रोहित शर्मा आईपीएल-2024 मुंबई इंडियंस से खेलेंगे या चुनेंगे कोई और रास्ता?

इमेज स्रोत, ANI
- Author, विधांशु कुमार
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए
भारतीय क्रिकेट में इन दिनों जो तूफ़ान उठा है उसका संबंध टीम इंडिया से नहीं बल्कि आईपीएल की सबसे सफ़ल टीम मुंबई इंडियंस से है. विवाद के केंद्र-बिंदु पर हैं भारत के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक– रोहित शर्मा.
जैसे ही मुंबई इंडिंयस मैनेजमेंट ने हाल ही में घोषणा की कि अगले सीज़न में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या करेंगे मानो इंटरनेट पर भूचाल आ गया और मुंबई इंडियंस के लाखों फॉलोवर्स ने टीम का साथ छोड़ दिया.
क्या रहा रिएक्शन?

इमेज स्रोत, ANI
मुंबई इंडियंस ने लाखो फ़ैंस सोशल मीडिया के एक्स और इंस्टाग्राम हैंडल्स पर गंवा दिए. सिर्फ़ पहले ही दिन चार लाख लोगों ने मुंबई इंडियंस को अनफॉलो कर दिया.
इंटरनेट पर इस तरह की तस्वीरें भी वायरल हो गईं जिसमें फ़ैंस मुंबई इंडियंस की जर्सी और कैप्स को आग लगाते दिखाई दे रहे थे.
फ़ैंस की अपनी नाराज़गी ज़ाहिर थी वहीं पूर्व क्रिकेटर्स ने भी इस क़दम पर आश्चर्य जताया.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान के मुताबिक़, रोहित शर्मा का स्थान मुंबई इंडियंस की टीम में वही है जो महेंद्र सिंह धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए है.
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से एक इंटरव्यू में कहा, “रोहित शर्मा का टीम में बहुत ऊंचा स्थान है, मेरी नज़र में वही स्थान जो चेन्नई के लिए धोनी के पास है. रोहित शर्मा ने अपने खून-पसीने से मुंबई की टीम को बनाया है और एक कप्तान के रूप में उन्होंने बहुत बड़ा योगदान दिया है.”
वहीं मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी और मौजूदा भारतीय टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सोशल मीडिया पर टूटे हुए दिल का इमोजी शेयर किया जो काफ़ी वायरल हुआ.
वहीं भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मुंबई के इस फ़ैसले का समर्थन किया और कहा कि रोहित शर्मा थके से लग रहे थे और टीम को नई सोच की ज़रूरत है.
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “इसमें क्या सही है और क्या ग़लत ये नहीं देखना चाहिए बल्कि ये समझना चाहिए कि ये फ़ैसला टीम के फ़ायदे के लिए लिया गया है. रोहित का बल्ले से योगदान भी गिर गया था.”

इमेज स्रोत, ANI
रोहित शर्मा का मुंबई के लिए रिकॉर्ड
दरअसल रोहित शर्मा को इस तरह से कप्तानी से हटाने का अंदेशा किसी को नहीं था. आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को पांच बार इस टूर्नामेंट का विजेता बनवाया.
उनकी बल्लेबाज़ी का खास अंदाज़ और कप्तानी में महारत होना उन्हें टीम के लिए ऐसा खिलाड़ी बनाती है जिसका कोई विकल्प नहीं है.
उन्होंने 2011 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलना शुरू किया और पहले ही साल उन्होंने टीम के लिए 33.81 की औसत से 372 रन बना लिए. कुल मिलाकर उन्होंने मुंबई के लिए 31 की औसत से 5230 रन बनाए जिसमें 40 अर्ध शतक और 1 शतक शामिल रहा.
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130 का रहा जिसने अक्सर उनकी टीम को ज़ोरदार शुरुआत दिलाने में मदद की. हालांकि पिछले दो साल में उनका बल्ला थोड़ा खामोश पड़ गया था लेकिन शायद ये फॉर्म भी जल्द ही सुधर जाती और उनसे अभी कई और साल टी20 क्रिकेट की हम अपेक्षा रख सकते हैं.
रोहित शर्मा को 2013 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिली जब रिकी पोंटिंग ने सीज़न के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी.
उनकी कप्तानी में मुंबई ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल की ट्रॉफ़ी जीती. लगभग दस साल बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने इस दौरान 158 मैचों में कप्तानी की और 87 जीते जबकि 67 में उन्हें हार मिली.

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या है वजह?
क्रिकेट एक्सपर्ट्स टीम और रोहित के फॉर्म की एक वजह बता रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने दो साल पहले हार्दिक पंड्या को गुजरात की टीम के लिए रिलीज़ किया था. पहले ही सीज़न में हार्दिक ने नई टीम को चैंपियन बना दिया जबकि पिछले साल गुजरात दूसरे नंबर पर रही.
वहीं इन सालों में मुंबई कुछ खास नहीं कर पाई और दोनों ही बार फ़ाइनल में नहीं पहुंची. आख़िरी बार टीम ने 2020 में चैंपियनशिप जीती थी. पिछले दो सालों में रोहित शर्मा के बल्ले से भी कम रन निकले.
साल 2022 में उन्होंने 19 की औसत से 14 मैचों में 268 रन बनाए, जबकि 2023 में उन्होंने 20.75 की औसत से 16 मैचों में 332 रन बनाए. पिछले दो सीजन में उन्होंने सिर्फ 2 अर्धशतक लगाए और एक भी शतक नहीं.
वहीं टी20आई में भी रोहित शर्मा नवंबर 2022 के बाद से भारतीय टीम के लिए नहीं खेले हैं और हार्दिक ने ही उनसे टीम की कप्तानी ली थी. हालांकि इस बारे में एक तर्क ये भी दिया जाता है कि भारतीय मैनेजमेंट रोहित, विराट और जडेजा जैसे खिलाड़ियों को वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टी20 से ब्रेक देना चाहती थी, और ये कोई ऐसा संकेत नहीं था कि टी20 में इनका करियर ख़त्म हो गया है.

इमेज स्रोत, ANI
आगे क्या होगा?
अब सबकी निगाहें रोहित शर्मा के अगले क़दम पर टिकी हुई हैं. क्या वो हार्दिक की कप्तानी में खेलेंगे या फिर किसी दूसरी टीम से खेलना चाहेंगे जहां शायद उन्हें कप्तानी भी मिल जाए.
रोहित को सलामी देते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने एक पोस्ट किया तो उसे रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने भी लाइक किया.
19 दिसंबर को आईपीएल की नीलामी है और अगले दिन 20 दिसंबर को ट्रांसफ़र विंडो फिर खुलेगी. सभी टीमों के पास एक मौका होगा कि वो अपनी टीम को और मज़बूत कर सके. ऐसे में हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर रोहित शर्मा के नाम पर कुछ टीमें विचार करें.
2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई ने रोहित शर्मा को 16 करोड़ में रिटेन किया था इसलिए जो भी टीम उन्हें ट्रेड करना चाहेगी उसके पास कम से कम 16 करोड़ का पर्स होना चाहिए.
लेकिन क्या रोहित शर्मा ऐसा करना चाहेंगे या फिर अपनी पसंदीदा टीम के साथ ही कुछ साल और गुज़ारकर उनके लिए मेंटोर के रूप में आ जाएंगे? एक बात तय है, वो जहां भी रहेंगे दर्शकों का प्यार उन्हें बढ़-चढ़ कर मिलता रहेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












