ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर जीता वर्ल्ड कप, मैच की ख़ास तस्वीरें और स्कोर कार्ड

रोहित शर्मा और पैट कमिंस
इमेज कैप्शन, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 फ़ाइनल में टॉस के वक़्त हाथ मिलाते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा कर लिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रन की चुनौती दी थी.

ऑस्ट्रेलिया ने 42 गेंद और छह विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया. ट्रैविस हेड ने 137 और मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए.

देखें मैच का लाइव स्कोर कार्ड

सचिन तेंदुलकर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 फ़ाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. मैच के पहले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के ग्लोबल एंबेसडर और भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर मैदान में पहुंचे.
फैन्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फ़ाइनल मुक़ाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में फैन्स अहमदाबाद के स्टेडियम पहुंचे.
मैदान के ऊपर से गुजरते वायु सेना के विमान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वर्ल्ड कप का फ़ाइनल शुरू होने के पहले अहमदाबाद स्टेडियम के ऊपर शानदार एयरशो हुआ. भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम स्टेडियम के ऊपर से गुजरी तो दर्शकों का जोश आसमान तक पहुंचता दिखा.
ऑस्ट्रेलिया की टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी जबकि ज़्यादातर एक्सपर्ट पहले बल्लेबाज़ी करने की सलाह दे रहे थे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के तीन विकेट सस्ते में लेकर अपने फ़ैसले को सही ठहराने की कोशिश की. पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की राय थी कि इस मैदान पर बाद में खेलने वाली टीम ने ज़्यादा मैच जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया के फ़ैसले की एक वजह ये हो सकती है.

भारत की पारी

रोहित शर्मा और शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने साथी ओपनर शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने मैदान पर आए.
रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आक्रामक मूड में दिखे. उन्होंने जोश हेज़लवुड के पहले ओवर में दो चौके और दूसरे ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ दिया. चार ओवर के बाद भारत का स्कोर था 30 रन.
शुभमन गिल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शुभमन गिल ज़्यादा नहीं टिके. पांचवें ओवर में मिचेल स्टार्क ने उन्हें एडम जम्पा के हाथों कैच करा दिया. शुभमन गिल ने सात गेंद में चार रन बनाए. भारत को पहला झटका 30 रन के स्कोर पर लगा.
रोहित शर्मा और विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कप्तान रोहित शर्मा का साथ निभाने आए विराट कोहली रंग में दिखे. भारतीय पारी के सातवें ओवर में उन्होंने स्टार्क की गेंदों पर लगातार तीन चौके जमाए. इसी के साथ भारत ने 6.3 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए.
रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी जमती नज़र आ रही थी. तभी 10वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर ऊंचा शॉट खेलकर रोहित शर्मा विकेट गंवा बैठे. रोहित शर्मा ने 31 गेंद में 47 रन बनाए. रोहित शर्मा ने चार चौके और तीन छक्के जमाए. उन्होंने विराट कोहली के साथ 32 गेंद में 46 रन जोड़े. भारत को दूसरा झटका 9.4 ओवर में लगा. स्कोर था 76 रन. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर था दो विकेट पर 80 रन.
श्रेयस अय्यर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए श्रेयस अय्यर नाकाम रहे. वो 11वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने तीन गेंद में एक चौके की मदद से चार रन बनाए. भारत को तीसरा झटका 81 रन के स्कोर पर लगा.
विराट कोहली के पास दर्शक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, तीन विकेट गिरने के बाद भारत की रन बनाने की रफ़्तार घटी. एक अवरोध उस वक़्त आया जब 'फ़्री फ़लस्तीन ' की टी शर्ट पहने एक दर्शक सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बीच मैदान विराट कोहली के पास पहुंच गया.
दर्शक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 फ़ाइनल के दौरान मैदान में दाखिल हुए दर्शक को सुरक्षा टीम ने बाहर निकाला.
विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इस बीच विराट कोहली विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संवारने में जुट गए. ये दोनों 16वें ओवर में भारत का स्कोर सौ रन के पार ले गए. हालांकि, इस साझेदारी के दौरान स्कोरिंग रेट घटा. 11 वें से 20वें ओवर के बीच भारतीय टीम 35 रन ही बना सकी. पहले 10 ओवर में भारत ने नौ चौके और तीन छक्के लगाए. 11 वें 20वें ओवर के बीच कोई बाउंड्री नहीं आई. 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर था तीन विकेट पर 115 रन.
दर्शक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आईसीसी वर्ल्ड कप फ़ाइनल देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे. दर्शकों की संख्या एक लाख से अधिक बताई गई. दर्शकों में कई अहम चेहरे मौजूद रहे.
विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विराट कोहली ने 56 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी की. ये भारतीय पारी का 26वां ओवर था. उस समय टीम का स्कोर था तीन विकेट पर 132 रन.
केएल राहुल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, केएल राहुल ने 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर चौका जमाया और 11वें ओवर से चला आ रहा बाउंड्री का सूखा ख़त्म किया.
विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विराट कोहली 29वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 63 गेंद पर 54 रन बनाए. विराट कोहली ने अपनी पारी में चार चौके जमाए. वर्ल्ड कप 2023 के 11 मैचों में उनके नाम 765 रन दर्ज हुए. भारत को चौथा झटका 148 रन के स्कोर पर लगा.
अनुष्का शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विराट कोहली की उपयोगी पारी के दौरान फैन्स लगातार जोश बढ़ाते रहे. उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी लगातार उत्साह बढ़ाती दिखीं.
फैन्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय टीम ने 29.1 ओवर में 150 रन पूरे कर लिए. विराट कोहली के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा पिच पर केएल राहुल का साथ निभाने आए.
केएल राहुल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, केएल राहुल ने 86 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी की. उनका अर्धशतक 35वें ओवर में पूरा हुआ. 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर था चार विकेट पर 173 रन.
रवींद्र जडेजा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रवींद्र जडेजा को सूर्यकुमार यादव से पहले भेजा गया लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल सके. वो 22 गेंद तक क्रीज़ पर रुके और सिर्फ़ नौ रन बना सके. भारत को पांचवां झटका 178 रन के स्कोर पर लगा.
सूर्यकुमार यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत के सूर्यकुमार यादव ने 39वें ओवर में एडम जम्पा की गेंद पर चौका लगाया. भारतीय पारी में 26.2 ओवर के बाद पहला चौका था. भारत ने 11 वें 40वें ओवर के दौरान सिर्फ़ दो चौके लगाए.
केएल राहुल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, केएल राहुल ने 41वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एडम जम्पा की बॉल पर सिंगल लेकर भारत का स्कोर 200 रन तक पहुंचा दिया. भारत ने पहले 100 रन 16ओवर में पूरे किए थे. 101 से 200 रन तक पहुंचने में 24.5 ओवर लगे.
केएल राहुल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, केएल राहुल 42वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 107 गेंद पर 66 रन बनाए. छठा विकेट गिरा तो भारत का स्कोर था 203 रन.
शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मोहम्मद शमी 44वें ओवर में स्टार्क की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 10 गेंद में छह रन बनाए. सातवां विकेट गिरा तो भारत का स्कोर था 211 रन.
बुमराह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जसप्रीत बुमराह 45वें ओवर में एडम जम्पा की गेंद पर आउट हुए. बुमराह ने तीन गेंद में एक रन बनाया. आठवां विकेट गिरा तो भारत का स्कोर था 214 रन.
सूर्यकुमार यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सूर्यकुमार यादव 48वें ओवर में जोश हेज़लवुड का शिकार बने. उन्होंने 28 गेंद में 18 रन बनाए. नवां विकेट गिरा तो भारत का स्कोर था 226 रन.
कुलदीप यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय पारी की आखिरी गेंद (50वां ओवर) पर कुलदीप यादव रन आउट हो गए. उन्होंने 18 गेंद पर 10 रन बनाए और मोहम्मद सिराज के साथ 10वें विकेट के लिए 14 रन जोड़े.
भारतीय टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय टीम ने 50 ओवर में 240 रन बनाए. केएल राहुल 66 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. विराट कोहली ने 54 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की पारी

