आईपीएल 2024: समीर रिज़वी, शाहरुख़ ख़ान, रॉबिन मिंज़... लाख के खिलाड़ी जो करोड़ों में बिके

इमेज स्रोत, X-ChennaiIPL
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों की नीलामी का पहला दिन कई खिलाड़ियों पर नोट बरसाने वाला रहा.
मिचेल स्टार्क आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने. मिचेल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा.
पैट कमिंस को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा.
इन महंगी बोलियों के बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जो नीलामी के बाद से ही चर्चा में बने हुए हैं.
ये भारतीय अनकैप्ड क्रिकेटर्स मंगलवार को दुबई में हुई नीलामी में सितारों की तरह चमके हैं. अनकैप्ड क्रिकेटर्स यानी वो खिलाड़ी जो भारतीय टीम के लिए अब तक कोई मैच नहीं खेले हैं.
इनमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके बारे में नीलामी से पहले अपेक्षाकृत कम ही लोगों को पता था. इन युवा खिलाड़ियों की नीलामी जब शुरू हुई थी, तब किसी को अंदाज़ा नहीं रहा होगा कि ये नीलामी करोड़ों तक पहुंच जाएगी.
इस कहानी में हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे.

इमेज स्रोत, X/CHENNAIIPL
समीर रिज़वी कौन हैं?
समीर रिज़वी अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं. समीर की नीलामी 20 लाख के बेस प्राइस से शुरू हुई.
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टायटंस के बीच समीर को ख़रीदने को लेकर एक-दूसरे से बेहतर बोली लगाने की दौड़ शुरू हुई.
ये दौड़ जब तक फिनिशिंग लाइन को छूती है, तब तक 20 लाख की नीलामी 8.40 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी थी.
चेन्नई सुपर किंग्स ने समीर को आठ करोड़ 40 लाख रुपये में ख़रीदा.
आईपीएल नीलामी से पहले समीर यूपी टी-20 लीग में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से चर्चा में आए थे.
इस लीग में समीर ने 10 मैचों में 50 से ज़्यादा की औसत से 455 रन बनाए थे. टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी समीर के नाम दर्ज हुआ.
20 साल के समीर उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैं. यूपी टी-20 लीग में समीर ने कानपुर सुपरस्टार्स के लिए सबसे ज़्यादा छक्के जड़े थे.
इस लीग में समीर ने दो शतक जड़े थे और फ़ाइनल मुकाबले में 50 गेंदों में 84 रन जड़े थे. इस पारी की बदौलत भी समीर की टीम टूर्नामेंट जीतने में सफल रही थी.
अंडर-23 में भी राजस्थान के ख़िलाफ़ समीर ने वनडे मैच में 65 गेंदों में शानदार 91 रन बनाए थे.
समीर के मामा तनकीब अख़्तर भी क्रिकेटर बनना चाहते थे मगर उनका सपना ये पूरा नहीं हो सका तो भांजे के खेल में वो अपने ख्वाब बुनने लगे.
समीर ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ''मामू हमेशा मेरे साथ रहे. बीते 14 सालों में मुझे वो 14 दिन भी याद नहीं आते हैं जब मामू मेरे साथ मैदान पर ना रहे हों.''
समीर के पिता हसीन रिज़वी ने अपने साले तनकीब का घर में आना बंद करवा दिया था. वजह- तनकीब ने समीर में एक क्रिकेटर बनने की काबिलियत देख ली थी और वो चाहते थे कि समीर भारत के लिए खेले.
मंगलवार को हुई नीलामी ने तनकीब के ख़्वाबों को पूरा करने की दिशा में अहम कदम बढ़ा दिया है.
रोहित शर्मा को अपना हीरो मानने वाले समीर कहते हैं- "मेरे मामू को मुझमें मुझसे ज्यादा यकीन था. उन्होंने मुझे जबरदस्ती बैठाया और नीलामी दिखवाई. मैं देखना नहीं चाहता था, पर उन्होंने दिखवाया. खुश हूं कि मैं देख पाया."
समीर के मामू तनकीब कहते हैं- "इतना पैसा इस उम्र में... थोड़ा डर लग रहा है मुझे. कोच के तौर पर मेरा रोल ख़त्म हुआ. अब उसे और बेहतर कोच मिलेंगे. मेरा काम बस अब यही है कि वो ज़मीन से जुड़ा रहा. ये एक मुश्किल काम होने वाला है."

