ट्रैविस हेड और लाबुशेन ने भारत के हाथ से छीना वर्ल्ड कप, रिकॉर्ड छठी बार ऑस्ट्रेलिया चैंपियन

वर्ल्ड कप 2023

इमेज स्रोत, Getty Images

ट्रैविस हेड और मानर्स लाबुशेन की दमदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराते हुए वनडे वर्ल्ड कप छठी बार जीत लिया है.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 240 रन बनाए वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने 137 रन तो मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी निभाई.

हेड 43वें ओवर की पांचवी गेंद पर आउट हो गए. अगली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर ली.

ट्रैविस हेड

इमेज स्रोत, Getty Images

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इसके तीन बल्लेबाज़ केवल 47 रन पर आउट हो गए.

मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को तो जसप्रीत बुमराह ने पहले मिशेल मार्श को फिर स्टीव स्मिथ को आउट किया.

शमी ने अपने पहले ओवर में ही इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज़ रहे डेविड वॉर्नर को आउट किया.

शमी की गुड लेंथ गेंद को वॉर्नर खेलना चाहते थे लेकिन उनके बैट का बाहरी किनारा लेते हुए वो स्लिप में खड़े विराट के हाथों में गई और कोहली ने कोई ग़लती नहीं की. वॉर्नर ने सात रन बनाए.

मोहम्मद शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

मैच के पांचवे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को विकेट के पीछे आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया. मार्श ने 15 रनों का योगदान दिया.

7वें ओवर में बुमराह ने स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरा झटका दिया.

स्टीव स्मिथ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डीआरएस लेते तो स्टीव स्मिथ आउट नहीं होते

बुमराह की धीमी ऑफ़ कटर पर स्मिथ चूके और गेंद उनके पैड से टकराई. एलबीडब्ल्यू की अपील हुई और फ़ील्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया.

स्मिथ ने रिव्यू नहीं लिया और मैदान से बाहर चले गए लेकिन रिप्ल और बॉल ट्रैकिंग में दिखा गेंद ऑफ़ स्टंप्स से बाहर जा रही थी. यानी अगर स्मिथ ने डीआरएस लिया होता तो वो आउट नहीं होते.

मैच में भारत की ओर से बुमराह ने दो जबकि सिराज और शमी ने एक एक विकेट लिए.

Virat Kohli, INDvsAUS, विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत ने रखा 241 रनों का लक्ष्य

इससे पहले विराट कोहली और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए 241 रनों का लक्ष्य रखा.

टॉस जीत कर पैट कमिंस ने जब भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया तो रोहित शर्मा बोले कि वे भी पहले बैटिंग ही करना चाह रहे थे. रोहित के नेतृत्व में टीम ने ज़ोरदार शुरुआत भी की लेकिन बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी.

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी की संभल कर शुरुआत की. इस दौरान शुभमन गिल को एक जीवनदान मिला लेकिन वे केवल चार रन ही बना सके. पांचवे ओवर की दूसरी गेंद पर गिल को मिचेल स्टार्क ने एडम ज़ैम्पा के हाथों कैच आउट किया.

रोहित शुरू से ही विस्फ़ोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी कर रहे थे. वे जॉस हेज़लवुड के शुरुआती दो ओवरों में चार चौके जड़े तो मिचेल स्टार्क की गेंद पर छक्का जमाया.

7वें ओवर में स्टार्क की लगातार तीन गेंदों पर रोहित ने चौका जमा कर भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.

ट्रेविस हेड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ट्रेविस हेड

हेड ने लपका रोहित का चौंकाने वाला कैच

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

मैच के 10वें ओवर में मैक्सवेल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ने के बाद रोहित उनकी गुडलेंथ गेंद पर लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से शॉट लगाना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए कवर के इलाके में हवा में उछली.

