युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाले आशुतोष और शशांक सिंह हैं पंजाब किंग्स के नए सितारे

आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह
    • Author, विधांशु कुमार
    • पदनाम, खेल पत्रकार

आईपीएल 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को हरा दिया.

गुजरात के 199 रनों का पीछा करते हुए पंजाब ने ये स्कोर 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

पंजाब की इस जीत के हीरो रहे दो गुमनाम खिलाड़ी – शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा.

हालांकि पंजाब की टीम ये मैच जीत गई, लेकिन शुभमन गिल ने एक और शानदार पारी खेली और लगभग अपनी टीम को जिता ही दिया था.

गिल की एक और बेहतरीन पारी

शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images

शुभमन गिल को पंजाब की गेंदबाज़ी पसंद आती है. गुरुवार के मैच से पहले गिल ने पंजाब के ख़िलाफ़ 11 आईपीएल मैच खेले जिसमें उन्होंने 57 की औसत से रन बनाए हैं.

उन्होंने पंजाब के गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई लगाई है और ये रन 139 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

आईपीएल 2024 के इस मैच में शुभमन गिल ने पंजाब के खिलाफ अपनी 57 की औसत में इज़ाफ़ा किया.

उन्होंने 48 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 बड़े छक्के शामिल रहे.

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

गिल ने ये रन 186 की स्ट्राइक रेट से बनाए और अपनी टीम को 20 ओवरों में 199 रन पूरे करने में मदद की.

पंजाब के ख़िलाफ़ गिल का ये लगातार दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले 2023 में मोहाली में उन्होंने इसी टीम के सामने 49 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली थी.

पिछली चार पारियों में पंजाब के ख़िलाफ़ गिल का स्कोर है – 96 (49 बॉल), 9 (6) बॉल, 67 (49 बॉल) और 89 (48 बॉल).

उनकी हालिया पारी की जमकर तारीफ़ हुई. मैच में कमेंट्री कर रहे पूर्व टेस्ट क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने कहा, “उनके शॉट्स को देखकर आंखों को आराम मिलता है. वो कभी भी ऐसा एहसास नहीं दिलाते की गेंद पर उन्हें बहुत गुस्सा आ रहा है. वो बेहतरीन टाइमिंग वाले सॉफ्ट टच के बल्लेबाज़ हैं.”

वहीं न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी केन विलियमसन ने कहा, “शुभमन गिल ज़बरदस्त खिलाड़ी हैं और बढ़िया दिमाग रखते हैं. एक कप्तान के तौर पर वो हर एक मैच के बाद और बेहतर होते जा रहे हैं.”

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने शुभमन गिल की तुलना विराट कोहली से कर डाली.

इरफान ने कहा कि गिल की बैटिंग उन्हें कोहली की याद दिलाती है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “गिल परख कर हर शॉट खेलते हैं और टी20 क्रिकेट में भी बहुत नियंत्रण के साथ बल्लेबाज़ी करते हैं. विराट कोहली की तरह वो ज्यादा ताकत का इस्तेमाल नहीं करते हैं और बेहतरीन टाइमिंग के साथ बल्लेबाज़ी में शॉट लगाते हैं."

गिल को भविष्य का सुपरस्टार कहा जाता है और वो भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली के बाद बैटिंग की रीढ़ बनते जा रहे हैं.

हज़रतुल्ला ओमरज़ाई

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हज़रतुल्ला ओमरज़ाई

गुजरात के अफ़ग़ान शेर

इस मैच में गुजरात टाइटंस ने अफ़ग़ानिस्तान के 3 खिलाड़ियों को मौक़ा दिया.

हज़रतुल्ला ओमरज़ाई की बैटिंग की बारी तो नहीं आई लेकिन उन्हें गेंदबाज़ी शुरू करने का मौक़ा मिला.

उन्होंने अपनी स्विंग से पंजाब को दोनो ओपनर्स - बेयरस्टो और शिखर धवन को परेशान किया.

अपने दूसरे स्पेल में उन्होंने खतरनाक सैम करन का विकेट लिया जब उन्होंने 5 रन पर केन विलियमसन को अपना कैच थमा दिया.

अफ़गानिस्तान के सबसे नामवर क्रिकेटर राशिद खान ने भी अपना योगदान दिया.

उन्होंने 4 ओवर में 40 रन दिए और जितेश शर्मा का विकेट लिया. इसके अलावा उन्होंने मैच में एक कैच भी पकड़ा.

हालांकि इस सीज़न में राशिद ख़ान ज्यादा खर्चीले साबित हो रहे हैं, लेकिन गुजरात की स्पिन बॉलिंग उनके इर्द-गिर्द ही घूमती है.

जितेश का विकेट गुजरात के लिए राशिद खान का 50वां विकेट था. उनके लिए 50 विकेट लेने वाले वो पहले गेंदबाज़ बन गए हैं.

