वर्ल्ड कप फ़ाइनलः क्रिकेट की पिच और राजनीति के 'बाउंसर', स्टेडियम में कभी शोर तो कभी सन्नाटा

क्रिकेट

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में मैदान पर गेंद और बल्ले के बीच कांटे की टक्कर नज़र आई. वहीं, बाहर राजनीतिक बयानों के बाउंसर भी बरसे.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से भारत को हराकर छठी बार वर्ल्ड कप चैंपियन की ट्रॉफ़ी अपने नाम की लेकिन इस मैच के दौरान ऐसा बहुत कुछ हुआ जो चर्चा में रहा.

इस बीच फैन्स लगातार भारतीय टीम की जीत की दुआ करते रहे और जब ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की लगने लगी तो कई दर्शक स्टेडियम छोड़कर मैच ख़त्म होने के पहले ही बाहर निकल गए.

याद रहे, अहमदाबाद में एक लाख से ज़्यादा फैन नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे. इनमें से एक ऑस्ट्रेलियाई बीच मैच पिच तक पहुंच गया और विराट कोहली के कंधे पर हाथ रख दिया. बाद में उसे पकड़ लिया गया.

राजनीतिक दलों ने वर्ल्ड कप फ़ाइनल को रूपक की तरह आजमाते हुए इसे अपने पक्ष की बात रखने के लिए इस्तेमाल किया.

वहीं, फैन्स के भी अलग-अलग अंदाज़ दिखे. भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन पर स्टेडियम का शोर आसमान तक पहुंचता दिखा तो जब ऑस्ट्रेलिया टीम हावी होती तो सन्नाटा छा जाता.

सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी टीम इंडिया को चीयर करते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर बधाई दी.

बीजेपी की ओर से पोस्ट किया गया, ''कम ऑन टीम इंडिया...हमें तुम पर भरोसा है.''

बस क्या था. प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस का जवाब आ गया. कांग्रेस ने सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, ''सही कहा, जीतेगा इंडिया.''

इंडियन नेशनल डेवलवमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस विपक्षी दलों का गठजोड़ है जिसे संक्षेप में इन दलों के नेता इंडिया कहते हैं.

राजनीति

इमेज स्रोत, ANI

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक दिन पहले ट्वीट किया था, “भारत जुड़ेगा, INDIA जीतेगा.”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल और पार्टी के अन्य नेता दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फ़ाइनल का मैच देख रहे थे.

फ़ाइनल मैच के दिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, गौतम गंभीर, संबित पात्रा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ममता बनर्जी समेत कई नेताओं ने टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, “टीम इंडिया को शुभकामनाएं. 140 करोड़ भारतीय आपको चीयर कर रहे हैं. आप और चमकें, बढ़िया से खेंले और खेल भावना बनाए रखें.”

प्रधानमंत्री रविवार को अहमदाबाद पहुंचे और ऐसी ख़बर है कि वो फ़ाइनल मैच देखने स्टेडियम पहुंचे.

इस समय अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस भी मौजूद हैं.

क्रिकेट

इमेज स्रोत, Getty Images

शाहरुख़ ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

क्रिकेट में राजनीति का मेल?

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

जब वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हुआ तब पहले और अंतिम मैच के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होने पर विवाद हुआ था.

इसके पहले अहमदाबाद स्टेडियम का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखने पर विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे.

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने 'क्रिकेट में राजनीति को मिक्स' किए जाने पर आपत्ति जताई है.

रविवार को उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “क्रिकेट वर्ल्ड कप में कहां से राजनीति लाई जानी चाहिए. लेकिन अहमदाबाद में उसका इवेंट चल रहा है. ऐसा लग रहा जैसे मोदी गेंदबाज़ी करेंगे, अमित शाह जी बैटिंग करेंगे और उनके बीजेपी के लोग बॉर्डर पर खड़े रहेंगे. हमें सुनने को मिलेगा कि हम वर्ल्ड कप में इसलिए जीते क्योंकि पीएम मोदी वहां थे. आजकल इस देश में कुछ भी हो रहा है.”

उन्होंने कहा, “इस देश में हर बात का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है. जबसे नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में आई है तो चाहे किसी की मौत हो या कोई खेल का उत्सव हो, हर बात का इवेंट बना दिया जाता है. यहां मृत्यु का भी इवेंट बना दिया जाता है झूठे आंसू बहाए जाते हैं.”

एक दिन पहले ही तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीम इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी का रंग नारंगी किए जाने पर सवाल उठाए.

उन्होंने क्रिकेट के भगवाकरण का आरोप लगाते हुए कहा, "सबकुछ गेरुआ रंग में रंगा जा रहा है. हमें अपने भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मुझे भरोसा है कि वे विश्व विजेता बनेंगे...लेकिन जब वे अभ्यास करते हैं तो उनकी ड्रेस भी भगवा हो गई है. वे पहले नीला रंग पहनते थे."

क्रिकेट

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत बनाम इंडिया विवाद

भारतीय क्रिकेट टीम को आम बोलचाल में बीते कई सालों से 'टीम इंडिया' कहा जाता है.

इस बीच विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखा और इसे लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से टिप्पणियां शुरू हो गई थीं.

स्टेडियम में कई फैन्स ‘जीतेगा भारत’ की तख्ती थामे नज़र आए.

चर्चा उस व्यक्ति की भी होती रही जो 'फ़्री फ़लस्तीन' की टीशर्ट पहने भारतीय पारी के दौरान पिच तक जा पहुंचा. उसने विराट कोहली के कंधे पर हाथ रखा. विराट कोहली इसे लेकर असहज दिखाई दिए. बाद में सुरक्षा कर्मियों ने उसे बाहर निकाला.

वर्ल्ड कप फ़ाइनल में एक दर्शक ‘फ़्री फ़लस्तीन’ की टीशर्ट पहने और झंडा लिए मैदान पर विराट कोहली के करीब पहुंच गया.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वर्ल्ड कप फ़ाइनल में एक दर्शक ‘फ़्री फ़लस्तीन’ की टीशर्ट पहने और झंडा लिए मैदान पर विराट कोहली के करीब पहुंच गया.

मैच देखने के लिए कई सेलेब्रिटी भी मैदान पर थे. इनमें फ़िल्म स्टार शाहरूख खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा प्रमुख रहे.

उधर, ऑस्ट्रेलिया के हर विकेट के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शोर आसमान छूने लगा. वॉर्नर आउट हुए तो शोर 127 डेसिबल (डीबी) और मिचेल मार्श के आउट होने पर 126 डीबी तक जा पहुंचा. 69 डेसिबल से ज्यादा शोर लाउड की श्रेणी में आता है. 120 डीबी से ज़्यादा शोर ख़तरनाक़ श्रेणी में गिना जाता है. तीस सैकेंड से ज़्यादा देर तक इस स्तर की आवाज़ सुनने की क्षमता पर भी असर डाल सकती है.

वहीं, भारतीय टीम जब मुश्किल में दिखती तो स्टेडियम में सन्नाटा सा छा जाता.

ये मैच ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर जीत लिया. वो छठी बार चैंपियन बना है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)