इमेज स्रोत, Getty Images
शाहरुख़ ख़ान कौन हैं?
7.40 करोड़ रुपये.
दुबई में मंगलवार को जब नीलामी शुरू हुई, तब तक शाहरुख़ को भी अंदाज़ा नहीं होगा कि सूरज ढलने से पहले उनका सितारा चमक उठेगा.
गुजरात टायटंस ने शाहरुख़ ख़ान को 7.40 करोड़ रुपये में ख़रीदा. शाहरुख़ का बेस प्राइज 40 लाख रुपये था.
शाहरुख़ इससे पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं और अपनी ज़्यादा नीलामी के कारण चर्चा में रहे थे.
तमिलनाडु के बल्लेबाज़ शाहरुख़ को 2021 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 5.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. जूनियर लेवल पर स्विमिंग चैम्पियन रह चुके शाहरुख़ ख़ान का नाम फ़िल्म स्टार शाहरुख़ ख़ान के नाम पर रखा गया था. हालांकि शाहरुख़ फैन रजनीकांत के हैं.
1995 को चेन्नई में जन्मे शाहरुख़ ख़ान के पिता मसूद भी क्लब क्रिकेटर रह चुके हैं और वे लेदर बिजनेस में हैं. जबकि उनकी माँ लुबना चेन्नई में बुटीक चलाती हैं. शाहरुख़ को मध्य क्रम में फटाफट स्कोर करने के लिए जाना जाता है.
सबसे पहले शाहरुख़ 2012 में सुर्ख़ियों में आए थे, जब जूनियर चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट में उन्होंने अपना जलवा दिखाया.
शाहरुख़ ने 18 साल की उम्र में तमिलनाडु के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में टी-20 का पहला मैच खेला था. 2014 में हुई इस प्रतियोगिता के अपने पहले ही मैच में शाहरुख़ ने गोवा के ख़िलाफ़ सिर्फ़ आठ गेंद पर 21 रन बनाए थे.

इमेज स्रोत, X/ROBINMINZ
रॉबिन मिंज़ कौन हैं?
आदिवासी खिलाड़ी रॉबिन मिंज़ को आईपीएल नीलामी 2024 में गुजरात टायटंस ने 3.6 करोड़ रुपये में ख़रीदा.
21 साल के रॉबिन मिंज़ का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था. रॉबिन में कई टीमों ने रुचि दिखाई लेकिन अंत में वो गुजरात के हिस्से आए.
रॉबिन झारखंड से हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ रॉबिन धोनी के फैन हैं. धोनी की ही तरह रॉबिन को भी अनुभवी कोच चंचल भट्टाचार्य से ट्रेनिंग मिली है.
वो झारखंड के गुमला ज़िले से हैं. मिंज़ पर लोगों का ध्यान तब पहली बार गया था, जब मुंबई इंडियंस ने रॉबिन की ब्रिटेन में ट्रेनिंग करवाई थी.
फिलहाल वो रांची में रहते हैं. मगर अब तक रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं. हालांकि रॉबिन झारखंड की अंडर-19 और अंडर-25 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.
एनडीटीवी स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, रॉबिन के पिता सेना में रह चुके हैं और रिटायरमेंट के बाद इन दिनों रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में बतौर गार्ड काम करते हैं. रॉबिन की दो बहनें भी हैं.
मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपरजाएंटस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ट्रायल्स खेल चुके हैं. हालांकि 2023 आईपीएल नीलामी में रॉबिन को कोई ख़रीदार नहीं मिला था.

इमेज स्रोत, X-DELHICAPITALS
कुमार कुशाग्र कौन हैं?
रॉबिन की ही तरह कुमार कुशाग्र झारखंड से हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने कुशाग्र को 7.20 करोड़ रुपये में ख़रीदा. कुमार कुशाग्र को ख़रीदने की चाहत रखने वालों में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टायटंस भी शामिल थे.
हाल ही में विजय हज़ारे ट्रॉफी में झारखंड की जीत में कुमार की अहम भूमिका रही थी.
19 साल के कुशाग्र इस साल हुई देवधर ट्रॉफी में अपने बल्ले के कारण चर्चा में रहे थे. महज़ पांच पारियों में कुशाग्र ने 109 की स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए थे.
विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी कुशाग्र ने 37 गेंदों में 67 रन बनाए थे.
कुशाग्र 2020 में अंडर-19 वर्ल्डकप स्क्वॉड में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे.
2022 में कुशाग्र ने नगालैंड के ख़िलाफ़ दोहरा शतक जड़ा था. ये कारनामा कुशाग्र ने महज़17 साल की उम्र में कर दिया था.

