वर्ल्ड कप फ़ाइनल का वो टर्निंग पॉइंट जब बाज़ी भारत के हाथ से निकल गई

विराट कोहली, रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में हार के बाद विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा
    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में भारत को छह विकेट से हरा कर ऑस्ट्रेलिया छठी बार चैंपियन बना.

फ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय टीम ने 240 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के शतक की बदौलत केवल 43 ओवरों में जीत हासिल की.

इस मैच की शुरुआत में सब कुछ ठीक चल रहा था. रोहित शर्मा अपने विस्फ़ोटक अंदाज में बैटिंग कर रहे थे.

चार ओवर में तीस रन तो पांचवे ओवर में सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल के आउट होने के वाबजूद वे आक्रामक रुख़ बरकरार रखे थे.

10वें ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर रोहित एक छक्का और चौका जड़ चुके थे. यहाँ तक कि 76 रन बन चुके थे और रन रेट आठ से ऊपर का चल रहा था.

ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाज़ी कर रहे थे और पावरप्ले का यह आख़िरी ओवर भी था तो रोहित फिर एक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे. हालांकि कई लोग कह रहे हैं कि रन रेट को देखते हुए तब उस शॉट की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं थी.

रोहित शर्मा का कैच लपकते ट्रैविस हेड

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा का कैच लपकते ट्रैविस हेड

जब स्टेडियम में ख़ामोशी छा गई

रोहित के इसी शॉट पर मैच का ऐसा सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट आया जो अंत में टीम के हाथ से वर्ल्ड कप फिसलने का सबसे बड़ा कारण बन गया.

मैक्सवेल ने रोहित को गुडलेंथ गेंद डाली. जिस पर रोहित लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए कवर के इलाक़े में हवा में उछली.

पॉइंट पर खड़े ट्रेविस हेड ने वहां से पीछे की ओर भागना शुरू किया और एक असंभव सा दिखने वाला कैच लपक कर रोहित को पविलियन लौटा दिया.

ट्रैविस हेड

ट्रैविस हेड इस वर्ल्ड कप की शुरुआत में चोटिल थे. फ़िट होकर टीम में लौटे तो 59 गेंदों में शतक बनाकर टीम का न्यूज़ीलैंड पर जीत दिलाई फिर सेमीफ़ाइनल और अब फ़ाइनल में इस कैच के बाद रिकॉर्ड शतक बनाते हुए न केवल मैच अपनी टीम को जिताए बल्कि 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' भी बने.

रोहित के आउट होने पर कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट हर्ष भोगले ने ट्वीट कर लिखा, "ऑस्ट्रेलिया दिखा रहा है कि एक बड़े दिन फ़ील्डिंग कैसे अंतर कैसे पैदा कर सकता है."

वहीं मैच के बाद पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर ने भी माना कि रोहित शर्मा का कैच इस फ़ाइनल का टर्निंग पॉइंट था.

रोहित शर्मा ने 151.61 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की और जब तक वे पिच पर रहे टीम के कुल स्कोर में से 62 फ़ीसद रन उनके बल्ले से निकले.

पैट कमिंस

फ़ाइनल से ठीक एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा था कि उनकी टीम अपने प्रदर्शन से अहमदाबाद में दर्शकों को खामोश करके रखे और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद ठीक ऐसा ही हुआ.

मैच के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने भी कहा कि "रोहित का विकेट गिरना दुर्भाग्यपूर्ण था."

राहुल द्रविड़

इमेज स्रोत, Getty Images

जब मैच हाथ से फिसलने लगा...

कोच द्रविड़ ने यह भी कहा कि हम लगातार विकेटें गंवाते रहे और अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की.

तो राहुल द्रविड़ रोहित के तुरंत बाद श्रेयस अय्यर के आउट होने और विराट कोहली के विकेट के बाद रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के आउट होने की बात कर रहे थे.

सच तो ये है कि जहाँ विराट कोहली ने 63 गेंद पर 54 रनों की पारी खेली वहीं केएल राहुल ने 66 रन बनाने में 107 गेंद खर्चे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 61.68 का रहा.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इतना ही नहीं रोहित और श्रेयस के आउट होने के बाद भारतीय टीम की ओर से अगले 16 ओवरों में कोई बाउंड्री तक नहीं लगाया जा सका और जो रन रेट 8 से ऊपर का चल रहा था वो गिर कर क़रीब पांच रन प्रति ओवर का हो गया.

