आईपीएल 2024 में छह नए कप्तान जमाएंगे रंग, पांड्या या गिल किसका चलेगा सिक्का?

इमेज स्रोत, ANI
- Author, विधांशु कुमार
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
आईपीएल 2024 के आगाज़ में कुछ ही घंटे रह गए हैं और हर बीतते पल के साथ इसके लिए जुनून बढ़ता जा रहा है.
रंग बिरंगे कपड़ों में टीमें इस बार नए कॉम्बिनेशंस के साथ भी उतरेंगी.
ख़ासकर कप्तानी में एक-दो नहीं बल्कि छह टीमें नए लीडर्स के साथ इस बार मैदान पर उतरेंगी.
इन टीमों के फ़ैंस को पूरी उम्मीद है कि नए कप्तान उनकी टीम को शिखर पर लेकर जाएंगे और इस साल की चमचमाती ट्रॉफ़ी हासिल करेंगे.
लेकिन आईपीएल 2024 की राह इनके लिए उतनी आसान नहीं होने वाली है.
हार्दिक पांड्या की अग्निपरीक्षा

इमेज स्रोत, ANI
इस बार सबसे ज्यादा नज़र जिस कप्तान पर होगी, वो हैं मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या.
पिछले दो सीज़न में पांड्या ने गुजरात की सफ़ल कप्तानी की. पहली बार में ही उन्हें ट्रॉफ़ी दिलवाई और दूसरी बार टीम फ़ाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार गई.
पांड्या ने ना सिर्फ़ बेहतरीन कप्तानी की, बल्कि बल्ले का साथ भी बड़ी पारियां खेलीं.
ऐसे में जहां सभी को लग रहा था कि हार्दिक गुजरात की तीसरी चुनौती का नेतृत्व करेंगे वहीं मुंबई इंडियंस ने सभी को हैरत में डालते हुए हार्दिक को अपनी टीम का नया कप्तान बना डाला.
आईपीएल के सबसे सफ़ल कप्तान रोहित शर्मा से गद्दी छीनना जहां हिटमैन के लाखों फ़ैंस को बुरा लगा वहीं हार्दिक ने भी बयान दिया कि उनके कंधों पर रोहित शर्मा का हाथ लगातार रहेगा और वो बतौर कप्तान जो भी फ़ैसला करेंगे रोहित उनका पूरा समर्थन करेंगे.
वैसे तो रोहित से उम्मीद की जा सकती है कि वो मुंबई को एक और ट्रॉफी दिलवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे लेकिन अगर टीम ऐसा नहीं कर पाती है तो नए कप्तान पर उंगलिया उठना लाज़िमी है.
हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी टीम के साथ एक बार फिर जुड़ गए हैं लेकिन इसमें कोई शक़ नहीं कि वो अपने आईपीएल करियर की सबसे कठिन चुनौती से इस बार गुज़रेंगे.
शुभमन गिल पर रहेंगी निगाहें

इमेज स्रोत, ANI
जब गुजरात ने पहली बार में ट्रॉफ़ी जीती तो उसमें शुभमन गिल का बड़ा योगदान रहा.
2022 के उस आईपीएल सत्र में 16 पारियों में गिल ने 483 रन बनाए और रनों के लिहाज़ से टॉप 5 बल्लेबाज़ों में शामिल रहे.
उसके बाद 2023 में गिल ने रनों का अंबार लगा दिया और सर्वाधिक 890 रनों के साथ पिछले सीज़न का एमवीपी यानी सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का सेहरा बांधा.
उनकी इसी प्रतिभा को देखते हुए गिल को इस बार गुजरात टाइटंस की कमान सौंपी गई है.
गिल पर इस बार टीम को शानदार शुरुआत दिलाने के साथ साथ कप्तानी की दोहरी ज़िम्मेदारी रहेगी.
अबतक 91 आइपीएल मैचों में उन्होंने 134 की स्ट्राइक रेट से 2790 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है.
एक बल्लेबाज़ के रूप में वो अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं लेकिन कप्तान के तौर पर वो कैसा प्रदर्शन करेंगे ये देखना बाकी है.
मुंबई की ही तरह गुजरात की टीम को भी टाइटल से नीचे कोई भी पायदान मंज़ूर नहीं होगा, ऐसे में गिल कप्तानी के दबाव को किस तरह हैंडल करते हैं, ये देखना रोचक रहेगा.
ऋषभ पंत की वापसी