वॉर्नर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड पारी की शुरुआत करने उतरे. जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में वॉर्नर ने एक और हेड ने दो चौके जमाए. इस ओवर में कुल 15 रन बने.
शमी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वर्ल्ड कप 2023 के बॉलिंग स्टार मोहम्मद शमी को कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे ओवर में गेंद थमाई. उन्होंने आते ही डेविड वॉर्नर को विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया. वॉर्नर ने तीन गेंद में सात रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 16 रन के स्कोर पर लगा.
जसप्रीत बुमराह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर में भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई. उन्होंने मिचेल मार्श को केएल राहुल के हाथों कैच कराया. मार्श ने 15 गेंद में 15 रन बनाए. दूसरा विकेट गिरा तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था 41 रन.
स्मिथ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जसप्रीत बुमराह ने सातवें ओवर में स्टीव स्मिथ को एलबीडब्लू कर दिया. स्मिथ नौ गेंद में सिर्फ़ चार रन बना सके. ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका 47 रन के स्कोर पर लगा.
स्टेडियम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के हर विकेट के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शोर आसमान छूने लगा. वॉर्नर आउट हुए तो शोर 127 डेसिबल (डीबी) और मिचेल मार्श के आउट होने पर 126 डीबी तक जा पहुंचा. 69 डेसिबल से ज्यादा शोर लाउड की श्रेणी में आता है. 120 डीबी से ज़्यादा शोर ख़तरनाक़ श्रेणी में गिना जाता है. तीस सैकेंड से ज़्यादा देर तक इस स्तर की आवाज़ सुनने की क्षमता पर भी असर डाल सकती है.
हेड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड एक सिरा थामे रहे. ऑस्ट्रेलिया ने 8.5 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए. 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर था तीन विकेट पर 60 रन.
ट्रैविस हेड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, तीन विकेट गिरने के बाद ट्रैविस हेड पारी संभालने में जुट गए. उन्हें मार्नस लाबुशेन का साथ मिला. ऑस्ट्रेलिया ने 19.1 ओवर में सौ रन पूरे कर लिए. हेड ने 58 गेंद में हाफ सेंचुरी पूरी की.
हेड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्टेलिया के ट्रैविस हेड ने भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर ली. उन्होंने 95 गेंद में शतक पूरा कर लिया और भारतीय टीम को वर्ल्ड कप फ़ाइनल में बैकफुट पर धकेल दिया.
मार्नस लाबुशेन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ट्रैविस हेड का बखूबी साथ निभाने वाले मार्नस लाबुशेन ने 99 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली.
हेड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ट्रैविस हेड 137 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट मोहम्मद सिराज को मिला. हेड का विकेट 239 रन के स्कोर पर गिरा. उस समय ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ दो रन बनाने थे.
मैक्सवेल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ग्लेन मैक्सवेल ने आते ही दो रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छठी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा किया. ऑस्ट्रेलिया ने 1987 में भारत में ही अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1999,2003, 2007 और 2015 में वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा किया.
टीम

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली तो सात ओवर फेंके जाने बाकी थे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े और दौड़ते हुए मैदान में आ गए. कप्तान पैट कमिंस समेत सभी खिलाड़ियों ने लाबुशेन को गले लगा लिया. हर कोई हेड की तारीफ में जुटा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)