वहीं जब विराट आउट हुए तो सूर्यकुमार की जगह उतारे गए रवींद्र जडेजा ने तो महज़ 40.90 के स्ट्राइक रेट से 22 गेंद में केवल 9 रन बना कर रन गति को इतनी धीमी कर दी कि एक बड़े स्कोर की उम्मीद क्षीण पड़ गई. आख़िरकार टीम स्कोरबोर्ड पर केवल 240 रन ही खड़ा कर सकी.

राहुल द्रविड़

इमेज स्रोत, Getty Images

कोच राहुल द्रविड़ क्या बोले?

हालांकि कोच द्रविड़ ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान इस मैच में धीमी बल्लेबाज़ी करने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, "इस टूर्नामेंट में हम डर कर नहीं खेले हैं. इस मैच में भी हमने 10 ओवर में 80 रन बनाए. आपको फ़्रंट फ़ुट पर खेलना ही पड़ता है. लेकिन इस मैच में जब भी हमने सोचा कि थोड़ा अटैकिंग गेम खेलेंगे तो विकेट गिर गए. अगर आप बीच में विकेट खोएंगे तो आपको थोड़ा रक्षात्मक खेलना ही पड़ता है."

उन्होंने कहा, "हमें पता था कि हमने 30-40 रन कम बनाए हैं. लेकिन हम लगातार विकेटें गंवाते रहे. विराट, जड्डू और फिर राहुल का विकेट गिरा तो हम 30-40 रन कम बना कर आउट हो गए. 280 के क़रीब अगर हम स्कोर करते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता है."

रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?

मैच हारने का बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी यही दोहराया कि वो कम से कम 280 के क़रीब स्कोर की उम्मीद कर रहे थे.

उन्होंने कहा, "आज हम अच्छा नहीं खेले. ईमानदारी के कहूं तो जब विराट और राहुल पिच पर थे तो हम 270-280 रन का लक्ष्य ले कर चल रहे थे लेकिन हमने तेज़ी से विकेट गंवाए. हमने कम से कम 20-30 रन कम बनाए."

वर्ल्ड कप हारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय टीम के नाम संदेश

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वर्ल्ड कप हारने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय टीम के नाम संदेश

कमिंस को भारतीय टीम से कितने रन की उम्मीद थी?

राहुल द्रविड़ या रोहित शर्मा जो भी कहें पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के मंसूबे कुछ और ही थे. मैच के बाद पैट कमिंस ने जो कहा उससे ये साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने क्या सोच कर पहले गेंदबाज़ी ली और वो किस स्कोर की उम्मीद कर रहे थे.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "हम 300 रन बनने की उम्मीद कर रहे थे."

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कंगारू टीम किस कदर जुझारू है और एक बड़े मैच से पहले उनकी तैयारी का स्तर क्या है.

वो अपनी विपक्षी टीम को कम कर नहीं आंकते और यही कारण है कि इस वर्ल्ड कप में शुरुआती दो मैच भारत और दक्षिण अफ़्रीका से हारने के बाद लगातार सात मैच जीत कर सेमीफ़ाइनल में पहुंचे.

क्रिकेट का वनडे वर्ल्ड कप 2023 ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, क्रिकेट का वनडे वर्ल्ड कप 2023 ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम

उनकी किस्मत तो देखिए कि वहां उन्हें उसी दक्षिण अफ़्रीकी टीम को हराने का मौक़ा मिला जिससे वो इस टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच हारे थे.

जब फ़ाइनल आया तो फिर वही टीम सामने थी जिससे वो टूर्नामेंट का पहला लीग मैच हारे थे.

यानी भले ही भारत ने लगातार 10 मैच जीते हों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी छठी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा करने में सभी टीमों को हराते हुए अपनी बादशाहत कायम की है.

बहरहाल भारतीय टीम फ़ाइनल ज़रूर हार गई पर इस वर्ल्ड कप से उसने भी बहुत कुछ हासिल किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)