्थिति में देख रहे हैं.

एक्सक्लूसिव कंटेंट जुटाने का दबाव

आईपीएल मैच के दौरान प्रशंसक

इमेज स्रोत, Getty Images

मैच के दौरान ज़्यादा से ज़्यादा दर्शकों तक पहुँचने का दबाव तो है ही, साथ में एक्सक्लूसिव सोशल मीडिया कंटेंट जुटाने का भी दबाव है.

सोशल मीडिया की रेस में, दो ब्रॉडकास्टर के कैमरामैन ही रेस में नहीं हैं, बल्कि हर मैच के दौरान दोनों टीमों के अलग-अलग सोशल मीडिया रिपोर्टर तैनात है.

इसके अलावा मैचों की आधिकारिक वेबसाइट की टीम भी अलग तैनात है.

हर कोई कुछ ना कुछ एक्सक्लूसिव कंटेंट तलाश रहा है, जो वायरल हो या फिर ट्रेंड में आ जाए या फिर इंटरनेट पर सनसनी बन जाए.

यह सब यूट्यूब, इंस्टाग्राम रील्स, एक्स पोस्ट, गूगल ग्लांस या फिर लाखों यूजर्स वाले दूसरे वीडियो प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए किया जा रहा है.

हर आईपीएल मैच के दौरान उसे कैच करने वाले कैमरों की संख्या मैच दर मैच बढ़ रही है.

आईपीएल ने मैचों की आधिकारिक फ़ीड के लिए 22 कैमरामैनों की तैनाती है.

इसके अलावा 10 स्वचालित कैमरे लगे हैं, इनमें छह हॉक आई के लिए हैं, जबकि चार स्टंप में लगाए गए हैं.

इसके बाद कमेंटेटर और ड्यूटी के लिए अलग से कैमरे होते हैं. कुल मिलाकर ये 35 कैमरे हैं, जिनकी फ़ीड स्टार स्पोर्ट्स और वायकॉम 18 टीम को मिलती है.

इसके बाद स्टार और वायकॉम की ओर से एक्सक्लूसिव कंटेंट की तलाश और कमेंटेटरों की फ़ीड को बेहतर बनाने के लिए पाँच-पाँच कैमरामैन तैनात हैं.

यही वे कैमरे हैं, जो आपको ड्रेसिंग रूम में बैठे एमएस धोनी की तस्वीर दिखाते हैं कि वे मैदान की गतिविधि पर किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं.

यही कैमरे डग आउट की स्थिति को दिखाते हैं कि कोई खिलाड़ी क्या खा रहा है, या फिर लखनऊ सुपरजाइंट्स के मालिक कैसे केएल राहुल पर बरस रहे हैं.

बात यहीं नहीं थमती. इनके अलावा सोशल मीडिया मोबाइल कंटेंट के लिए अलग से मिनी कैमरे भी तैनात किए जाते हैं.

अटेंशन इकोनॉमी

प्रशंसक

इमेज स्रोत, Getty Images

आधिकारिक आईपीएल और बीसीसीआई के सोशल मीडिया चैनलों के लिए ये तैनाती होती है और इसमें मैच खेलने वाली दोनों टीमों की अपनी-अपनी टीमें भी अलग से यही काम कर रही होती हैं.

यानी कुल मिलाकर आईपीएल मैचों के दौरान 50 कैमरे अपना काम कर रहे होते हैं.

इसी चलन को अटेंशन इकोनॉमी कहते हैं, यानी तेल, सोना, हीरे की तरह लोगों का ध्यान भी अब एक कमोडिटी बन चुके हैं और उसी को ज़्यादा से ज़्यादा हासिल करने के लिए ये तमाम कोशिशें हैं.

एक दौर में, सोशल मीडिया सेलिब्रेटी और फ़ैंस के आपसी संवाद के लिए सहज ज़रिया माना जाता था, जिसने सूचना देने के मामले में मेनस्ट्रीम परंपरागत मीडिया, न्यूज़ पेपर, मैगज़ीन, वेबसाइट और टेलीविज़न सबको पीछे छोड़ दिया.

इसके ज़रिए क्रिकेटर, किसी इवेंट के बारे में या अपने निजी जीवन के बारे में जहाँ तक चाहते हैं, फ़ैंस से जानकारी शेयर करते हैं.

वे यहाँ प्रायोजित प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके आकर्षक कमाई भी करते हैं. आर अश्विन ने तो अपना यूट्यूब चैनल तक बना लिया है.

सोशल मीडिया के चलन ने कंटेंट क्रिएटर और इंफ्लूएंसर की पौध को जन्म दिया है.

ये लोग भारत के सबसे प्रसिद्ध, राजनेता हों, सिनेमा के स्टार हों या फिर क्रिकेटर हों, इनके इर्द गिर्द का कंटेंट तलाशते और बनाते रहते हैं.

आईपीएल टीमें हर सीज़न के लिए इंफ्लूएंसर रखती हैं. आरसीबी की टीम ने बेहद लोकप्रिय मिस्टर नाग्स को इंफ्लूएंसर नियुक्त किया है जिसे कॉमेडियन दानिश सैत निभाते हैं.

ये अटेंशन इकोनॉमी ना तो थमने वाली है और ना ही ये खिलाड़ियों की निजता का ख़्याल रख रही है. यह कई बार बात हद से बाहर भी चली जाती है, जैसा कि पिछले सप्ताह रोहित शर्मा के मामले में हुआ था.

मीडिया राइट्स को लेकर होड़

आईपीएल

इमेज स्रोत, ANI

मीडिया राइट्स को अलग-अलग हिस्से में बाँट कर बेचने को पैसों के लिहाज से बहुत ही स्मार्ट फ़ैसला माना गया था, लेकिन अब उसका असर टीम के खिलाड़ियों पर मैदान में दिख रहा है, जहाँ दो खिलाड़ियों की बात पब्लिक डोमेन में सूचना के नाम पर आ रही है.

लेकिन यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि क्या रोहित शर्मा का ये ऑडियो विवाद सिर्फ़ एक सीज़न का मामला हो सकता है?

दरअसल, इस साल मार्च में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और वॉल्ट डिज़नी के स्टार इंडिया के बीच विलय की पुष्टि हुई थी.

इसका मतलब है कि अगले सीजन में आईपीएल का प्रसारण डीटीएच और डिजिटल स्ट्रीमिंग पर एक ही कंपनी द्वारा किया जाएगा.

इसलिए टीआरपी या दर्शकों की संख्या के लिए दो कंपनियों के बीच कोई होड़ नहीं होगी.

लेकिन यह भी याद रखें कि तब भी आईपीएल मैचों के दौरान 40 से अधिक कैमरे होंगे, क्योंकि आपकी अटेंशन- व्यूज़ हमेशा के लिए कमोडिटी बन चुकी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

(ये लेखक की निजी राय है)