वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराना भारत के लिए कितना कठिन

वनडे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वनडे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में रविवार, यानी 19 नवंबर को भारत का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से है
    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

वर्ल्ड कप 2023 में कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया दूसरा सेमीफ़ाइनल ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस टूर्नामेंट में दमदार वापसी की कहानी है.

इस सेमीफ़ाइनल में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफ़्रीकी टीम मिचेल स्टार्क और जोस हेज़लवुड के दिए शुरुआती झटके से उबर नहीं सकी और डेविड मिलर के शतक के बावजूद स्कोरबोर्ड पर केवल 212 रन ही टिका सकी.

मैच में एक बड़ा टर्निंग पॉइंट तब आया जब केवल 24 रनों पर दक्षिण अफ़्रीकी टीम के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज़ आउट होकर पविलियन लौट गए.

इसके साथ ही दक्षिण अफ़्रीकी टीम पूरी तरह बैकफ़ुट पर आ गई. हालांकि यहाँ से डेविड मिलर ने एक छोर संभाल लिया तो स्कोर बमुश्किल सौ रनों के पार पहुँच सका.

जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी तो डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड जिस तेज़ी से रन जुटाने शुरू किए तो लगा कि बहुत ज़ल्दी यह मैच कंगारुओं के पक्ष में हो जाएगा.

AUSvsSA

इमेज स्रोत, Getty Images

लेकिन एक बार जब यह जोड़ी टूटी तो एक एक कर ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट आउट हो गए और बवुमा के स्पिनर्स ने आसानी से रन नहीं बनाने दिए. ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक एक रन के लिए मशक्कत करनी पड़ी.

इस वर्ल्ड कप की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो हार के साथ की थी. पहला मैच वो भारत से हारा तो दूसरे मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका ने उसे 134 रनों से हराया.

लेकिन शुरुआती दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक भी मैच नहीं गँवाया और लगातार आठ जीत के साथ फ़ाइनल में पहुँच गया है.

ऑस्ट्रेलिया

इमेज स्रोत, Getty Images

क्या बोले कप्तान?

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी कहा, ''डग आउट में बैठ कर यह आसान लग रहा था. लेकिन कुछ घंटे बहुत चिंता पैदा करने वाले थे. बहुत दमदार प्रयास से यह मुक़ाबला शानदार रहा. हमें लगा था कि पिच अच्छी स्पिन होगी. ट्रेविस हेड में विकेट निकालने की योग्यता है. पूरे टूर्नामेंट में अलग अलग गेंदबाज़ों ने योगदान दिए हैं."

कमिंस ने कहा कि वो बड़ी बेसब्री से भारत के ख़िलाफ़ फ़ाइनल मैच का इंतज़ार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "टीम के लिए अच्छी बात ये है कि हम से कुछ लोग पहले भी वर्ल्ड कप का फ़ाइनल खेल चुके हैं. 2015 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल यादगार था. अब एक और वर्ल्ड कप का फ़ाइनल, वो भी भारत में, इंतज़ार करना मुश्किल है."

वहीं दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई देते हुए कहा, "हमने जिस तरह से शुरुआत की वही मैच का टर्निंग पॉइंट था. उनके बेहतरीन अटैक ने हमारी टॉप ऑर्डर को बिखेर कर रख दिया. उन्होंने हमें पूरी तरह दबाव में डाल दिया."

'प्लेयर ऑफ़ द मैच' रहे ट्रेविस हेड ने मैच के बाद कहा, "यह बहुत तनाव वाला फिनिश था. हमें पता था कि यह पिच कैसी रहेगी. मैंने इतनी स्पिन नहीं देखी थी पर पता था कि पिच मुश्किल में डालेगी."

भारतीय टीम के साथ फ़ाइनल होने पर हेड बोले, "उनका अटैक ज़बरदस्त है."

AUSvsSA

इमेज स्रोत, Getty Images

रिकॉर्ड बुक

  • ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में कभी दक्षिण अफ़्रीका से नहीं हारी है.
  • 1999 के वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में खेला गया मैच टाई रहा था तो 2007 और 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती.
  • वहीं दक्षिण अफ़्रीकी टीम पांचवी बार वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफ़ाइनल खेल रही थी. अब तक एक बार भी वो फ़ाइनल में नहीं पहुंच सकी है.
  • डेविड मिलर वर्ल्ड कप के नॉकआउट दौर में शतक बनाने वाले पहले दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ बने. उन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ फ़ाफ़ डुप्लेसी के बनाए गए 82 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
  • इस मैच में पहले पावरप्ले के 10 ओवरों में दक्षिण अफ़्रीका ने केवल 80 रन बनाए जो इस वर्ल्ड कप में पावरप्ले के दौरान बनाया गया सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है.
रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत के पास तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का मौक़ा

रविवार को भारत के पास वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीतने का तीसरा मौक़ा है.

भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 12 साल पहले श्रीलंका को हराकर आख़िरी बार वर्ल्ड कप जीता था.

वहीं पहली बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफ़ी को भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में जीता था.

लेकिन ऑस्ट्रेलिया से पार पाना इतना भी आसान नहीं होगा.

ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफ़ाइनल में उसी दक्षिण अफ़्रीका को हराया, जिससे दूसरे लीग मैच में 134 रनों से हारे थे.

वहीं इस टूर्नामेंट के पहले मुक़ाबले में वो भारत के हाथों हारा था.

अब एक बार फिर ये दोनों टीमें 19 नवंबर, रविवार को फ़ाइनल में भिड़ेंगी.

2003 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल जीतते हुए मैदान में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकटर्स झूम उठे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2003 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल जीतते ही मैदान में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकटर्स झूमने लगे

2003 के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार चुका है भारत

ऑस्ट्रेलिया आठ बार वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुँच चुका है और पाँच बार उसने यह ट्रॉफ़ी अपने नाम भी की है.

वहीं भारत चौथी बार वर्ल्ड कप का फ़ाइनल खेल रहा है. दो बार उसने यह ट्रॉफ़ी जीती है तो एक बार 2003 में उसे उपविजेता रह कर ही संतोष करना पड़ा था.

2003 के वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भारत को हराने वाली टीम कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया ही थी.

तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 125 रनों से भारत को हराकर तीसरी बार वर्ल्ड कप ट्रॉफ़ी अपने नाम किया था.

गुरुवार को जब ऑस्ट्रेलिया फ़ाइनल में पहुंचा तो एक बार फिर सोशल मीडिया साइट एक्स पर '2003 WC' ट्रेंड करने लगा.

कई यूज़र्स ने लिखा, "फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर हम 2003 के फ़ाइनल का हिसाब बराबर करेंगे."

INDvsAUS, World Cup Final, WC2023

इमेज स्रोत, Getty Images

वनडे में होती है कांटे की टक्कर

वनडे में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत का रिकॉर्ड बहुत उत्साहवर्धक नहीं है.

दोनों टीमें अब तक 150 वनडे में भिड़ चुकी हैं और ऑस्ट्रेलिया 83 जीत के साथ भारत (57 जीत) से कहीं आगे है.

तो वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आपस में 13 मैच खेल चुकी हैं और यहां भी ऑस्ट्रेलिया 8-5 से आगे है.

लेकिन भारतीय ज़मी पर दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होती है.

यहां खेले गए 71 वनडे मुक़ाबलों में दोनों टीमों ने एकसमान 33 मैच जीते हैं.

साथ ही अगर दोनों टीमों के बीच इस साल खेले गए 7 मैचों के नतीजे को देखें तो चार मैच जीत कर भारत को थोड़ी बढ़त ही हासिल है.

इस वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत का शीर्ष क्रम हो या मिडिल ऑर्डर सभी पूरे फॉर्म में दिख रहे हैं.

विराट कोहली किसी भी अन्य टीम के बल्लेबाज़ों की तुलना में कहीं अधिक 711 रन बना चुके हैं तो रोहित शर्मा (550 रन) और श्रेयस अय्यर (526 रन) भी बहुत पीछे नहीं हैं.

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर ने 528 रन बनाए हैं तो उनके साथ साथ ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल मार्श दो दो शतकें भी जमा चुके हैं.

वहीं गेंदबाज़ी में सबसे आगे चल रहे मोहम्मद शमी ने केवल छह मैचों में 23 विकेट लिए हैं तो उनसे सिर्फ़ एक क़दम दूर चल रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम ज़ैम्पा.

जसप्रीत बुमराह (18), रवींद्र जडेजा (16), कुलदीप यादव (15 विकेट) और मोहम्मद सिराज (13 विकेट) भी बहुत पीछे नहीं हैं. तो ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोस हेज़लवुड (14 विकेट) और मिचेल स्टार्क (13 विकेट) भी बहुत पीछे नहीं हैं और टीम के लिए हर परिस्थिति में विकेट निकाल लाते हैं.

लिहाजा क्रिकेट के चाहने वालों को इस वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में कांटे की टक्कर देखने की उम्मीद करनी चाहिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)