लेकिन इन दोनों से ज्यादा जिस खिलाड़ी ने मैच में असर डाला वो थे युवा स्पिनर नूर अहमद.

उन्होंने 4 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्हें जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह के विकेट मिले.

हालांकि अहमदाबाद की पिच बैटिंग को सपोर्ट कर रही थी, लेकिन नूर अहमद ने क्रीज़ और पेस का बेहतरीन इस्तेमाल किया.

बेयरस्टो को जब उन्होंने आउट किया तो कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा, “नूर ने अपने पेस को बदला और थोड़ा तेज़ गेंद डाली, जिस पर उन्हें टर्न भी मिला और नतीजा निकला बेयरस्टो का विकेट.”

वहीं कमेंट्री बॉक्स में पूर्व भारतीय ओपनर डब्लू वी रमन ने कहा, “नूर अपनी गूगली को ज्यादा देर हवा में रखते हैं जिससे बल्लेबाज़ गच्चा खा जाते हैं और विकेट गंवा देते हैं.”

लगभग 15 ओवर तक गुजरात की टीम मैच में आगे चल रही थी. लेकिन फिर 32 साल के शशांक सिंह ने पारी को संभाला. पंजाब

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लगभग 15 ओवर तक गुजरात की टीम मैच में आगे चल रही थी. लेकिन फिर 32 साल के शशांक सिंह ने पारी को संभाला.

आशुतोष और शशांक का कमाल

गुजरात का 199 रनों का स्कोर पंजाब पर भारी पड़ रहा था. लगभग 15 ओवर तक गुजरात की टीम मैच में आगे चल रही थी, लेकिन फिर 32 साल के शशांक सिंह ने पारी को संभाला.

पंजाब को तेज़ी से रनों की ज़रूरत थी और उन्होंने आते के साथ बाउंड्रीज़ लगानी शुरु कर दी.

आमतौर पर पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने वाले शशांक इस बार भी पांचवें नंबर पर ही बैटिंग करने आए.

उनके दिमाग में सिर्फ एक बात चल रही था– कोच ने कहा था कि बस सामने वाली गेंद को देखिए और उस पर रिएक्ट करिए. शशांक ने ऐसा ही किया.

हालांकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन सातवें विकेट के लिए उन्हे आशुतोष शर्मा के साथ अच्छी साझेदारी मिली.

दोनों ने 43 रनों की साझेदारी निभाई, जिसमें आशुतोष ने 31 रन बनाए. ये वही आशुतोष हैं जिन्होंने पिछले साल टी20 में सिर्फ़ 11 गेंदों पर पचास रन बनाए थे.

उन्होंने टी20 में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज़ फिफ्टी रन बनाने के युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा था.

इस मैच में खेल रहे आशुतोष ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 गेंदों पर 31 रन बनाए.

वहीं दूसरी ओर शशांक सिंह एक नपी तुली पारी खेल रहे थे. शुरुआत में जहां वो तेजी से रन बना रहे थे, वहीं आशुतोष के क्रीज़ पर आने के बाद उन्होंने स्ट्राइक अपने पास कम रखी और अपना विकेट बचा के रखा.

जब आशुतोष आउट हो गए तो शशांक आखिरी ओवर तक मैच को लेकर गए और पंजाब को जीत दिलाई.

उन्होंने 29 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इससे पहले शशांक का सर्वोच्च स्कोर था 7 गेंदों पर 25 रन.

उनकी बैटिंग को देखकर कप्तान शिखर धवन ने कहा, “शशांक जिस तरह से खेले और जिस आसानी से उन्होंने छक्के लगाए वो उनकी क्लास को दिखाता है. सबसे बड़ी बात ये रही कि वो शांत दिमाग से खेले और मैच को जिताकर लाए. उन्होने पॉजिटिव माइंडसेट दिखाया.”

जब शशांक से पूछा गया कि उन्होंने राशिद खान और मोहित शर्मा जैसे बॉलर्स को कैसे खेला तो उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी लीजेंड्स हैं लेकिन मैदान पर शशांक खुद को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मानते हैं.

32 साल के शशांक सिंह ने अपने लगभग एक दशक के क्रिकेट करियर में कई टीमों के साथ खेला है.

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में वो मुंबई, पुणे वॉरियर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़ और पंजाब के लिए खेल चुके हैं.

उनके साथ पुणे वॉरियर्स में खेल चुके रॉबिन उथप्पा ने कहा, “शशांक शांत और धीर खिलाड़ी हैं जो कड़ी मेहनत करते हैं. लंबे समय से मेहनत करने के बाद उनकी सफलता बताती है कि अच्छे लोगों के लिए भी अच्छा समय कभी ना कभी जरूर आता है.”

उनकी इस पारी ने पंजाब को छठी बार 200 से पार का स्कोर सफलता से पूरा करने में भरपूर योगदान दिया है. शशांक मानते है कि ये तो बस उनकी शुरुआत है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)