हार्दिक पांड्या - स्टेडियम से सोशल मीडिया तक फ़ैन्स के निशाने पर

इमेज स्रोत, AFP
- Author, सौरभ सोमानी
- पदनाम, खेल पत्रकार
पिछले दो हफ्तों से देशभर के खचाखच भरे क्रिकेट स्टेडियमों में एक भारतीय खिलाड़ी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को अहमदाबाद, हैदराबाद और यहां तक कि घरेलु मैदान मुंबई में भी खेल के दौरान इस तरह की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
23 मार्च, 2024 से शुरू हुए आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस टीम में कप्तान रोहित शर्मा की जगह ली है. इससे पहले पांड्या गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे थे.
30 साल के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पहले मुंबई इंडियंस टीम में रोहित शर्मा के नेतृत्व में ही खेल रहे थे. 2021 तक हार्दिक ने अपने पहले सात आईपीएल सीजन वहीं बिताए थे.
रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिलने पर बहुत लोगों को हैरानी हुई.
मुंबई इंडियंस के पास मंझे हुए कप्तानों का इतिहास रहा है. टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने की है.
हालांकि मुंबई इंडियंस के फैन्स ने भी इसे गंभीरता से लिया है. उनका मानना है कि रोहित शर्मा ने कप्तानी छोड़ी नहीं है बल्कि उन्हें हटाया गया है और अब वे पांड्या को बता रहे हैं कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा है.
स्टेडियम में हूटिंग

इमेज स्रोत, ANI
पिछले हफ्ते अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के साथ भी फैन्स ने हार्दिक पांड्या को निशाने पर लिया. मैच में पांड्या के खिलाफ जमकर हूटिंग की गई.
हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को छोड़कर ही मुंबई इंडियंस को जॉइन किया है. हार्दिक ने 2022 में गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था और 2023 में भी उनकी टीम फाइनल में पहुंची थी.
इतना ही ऐसे ही स्थिति का सामना उन्हें तब भी करना पड़ा, जब मुंबई इंडियंस हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच खेल रही थी.
सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के साथ मैच में टॉस के दौरान भी फैन्स ने पांड्या के खिलाफ हूटिंग की, जिसके चलते कमेंटेटर संजय मांजरेकर को स्टेडियम में बैठे लोगों से ठीक से बर्ताव करने को कहना पड़ा.
संजय मांजरेकर का लोगों से बिहेव कहते हुए ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हालांकि उनके कहने ये स्टेडियम में बैठे फैन्स शांत नहीं हुए. मुश्किल तब और बढ़ी जब पांड्या के हाथों एक मुश्किल कैच छूट गया.
यह ट्रोलिंग तालियों में तब ही थोड़ा बदल पाई जब पांड्या ने खेलते हुए कुछ चौके लगाए लेकिन इससे कोई खास फायदा नहीं हुआ, क्योंकि मुंबई इंडियंस मैच नहीं जीत पाई और उसे लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.
रविचंद्रन अश्विन को आया गुस्सा

इमेज स्रोत, Getty Images
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले स्पिन मास्टर रविचंद्रन अश्विन ने मैच देख रहे प्रशंसकों को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई और इसके लिए भारत के ‘फैन वॉर’ को जिम्मेदार बताया.
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "लोगों को याद रखना चाहिए कि ये खिलाड़ी किस देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. यह हमारा देश है. फैन वॉर को कभी भी इतने बुरे रास्ते पर नहीं उतर आना चाहिए.”
अश्विन ने पुराने मामलों का हवाला देते हुए कहा कि जहां सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी बिना फैन वॉर के एक दूसरे की कप्तानी में खेले.
उन्होंने कहा, “सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने एक दूसरे की कप्तानी में क्रिकेट खेला. ये दोनों खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में खेले और ये तीनों खिलाड़ियों के कप्तान अनिल कुंबले रहे और ये सभी एमएस धोनी के तहत खेले. जब धोनी कप्तानी कर रहे थे, तब ये लोग दिग्गज खिलाड़ी थे. धोनी भी विराट कोहली के कप्तानी में खेल हैं.”
अश्विन ने यह भी पूछा कि क्या किसी दूसरे क्रिकेट खेलने वाले देश में भी फैन्स ऐसे ही लड़ते हैं.
उन्होंने कहा, “उदाहरण के लिए क्या आपने देखा कि जो रूट और जैक क्रॉली के फैंस आपस में लड़ रहे हैं? या जो रूट और जोस बटलर के फैन्स झगड़ रहे हों? यह पागलपन है. क्या आपने ऑस्ट्रेलिया में स्टीवन स्मिथ के फैन्स को पैट कमिंस के फैन्स के साथ लड़ते हुए देखा है?”
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी अपने पुराने साथी पांड्या का समर्थन किया है और ऐसी ट्रोलिंग पर ध्यान न देने की बात कही है.
न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज ने मीडिया से कहा, “यह कुछ ऐसा है जिसे आप कंट्रोल नहीं कर सकते हैं, एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में यह इसी तरह आपके सामने आता है. आपको ही इस तरह की ट्रोलिंग की तरफ न देखकर खेल पर ध्यान लगाना होगा, लेकिन यह कहना जितना आसान है, करना उतना ही मुश्किल है.”
रेडिट और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट प्रेमी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात कर रहे हैं और कह रहे हैं कि क्रिकेट जरूर से ज्यादा संवेदनशील खेल है.
उनका कहना है कि अगर खिलाड़ी प्रशंसा स्वीकार करते हैं तो उन्हें आलोचना और इस तरह की हूटिंग के लिए भी तैयार रहना होगा.
चुप्पी ने माहौल बिगाड़ा

इमेज स्रोत, ANI
खेल लेखिका शारदा उग्रा ने कहा कि जैसे हूटिंग हार्दिक पांड्या को लेकर हुई, वैसे शायद ही कभी हुई हो.
1989 से क्रिकेट पर लिख रही उग्रा कहती हैं, “स्टेडियम में अलग-अलग स्टैंड्स पर फैन्स ने खिलाड़ियों को चिढ़ाया है, लेकिन इस तरह लगातार…एक मैदान से दूसरे मैदान और यहां तक की उनके घरेलु मैदान में भी ऐसा हुआ…यह सामान्य बात नहीं हैं.”
वे कहती हैं, “मुझे लगता है कि यह बहुत कुछ सोशल मीडिया का बनाया हुआ है. यह करीब एक चलन की तरह हो गया है जो मुंबई इंडियंस के हर खेल में दिखाई देता है.”
कई लोगों का मानना है कि कप्तानी में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर मुंबई और पांड्या ने कोई साफ जवाब न देकर स्थिति को और बिगाड़ दिया है.
गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस में जाते वक्त एक प्री सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई थी. इसमें हार्दिक पांड्या से उनके कॉन्ट्रेक्ट में संभावित कप्तानी से जुड़े क्लाज के बारे में सवाल किया गया था. हालांकि उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया.
इसी तरह, जब पत्रकारों ने मुख्य कोच मार्क बाउचर से इस सीज़न में शर्मा के जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने के पीछे का कारण पूछा तो उन्होंने भी चुप्पी साध ली.
अब सिर्फ समय ही बताएगा कि कब क्रिकेट प्रेमी उन्हें पूरी तरह से अपना लेंगे और उनका समर्थन करेंगे. अगर वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और मुंबई इंडियंस को जीत दिलाएंगे तो शायद आज मजाक और हूटिंग करने वाले ऐसा न करें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