पॉइंट पर खड़े ट्रेविस हेड ने वहां से पीछे की ओर भागना शुरू किया और एक असंभव सा दिखने वाला कैच लपक कर रोहित को पवेलियन लौटा दिया.

ट्रेविस हेड इस वर्ल्ड कप की शुरुआत में चोटिल थे. फ़िट होकर टीम में 59 गेंदों में शतक बनाकर दमदार वापसी की.

सेमीफ़ाइनल में हेड ने जहां एक ही ओवर में दो विकेट झटक कर दक्षिण अफ़्रीका को पूरी तरह बैकफ़ुट पर ढकेला वहीं बल्लेबाज़ी के दौरान एक छोर पर टिके रहे टीम की ओर से सबसे बड़ी 62 रनों की पारी खेली.

इस फ़ाइनल मुक़ाबले में भी हेड ने अपने प्रतिभा की छाप छोड़ी.

हेड ने रोहित का कैच पॉइंट से क़रीब 30 फ़ीट पीछे की ओर जाकर लपका और टीम के लिए अपने प्रदर्शन को और एक पायदान ऊपर ले गए.

क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "ऑस्ट्रेलिया दिखा रहा है कि एक बड़े दिन फ़ील्डिंग कैसे अंतर कैसे पैदा कर सकता है."

INDvsAUS

इमेज स्रोत, Getty Images

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बैकफ़ुट पर धकेला

रोहित शर्मा 31 गेंदों पर 47 रन बना कर आउट हुए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.61 का रहा और उन्होंने चार चौके, तीन छक्के जड़े.

कप्तान रोहित जब तक पिच पर रहे टीम के कुल स्कोर में से 62 फ़ीसदी रन उनके बल्ले से निकले.

अगले ही ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सेमीफ़ाइनल में शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर को पवेलियन लौटा कर भारतीय खेमे में खलबली मचा दी.

10 ओवरों तक आठ की औसत से खेल रही भारतीय टीम पांच गेंदों के दरम्यान मिले इन दो झटकों से बैकफ़ुट पर आ गई.

जिस भारतीय टीम ने शुरुआती 10 ओवरों में 9 चौके, तीन छक्के जड़े थे वो अगले दस ओवरों तक धीमी गति से रन केवल 35 रन ही जोड़ सकी.

तब केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी पिच पर थी. आख़िरकार केएल राहुल ने मैच के 27वें ओवर में चौका जड़ कर बाउंड्री के सूखे को खत्म किया.

Virat Kohli, INDvsAUS

इमेज स्रोत, Getty Images

जब मैच ने करवट लिया

इस दौरान मैच के 26वें ओवर में विराट कोहली ने वनडे में अपना 72वां अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने 56 गेंदों पर चार चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.

लेकिन इसके बाद ही मैच ने एक बार फिर करवट लिया और विराट कोहली आउट हो गए.

29वें ओवर की तीसरी गेंद विराट कोहली के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टंप्स से टकरा गई.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर कोहली के प्लेडऑन (बोल्ड) होने के बाद स्टेडियम में सन्नाटा छा गया.

कोहली ने 54 रनों की पारी खेली और चौथे विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 67 रनों की साझेदारी निभाई.

इसके बाद रवींद्र जडेजा पिच पर आए लेकिन अभी भारत ने केवल 30 रन ही जोड़े थे कि वो भी पवेलियन लौट गए.

जडेजा फ़्रंट फ़ुट पर आकर पुश करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से लग कर विकेट के पीछे गई और विकेटकीपर इंग्लिस ने कोई ग़लती नहीं की.

जडेजा ने 22 गेंदों पर 9 रन बनाए.

इधर दूसरे छोर से धीमी गति से लेकिन लगातार रन बना रहे केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 42वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए.

केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 रनों की भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन, पैट कमिंस और हेज़लवुड ने दो दो विकेट लिए जबकि ग्लेन मैक्सवेल, एडम ज़ैम्पा को एक-एक विकेट मिला.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)