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली के विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ और विकेटकीपर ऋषभ पंत एक लंबी छुट्टी के बाद वापसी कर रहे हैं.
पंत एक ख़तरनाक कार एक्सिडेंट की वजह से खेल से दूर हो गए थे और पिछला आईपीएल भी उन्होंने मिस किया था.
पंत ने एक हालिया इंटरव्यू मे कहा था कि उस घातक एक्सिडेंट के बाद एक समय उन्हें ये भी डर सता रहा था कि वो कहीं अपनी टांग ही ना गंवा दें.
लेकिन अदम्य हिम्मत और मेहनत के बाद पंत ने धीरे धीरे क्रिकेट की प्रैक्टिस शुरू की और इस सीज़न से ठीक पहले फ़िट होने की घोषणा भी कर दी.
टीम मैनेजमेंट ने भी उनकी हिम्मत की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए उन्हें टीम का नया लीडर घोषित कर दिया.
पिछले सीज़न में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कुछ रन तो ज़रूर बनाए थे लेकिन कई पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी धीमी रन गति की आलोचना की थी.
कभी टाइटल न जीत सकने वाली टीमों से एक दिल्ली को इस बार पूरी उम्मीद है कि पंत की लीडरशिप में उनकी टीम ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा जमाएगी.
98 मैचों में लगभग 148 की स्ट्राइक रेट से पंत ने 2838 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 15 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं.
दिल्ली को उम्मीद है कि पंत इस संख्या में बड़ी वृद्धि करेंगे और 17वीं कोशिश में टीम चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर पाएगी.
कोलकाता के हुए श्रेयस अय्यर

इमेज स्रोत, ANI
पिछले कुछ साल से चोट से जूझते हुए श्रेयस अय्यर ने भी ग्रैंड ट्रंक रोड पकड़ा और दिल्ली से होते हुए कोलकाता जा पंहुचे.
नाइटराइडर्स ने भी कप्तान के ओहदे साथ उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है. अय्यर पिछले सीज़न में लीड करने वाले नीतीश राणा की जगह लेंगे.
कोलकाता की टीम में गौतम गंभीर ने भी वापसी की है – पिछले सीज़न वो लखनऊ के मेंटोर थे और इस बार अपनी पुरानी टीम कोलकाता का मनोबल बढ़ाएंगे.
गंभीर के नेतृत्व में कोलकाता ने 2 बार आईपीएल टाइटल जीता और अय्यर के साथ वो इस गिनती में इज़ाफ़ा करना चाहेंगे.
अय्यर पिछला सीज़न चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे और इस बार आईपीएल से पहले वो ग़लत वजहों से खबरों में रहे.
कंट्रोवर्सी से दूर नहीं रहने वाले अय्यर के पास अपनी छवि सुधारने का बेहतरीन मौक़ा है.
हैदराबाद के पास विश्व-विजेता कप्तान

इमेज स्रोत, ANI
इन सब टीमों के बीच सनराइज़र्स हैदराबाद तुरुप का इक्का साबित हो सकती है.
टीम के पास बढ़िया कॉम्बिनेशन है और पैट कमिंस के रूप में उन्होंने एक लंबा हाथ मारा है.
हैदराबाद की टीम की हमेशा कोशिश रही है कि तेज़ गेंदबाज़ी में उनके पास बेहतरीन विकल्प मौजूद रहे.
पैट कमिंस के रूप में ना सिर्फ़ उनके पास दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों में एक मौजूद है, वो बल्ले से भी गहरी चोट करने का माद्दा रखते हैं.
साथ ही उनकी कप्तानी भी टीम के लिए काफ़ी मददगार साबित हो सकती है.
पिछली बार हैदराबाद के कप्तान मार्करम अपनी टीम को उत्साहित करने मे नाकामयाब रहे थे लेकिन कमिंस से बेहतर की उम्मीद की जा सकती है.
उन्होंने पिछले ही साल अपनी टीम को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताया और उनकी कप्तानी की भी जमकर तारीफ़ हुई.
बस देखना यही है कि उसी करामात को वो हैदराबाद की टीम को साथ दुहरा सकते हैं या नहीं.
ऋतुराज गायकवाड़

इमेज स्रोत, ANI
आईपीएल के आगामी सीज़न में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान नहीं होंगे.
उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ को सीएसके का कप्तान बनाया गया है.
चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से जारी बयान में बताया गया है, "एमएस धोनी ने आगामी टाटा आईपीएल 2024 के लिए सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है. ऋतुराज साल 2019 से सीएसके का हिस्सा हैं और इस दौरान उन्होंने 52 आईपीएल मैच खेले हैं."
ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक छह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें 115 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 500 रन जोड़े हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ ने वर्ष 2020 में आईपीएल डेब्यू किया था. साल 2021 के आईपीएल सीज़न में ऋतुराज गायकवाड़ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे.
टीम में बार बार बदलाव करने से भी प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है, ये उन छह नए कप्तानों वाली टीमों के पास अतिरिक्त चुनौती रहेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