इमेज स्रोत, X-RAJASTHAN ROYALS
शुभम दुबे कौन हैं?
5.8 करोड़ रुपये में शुभम दुबे की आईपीएल नीलामी हुई है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़ते हुए शुभम को अपनी टीम में शामिल किया.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शुभम दुबे ने सात पारियों में 221 रन बनाए. 29 साल के शुभम नागपुर से हैं.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए शुभम दुबे कहते हैं, ''टी-20 सैयद मुश्ताक अली में मैं अच्छा खेला था तो मुझे उम्मीद थी कि मुझे चुना जाएगा. पर इतना बड़ा अमाउंट (रकम) आ जाएगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे करोड़ों मिलेंगे. अब मेरी ज़िम्मेदारी और बढ़ गई है.''
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, शुभम के पिता सालों से बेरोज़गार हैं. शुभम के भाई एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. आईपीएल से मिली राशि से शुभम को उम्मीद है कि उनकी ज़िंदगी बदल जाएगी.
शुभम कहते हैं- "मेरे पिता लंबे वक़्त से बिना काम के हैं. हमने बहुत बुरा दौर देखा. पापा कभी यहां काम करते, कभी वहां. मेरे पास ग्लव्स ख़रीदने के पैसे नहीं थे. कोच सुजीत जायसवाल थे, जिन्होंने मेरी मदद की. कोरोना के दौर में वो चल बसे. आज जब राजस्थान की टीम ने मुझे ख़रीदा तो सब यादें ताज़ा हो गईं.''

इमेज स्रोत, XRCB
यश दयाल कौन हैं?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यश दयाल को पांच करोड़ रुपये में ख़रीदा.
26 साल के यश इलाहाबाद से हैं और लेफ्ट आर्म मीडियम फास्ट गेंदबाज़ी करते हैं.
फर्स्ट क्लास मैचों में यश दयाल ने 2018 में डेब्यू किया था.
17 फर्स्ट क्लास मैचों में 58, 42 टी-20 मैचों में 38 विकेट यश ले चुके हैं.

इमेज स्रोत, x-/LucknowIPL
एम सिद्धार्थ कौन हैं?
तमिलनाडु के स्पिनर एम सिद्धार्थ को लखनऊ सुपर जायंटस की टीम ने 2.4 करोड़ रुपये में ख़रीदा.
सिद्धार्थ को ख़रीदने की रुचि आरसीबी की टीम भी दिखा रही थी लेकिन लखनऊ की टीम आगे निकल गई.
सिद्धार्थ का बेस प्राइज 20 लाख रुपये था.
1998 में जन्मे सिद्धार्थ सात टी-20 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं.
वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट के सात मैचों में वो अब तक 27 विकेट ले चुके हैं.

इमेज स्रोत, x-Gujarat Titans
सुशांत मिश्रा कौन हैं?
अंडर-19 वर्ल्डकप टीम के खिलाड़ी रहे सुशांत के लिए आईपीएल-2024 ख़ास रहा.
गुजरात टायटंस की टीम ने सुशांत को 2 करोड़ 20 लाख रुपये में ख़रीदा. सुशांत को ख़रीदने की कोशिश सनराइज़र्स हैदराबाद ने भी की थी. 2022 में सुशांत सनराइज़र्स हैदराबाद टीम में रहे थे.
22 साल के सुशांत रांची से ही हैं.
सात फर्स्ट क्लास मैचों में सुशांत ने 20 विकेट झटके हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
सबसे महंगे खिलाड़ी कौन-कौन?
- मिचेल स्टार्क, कोलकाता नाइट राइडर्स- 24.75 करोड़
- पैट कमिंस, सनराइज़र्स हैदराबाद -20.50 करोड़
- डेरिल मिचेल, चेन्नई सुपर किंग्स- 14 करोड़
- हर्षल पटेल, पंजाब किंग्स-11.75 करोड़
- अल्ज़ारी जोसेफ, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर -11.50 करोड़
- स्पेंसर जॉनसन, गुजरात टाइटंस-10 करोड़
- समीर रिज़वी, चेन्नई सुपर किंग्स -8.40 करोड़
- रोवमन पॉवेल, राजस्थान रॉयल्स-7.40 करोड़
- शाहरुख़ ख़ान, गुजरात टाइटन्स-7.40 करोड़
- कुमार कुशाग्र, दिल्ली कैपिटल्स-7.2 करोड़

इमेज स्रोत, Getty Images
वो मशहूर खिलाड़ी, जिनको कोई खरीदार ना मिला
- स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान
- जोश हेज़लवुड, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
- रेसी वेन डेर डसन, दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी
- कायली जेमिसन, दुनिया के सबसे लंबे तेज़ गेंदबाज़ों में गिने जाने वाले न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














